2020 दिवाली की शुभकामनाएं संदेश Happy Diwali Wishes in Hindi WhatsApp SMS Shayari Slogans

2020 दिवाली की शुभकामनाएं सन्देश, शायरी, कोट्स, स्लोगन Happy Diwali Wishes in Hindi for WhatsApp, Facebook, SMS, Shayari, Slogans

आप सभी को दिवाली 2020 की हार्दिक शुभकामनाएं। प्रति वर्ष हम सब दीपावली त्यौहार का इंतज़ार करते रहते हैं। दिवाली हर भारतीय के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण त्यौहार होता है। लोग एक-दो दिन से ही Deepawali की तैयारियां करने में जुट जाते हैं।

खासकर यह त्यौहार घर के बच्चो के लिए बहुत ही ख़ुशी का मौका होता है क्योंकि उन्हें माता-पिता की तरफ से Gifts मिलते हैं और साथ ही मिठाईयां खाने को मिलते हैं। दिवाली के त्यौहार में हर कोई व्यक्ति अपने से जुड़े लोगों को दिवाली की शुभकामनाएं देते हैं और उनकी सुख-समृद्धि की कामना करते हैं।

कुछ लोग अपने दूर के मित्रों और परिवार के लोगों को WhatApp, Facebook और सोशल नेटवर्किंग Website पर अपने Best Deepawali Wishes in Hindi भेजते हैं और उन्हें भी वापस उनसे Greetings मिलती है। दिवाली हम यह क्यों मनाते हैं यह जानने के लिए यह 6 छोटी कहानियाँ जरूर पढ़ें।

दिवाली त्योहार क्या है? What is Diwali festival in Hindi?

दिवाली भारत का महत्वपूर्ण और प्रसिद्ध त्यौहार है जो प्रतिवर्ष पुरे भारत में और भारत के बाहर भी कुछ देशों धूम-धाम से मनाया जाता है। पूरा देश इस त्यौहार को उत्साह के साथ मनाता है। दीपावली का पावन त्यौहार श्री राम के चौदह वर्ष के वनवास से अयोध्या लौटने की ख़ुशी में मनाया जाता है।

जब श्री राम रावन को परास्त कर के अयोध्या लौटे थे तो उस समय उनके राज्य के सभी लोगों नें पुरे राज्य को दीप से उज्जवल कर दिया था और उसी घडी को याद करते हुए दीपावली का त्यौहार मनाया जाता है। यह एक ऐसा हिन्दू त्यौहार है जो बुराई पर अच्छाई की विजय को दर्शाता है।

इस त्यौहार को सिख समुदाय के लोग भी मनाते हैं अपने 6वें गुरु श्री हरगोविंद जी के ग्वालियर जेल से मुक्त होने पर भी मनाया जाता है जो मुग़ल सम्राट जहाँगीर की कैद में थे। इस दिन पुरे घर और बाज़ार को लोग लाइट और दीप से सजाते हैं। इस दिन बच्चे बहुत खुश होते हैं क्योंकि उन्हें नए कपडे माता-पिता खरीद कर देते हैं और बच्चे मिठाइयाँ, खिलोने और पटाखे भी खरीदते हैं।

2020 दिवाली की शुभकामनाएं संदेश Happy Diwali Wishes in Hindi WhatsApp SMS Shayari Slogans

हलो फ्रेंड्स, दीपावली के शुभ अवसर पर आप सभी का स्वागत है. हम आपके लिए लेकर आये है दिवाली शायरी, सुविचार, शुभकामना संदेश , Best Wishes/ Hindi SMS / Quotes/ Shayari/ Message  आप इसे अपने दोस्तों को भी शेयर करे. आप फेसबुक, व्हाट्सअप और ट्विटर पर भी शेयर करे.

दिवाली के लिए मोबाइल फ़ोन एस एम एस / मेसेज Best Happy Diwali SMS in Hindi / Happy Deepawali Messages

1. खुशियाँ हो Overflow,
मस्ती कभी भी ना हो Low,
धन और शोहरत की हो बौछार,
ऐसा हो आपका दीपावली का त्यौहार!

2. दिवाली की Light,
करे सब को Delight,
पकड़ो मस्ती की Flight,
धूम मचाओ All Night!

3. आशीर्वाद मिले बड़ों से,
सहयोग मिले अपनों से,
खुशियाँ मिले जग से,
दौलत मिले रब से,
यही दुआ करते हैं हम दिल से
– Happy Diwali 20
20

4. श्री राम आपके घर में सुख की बारिश करें,
माता लक्ष्मी आपके धन-धान्य से परिपूर्ण करें,
और दीप की रौशनी आपके घर से दुःख-कष्ट को दूर करे –
दीपावली की शुभकामनाएं 2020

5. दीपावली है दीपों का त्यौहार,
घर लाये आपके सुख, समृद्धि और प्यार,
Happy Deewali 2020

दीपावली पर अभिनंदन संदेश Best Happy Diwali Greetings 2020

6. अँधेरा हुआ दूर रात के साथ,
नयी सुबह आई दिवाली ले कर साथ,
आँखें खोलो, एक मेसेज आया है,
दिवाली की शुभकामनाएं साथ लाया है
A Very-Very Prosperous Deepawali 2020

7. हर दम खुशियाँ रहे साथ,
कभी दामन ना हो खाली,
बस इसी दुआ के साथ हम सब की तरफ से,
आपको Happy Diwali 2020

8. दिवाली का त्यौहार बिना पठाखों के मनाना है,
सुरक्षित और अच्छे से खुशियाँ मनाना है,
स्वच्छ भारत अभियान को आगे बढ़ाना है,
नया इतिहास बनाना है.
2020 Happy Diwali !

9. मुस्कुराते हँसते दीप तुम जलाना,
जीवन में नई खुशियों को लाना,
दुख दर्द अपने भूल कर,
सबको गले लगाना,
और प्यार से ये दीवाली मनाना,
दीवाली 2020 की शुभकामनायें

10. कुमकुम भरे क़दमों से,
आयें लक्ष्मी जी आपके द्वार,
सुख-संपत्ति मिले आपको अपार,
दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं करें हमसे स्वीकार

दीवाली की हार्दिक सुभकामनाये सन्देश Happy Diwali Wishes in Hindi 2020

11. रोशन हो दीपक और सारा जग जगमगाए,
लिए साथ सीता मैया, श्री साम आयें,
हर शहर और गाँव लगे अयोध्या हो,
और हर गली, द्वार पर हम दीप जलाएं.

12. लक्ष्मी आएँगी इतनी की सब जगह नाम होगा,
दिन रात व्यापार बढे, इतना अधिक काम होगा,
घर परिवार समाज में करोगे राज,
यही कामना है हमारी आपके लिए आज,
दीपवाली 2020 की ढेरों शुभकामनायें !

13. दीयों की रौशनी से झिलमिलाता आँगन हो,
पटाखों की गूँज से आसमान रोशन हो,
ऐसी आये ये झूम के दीवाली,
हर जगह खुशियों का मौसम हो पाली-पाली!

14. आई है दिवाली देखो,
संग लायी खुशियाँ देखो,
यहाँ वहां जहाँ देखो,
आज दीप जगमगाते देखो ! Happy Deepawali 2020

15. आपको आशीर्वाद मिले गणेश से,
विद्या मिले सरस्वती से,
दौलत मिले लक्ष्मी से,
खुशियाँ मिले रब से,
पर मिले सब से,
यही दुआ है हमारे दिल से !
Happy and Safe Diwali 2020

दीपावली (दिवाली) पर शायरी Best Diwali Shayari 2020 in Hindi

16. हो मुबारक ये त्यौहार आपको दीपावली का
ज़िन्दगी का हर पल मिले आपको खुशहाली का
प्यार के जुगनू जले, प्यार की हो फुलझड़िया
प्यार के फूल खिले, प्यार की हो पंखुड़िया
प्यार की  बंसी बजे,  प्यार  की हो शहनाईया…
खुशियो के दीप जले, दुःख कभी न ले अंगड़ाईयां

17. हर घर में दिवाली हो, हर घर में दिया जले
जब तक ये रहे दुनिया जब तक संसार चले
दुःख, दर्द, उदासी से हर दिल महरूम रहे
पग पग उजियालो में जीवन की ज्योति जले

18. दीयों की रोशनी से झिलमिलाता आंगन हो
पटाकों की रोशनी से आकाश रोशन हो
ऐसी आये झूम के ये दिवाली
हर तरफ खुशियों का मौसम हो”

19. आई दिवाली संग खुशियाँ हज़ार लेकर  
मनाओ हर घर उत्सव इसकी बधाई देकर  
हंसते मुस्कुराते दीप आप जलाना  
जीवन में अपने हजारों खुशियाँ लाना”

20. शुभ दिवाली पर दिल सबके मिलते रहें  
शिकवे-गिले दिलों के सब मिटाते रहें  
सारे संसार में सुख-शांति की बहार हो  
हर घर में खुशियों की बौछार हो

21. मिले आपको सब-कुछ इस जहां में  
दीप आपके घर सदा जगमगाते रहें  
दिवाली के दीयों का ये पावन त्योंहार  
पड़ती रहे जीवन में आपके सुख की भार

22. माँ लक्ष्मी विराजे आपके द्वार  
माता करे आपकी हर कामना स्वीकार
दुःख दर्द सब भूल कर सबको गले लगा लो
गीत खुशियों के तुम आज गुनगुना लो

23. माता तुम आ जाओ लेकर कुमकुम के कदम  
नाम तुम्हारा हरदम जपते रहें हम  
मिले सुख-सम्पत्ति भक्तों को अपार
हो आपके दिवाली की शुभकामना अपार”

24. धन-धान्य, सुख-सम्पत्ति मिले आपको  
झिलमिलाते दीपक की चमक सदा चमके
ईश्वर का अनंत आशीर्वाद मिले सबको  
उजालों की रौशनी हर घर जगमगाये”

25. लायी दिवाली रिश्तों के प्यारे अहसास  
खुशियों के दिन ही तो होते हैं खास  
कैसे जग-मग दिए चमके चारों और  
दिवाली के दिन ख़ुशी से होती भोर

दीपवाली पर एक लाइन वाले स्टेटस और मुबारक सन्देश Deepawali / Diwali 2020 Best Wishes/ Hindi SMS/ WhatsApp one line Status

26. रोशन हो दीपक और सारा जग जगमगाए, लेके साथ सीता मैया को राम जी हैं आये, हर शहर लगे मनो अयोध्या हो, आओं हर द्वार हर गली हर मोड़ पे हम दीप जलाएं !! WISHING U thrilled DIWALI”

27. दिवाली पर्व हैं खुशियों का, उजालों का, लक्ष्मी का और इस दिवाली आपकी जिंदगी खुशियों से भरी हो, दुनिया उजालों से रोशन हो, घर पर मा लक्ष्मी का आगमन हो, HAPPY DIWALI !!”

28. रोशनी से हो रोशन हर लम्हा आप का, हर रोशनी स्सजे इस साल आपके आँगन में यह दिवाली आपके लिए मंगलमय हो!!

29. आज से आपके यहाँ धन की बरसात हो माँ LAXMI का वास हो, संकटों का नाश हो, हर दिल पे आपका राज हो, उन्नति का सर पे ताज हो, WISH YOU A thrilled DIWALI

30. दीपावली में दीपों का दीदार, बड़ो का प्यार और सबका दुलार–HAPPY DIWALI!!

31. दिप जगमगाते रहें, सबका घर झिलमिलाते रहें, साथ हों सब अपने, सब यूँ ही मुस्कुरातें रहें !! DIWALI KE TYOHAAR KI SHUBHKAMNAAYEN!

32. दीपक की रोशनी हर पल आपके जीवन में एक नया प्रकाश दे, बस यही शुभकामनाएं करते हैं हम आपके लिए, इस दिवाली के पावन अवसर पर !! WISH YOU A PROSPEROUS DIWALI”

33.आयी आयी दिवाली आयी, साथ में कितनी खुशियाँ लायी, मौज मनाओ, धूम मचाओं, आप सभी को दिवाली की बधाई !!

34. दिपावली का ये पावन त्यौहार, जीवन में लाये खुशियाँ अपार, लक्ष्मी जी विराजे आपके द्वार, शुभकामनायें हमारी करें स्वीकार !!

35. झिलमिलाते दीपों की रोशनी से प्रकाशित ये दीपावली आपके, घर में सुख समृद्धि और आशीर्वाद ले कर आए शुभ दीपावली!

दिवाली पर स्लोगन Slogan on Diwali

  1. जब हो प्रदूषण मुक्त दीवाली, लायें हर जगह खुश-हाली।
  2. जब दियों से हो सकता है उजियारा तो क्यूँ ले हम पटाकों का सहारा।
  3. सुरक्षित और प्रदूषण मुक्त दिवाली मनाएं प्रकृति की सुंदरता बनाए।
  4. दिवाली का जश्न मनाएं पर्यावरण सुरक्षित बनाएं।
  5. हवा और ध्वनि प्रदूषण को कम करने के लिए सुरक्षित दिवाली मनाएं।
  6. ग्रीन दिवाली मनाएं पटाखे से बचें प्रकृति का जश्न मनाएं।
  7. इस दिवाली में पटाखे नहीं पेड़ लगाओ।
  8. चलो सोना और फूल के साथ घर भरें, विस्फोटक और धुएं से नहीं।
  9. यह दीवाली ने अपने अहंकार के पटाखे को जलाओं।
  10. आओं सब मिलकर वातावरण को बचाएं रोके उसको जो हमारी विरासत को निगल जाएँ।

आशा करते हैं आपको 2020 दिवाली की शुभकामनाएं संदेश Happy Diwali Wishes in Hindi अच्छे लगे होंगे। जितना हो सके इन विचारों को शेयर करें। आप सभी को दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं।

8 thoughts on “2020 दिवाली की शुभकामनाएं संदेश Happy Diwali Wishes in Hindi WhatsApp SMS Shayari Slogans”

  1. I like all of your posts about diwali it was very entertaining to read, Thank you for the post and Happy Diwali My friend.

    Reply
  2. Thank You! For sharing such a great article, It’s been a amazing article.It’s provide lot’s of information, I really enjoyed to read this,i hope, i will get these kinds of information on a regular basis from your side.

    Reply
  3. माफ् करना जनाब लेकिन आज तो पटाखों से भरपूर वाली दीपावली की खुसी मनाएंगे, एक दिन पटाखे नही छोड़ने से प्रदूषण कम नही होगा, हर दिन बीड़ी, सिगरेट का धुआं बन्द करो, और इस प्रकार की बेहूदा बाते करते है वो ईद पर बकरे को मारने का मना करे या बैन करें।

    Reply

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.