जॉर्ज वाशिंगटन के 51 अनमोल कथन George Washington quotes in Hindi

आज इस लेख में आप पढेंगे जॉर्ज वाशिंगटन के 51 अनमोल कथन (George Washington quotes in Hindi).

जॉर्ज वाशिंगटन (1732–1799) , संयुक्त राज्य अमेरिका के प्रथम राष्ट्रपति चुने गए थे। उन्होंने अमरीकी सेना का नेतृत्व किया और ब्रिटेन पर अमरीकी विजय प्राप्त की। आज भी उनको एक महान लीडर माना जाता है और अमरीका के उनका सिक्का चलता है।

George Washington best 51 quotes ( जॉर्ज वाशिंग्टन के सबसे बेहतरीन 51 कोट्स)

1) “If the freedom of speech is taken away then dumb and silent we may be led, like sheep to the slaughter.” – George Washington quotes in Hindi
#” अगर अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता छीन ली जाए, तो चुप और खामोश हम वैसे ही चलते जाएंगे, जैसे कि भेड़ों को काटने के लिए ले जाया जाता है।” 

2) “True friendship is a plant of slow growth, and must undergo and withstand the shocks of adversity, before it is entitled to the appellation.” 
#” सच्ची दोस्ती किसी धीरे धीरे बढ़ने वाला पौधे की तरह ही होती है और जिसे बुरे समय के कष्टों को सह कर और उनसे लड़ कर गुजरना पड़ता है, इससे पहले कि उसे किसी प्रकार की पदवी प्रदान की जाए। “

3) “Nothing can be more hurtful to the service, than the neglect of discipline; for that discipline, more than numbers, gives one army the superiority over another.” 
#” सेवा के लिए इससे ज्यादा कष्ट कारी क्या होगा कि आप अपने अनुशासन को नकार रहे हो ; इसी अनुशासन के लिए, एक सेना को दूसरी सेना की तुलना मे अधिक शक्तियां प्रदान की जाती हैं। “

4) “I hope I shall possess firmness and virtue enough to maintain what I consider the most enviable of all titles, the character of an honest man.” – George Washington quotes in Hindi
# ” मैं उम्मीद करता हूं मेरे पास इतना सब्र और गुण आ जाए जिससे मैं सबसे महत्त्वपूर्ण पदवी प्राप्त कर सकूं, एक ईमानदार व्यक्ति के चरित्र की। “

5) “We should not look back unless it is to derive useful lessons from past errors, and for the purpose of profiting by dearly bought experience.” 
#” हमे पीछे पलटकर नहीं देखना चाहिए, जब तक कि हमे अपनी पुरानी भूलों से कोई सबक ना लेना हो, और उस अनुभव से प्राप्त किए सबक से फायदा प्राप्त करना हो। “

6) “The alternate domination of one faction over another, sharpened by the spirit of revenge natural to party dissension, which in different ages and countries has perpetrated the most horrid enormities, is itself a frightful despotism. But this leads at length to a more formal and permanent despotism.“
#” एक गुट का दूसरे गुट के ऊपर बारी बारी से आधिपत्य जमाना, जो कि बदले की भावना से तराशा गया हो, जो समय समय पर विभिन्न देशों मे सबसे भयावह अत्याचार की तरफ ले जाता है, यह स्वयं मे ही एक भयंकर तानाशाही होती है। लेकिन थोड़े अंतराल पर यह एक अधिक औपचारिक और स्थायी तानाशाही को बढावा देती है।”

7) “I can only say that there is not a man living who wishes more sincerely than I do, to see a plan adopted for the abolition of it – but there is only one proper and effectual mode by which it can be accomplished, and that is by Legislative authority: and this, as far as my suffrage will go, shall never be wanting.“
#” मैं बस इतना कह सकता हूं कि मेरे अलावा कोई भी ऐसा व्यक्ति यहां नहीं होगा जितना कि मैं चाहता हूं इसे हटाने की प्रक्रिया को अपनाया जाए – लेकिन ऐसा करने का सिर्फ एक ही उचित और प्रभावी प्रकरण है और वह है विधायी शक्तियां : और यह जहां तक कि मेरा मत मान्य होगा, मैं ऐसा कभी नहीं चाहूँगा। “

8) “Be courteous to all, but intimate with few, and let those few be well tried before you give them your confidence.” – George Washington quotes in Hindi
#” सबसे विनम्रतापूर्वक मिले, अंतरंग सिर्फ कुछ लोगों से ही हों, और ये कुछ लोग ऐसे हो जिन्हें आपने अपना विश्वास देने से पहले अच्छे से जांच- परख लिया हो। “

9) “Friendship is a plant of slow growth and must undergo and withstand the shocks of adversity before it is entitled to the appellation.” 
#” मित्रता एक धीरे धीरे बढ़ने वाला पौधा होती है और जिसे बुरे समय के कष्टों को झेलना और उनसे होकर गुजरना पड़ता है, इससे पहले कि उसे किसी प्रकार की पदवी प्रदान की जाए। “

10) “It will be found an unjust and unwise jealousy to deprive a man of his natural liberty upon the supposition he may abuse it.” – George Washington quotes in Hindi
#” यह एक अन्यायपूर्ण और मूर्खतापूर्ण जलन ही होती है जो एक मानव को उसकी प्राकृतिक स्वतन्त्रता से दूर रखने की कोशिश करती है।” 

11) “The time is near at hand which must determine whether Americans are to be free men or slaves.” 
#” समय आ चुका है जो यह तय करेगा कि अमेरिकी लोग स्वतंत्र होंगे या गुलाम बनकर ही जिएंगे।” 

12) “Experience teaches us that it is much easier to prevent an enemy from posting themselves than it is to dislodge them after they have got possession.” 
#” अनुभव हमे यह सिखाता है कि एक शत्रु को खुद पर हावी होने से पहले ही रोक देना आसान है, तब से जब कि वह आप पर पहले ही हावी हो चुका हो। “

13) “I walk on untrodden ground. There is scarcely any part of my conduct which may not hereafter be drawn into precedent.” – George Washington quotes in Hindi
#” मैंने आने वाले समय को सोच कर चलता हूं। मैं अपने किसी भी कार्य को इस तरह नहीं करता हूं, जिसकी मैं अपने पिछले अनुभव से सीख ना ले सकूं। “

14) “The foolish and wicked practice of profane cursing and swearing is a vice so mean and low that every person of sense and character detests and despises it.”
#” कोई बुरा श्राप दे कर या फिर किसी तरह की कसम खाने की मूर्खता और धूर्तपन से जुड़ी हुई प्रक्रिया इतनी ज्यादा बुरी होती हैं कि प्रत्येक व्यक्ति जो चरित्रवान और बुद्धिमान होगा वह इसका विरोध और इसका बहिष्कार अवश्य ही करेगा।” 

15) “There is nothing which can better deserve your patronage, than the promotion of science and literature. Knowledge is in every country the surest basis of public happiness.” 
#” विज्ञान और साहित्य के प्रोत्साहन के अलावा ऐसा कोई भी अन्य क्षेत्र नहीं है, जो तुम्हारी रक्षा के योग्य है। हर एक देश मे ज्ञान ही है जो कि लोगों की खुशी का एक प्रत्यक्ष आधार है। “

16) “There can be no greater error than to expect, or calculate, upon real favors from nation to nation. It is an illusion which experience must cure, which a just pride ought to discard.” – George Washington quotes in Hindi
#” इससे ज्यादा बड़ी भूल कौन सी होगी कि ऐसी उम्मीद लगाना या हिसाब लगाना जो एक देश से दूसरे देश के पास लाभ प्राप्ति के उद्देश्य से जाए। यह एक भ्रम है जो कि उचित अनुभव से ही टूटेगा और उसका घमंड भी खत्म हो जाएगा।”

17) “It may be laid down as a primary position, and the basis of our system, that every Citizen who enjoys the protection of a Free Government, owes not only a proportion of his property, but even of his personal services to the defense of it.” 
#” इसे एक प्रमुख पद के रूप में और हमारे सिस्टम की आधार शिला के रूप मे देखा जाना चाहिए कि हर वह नागरिक जो एक मुक्त सरकार की सुरक्षा को प्राप्त करता है, वह उसे बचाने के लिए अपनी सम्पत्ति का सिर्फ एक हिस्सा ही नहीं बल्कि अपनी निजी सेवा भी उसकी रक्षा मे प्रदान कर देगा। “

18) “My observation is that whenever one person is found adequate to the discharge of a duty… it is worse executed by two persons, and scarcely done at all if three or more are employed therein.” – George Washington quotes in Hindi
#” मेरा मानना है कि जब भी कोई व्यक्ति एक कार्य के निष्पादन के लिए उपयुक्त माना जाता है…. तो यह दो व्यक्तियों के करने से खराब हो जाता है और अगर तीन या अधिक व्यक्तियों को उस काम पर लगाया जाता है तो मुश्किल से ही उस कार्य के पूरा होने की संभावना है। “

19) “If we desire to avoid insult, we must be able to repel it; if we desire to secure peace, one of the most powerful instruments of our rising prosperity, it must be known, that we are at all times ready for War.“
#” अगर हम बेज्जती को टालना चाहते हैं, तो हमे इसका विरोध करना आना चाहिए ; अगर हम शांति बनाये रखना चाहते हैं जो कि हमारी बढ़ती हुई समृद्धि का सबसे बड़ा साधन है, हमे यह जानना जरूरी है कि हम हर समय पर युद्ध के लिए तैयार रहना होगा।” 

20) “The constitution vests the power of declaring war in Congress; therefore no offensive expedition of importance can be undertaken until after they shall have deliberated upon the subject and authorized such a measure.” 
#” संविधान युद्ध की घोषणा करने की शक्ति कॉंग्रेस को प्रदान करता है; इसलिए कोई भी आक्रमण कारी कदम उठाया नहीं जा सकता है जब तक कि उन्होंने इस पर सोचा ना हो और ऐसे कार्य के नतीजे के लिए तैयार ना हो। “

21) “The basis of our political system is the right of the people to make and to alter their constitutions of government.” – George Washington quotes in Hindi
#” हमारे राजनीतिक सिस्टम का आधार लोगों का वह अधिकार है जिसके द्वारा वे अपनी सरकार के संविधान का निर्माण और उसमे संशोधन कर सकते हैं।” 

22) “I beg you be persuaded that no one would be more zealous than myself to establish effectual barriers against the horrors of spiritual tyranny, and every species of religious persecution.“
#” मैं तुमसे निवेदन करता हूं कि मेरे प्रति कोई भी इतना उत्साही नहीं होगा जितना कि मैं खुद, इसलिये इस आध्यात्मिक अत्याचार की भयावहता के खिलाफ और हर प्रकार के धार्मिक संकट के खिलाफ खुद ही लड़ना होगा।” 

23) “Being no bigot myself to any mode of worship, I am disposed to endulge the professors of Christianity in the church, that road to heaven which to them shall seem the most direct plainest easiest and least liable to exception.” 
#” मैं खुद भी किसी प्रकार की विशेष पूजा का समर्थक नहीं हूं, मैं चर्च मे ईसाई पादरियों से ऊब चुका हूं, वह सड़क जो स्वर्ग तक ले कर जाती है, वह उनके लिए ऐसा सबसे सादा सीधा और बिना रुकावट का रास्ता प्रतीत होगा। “

24) “Lenience will operate with greater force, in some instances than rigor. It is, therefore, my first wish to have all of my conduct distinguished by it.” – George Washington quotes in Hindi
#” कोमलता बहुत अधिक बल से ही चल सकती है और कुछ मामलों मे बहुत कठिनाई भी आती है। इसलिए यह मेरी पहली इच्छा है कि मेरे सभी कार्य इससे अलग ही रहें। “

25) “I am persuaded, you will permit me to observe, that the path of true piety is so plain as to require but little political direction.” 
#” मुझे बहलाया गया है, तुम मुझे देखने की आज्ञा दोगे जिससे कि यह पता चल सके कि वास्तविक भक्ति का रास्ता बहुत ही सादा सरल है, जिसमें कि थोड़ी सी राजनीतिक दिशा भी शामिल होती है। “

26)” A slender acquaintance with the world must convince every man that actions, not words, are the true criterion of the attachment of friends.” 
#” विश्व के साथ थोड़ी सी जान पहचान ही किसी व्यक्ति को यह समझाने के लिए काफी होती है कि, ना कि शब्द, बल्कि कार्य ही वे असल युक्ति है जो दोस्ती के रिश्ते को बनाए रखते हैं। “

27) “War – An act of violence whose object is to constrain the enemy, to accomplish our will.” – George Washington quotes in Hindi
#” युद्ध – हिंसा का एक रूप जिसका उद्देश्य शत्रु को पराजित कर अपनी इच्छा को अर्जित करना होता है।” 

28) “I have no other view than to promote the public good, and am unambitious of honors not founded in the approbation of my Country.” 
#” मेरा लोक हित करने के अलावा और कोई भी उद्देश्य नहीं है, और जो बात इसके सम्मान मे हैं वह देश की प्रशंसा करने मे नहीं है।” 

29) “The foolish and wicked practice of profane cursing and swearing is a vice so mean and low that every person of sense and character detests and despises it.” – George Washington quotes in Hindi
#” बुरा श्राप देने और कसम खाने की मूर्खता और धूर्तपन से युक्त प्रक्रिया इतनी अधिक घृणित होती हैं कि प्रत्येक व्यक्ति जो चरित्रवान होगा वह इसका विरोध करेगा और इसका बहिष्कार करेगा।” 

30) Let us with caution indulge the supposition that morality can be maintained without religion. Reason and experience both forbid us to expect that national morality can prevail in exclusion of religious principle.
#” हमे बहुत ही सावधानी के साथ इस निष्कर्ष तक पहुंचना चाहिए कि धर्म के बिना भी नैतिकता बनाई रखी जा सकती है। कारण और अनुभव ये दोनों ही हमे इस बात की उम्मीद करने से रोकते हैं कि धार्मिक सिद्धांतों के अभाव मे भी राष्ट्रीय नैतिकता बनाई रखी जा सकती है।” 

31) “Let your heart feel for the afflictions and distress of everyone, and let your hand give in proportion to your purse.” – George Washington quotes in Hindi
#” अपने हृदय को दूसरों के कष्ट तथा दरिद्रता के लिए भी संवेदनशील बनाये और अपने हाथो को अपनी पर्स से कुछ हिस्से का दान करने दो।” 

32)” Overgrown military establishments are under any form of government inauspicious to liberty, and are to be regarded as particularly hostile to republican liberty.”
“किसी भी सरकार के शासन मे बढ़े हुए सैनिक केंद्र आजादी के लिहाज से अवांछनीय होते हैं, और गणराज्य की स्वतंत्रता के लिए ये बहुत ही ज्यादा शत्रुता से भरे हुए होते हैं।” 

33) “My mother was the most beautiful woman I ever saw. All I am I owe to my mother. I attribute all my success in life to the moral, intellectual and physical education I received from her.”
#” मैंने जितनी भी स्त्रियां देखी, मेरी माँ उनमे से सबसे ज्यादा खूबसूरत थी। मैं आज जो कुछ भी हूँ, वो अपनी मां की वजह से ही हूँ। मैं अपनी प्रत्येक सफलता का श्रेय मेरी माँ के द्वारा सिखाई गई नैतिक, बौद्धिक तथा भौतिक शिक्षा को देता हूं।” 

34) “I have always considered marriage as the most interesting event of one’s life, the foundation of happiness or misery.” – George Washington quotes in Hindi
#” मैंने हमेशा विवाह को जीवन की सबसे दिलचस्प घटना माना है, यही तो व्यक्ति की खुशी या दुख की आधारशिला होती है।” 

35) “Religion is as necessary to reason as reason is to religion. The one cannot exist without the other.” – George Washington quotes in Hindi
#” धर्म कारण के लिए उतना ही जरूरी है जितना कि कारण धर्म के लिए। इनमे से एक भी दूसरे के बिना नहीं रह सकता है।” 

36) “Arbitrary power is most easily established on the ruins of liberty abused to licentiousness.” – George Washington quotes in Hindi
#” मनमानी सत्ता को बहुत ही आसानी से स्वतंत्रता का दुराचार करके उसके अवशेषों पर स्थापित किया जा सकता है।” 

37) “To form a new Government, requires infinite care, and unbounded attention; for if the foundation is badly laid the superstructure must be bad.”
#” एक नई सरकार के गठन के लिए असीमित सावधानी और बिना रुकी हुई नजर बनाय रखने की आवश्यकता होती है ; क्योंकि अगर उसकी नीव ही बुरी तरह निर्मित होगी तो फिर वहाँ बनी इमारत भी असुरक्षित ही बनेगी।” 

38) “The tumultuous populace of large cities are ever to be dreaded. Their indiscriminate violence prostrates for the time all public authority, and its consequences are sometimes extensive and terrible.”
#” बड़े शहरों की अशांत जनसंख्या बहुत खतरनाक साबित हो सकती है। उनकी गैर भेद भाव पूर्ण हिंसा सभी लोक सत्ता को औंधे मुँह गिरा देगी, और इसके नतीजे कभी कभी बड़े और भयावह होते हैं।” 

39) “The establishment of Civil and Religious Liberty was the Motive which induced me to the Field — the object is attained — and it now remains to be my earnest wish & prayer, that the Citizens of the United States could make a wise and virtuous use of the blessings placed before them.”
#” नागरिक और धार्मिक स्वतंत्रता की स्थापना ही वह उद्देश्य था जो मुझे इस क्षेत्र मे लेकर आया – यह उद्देश्य प्राप्त किया जा चुका है – और अब यह मेरी दिली ख्वाहिश और प्रार्थना है, कि संयुक्त राज्य अमेरिका के नागरिक अपने समक्ष पेश किए गए आशीर्वाद का बहुत ही बुद्धिमत्तापूर्ण और नेक उपयोग करेंगे। “

40) “But if we are to be told by a foreign power what we shall do, and what we shall not do, we have Independence yet to seek, and have contended hitherto for very little.” – George Washington quotes in Hindi
#” लेकिन अगर हमे क्या करना चाहिए और हमे क्या नहीं करना चाहिए , ये हमे एक विदेशी शक्ति बताएगी, तो इसका मतलब ये है कि हमे अभी भी स्वतंत्रता को खोजना है और अभी तक हमने बहुत कम के लिए ही संघर्ष किया है।” 

41) “Government is not reason and it is not eloquence. It is force! Like fire it is a dangerous servant and a fearful master. Never for a moment should it be left to irresponsible action.”
#” सरकार कारण नहीं बताती है और ना ही यह वाकपटु होती है। यह एक बल की तरह होती है, आग की तरह ये एक बुरा नौकर होती है और एक डरावना मालिक। एक भी क्षण के लिए उसे लापरवाही से भरे कार्य करने चाहिए।” 

42) “The Hand of providence has been so conspicuous in all this, that he must be worse than an infidel that lacks faith, and more than wicked, that has not gratitude enough to acknowledge his obligations.”
#” इस सब मे सुबूत का होना ही प्रमुख माना जाता है, वह व्यक्ति उस बेवफ़ा से भी बदतर होता है, जिसका कोई भरोसा नहीं कर पाता है, और जो अधिक चतुर होता है, जो कि अपने नियमों के प्रति आज्ञाकारी और कृतज्ञ होता है।” 

43) “The foundations of our national policy will be laid in the pure and immutable principles of private morality, and the preeminence of free government be exemplified by all the attributes which can win the affections of its citizens, and command the respect of the world.”
#” हमारी राष्ट्रीय नीति की आधारशिला व्यक्तिगत नैतिकता के पवित्र तथा अडिग सिद्धांत पर स्थापित होगी, और हमारी स्वतन्त्र सरकार की श्रेष्ठता के हर पहलू की मिसालें दी जाएंगी, जिससे ये सरकार लोगों का भरोसा जीत सकेगी और संसार से सम्मान भी प्राप्त कर सकेगी।” 

44) “[Gambling] is the child of avarice, the brother of iniquity, and the father of mischief.” – George Washington quotes in Hindi
#” जुआं लोभ की सन्तान होता है, यह अधर्म का भाई और बुराई का पिता होता है।” 

45) “Overgrown military establishments are under any form of government inauspicious to liberty, and are to be regarded as particularly hostile to republican liberty.”
#”किसी भी सरकार मे बढ़े हुए सैनिक अड्डे स्वतंत्रता के लिहाज से अवांछनीय होते हैं, और गणतांत्रिक स्वतंत्रता के लिए ये विशेष रूप से शत्रुतापूर्ण होते हैं।” 

46) “Where is the security for property, for reputation, for life, if the sense of religious obligation deserts the oaths?”
#” सम्पत्ति की सुरक्षा का प्रावधान कहाँ है, सम्मान की सुरक्षा और जीवन की सुरक्षा कैसे होगी, अगर धार्मिक नियमो का पालन करने वाली कसम ही खत्म हो जाए?” 

47) “Jealousy, and local policy mix too much in all our public councils for the good government of the Union. In a words, the confederation appears to me to be little more than a shadow without the substance.”
#” जलन को हमारी सभी लोक परिषदों मे हमारी जन नीतियों के साथ मिश्रण करने का अत्याधिक फायदा हमारी संघीय सरकार को मिलता है। आसान शब्दों मे, संघीय सरकार इससे सिर्फ एक बिना शरीर की परछाई से कुछ ज्यादा प्रतीत होती है।” 

48) “The value of liberty was thus enhanced in our estimation by the difficulty of its attainment, and the worth of characters appreciated by the trial of adversity.” – George Washington quotes in Hindi
#” हमारे लिए स्वतंत्रता की कीमत उतनी ही अधिक है, जितना अधिक उतना स्वतंत्रता को प्राप्त करने के लिए किया गया संघर्ष होगा, और उस विपत्ति मे फंसे हुए लोगों के लिए वह उतनी ही योग्य होगी।” 

49) “Your love of liberty – your respect for the laws – your habits of industry – and your practice of the moral and religious obligations, are the strongest claims to national and individual happiness.”
#” आपका आजादी से प्यार, आपका नियमो के प्रति सम्मान, आपकी उद्योग से जुड़ी आदतें और आपका नैतिक व धार्मिक नियमों का पालन करना, ये राष्ट्रीय तथा व्यक्तिगत संपन्नता के पक्के सुबूत हैं।” 

50) “Democratical States must always feel before they can see: it is this that makes their Governments slow, but the people will be right at last.”
# लोकतांत्रिक राज्यों को हमेशा देखने से पहले महसूस करना चाहिए: ऐसा करने से भले ही उनका प्रशासन थोड़ा धीमा हो सकता है लेकिन इससे अंत मे लोग सही बनेंगे। “

51) “It appears to me, then, little short of a miracle, that the Delegates from so many different States should unite in forming a system of national Government.” – George Washington quotes in Hindi
#” मुझे यह किसी छोटे से जादू जैसा प्रतीत होता है, जब कई अलग अलग राज्यों के प्रतिनिधि एकजुट होकर एक राष्ट्रीय सरकार की प्रणाली का निर्माण करेंगे।” 

Featured Image – Wikimedia

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.