अपने वेबसाइट के Income को 50% तक कैसे बढ़ाएं? How to Increase Your Website Revenue 50 Percent in Hindi?
नमस्कार दोस्तों! आज का यह पोस्ट उन Newbie Bloggers दोस्तों के लिए है जो अपने वेबसाइट पर Adsense के Ads तो इस्तेमाल कर रहे हैं पर उन्हें अच्छा Income नहीं हो रहा है।
Adsense से अच्छा Income ना होने का बहुत कारण हो सकता है पर अगर आप Adsense के साथ Native Ads का उपयोग करेंगे तो आसानी से अपने Website के Revenue को 50% तक बढ़ा सकते हैं।
Adnow + Adsense की मदद से अपने Website के Revenue को 50% तक कैसे बढ़ाएं?
Native Ads क्या हैं?
Native Ads ऑनलाइन विज्ञापन के क्षेत्र में एक नया Ads Technique है जो किसी भी Platform के आकार को और क्रियाशीलता के हिसाब से Website पर दीखता है। शब्द Native का मतलब ही होता “मेल या जुटना”, यानि की ये Ads आपके Website के Content से मिलते झूलते होते हैं।
पिछले कुछ सालों में Native Ads का डिमांड दुनिया भर में बढ़ते चले जा रहा है। हमने इसके विषय में Google Trends से Report भी निकाला जो आप नीचे देख सकते हैं।
इन्टरनेट पर नये Bloggers के लिए हमने कई Native Ads कंपनी के Ads को अपने Website पर Publish कर के Test किया पर New Website Owners और Bloggers के सबसे बेहतर Adnow को पाया।
Adnow With Adsense : Full Review – अपने वेबसाइट के Income को 50% तक कैसे बढ़ाएं? How to Increase Your Website Revenue 50 Percent in Hindi?
ज्यादातर ब्लॉगर का Website से Income Source , Adsense होता है पर कुछ New Bloggers अपने Adsense के Ads से ज्यादा पैसे कमाने के लिए एक ही Page या Post में 7-8 Ads Place कर देते हैं जिसके कारन उनका Income बढ़ता तो नहीं है कम हो जाता है ज्यादा Ads Impression और कम Clicks होने के कारण।
पर अगर आपक Native Ads को देखें तो ये आपके Content के साथ मेल भी खाते हैं और इसका CTR भी बहुत अच्छा होता है। सबसे बड़ी बात अगर आप Native Ads को अपने Post के ऊपर या नीचे Publish करेंगे तो इससे आपके Readers को भी Problem नहीं होगा।
नए Bloggers के लिए Adnow ही ऐसी Company है जो Adsense के साथ Easy और Safe तरीके से Put किया जा सकता है पर ध्यान रहे Adnow के Ads को Filter करें ताकि उससे बेहतर Ads वेबसाइट पर दिख सकें। यह Adsense के Terms और Policy के खिलाफ है।
Adnow
Adnow की शुरुवात 2014 में हुई थी। यह Advertising कंपनी Ads Publish करने के लिए Widgets Provide करती है। इस कंपनी के 15000+ Publishers आज के दिन में मौजूद हैं और इसकी गिनती दिन ब दिन बढ़ते चले जा रहा है।
Adnow के Ad Widgets उन Publishers के लिए बहुत बहेतर साबित होते हैं जो अपने वेबसाइट में Native Ads की मदद से पैसे कमाना चाहते हैं।
Adnow कैसे काम करता है?
जैसे की हम बता चुके हैं Adnow एक Content Matched Network है। यह Network खासकर Related Post Widgets प्रदान करता है जो आप अपने Site पर Place कर सकते हैं। Publisher उस Website पर Put किये हुए Widget के दिखने और Clicks होने पर Revenue Earn करते हैं।
Adnow को आप सुरक्षित Safe तरीके से Adsense के साथ इस्तेमाल कर सकते हैं।
Adnow के Publisher किस प्रकार के Ad Reports अपने Dashboard में देख सकते हैं?
- Clicks की Counting
- Views की Counting
- Clicks के Source
- Revenue (कमाए हुए पैसे $ में)
- CTR(क्लिक थ्रू रेट)
- eCPM
- आप सभी Widgets के Detailed Statistic Reports अलग-अलग देख सकते हैं और अलग-अलग Dates के Revenue भी बहुत ही अच्छे से देख सकते हैं।
- आप अपने Reports Generate भी कर सकते हैं।
Adnow की कुछ अच्छीं बातें
- यह Non-English वेबसाइट भी Support करता है जैसे Hindi या अन्य भारतीय भाषएँ और दुसरे देशों की भाषएँ भी।
- आप सुरक्षित रूप से अन्य Ad Network के साथ इसे Use कर सकते हैं जैसे Adsense, Propeller Ads, और Media.Net
- किसी भी Website के लिए कोई Minimum Traffic Limit नहीं है।
- Adnow की Support System बहुत ही Fast Reply और अच्छा हैं।
- इसका Payment System भी बहुत अच्छा है। Payment Methods जो Available है – PayPal, Bank Wire Transfer. आप चाहें तो Payments Weekly Withdraw करवा सकते हैं। इसके लिए Minimum Payout Threshold $20 है।
Adnow के विषय में कुछ बुरी बातें
- Publisher अपने अप्रासंगिक या अनुचित Ads को हटा नहीं सकते।
- सभी Ads के Image Size हमेशा Square ही रेहते हैं।
- कभी-कभी आपके वेबसाइट से ना जुडी हुई Content Ads भी दीखते हैं।
Publisher की Requirements क्या हैं?
सबसे पहले तो इस लिंक को Visit करें और Publisher Terms को अच्छे से पढ़ें – https://adnow.com/terms
कोई Minimum Traffic की ज़रुरत नहीं है Approval के लिए।
Ads को किसी Porn या Adult वेबसाइट पर आप Put नहीं कर सकते।
पेमेंट के चित्र Payment Proof Image
Paypal के द्वारा Indian Bank Accounts में भी Withdraw कर सकते हैं पैसे
Adnow कंपनी के विषय में कुछ बातें
कंपनी की वेबसाइट पर जाने के लिए लिंक पर क्लिक करें – https://adnow.com/
कंपनी की शुरुवात कब हुई थी – 2014 में
कंपनी में लगभग 50-200 लोग कार्य करते हैं सितम्बर 2016 के अनुसार।
संपर्क की जानकारी –
पता- Adnow LLP, Las Suite,
5 Percy Street, Fitzrovia, London,
W1T 1 Dg, UK
फ़ोन नंबर- +44 20 380 714 60
ईमेल पता- support@adnow.com
Referral Program की सुविधा
Adnow अपने Publishers को कुछ Extra पैसे कमाने के लिए Referral Syatem की सुविधा भी प्रदान करती है। इसमें जब आप किसी अन्य व्यक्ति को Refer करते हैं तो उसके Earnings में से 5% आपको 12 महीने तक दिया जायेगा।
बेहतरीन पोस्ट ….. शब्दों का चयन बहुत ही अच्छा है … nice article!! 🙂 🙂
बिजय जी लेखन शेली अच्छी है आपकी !! ये बताये कुछ पब्लिशर का कहना है adnow पेमेंट में issue आते है और ये फ्रॉड है google पर ऐसे बहुत से forum पर मिल जायेगे इस पर क्या कहेगे ?
Whats is the cpc for india in adnow ?
adnow aur google adsens kay dono bhi ek sath hum used kar sakte hai ?
Hi Sir,
Maine apni website (hindi-quotes.in) me 15 din pahle Adnow lagaya hai. iska daily eCPM $.07 – .09 ke aaspas hai, itna low ECPM low kyo hai.
plz check my site & help me.
बिजय जी, मैंने adnow के विज्ञापन लगाये हैं और 100$ भी पार हो चुके हैं… लेकिन अभी तक उन्होंने मुझे पेमेंट नहीं भेजा हैं… मैंने उनसे टिकेट के जरिये कांटेक्ट भी किया और पेमेंट के बारे में कहा.. तो उन्होंने सिर्फ उत्तर दिया की Your Request has been submitted… पता नहीं adnow वाले कब पेमेंट देंगे.. क्या यह सच मुच में पेमेंट देते हैं की नहीं…
क्योंकि अगर पेमेंट की बात करे तो ऊपर आपने जैसा बताया हैं और adnow की वेबसाइट पर जैसा लिखा हैं की हर हफ्ते 20$ होने पर पेमेंट दिया जाता हैं… लेकिन मेरे तो 1 महीने से ज्यादा हो गये हैं और 100 $ + हो गये हैं.. लेकिन अभी तक पेमेंट नहीं मिली…
अब मैं क्या करू… क्या adnow मेरी पेमेंट क्लियर करेगा या फिर मेरे पैसे डूब जायेंगे… पता नहीं adnow कब पेमेंट मुझे भेजेगा?
Hi ,
Thanks for the great review, Yes they pay me always on time and service is quite good.
adnow apne blog ka related post kasie show kare ?
Hello,
Maine bhi adnow ke ads ko apne blog par lagaya hai lekin muze to bahar ki country se bhi click milte hai tab bhi yeh income bahut hi kam show karta hai is ke uper kuch bataye.
Sir Ji Namaste ,
आपका आर्टिकल पढ़कर बहुत अच्छा हमने पहली बार आपकी website विजिट किया है हमें बहुत अच्छी लगी
सर मुझे Adnow से Payment नहीं मिल रही है 2 महीने से उपर हो गया है मैंने webmoney से किया था
बस एक ही मेसेज आता है payments have not made yet कृपया इसका कारण बताये
बिजय , पिछले 2-3 महीनों से एडसेंस की इनकम काफी कम हो गयी है इस adnow ने लाज रख ली वरना ब्लॉग्गिंग छोडनी पड़ जाती | वैसे आपको एडसेंस और adnow से अलग अलग लगभग कितनी इनकम प्रतिमाह हो जाती है | इन दोनों के अलावा भी कोई एडवरटाइजर ट्राई किया हो तो जरुर शेयर करे |
बिजय कुमार जी, अब आप adnow का इस्तेमाल नहीं कर रहे हैं? क्या अब adnow भी बेकार हो गयी हैं? प्लीज उत्तर दीजियेगा… धन्यवाद.. क्योंकि मैंने देखा की अब आपकी साईट पर Mgid के विज्ञापन हैं और adnow के नहीं हैं? इसी तरह मैंने अच्छी खबर.कॉम पर भी अब adnow के विज्ञापन नहीं दिखाई दे रहे हैं? आखिर इसका कारण क्या हैं? क्या adnow अब अच्छे क्लिक रेट नहीं दे रहा हैं?
Hi Vijay, Nice article and well explained..
Dost mera question ye hai ki india mein adnow payment bank se lene ke liye kon sa option choose karna hoga, wire transfer ya e money.
@Bijay Sir,
Aapne jo mgid aur adgebra ke ads apne site par use kiye hai. In dono network ke bare me jankari de. Ki inki payment aapko mili hai ya nahi aur kitane view par kitani income hoti hai.
mere blog pe 1000 views hote hai roj ke bt phir bhi adnow me impression utne kyu count nhi hote
bahut achA likhA hai !!aapne
agar adnow best hai to aapne apni site me kyu nahiu lgaya , help
Adnow is totally fraud. Jb aap 20$ k near pahuchoge then ye aapki CTR bahot kam kar dega. Isse kma to skte h but isse better h ki aap adsence k liye kosis kare . It’s totally fraud.
very helpful post
thank you bhai ji