क्या आप देशभक्ति पर ज़बरदस्त नारे और शायरी (Best Patriotic Slogans in Hindi) की तलाश में हैं? अगर हाँ तो आप सही जगह पर हैं क्योंकि इस लेख में आप गणतंत्र दिवस और स्वतंत्रता दिवस के लिए ज़बरदस्त नारे और शायरी पढ़ और WhatsApp, Facebook पर शेयर कर सकते हैं।
तो आईये पढ़ते हैं उन बेहतरीन हिंदी देशभक्ति स्लोगन्स को जो हर देशभक्त के दिल में जोश भर देते हैं।
पढ़ें: गणतंत्र दिवस कोट्स
21 बेहतरीन देशभक्ति पर स्लोगन Best Patriotic Slogans and Shayari’s in Hindi
1. भारत माता तेरी गाथा ,
सबसे ऊँची तेरी शान,
तेरे आगे शीश झुकाए,
दें तुझको हम सब सम्मान। जय हिंदी,
स्वतंत्रता दिवस / गणतंत्र दिवस की शुभकामनायें
2. अपनी धरती अपना है ये वतन,
मेरा है मेरा यह वतन,
इस पर जो आँख उठाएगा,
जिंदा दफना दिया जायेगा, भारत माता की जय
3. अनेकता में एकता ही मेरी शान है,
इसीलिए मेरा भारत महान है। जय हिंदी
4. हर तूफान को मोड़ देंगे हम,
जो हिंदुस्तान की ओर आएगा,
चाहे मेरा सीना हो जाये छल्ली,
तिरंगा ऊँचा ही लहराएगा। वन्दे मातरम
5. अभी भी जिसका खून न खौला,
वो खून नहीं पानी है,
जो देश के काम न आये,
वो बेकार जवानी है। – चंद्रशेखर आज़ाद
6. कुछ नशा तिरंगे की आन का है,
कुछ नशा मातृभूमि की शान का है,
हम लहरायेंगे हर जगह यह तिरंगा,
नशा ये हिंदुस्तान के सम्मान का है।
– भारत माता की जय
7. वतन हमारा ऐसा कोई ना छोड़ पाए,
रिश्ता हमारा कोई ना तोड़ पाए,
दिल एक है जान एक है हमारी,
हिंदुस्तान हमारा है, यह शान है हमारी। जय हिंदी।
स्वतंत्रता दिवस / गणतंत्र दिवस की शुभकामनायें
8. तैरना है तो समंदर में तैरों,
नालों में क्या रखा है,
प्यार करना है तो देश से करो,
औरों में क्या रखा है।
पढ़ें: देशभक्ति पर निबंध
9. देशभक्तों को अक्सर लोग पागल कहते हैं,
कह दो उन्हें…
सीने पर जो जख्म हैं,
सब फूलों के गुच्छे हैं,
हमें पागल ही रहने दो हम पागल ही अच्छे हैं।
– शहीद भगत सिंह
10. आन देश की शान देश की,
देश की हम संतान हैं,
तीन रंगों से रंगा तिरंगा,
अपनी ये पहचान है। – जय हिंदी।
स्वतंत्रता दिवस / गणतंत्र दिवस की शुभकामनायें
11. आजादी की कभी शाम नहीं होने देंगे,
शहीदों की क़ुरबानी बदनाम नहीं होने देंगे,
बची हो तो एक बूँद भी गरम लहू की,
तो भारत माता का आंचल नीलम नहीं होने देंगे।
स्वतंत्रता दिवस / गणतंत्र दिवस की शुभकामनायें
12. इतनी सी बात हवाओं को बताये रखना,
रौशनी होगी चिरागों को जलाये रखना,
लहू देकर की है जिसकी हिफाज़त हमने,
ऐसे तिरंगे को हमेशा अपने दिल में बसाये रखना। –
जय हिंदी – जय भारत।
13. मोहब्बत का दूसरा नाम है मेरा देश,
अनेकों में एकता का प्रतिक हैं मेरा देश,
चंद गैरों की सुनना मुझे गंवारा नहीं,
हिन्दू हो मुस्लिम सभी का प्यारा है मेरा देश। जय हिंदी।
14. यह नफरत बुरी है, ना पालो इसे,
दिल में खलिश है निकालो इसे,
ना तेरा ना मेरा ना इसका ना उसका,
ये सब वतन है बचा लो इसे।
स्वतंत्रता दिवस / गणतंत्र दिवस की शुभकामनायें
15. वतन हमारा ऐसे ना छोड़ पाए कोई,
रिश्ता हमारा ऐसे ना तोड़ पाए कोई,
दिल हमारे के हैं एक हमारी जान,
हिंदुस्तान हमारा है हम हैं इसकी जान,
जान लुटा देंगे वतन पर हो जायेंगे कुर्बान,
इसलिए हम कहते हैं मेरा भारत महान। जय हिन्द !
16. वतन हमारा मिसाल मोहब्बत की,
तोड़ता है, दिवार नफरतों की,
मेरी खुशनसीबी है, मिली ज़िन्दगी इस चमन में,
भुला ना सके कोई खुशबू, इसकी सातों जन्मों में।
17. वतन पर जो फ़िदा होगा,
अमर वो नौजवान होगा,
रहेंगे जब तक दुनिया में,
अफ़साना बयां होगा।
स्वतंत्रता दिवस / गणतंत्र दिवस की शुभकामनायें
18. मैं इसका हनुमान हूँ,
ये मेरा राम है,
छाती चीर कर देख लो,
अंदर बैठा हिंदुस्तान है।
19. आओ झुक कर करें सलाम,
जिनके हिस्से में ये मुकाम आता है,
कितने खुशनसीब हैं वो लोग,
जिनका खून वतन के काम आता है।
स्वतंत्रता दिवस / गणतंत्र दिवस की शुभकामनायें
20. चलो फिर से आज वो नज़ारा याद कर लें,
शहीदों के दिल में थी जो ज्वाला वो याद कर लें,
जिसमें बहकर आज़ादी पहुंची थी किनारे पे,
देशभक्तों के खून की वो धरा याद कर लें।
21. ज़माने भर में मिलते हैं आशिक कई,
मगर वतन से खूबसूरत कोई सनम नहीं,
नोटों में लिपटकर,
सोने में भी सिमट कर मरे हैं कई,
मगर तिरंगे से खूबसूरत कोई कफ़न नहीं।
स्वतंत्रता दिवस / गणतंत्र दिवस की शुभकामनायें
आशा करते हैं आपको यह देशभक्ति पर ज़बरदस्त नारे और शायरी अच्छे लगे होंगे। जय हिन्द!
Bahut badiya article likha hai
Yery nice article
Very nice slogans & aldo article
very nice