गूगल ने एड्स लिमिट पालिसी हटाई Google AdSense Removes Ad Limit Policy Hindi

अब 3 से ज्यादा ऐडसेंस विज्ञापन एक पेज पर/ गूगल ने एड्स लिमिट पालिसी हटाई Google AdSense Removes Ad Limit Policy Hindi

हाल ही में Google नें अपने Ad Placement Policy में बदलाव किया है। Google Adsense नें किसी भी Page या Post पर Ads डालने के Limit को हटा दिया है। जी हाँ यह पूरी तरीके से सच है। जब मुझे यह बात पता चला तो मुझे भी विश्वास नहीं हुआ पर जब मैंने Google Adsense की Policy को पढ़ा तो देखा सही में अब यह Ad Limit हटा दिया गया है।

गूगल ने एड्स लिमिट पालिसी हटाई Google AdSense Removes Ad Limit Policy Hindi

Google Adsense की Old Ad Limit Policy

adsense ad limit policy old, अब 3 से ज्यादा ऐडसेंस विज्ञापन एक पेज पर Google AdSense Removes Ad Limit Policy Hindi
Old Removed Adsense Ad Limits

आप Google Adsense के इस पुराने Ad Limit Policy को WayBack Machine के इस link पर देख सकते हैं जो की अब Google ने हटा दिया है। पुराने Ad Limits के अनुसार एक Page में आप – how to get started with google adsense

  • 3 Adsense के Content Units वाले Ads (Banner) दे सकते थे
  • 3 Link वाले Ads दे सकते थे
  • और 2 Search Box दे सकते थे

Google Adsense की New Ad Limit Policy

GOOGLE ADSENSE ADS POLICY CHANGES DELETED CAPPED REMOVES, अब 3 से ज्यादा ऐडसेंस विज्ञापन एक पेज पर Google AdSense Removes Ad Limit Policy Hindi
अब 3 से ज्यादा ऐडसेंस विज्ञापन एक पेज पर Google AdSense Removes Ad Limit Policy Hindi

पर अगर आप अगर Adsense से नए Ad Limit Policy पेज को पढेंगे तो आपको यह 3 Limits अब नहीं दिखेंगे। पहले वाले Ad Limit Section को हटा कर उस जगह एक नया Topic जोड़ा गया है – Valuable Inventory या मूल्यवान इन्वेंट्री। इस Point को इस लिए जोड़ा गया है ताकि सभी Adsense Publisher इस बात को समझ सकें की Ads की Limit हटाने का यह मतलब नहीं की आप जितना चाहें उतना Ad कसी भी पृष्ट पर डाल दें।high paying adsense keywords 

Google Adsense मूल्यवान इन्वेंटरी
New Valuable Inventory Snip from Google Adsense Ads Policy Hindi Page

जैसे की आप देख सकते हैं Adsense के Ad Placement Policy पृष्ट पर Google नें प्रकशित किया है की किन Page पर और आपको कितना Ad Put करना स्वीकार किया जायेगा और कैसे।

  1. आपको अपने उपयोगकर्तों को बिना कोई लाभ के एक ही पृष्ट पर ज्यादा से ज्यादा Ads डालना गलत है।google ads account 
  2. आपके website के Content विज्ञापन से अधिक होने चाहिए।
  3. Ad ऐसे पृष्ट पर नहीं होना चाहिए जहाँ किसी भी प्रकार का सामग्री ना हो।
  4. या ऐसा कोई भी पृष्ट जो Google Webmaster के Terms का पालन ना करता हो Ads के लिए स्वीकार नहीं किया जायेगा।
google adsense ad limit talk on forum, अब 3 से ज्यादा ऐडसेंस विज्ञापन एक पेज पर Google AdSense Removes Ad Limit Policy Hindi
Forum comment by a Expert Regarding New Google Adsense Ad Placement Policy

जैसे की आप Google के Forum में Gracey नाम के Expert ने इस बात की पृष्टि की है कि एक ऐसा Page जिसमे एक Photo/Image हो और 3 से 4 लाइन Text हो, मुश्किल से एक Adsense Ad डालने के लायक है।

Google Adsense नें अपने Ad Limit Policy को क्यों हटा दिया?

  • Online Web Content में ज्यादा से ज्यादा सुधार लाने के लिए। adsense check
  • इससे Adsense Publishers को अपने Ad को अलग-अलग जगह पर Test करने में सुविधा होगा बिना पुराने Ad को हटाये।
  • अपने Google Adsense के Advertiser Network को खुश करने के लिए क्योंकि पहले Policy में Advertisers के Products Banner या Ads पर मात्र Click होने पर उनका Revenue बर्बाद हो जाता था जो अब अगर Publisher के Site में Ad ना दिखने पर उनका पैसा बर्बाद नहीं होगा।

How to make money with adsense, google adsense code, 

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.