प्रधानमन्त्री गरीब कल्याण योजना की पूरी जानकारी Pradhanmantri Garib Kalyan Deposit Scheme (PMGKDS) details in hindi

प्रधानमन्त्री गरीब कल्याण योजना की पूरी जानकारी Pradhanmantri Garib Kalyan Deposit Scheme (PMGKDS) details in hindi

प्रधानमन्त्री गरीब कल्याण योजना भारत में 8 नवंबर 2016 को नोटबंदी हुई थी जिसमें 500 और 1000 रुपए के नोटों को बंद कर दिया गया था। सरकार ने नोटबंदी का कदम देश में काले धन को ख़त्म करने के लिए लगाया था। नोटबंदी के बाद सभी लोगो को अपना धन मजबूरन बैंक में लाकर जमा करने पड़ा। पर कई लोगो के पास बड़ी बड़ी मात्रा में काला धन मौजूद था।

सरकार ने इससे निपटने के लिए प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना शुरू की जिसमें यदि व्यक्ति अपने कालेधन के बारे में सरकार को बताता है तो उसे कोई दंड नहीं दिया जाएगा और 50% धनराशि जुर्माने के तौर पर काट ली जाएगी। 

इस योजना के अंतर्गत सरकार विदेशी बैंकों में और भारत में जमा काला धन (Black Money) को गरीब लोगों में वितरित करेगी। इस योजना को केंद्र सरकार ने शुरू किया है।

Table of Content

प्रधानमन्त्री गरीब कल्याण योजना की पूरी जानकारी Pradhanmantri Garib Kalyan Deposit Scheme (PMGKDS) details in hindi

प्रधानमन्त्री गरीब कल्याण योजना क्या है? What is Pradhanmantri Garib Kalyan Deposit Scheme ( PMGKDS)?  

इस योजना को Pradhanmantri Garib Kalyan Yojana Deposit Scheme 2016 के नाम से भी जाना जाता है। यह योजना देश से काले धन को समाप्त करने के लिए एक स्वैच्छिक प्रकटीकरण (Voluntary Disclaimer) योजना है, जिसमें व्यक्ति खुद ही अपने काले धन के बारे में सरकार को जानकारी देता है। बदले में उस पर कुछ जुर्माना लगाया जाता है और बाकी धन वह अपने खाते में रख सकता है। पर किसी को भेज नहीं सकता है।

इस योजना की सबसे अच्छी बात यह है कि जो व्यक्ति अपने काले धन की जानकारी खुद ही सरकार को देता है उसके ऊपर कोई कार्यवाही नहीं की जाती है, न ही उसे दंड दिया जाता है।

प्रधानमन्त्री गरीब कल्याण योजना कब शुरू हुई? When was Pradhanmantri Garib Kalyan Yojana ( PMGKDS) started?

इस योजना को प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने 16 दिसम्बर 2016 में शुरू किया था।

प्रधानमन्त्री गरीब कल्याण योजना का उद्देश्य Aim of Pradhanmantri Garib Kalyan Deposit Scheme ( PMGKDS)

1.  इस योजना का उद्देश्य गरीब लोगों की मदद करना है। जो भी धन योजना में आएगा वह गरीब लोगों के कल्याण के लिए खर्च किया जाएगा।

2.  इस योजना का दूसरा उद्देश्य देश से काले धन को समाप्त करना है। लोगों को अपना काला धन उजागर करने के लिए प्रोत्साहित करना है।  

प्रधानमन्त्री गरीब कल्याण योजना की ख़ास बाते Special features of Pradhanmantri Garib Kalyan Deposit Scheme (PMGKDS)

1.  इस योजना में सांसद और विधायको को शामिल किया जाएगा। वर्कशॉप का आयोजन किया जाएगा जिसमें सांसद की शामिल होंगे। गरीबों की समस्याओं को सुलझाने के लिए नई योजनाएं बनाई जाएंगी।

2.  वर्कशॉप paid होगी। आवेदक से शुल्क लिया जायेगा।  

3.  इस योजना में सरकार लोगों से उनके काले धन पर एक निश्चित टैक्स लगाएगी और बाकी काले धन को उनके बैंक एकाउंट में जमा करने की परमिशन देगी।

4.  इस योजना के अंतर्गत अभी तक 5000 करोड़ रुपए वसूले जा चुके हैं।

5.  इस योजना के लिए आवेदक जो भी धन सरकार के पास जमा करेगा उसे उस पर कोई ब्याज नहीं दिया जाएगा।

6.  इस योजना में आवेदक द्वारा धन जमा करने के बाद उसे प्रमाण पत्र (Certificate of holding BLA (Bond Ledger Account) दिया जाएगा।

7.  इस योजना के लिए यदि आवेदक चाहता है तो अघोषित संपत्ति के कुछ भाग को नकद (Cash) में और कुछ भाग को चेक (Cheque) द्वारा भी जमा कर सकता है।

8.  इस योजना में आवेदक अपनी अघोषित संपत्ति (काला धन) को नकद, ड्राफ्ट, चेक और इलेक्ट्रानिक ट्रांसफर के रूप में भी जमा कर सकता है।

प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के अंतर्गत निवेश और टैक्सेशन Pradhanmantri Garib Kalyan Yojana ( PMGKDS) Investment and Taxation

विशेषमौजूदा प्रावधानप्रस्तावित प्रावधान
      सामान्य प्रावधान पर
लगायागया जुर्माना
जुर्माना (270 A)    

कोई शुल्क प्रस्तावित नही
अघोषित आय के लिए टैक्स 200%
कम बताये गये धन के लिए टैक्स 50 %
आय और आकलित आय
(accessed income) मिसरिपोर्टिंग
तथा अंडर  रिपोर्टिंग का सामान्य
उदाहरण है।
  टैक्सेशन के प्रावधान पर लगाया गया
जुर्माना तथा अस्पष्टीकृत क्रेडिट, निवेश और नकद
टैक्स
(Section 115BBE)
टैक्स
(Section 115BBE)
30% सीधे +सरचार्ज + सेस60 % फ़्लैट रेट + 25% सरचार्ज
(15 % अघोषित आय का टैक्स) कुल टैक्स 75%
कोई व्यय नही / कटौती तथा सेट ऑफ़ की अनुमति हैकटौती तथा सेट ऑफ़ की
अनुमति है

प्रधानमन्त्री गरीब कल्याण योजना के लिए आवश्यक योग्यता / शर्तें (पात्रता) Pradhanmantri Garib Kalyan Deposit Scheme ( PMGKDS ) eligibility

1.  इस योजना के लिए आयोजित वर्कशॉप में भारत का कोई भी नागरिक आवेदन कर सकता है।

2.  वर्कशॉप (कार्यशाला) में हिस्सा लेने के लिए आवेदक को अपना पहचान पत्र जैसे आधार कार्ड, वोटर आईडी, निवास प्रमाण पत्र की आवश्यकता होगी।

3.  शहरी स्तर पर आवेदक नगर पालिका में संपर्क करके अपना रजिस्ट्रेशन करवा सकता है।

4.  ग्राम स्तर पर आवेदक निकट के ग्राम पंचायत में संपर्क करके अपना रजिस्ट्रेशन करा सकता है और अपने काले धन के बारे में जानकारी दे सकता है।

प्रधानमन्त्री गरीब कल्याण योजना के लिए आवश्यक डॉक्यूमेंट  Documents required for Pradhanmantri Garib Kalyan Yojana ( PMGKDS )

1.  आधार कार्ड

2.  वोटर आईडी

3.  निवास प्रमाण पत्र

4.  पैन कार्ड Permanent Account Number (PAN)

5.  बैंक खाते की जानकारी

प्रधानमन्त्री गरीब कल्याण योजना के लिए कैसे आवेदन करें How to apply for Pradhanmantri Garib Kalyan Yojana ( PMGKDS )

1.  इस योजना में आवेदक अपने काले धन की जानकारी भारत के रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया या किसी भी अन्य बैंक में जाकर प्रकट कर सकता है।

2.  समस्त धनराशि (काला धन) को बैंक द्वारा जमा करा लिया जाएगा और अगले चरण (Next Process) के लिए भेज दिया जाएगा।

3.  समस्त धन पर निश्चित टैक्स लगाने के बाद उसे नए नोटों में बदला जाएगा।

4.  इस योजना के लिए आवेदक को फॉर्म भरना होगा और अपनी अघोषित संपत्ति (काला धन) के बारे में प्रमाण भी देना होगा।

प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना में जमा किया गया धन दोबारा कब वापस मिलेगा?

इस योजना में जमा किया गया धन 4 साल बाद आवेदक को नकद, चेक, ड्राफ्ट या इलेक्ट्रॉनिक माध्यम से मिल जाएगा।

प्रधानमन्त्री गरीब कल्याण योजना की वेबसाइट Official website of Pradhanmantri Garib Kalyan Yojana (PMGKDS)

https://www.rbi.org.in/CommonPerson/english/Scripts/FAQs.aspx?Id=2017

Email: pmgkds@rbi.org.in

भारत के आयकर विभाग में प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना की जानकारी

इस लिंक को खोलिए

https://www.incometaxindia.gov.in/Pages/pm-garib-kalyan-yojana-2016.aspx

 

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.