Luv Tyagi Bigg Boss 11 – Biography, Wiki, Personal Details, Controversy Facts in Hindi
Luv Tyagi Bigg Boss 11 – Biography, Wiki, Personal Details, Controversy Facts in Hindi
वैसे तो लव त्यागी के बारे में इंटरनेट पर ज्यादा जानकारी नहीं है। लव त्यागी बिग बॉस 11 के बाद से मशहूर हो गए जब वह पड़ोसी टीम की ओर से बिग बॉस 11 2017 में प्रतियोगी बने।
Luv Tyagi Bigg Boss 11 – Biography, Wiki, Personal Details, Controversy Facts in Hindi
लव त्यागी का जीवन परिचय Luv Tyagi Biography in Hindi
नाम: लव त्यागी
उम्र: 25 वर्ष
जन्म स्थान: बुढाना, उत्तर प्रदेश
कद: 5’ 9”
स्कूल: DAV पब्लिक स्कूल
कॉलेज: BSM कॉलेज, रुड़की
व्यवसाय: Pepsi कंपनी में काम
शिक्षा और कैरियर Study & Career
लव त्यागी ने अपनी स्कूली शिक्षा DAV पब्लिक स्कूल से पूरी की और कॉलेज की शिक्षा BSM कॉलेज, रुड़की से पूरी की थी। 2017 के बिग बॉस 11 में आने से पहले वह Pepsi कंपनी में काम करते थे।
लव त्यागी बुढाना, उत्तर प्रदेश के रहने वाले हैं और उन्होंने बिग बॉस 11 के घर में पडोसी टीम की or से एंट्री ली थी और अब वह अपना कमाल Big Boss 11 के शो में दिखा रहे हैं।
निजी जीवन Personal Life
लव त्यागी को चैस खेलना बहुत ही अच्छा लगता है और उनका मानना है कि जीवन भी एक चैस की तरह ही है। लव कभी-कभी बहुत जल्दी घुस्सा हो जाते हैं पर फिर जल्दी ठन्डे भी हो जाते हैं।
बिगबोस 11 के घर में लव त्यागी Luv Tyagi in Big Boss 11
लव त्यागी को अपने कार्य को आगे ले जाने के लिए बिग बॉस 11 का एक बेहतरीन प्लेटफार्म मिला है जिसका अगर वह बेहतरीन इस्तेमाल करेंगे तो वह अपनी जीवन में बहुत आगे निकल सकते हैं। पर बिग बॉस में आने के बाद से लव त्यागी भी अब जाने माने चेहरे हो गए हैं और पॉपुलर भी हो गए हैं।