Baroda M-Connect Plus App क्या है Download और Use कैसे करें ?

Bank of Baroda M-Connect Plus App क्या है Download और Use कैसे करें ?

क्या आपका Bank खाता Bank of Baroda में है?
क्या आप अपने Bank of Baroda Account से Mobile के द्वरा Money Transfer करना चाहते हैं?
क्या आपके पास BOB का Net Banking Account नहीं है पर आप घर बैठे पैसे NEFT Transfer करना चाहते हैं?

अगर हाँ, तो हम आपको बताना चाहते कि ऐसा हो सकता है की आप अपने BOB Bank Account के पैसे किसी भी अन्य Bank को एक Mobile App के माध्यम से भेज सकते हैं जिसका नाम है Bank of Baroda M-Connect Plus App.

Baroda M-Connect Plus App क्या है Download और Use कैसे करें ?

Bank of Baroda M Connect Plus App क्या है?

Baroda M-Connect Plus App क्या है Download और Use कैसे करें ?

Baroda M Connect Plus App बैंक ऑफ़ बरोदा का नया Official Mobile Banking App है जिसके माध्यम से Bank of Baroda के Customers अपने Smartphone पर अपने बैंक से जुड़े कुछ महत्वपूर्ण Services का Use कर सकते हैं।

M Connect Plus, पुराने BOB के App Baroda Connect App का Upgraded Version है।

BOB M Connect Plus App के Features क्या है?

  • M Connect Plus App पर आप अपने Account की Details और Mini Statement Check कर सकते हैं।
  • आप Mobile Recharge और DTH Recharge कर सकते हैं।
  • आप Gas, Electicity, Telecom, Insurance का Bill Payment भी कर सकते हैं।
  • आप इसमें Self linked Accounts और Third Party Bank Account में भी पैसे भेज सकते हैं।
  • आप IMPS और NEFT के माध्यम से भी दुसरे बैंक में भी Money Transfer कर सकते हैं।
  • आप Bank of Baroda Credit Card Payment भी कर सकते हैं।

BOB M Connect Plus App के लिए Registration कैसे करें?

  • सबसे पहले आपको अपने Bank of Baroda के Branch में जाकर Mobile Banking की Facility को Activate करवाना होगा।
  • उसके लिए आपको एक आसान सा Form Fill Up करके देना होगा।
  • Registration होने के बाद आपके Registered Mobile नंबर पर एक mPIN पाप्त होगा। mPIN आपके मोबाइल बैंकिंग Password को कहते हैं।
  • BOB of Baroda M Connect Plus App का उपयोग करने के लिए mPIN बहुत ज़रूरी है। इसके बिना आप इस App को Activate भी नहीं कर सकते हैं।

BOB M Connect Plus App को Download कैसे करें?

सबसे पहले Google Play Store या Apple App Store पर जाकर Download करें। अपने Smartphone के OS अनुसार नीचें दिए हुए Button पर Click करके Baroda M Connect Plus App Download करें।

Bank of Baroda M Connect Plus App Download for Android

(Download Here)

Bank of Baroda M Connect Plus App Download for iPhone (iOS)

(Download Here)

BOB M Connect Plus App को Activate कैसे करें?

  • Download करने के बाद App को Launch करें।
  • उसके बाद Silent SMS के Tab पर जाकर OTP Page पर जाकर Confirm करें।
  • सबसे पहले अपने App के लिए Password Set करें।
  • उसके बाद mPIN Change के Tab पर जाकर SMS में प्राप्त हुए Pin को Change करें और नया 4 Digit का mPIN बनायें।
  • बस अब आप अपने App Password और mPIN की मदद से Baroda M Connect Plus App को आप Use कर सकते हैं।

Baroda M Connect Plus में Recharge या Bill Pay कैसे करें?

  • सबसे पहले अपने M Connect Plus App के Dashboard में जाएँ।
  • उसके बाद Recharge या Bill Pay पर Click करें।
  • उसके बाद अपने Mobile Operator चुनें।
  • उसके बाद अपना Mobile Number Put करें।
  • Transaction को पूरा करने के लिए mPIN दर्ज करें।

7 thoughts on “Baroda M-Connect Plus App क्या है Download और Use कैसे करें ?”

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.