जीवन में खुशियाँ कैसे ढूँढें? Finding own Happiness in the Happiness of others in Hindi

इस लेख हमने बताया है कि जीवन में खुशियाँ कैसे ढूँढें? Finding own Happiness in the Happiness of others in Hindi. साथ ही इसे और अच्छे से समझने के लिए हमने कुछ कहानी और उदाहरण भी इसमें दिया है।

दूसरों की खुशी में ही खुद की ख़ुशी ढूंढना Finding own happiness in the happiness of others in Hindi

जिस प्रकार यह पृथ्वी गोल है और हर कोई चीज एक दुसरे से जुडी हुई है उसी प्रकार मनुष्य का कार्य और स्वभाव भी एक दूसरे को जोड़े रखता है। प्रथ्वी में गुरुत्वाकर्षण की तरह लोगों की भावनाएं भी किसी ना किसी पर आकर्षित होने की शक्ति रखता है।

उन्हीं कार्यों में एक बहुत ही मुख्य विषय है जिसके बिना जीवन की परिभाषा ना के बराबर है और वह है “खुशी”। किसी भी मनुष्य के पास चाहे जितना भी धन हो, सोना-चांदी हो या घर-परिवार हो अगर जीवन में खुशी ना हो तो जिंदगी बेकार है।

लोग हमेशा कोशिश करते हैं की कैसे खुद के जीवन में खुशियाँ ला सकें लेकिन वह भूल जाते हैं दूसरों की खुशी में ही खुद की खुशी ढूंढना (Finding own happiness in the happiness of others in Hindi) जीवन में खुशियाँ बरक़रार रहने का सर्वोत्तम रास्ता हैै।

आखिर दूसरों की खुशियों से आपके जीवन में कैसे आ सकती हैं खुशियाँ ! चलिए इस कहानी से समझते हैं –

गुब्बारों की कहानी (The Balloon Story)

एक बार एक हॉल में बहुत बड़ा सेमिनार होने वाला था। उस सेमिनार में भाग लेने के लिए 200-300 लोग एकत्रित हुए थे। सेमिनार शुरू हुआ स्पीकर ने अपने अनमोल विचारों को लोगों के सामने रखना शुरू किया।

उस स्पीकर ने अपना सेमिनार शुरू किया ही था कि अचानक उधाहरण के लिए उसने 20 लोगों को स्टेज पर बुलाया। उसने उन सभी लोगों के हाँथ में एक-एक फूला हुआ गुबार पकडाया और कहा कि इन गुबारों के ऊपर अपना-अपना नाम लिखिए।

सभी लोगों नें यह सुनते ही अपना-अपना नाम अपने-अपने गुबारों के ऊपर लिख दिया। सभी लोगों के नाम लिखने के बाद उस स्पीकर नें पास ही एक कमरे की ओर हाँथ दिखाते हुए, एक-एक करके अपने गुबारों को कमरे के अन्दर रख देने के लिए कहा। सभी 20 लोग के अपने-अपने गुबारों को कमरे में रख कर आने के बाद, स्पीकर नें तुरंत उन सभी से कहा, अपना-अपना गुबार आप सभी एक साथ 5 मिनट में ले कर आईये।

5 मिनट के पश्चात सभी को बुला लिया गया। तभी स्पीकर ने उन 20 लोगों से पुछा, अरे क्या हुआ आप सभी लोगों को आपका नाम लिखा हुआ गुबार नहीं मिला? यह सुनते ही सभी लोगों ने एक साथ जवाब दिया ! हमें नहीं मिला सर ?

स्पीकर ने फिर से कहा ! चलिए कोई बात नहीं ! दोबारा कोशिश करते हैं पर दुसरे तरीके से। इस बार जिसे जो भी गुबारा मिले उसपे लिखा हुआ नाम जोर से पुकारें और उसे वह गुबार दे दीजियेगा। स्पीकर की बात सुनते ही सभी 20 लोग दोबारा कमरे में गए।

इस बार उस कमरे से कोई भी आवाज सुनाई नहीं दे रही थी ना ही कोई अफरा तफरी मची हुई थी। सभी लोगों ने गुबारों पर लिखे हुए नाम के अनुसार एक दुसरे को गुबार पकड़ा दिया और 3 मिनट के अन्दर ही सब बहार आ गए।

स्पीकर ने इस विषय में चर्चा करते हुए सबको बताया कि यह बात भी हमारे जीवन में लागु होती है। हर कोई व्यक्ति अपनी जिंदगी की ख़ुशी के लिए जीं रहा है उसे कोई मतलब नहीं की और कोई खुश है भी या नहीं। आज का मनुष्य एक पागल व्यक्ति की भांति बस अपनी खुशियों के लोभ में खोया हुआ है। जबकि जीवन में खुशियाँ लाने का मूल मंत्र है दूसरों की खुशी में ही खुद की खुशी ढूंढना।

कहानी से शिक्षा Moral of the Story

जीवन में हर कोई व्यक्ति उन 20 लोगों की भांति बिना कुछ सोचे समझे अपनी खुशियों के लिए एक दूसरों से लड़ रहे हैं। जब की हमें एक दुसरे के साथ प्रेम से रहना चाहिए तथा एक दुसरे की मदद करनी चाहिए ताकि उन्हें खुशी मिले। अब तो आप समझ ही गए है कि दूसरों की खुशी में ही खुद की खुशी ढूंढना और अपने जीवन में खुशियों को बढावा देना है।

जीवन में खुशियाँ पर कुछ सर्वोतम विचार व उद्धरण Best Happiness Quotes in Hindi

आईये खुशियों पर कुछ अनमोल कथनों को जानें –

#1 There is only one happiness in this life, to love and be loved. – George Sand Quote in Hindi
इस जीवन में खुश रहने का एक ही मूल मंत्र है, प्यार करो और और दूसरों से प्यार पाओ।

#2 Happiness is not something ready made. It comes from your own actions. – Dalai Lama Quote in Hindi
खुशी ऐसा कोई वस्तु नहीं जो पहले से बना-बनाया हो। यह तो आपके कार्य और हरकतों से व्यक्त होता है।

#3 Be happy for this moment. This moment is your life. – Omar Khayyam Quote in Hindi
इस पल को खुशियों से भर लें क्योंकि यह पल आपकी जिंदगी है।

#4 Happiness is like a kiss. You must share it to enjoy it. – Bernard Meltzer Quote in Hindi
खुशियाँ एक चुम्बन के सामान है, यह तब तक ख़ुशी या आनंद नहीं देती जब तक आपना बांटे।

#5 If your happiness depends on what somebody else does, I guess you do have a problem.
अगर आपकी खुशियाँ किसी दुसरे के कार्य पर निर्भर करता है तो मैं उः सोचता हूँ कि यह सही नहीं है।

#6 Our happiness depends on wisdom all the way. – Sophocles
हमारी खुशियाँ हमारे ज्ञान और बुद्धि पर निर्भर है।

#7 There is only one passion, the passion for happiness
इस जीवन में एक ही जुनून है, खुशियों के लिए जुनून।

#8 The two enemies of human happiness are pain and boredom.
मनुष्य कि खुशियों के दो दुश्मन हैं, दर्द और ऊब जाना/बोरियत।

#9 Everyone chases after happiness, not noticing that happiness is right at their heels.
हर कोई इंसान खुशियों के पीछे भागता है, परन्तु अगर वह ध्यान से देखे तो खुशियाँ तो उनके क़दमों में ही है।

#10 Success is not the key to happiness. Happiness is the key to success. If you love what you are doing, you will be successful.

सफलता खुशियाँ पाने का रास्ता नहीं है, बल्कि खुशियाँ सफलता प्राप्त करने कि चाबी है। अगर आप जो कर रहे हैं उससे खुश है, तो आप सफलता प्राप्त कर सकते हैं।

आशा करते हैं आपको इस लेख से जीवन में खुशियाँ कैसे ढूँढें? Finding own Happiness in the Happiness of others in Hindi का उत्तर मिल पाया है तो कमेन्ट के माध्यम से हमें जरूर बताएं।

5 thoughts on “जीवन में खुशियाँ कैसे ढूँढें? Finding own Happiness in the Happiness of others in Hindi”

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.