प्रस्ताव दिवस (प्रपोज डे) Propose Day Important, Celebration in Hindi

प्रस्ताव दिवस (प्रपोज डे) Propose Day Important, Celebration in Hindi

दोस्तों अपने प्यार का इज़हार करने का मौसम आने वाला है। फरवरी का महीना आते ही, प्रेमी जोड़ों में रौनक दिखने लगती है। हर युवा अपने प्यार का इज़हार करने के लिए नए नए तरीकों का सहारा लेकर अपने इस दिन को खास बनाने के बारे में विचार करता है। म

हीने के इस खास और रोमांटिक हफ्ते यानी वेलेंटाइन वीक का दूसरा दिन प्रपोज डे के रूप में मनाया जाता है, लोग अपने स्पेशल पार्टनर को विश करने के उत्साह में लगे रहते हैं।

प्रपोज डे या इज़हार वाला दिन जो की प्रेमी, प्रेमिका, आशिक़ो के लिए यह एक स्पेशल त्यौहार के जैसा होता हैं। इसका सभी को बेसब्री से इंतजार रहता हैं, क्योंकि यह वही दिन है, जब वो अपने दिल की बात अपने प्रेमी से शेयर करते हैं।

उसके बाद यदि वो दोनों प्रस्ताव को एक्सेप्ट कर लेते है, तो एक सच्चे प्रेमी प्रेमिका बन जाते हैं, इस तरह दो प्यार करने वाले एक हो जाते हैं। आज हम आपसे साथ बात करने वाले है, इसी के बारे में और जानेंगे की कैसे हम अपनी भावनाओं को अपने प्यार तक पहुचाये, तो शुरू करते है-   

प्रपोज डे Propose Day

पढ़ें : वैलेंटाइन दिवस पर निबंध

दोस्तों जैसा की नाम से ही पता चलता है, प्रपोज डे “जैसा नाम वैसा ही काम”। इस दिन हम अपने प्यार करने वाले के सामने अपने प्यार का प्रस्ताव रखते है, यदि आप किसी को प्यार करते है, और अपने प्यार को इस बात का अहसास दिलाना चाहते है, तो यह दिन आपके लिए ही है।

यही वो दिन है, जब आप अपने दिल की बात को उस शख्स से बेझिझक कहें, जिसे आप अपना दोस्त, साथी या हमसफर बनाना चाहते हैं। इसलिए इस दिन को प्रपोज डे (Happy Propose Day) कहा जाता है। इस मौके पर गर्लफ़्रेंड अपने बॉयफ्रेंड को, बॉयफ्रेंड अपनी गर्लफ़्रेंड को प्रपोज करने के लिए कई तरीके ढ़ूंढ़ते हैं।

प्रपोज डे का महत्व Importance

हो सकता है, आपने रोज डे पर एक रोज अपने चाहने वाले को गिफ्ट किया हो, लेकिन अब समय है, अपने प्यार का इज़हार करने का, और उनको यह बताने का, की आप उनसे कितना प्यार करने हो साथ ही उनसे जिंदगी भर के साथ की आशा करते हो।

देखा जाये तो इस दिन का अपना ही एक विशेष महत्व है, क्योंकि जब तक आप अपने प्रेमी प्रेमिका को यह नही बताएँगे कि आप उनसे कितना प्यार करते हो, तो उन्हें कैसे पता चलेगा, कि आप उनसे प्यार करते है।

कई बार ऐसा होता है की, दोनों ही एक दूसरे को प्यार करते है, लेकिन इस कशमकश में की कहीं वो मना न कर दे, हम अपने प्यार का इज़हार ही नही करते। जिसके कारण बाद में हम पछताते है।

दोस्तों आपने अवश्य ही, ऐसी कई सारी मूवी देखी होंगी, जिसमे यह घटना घटित होती है। इसीलिए एक दिन का सही इस्तेमाल करते हुए अपने प्यार का इज़हार अवश्य करें। 

प्रस्ताव दिवस पर प्रपोज डे कैसे करें? How to Propose easily?

प्यार करना भले ही आसान लगता हो, लेकिन प्रपोज करना थोड़ा मुश्किल काम है। कई बार हम अपने चाहने वाले के सामने अपने प्यार का इज़हार नही कर पाते, जिसके कारण कई बार हमें पछतावा होता है।

इसीलिए समय रहते अपने प्यार का इज़हार अवश्य करें, कहीं ऐसा ना हो की समय जाने के बाद आपको ग्लानी हो, घबराइए नहीं ऐसा आपके साथ नहीं होगा। क्योंकि हम बता रहे हैं प्रपोज करने के कुछ रोमांचक टिप्स –

सोशल मिडिया द्वारा

आज के समय में अपनी भावनाओं की अभिव्यक्ति के लिए सोशल मीडिया का इस्तेमाल किया जा सकता है। ऐसा करने के लिए आप व्हाट्सएप, फेसबुक, Instagram आदि सोशल मीडिया का सहारा ले सकते है। इज़हार करना एक ऐसा अवसर होता है,  जब आप एक दूसरे को बताते है, की आप उनसे कितना प्यार करते है।

एक बार प्यार का इज़हार होने के बाद आप वैलेंटाइन वीक के बाकी दिन भी एक दूसरे के साथ अच्छे से प्यार भरे अंदाज़ में सेलिब्रेट कर सकते हैं।

गिफ्ट करके

पढ़ें : वैलेंटाइन डे पर बेहतरीन गिफ्ट

अपने प्रेमी प्रेमिका को उसकी पसंद का गिफ्ट देकर भी आप उसको प्रोपोज कर सकते है, साथ ही यह अहसास दिला सकते है की आज उसकी पसंद का कितना ध्यान रखते है।  

ग्रीटिंग कॉर्ड्स द्वारा

यदि आपको अपने प्यार का इज़हार करने में दिक्कत आ रही है, तो इस दिन आप कुछ खास प्यार भरी प्रपोज डे शायरी ग्रीटिंग कार्ड में लिख कर अपने प्यार का इज़हार कर सकते है।

समुद्र किनारे

यदि संभव हो सके तो अपने प्यार का इज़हार करने के उद्देश्य से आप अपने प्रेमी प्रेमिका को समुद्र के किनारे ले जाकर शाम के समय जब आप समुद्र की रेत में हो, और सूर्य की किरण ने अपनी लालिमा बिखेरी हो साथ ही लहरें अपने जोरों पर हो, उस पल अपने प्यार का इज़हार करें। ऐसा करके आप अपनी जिंदगी का एक खास पल तैयार कर सकते है।  

इण्टरकॉम का सहारा लेकर

दिल की बात कहने का एक शानदार तरीका है, कि जब आप अपनी गर्लफ़्रेंड के साथ फ्लाइट में हों, तो इंटरकॉम का सहारा लेकर उसे प्रपोज कर सकते हैं। यह तरीका आपके प्यार का दिल छु सकता है। हो सकता है, यह अनोखा तरीका उसे पसंद आए और आपकी बात बन जाए।

किसी शो में

जब कहीं कोई भीड़ वाला शो हो रहा हो, और आप व्यवस्था करके सब के सामने शायराना अंदाज़ में सभी के सामने अपने प्यार का इज़हार कर सकते है, जिसमें आप अपनी गर्लफ़्रेंड से जीवन भर निभाने का सवाल पूछ रहे हों।

वीडियो बनाकर

प्रोपोज करने के लिए आप शायरी भरा अपना वीडियो बना सकते है, जिसमे आप उसके प्रति अपनी भावनाओं को व्यक्त कर रहे हो। हो सकता है इस वीडियो को देखकर उसके चेहरे पर मुस्कान आ जाए और आपकी बात बन जाये।

एलबम द्वारा

यदि आपको अपनी दोस्त से प्यार हो गया है, तो उसे साथ बिताए पलों की कुछ यादें और तस्वीरें का एक एलबम भेंट करें। हो सकता है, आपका इतना प्यार देखकर उसके दिल में भी आपके लिए प्यार जाग जाये।

कैंडिल लाइट डिनर से

प्रोपोज करने के लिए साथ में डिनर करना एक पुराना और अचूक तरीका है। जहाँ आप अपनी भावनाओं को शब्दों का रूप देकर उसे अपनी दिल की बात बता सकते है।

इसके लिए आप एक शानदार होटल या रेस्टोरेंट का चुनाव करें और अपने प्रेमी प्रेमिका को डिनर के लिए आमंत्रित करे और फिर अपनी अपने प्यार का इज़हार करें। यदि हो सके तो ऐसा करने से पहले आप बैकग्राउंड म्यूजिक का भी प्रबंध कर सकते है।  

वहां जाये जहाँ आप पहली बार मिले थे

अक्सर जब आप हम अपने प्यार की शुरुआत कर चुके होते है और पुरानी यादों को याद करते है तो अक्सर उन जगह या उन बातों को याद करते है, जहाँ से हमारे प्यार भरे जीवन की शुरूआत हुई थी। इसीलिए अपने प्यार का इज़हार करने के लिए आप उस स्थान का भी इस्तेमाल कर सकते है, जहाँ आप पहली बार एक दूसरे से मिले थे।  

आँखों में देख कर

कहा जाता है, यदि दो लोग लगातार थोड़ी देर तक एक दूसरे की आँखों में देखते है, तो दोनों का दिल एक ही रफ़्तार में चलने लगता है। आप एक दूसरे की आँखों में देख कर भी अपने प्यार का इज़हार कर सकते है। इसके लिए आपको ज्यादा शब्दों की आवश्यकता नही पड़ेगी, और आपका काम भी हो जायेगा।    

प्यार खुद बा खुद आपके पास आता है

एक सुप्रसिद्ध अमेरिकी अभिनेत्री लोरेटा यंग ने कहा है, कि प्यार तो खुद ही आपकी तलाश कर लेता है, “यह वो चीज नहीं जिसकी तलाश की जाए”। इसीलिए यदि आपको किसी ने प्रोपोज किया है, और आप भी उसको पसंद करते है तो देर ना करते हुए, उसका प्रस्ताव स्वीकार कर लें। यह वही अवसर है जब आप किसी अनजान हो सबसे खास बना देते है।

अपने प्यार का इज़हार करते समय हमेशा ध्यान रखे की आपके प्यार को किसी भी प्रकार की भावनात्मक रूप से ठेस ना पहुंचे बल्कि आपके लिए उनके दिल में और सम्मान और इज़्ज़त बढे।

दोस्तों प्यार करना और प्यार पाना सभी के भाग्य में नही होता। इसीलिए यदि यह अवसर आपके पास आया है तो इसे ऐसे ही न जाने दें। इसको एक जीवन का मोड़ समझकर स्वीकार करें और अपने बुद्धि विवेक का इस्तेमाल अवश्य करें, और आगे के दिनों को एक यादगार पल के रूप में व्यतीत करें।  

Best Propose Day Wallpapers 2022

प्रस्ताव दिवस (प्रोपोज डे) Propose Day Important, Celebration in Hindi
प्रस्ताव दिवस (प्रोपोज डे) Propose Day Important, Celebration in Hindi
प्रस्ताव दिवस (प्रोपोज डे) Propose Day Important, Celebration in Hindi
प्रस्ताव दिवस (प्रोपोज डे) Propose Day Important, Celebration in Hindi
प्रस्ताव दिवस (प्रोपोज डे) Propose Day Important, Celebration in Hindi
प्रस्ताव दिवस (प्रोपोज डे) Propose Day Important, Celebration in Hindi
प्रस्ताव दिवस (प्रोपोज डे) Propose Day Important, Celebration in Hindi
प्रस्ताव दिवस (प्रोपोज डे) Propose Day Important, Celebration in Hindi
प्रस्ताव दिवस (प्रोपोज डे) Propose Day Important, Celebration in Hindi
प्रस्ताव दिवस (प्रोपोज डे) Propose Day Important, Celebration in Hindi
प्रस्ताव दिवस (प्रोपोज डे) Propose Day Important, Celebration in Hindi
प्रस्ताव दिवस (प्रोपोज डे) Propose Day Important, Celebration in Hindi

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.