(State Bank of India) SBI के नए Rules 1 June 2017 से क्या-क्या हैं? [Very Important]

(State Bank of India) SBI के नए Rules 1 June 2017 से क्या-क्या हैं? [Very Important] SBI New Rules 2017

इस साल 2017 में SBI में अपने कई नियमों में फेर बदल किये हैं। अभी एक महीने पहले भी 1, मई 2017 को भारतीय स्टेट बैंक ने अपने कुछ नए नियम लागु किये थे जिनके बारे में हमने आपको बताया था। परन्तु इस महीने 1 जून से SBI ने दोबारा अपने कुछ नए नियमों जैसे Transaction, Services और Charges में फेर बदल का एलान किया हैं जो हर एक SBI के उपभोगता को जानना बहुत जरूरी है। अगर आपको इन नए Updates के बारे में नहीं पता है तो इस पोस्ट को अच्छे से पढ़ें नहीं तो आपको भारी loss भी हो सकता है।

(State Bank of India) SBI के नए Rules 1 June 2017 से क्या-क्या हैं? [Very Important] – SBI New Rules 2017

भारतीय स्टेट बैंक के नए जून 1, 2017 एटीएम से पैसे निकलने के कुछ नियम SBI New ATM Withdraw Rules

-अगर आप Metro City में रहते हैं और आपका खता State bank of India में है तो एक महीने में आप SBI के ATM से 5 Transaction बिना किसी चार्ज (Free) में कर सकते हैं और 3 Transaction बिना किसी Charge के अन्य किसी भी Bank के ATM से कर सकते हैं।

अगर SBI के ATM से आप 5 बार से अधिक पैसे निकालते हैं तो आपको 10 रुपए/transaction Charge होगा और अगर आप अन्य बैंकों के ATM में 3 बार से अधिक बार पैसे निकालते हैं तो आपको हर 20 रुपए/transaction Charge होगा।

-अगर आप किसी छोटे शहर में रहते हैं या गाँव में रहते हैं तो आप SBI के ATM से 5 Transaction बिना कोई Extra Charge दिए पैसे निकाल सकते हैं और अन्य बैंकों के ATM से भी 5 बार बिना कोई चार्ज पैसे निकाल सकते हैं। अगर वहां पर भी आप Transaction Limit से ज्यादा Transaction करते हैं to SBI के ATM में  10 रुपए/transaction औरय बैंकों के ATM से 20 रुपए/transaction Charge होगा।

भारतीय स्टेट बैंक बडी एप्प नए नियम State Bank Buddy App (SBI E-wallet) New Rules 1June 2017

अगर आप State Bank Buddy App (SBI E-wallet) की मदद से ATM से पैसे निकालते हैं तो आपको हर Transaction में आपको 25 रुपए Charge होगा।

अगर व्यापार के माध्यम से Wallet में Cash deposit 10000 या उससे कम करते हैं तो transaction value का 0.25% (2-8 रुपए) + सर्विस टैक्स लगेगा

अगर SBI Wallet के balance को Cash Withdraw करते हैं तो आपको 2.50% (6 रुपए कम से कम) + सर्विस टैक्स लगेगा

भारतीय स्टेट बैंक IMPS Fund Transfer New Rul es  -1 June 2017

IMPS Fund Transfer वह सेवा है जिसकी मदद से आप Internet Banking के माध्यम से किसी भी दुसरे व्यक्ति के Account में किसी भी दिन, किसी भी समय तुरंत पैसे भेज सकते हैं। अब इस Service में कुछ बाये Charges लगने वाले हैं जिसके विषय में हमने निचे दिया है।

IMPS Fund Transfer Service Charge की जानकारी  नए Rate
1 लाख रुपए भेजने तक5 रुपए + सर्विस टैक्स
1 लाख से 2 लाख रुपए तक15 रुपए + सर्विस टैक्स
2 लाख से 3 लाख रुपए तक25 रुपए + सर्विस टैक्स

पुराने नोटों के Exchange के विषय में SBI के 1 जून 2017 से नए नियम

पहले सभी लोग जले फटे पुराने लोग SBI में जा कर बदला करते थे। इसके लिए पहले कोई भी ऐसे बड़े नए Rules नहीं थे। पर अब SBI के नए नियम से अनुसार अब पुराने फटे बिना काम के जले हुए नोटों को बदलने पर कुछ नए charges लगेंगे जिनके विषय में हमने निचे table में बताया है।

20 नोट या उनका कुल मूल्य अगर 5000 रुपए या उससे कम हो तोकोई भी charge नहीं लगेगा
20 नोट से अधिकप्रति नोट के लिए 2 रुपए पुरी + सर्विस टैक्स
5000 रुपए से अधिक मूल्य के नोटप्रति नोट के लिए 2 रुपए + प्रति 1000 रुपए के लिए 5 रुपए के अनुसार + सर्विस टैक्स (जैसे ज्यादा हो वैसे चुना जायेगा)
उधाहरण के लिए –  
30 नोट 500 रुपए के हों तो

 

2 रुपए हर नोट के लिए

5 रुपए प्रति 1000 रुपए

15000

 

60 रुपए + सर्विस टैक्स

75 रुपए + सर्विस टैक्स

ऐसे में 75 रुपए charge किया जायेगा

SBI के Basic Savings Bank Deposit(BSBD) के कुछ नए नियम 1 जून 2017 से

Cheque Book Issue करवाने पर10 Leaf वाले Check book के लिए 30 रुपए + सर्विस टैक्स

 

25 Leaf वाले Check book के लिए 75 रुपए + सर्विस टैक्स

50 Leaf वाले Check book के लिए 150 रुपए + सर्विस टैक्स

ATM Cardकेवल SBI का Rupay Card ही मुफ्त में दिया जायेगा
WithdrawsATM Withdraw को मिला कर 4 बार पैसे Withdraw Free में कर सकते हैं उसके बाद –Branch में Per Transaction पर 50 रुपए लगेंगे और ATMS के Charges तो हम आपको ऊपर बात ही चुके हैं।

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.