उद्योग आधार/एमएसएमई/उद्यम पंजीकरण प्रक्रिया Udyog Aadhar / MSME / Udyam Registration Process in Hindi

उद्योग आधार/ एमएसएमई / उद्यम पंजीकरण प्रक्रिया MSME / Udyam Registration Process in Hindi (Former Udyog Aadhar).

कुछ समय पहले तक किसी भी व्यवसाय, व्यापार अथवा अन्य आर्थिक संगठनों का पंजीकरण बेहद जटिल कार्य हुआ करता था।

पहले आपको अपने व्यापार का पंजीकरण करने के लिए कई प्रकार के फॉर्म भरने पड़ते थे। लेकिन समय बीतने के साथ ही भारत सरकार ने लोगों के इस समस्या पर ध्यान केंद्रित किया है और इसका हल ढूंढ लिया है।

अब एमएसएमई/उद्यम (उद्योग आधार) की सहायता से किसी भी व्यापारिक संगठन को घर बैठे ही कुछ मिनटों में ही रजिस्टर करवाया जा सकता है।

भारत सरकार द्वारा चलाई गई आत्मनिर्भर भारत अभियान के तहत एमएसएमई के अंतर्गत कई बदलाव किए गए हैं। भारत के आर्थिक विकास की ओर की गई यह पहल कई लोगों के लिए बहुत मददगार साबित हुई है।

इस योजना के अंतर्गत भारत सरकार उद्योग आधार पर रजिस्ट्रेशन करने वाले लोगों को विभिन्न प्रकार के लाभ मुहैया करवाती है।

उद्योग आधार/उद्यम/एमएसएमई/ पंजीकरण क्या है? What is Udyog/Udyam/MSME/ Registration in Hindi?

देश के आर्थिक विकास में योगदान देने वाले सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम व्यवसायिक सेक्टर के अंतर्गत आने वाले सभी वर्ग के व्यापारियों के लिए भारत सरकार ने एक नए मंत्रालय का गठन किया है, जिसका नाम है- सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्योग मंत्रालय (Ministry of micro, small and medium enterprises)

भारत सरकार ने MSMEs के अंतर्गत उद्योग आधार योजना की शुरुआत की है। सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम मंत्रालय के अंतर्गत चलाई जाने वाली इस योजना को व्यापार के लिए आधार के रूप में भी जाना जाता है।

उद्योग आधार की योजना को अपडेट करके इसका नाम उद्यम पंजीकरण रखा गया है। हाल ही में एमएसएमई के अंतर्गत उद्यम रजिस्ट्रेशन के लिए एक अलग पोर्टल बनाया गया है।

जिसके जरिए कोई भी व्यापारी अपने व्यवसाय को बेहद आसानी से पंजीकृत कर सकता है। आपको बता दें कि उद्यम पंजीकरण करने वाले प्रत्येक व्यापारिक संगठन को उद्यम कहा जाता है।

उद्योग आधार के अंतर्गत आने वाले सभी व्यापारियों को सरकार द्वारा व्यावसायिक लोन, इनकम टैक्स में छूट आदि कई प्रकार से आर्थिक मदद दिए जाते हैं।

दूसरे शब्दों में उद्योग आधार MSMEs के तहत आने वाले सभी छोटे और मध्यम उद्यमों को भारत सरकार द्वारा प्रदान की गई 12 अंको की एक विशिष्ट पहचान संख्या है।

यह संख्या लोगों को उद्यम पंजीकरण के पश्चात ही मिलता है। जिसके बाद प्रत्येक व्यापारी वर्ग को भारत सरकार के विभिन्न योजनाओं का लाभ मिलता है।

एमएसएमई का वर्गीकरण Classification of MSMEs

कोविड-19 के बीच भारत की डूबती अर्थव्यवस्था को बचाने के लिए भारत सरकार ने देश की कुल जीडीपी का लगभग 10% अर्थात 20 लाख करोड़ रुपए की नई योजना की घोषणा की जिसके अंतर्गत ही उद्यम पंजीकरण की योजना को बल मिला।

MSMEs का वर्गीकरण कुल निवेश, संयंत्र तथा टर्नओवर के मानदंड पर निम्नलिखित रुप से किया गया है-

माइक्रो- एंटरप्राइज इकाइयां: देश के निम्न वर्ग के व्यापारियों को प्रोत्साहन देने के लिए सरकार ने 1 करोड़ कि निवेश राशि और 5 करोड़ तक के टर्नओवर वाले सभी उद्यमों को माइक्रो एंटरप्राइज के अंदर रखा  है।

लघु उद्यम इकाइयां: ऐसे उद्यम जिनमें 10 करोड़ तक निवेश किया गया हो और 50 करोड़ तक का टर्नओवर हो लघु उद्योग में शामिल किया गया है।

मध्य उद्यम इकाइयां: 50 करोड़ तक निवेश तथा 250 करोड़ के टर्नओवर वाले उद्यम को मध्यम उद्यम में शामिल किया गया है।

उद्योग आधार/उद्यम/एमएसएमई पंजीकरण के लाभ Benefits of Udyog Aadhar/Udyam/MSME Registration in Hindi

वैश्वीकरण के साथ ही उद्यम पंजीकरण अथवा MSMEs के माध्यम से भारतीय अर्थव्यवस्था को covid-19 महामारी के बीच एक बार फिर से उभरने का अवसर मिला है।

केंद्र अथवा राज्य सरकार विभिन्न सरकारी योजनाओं के माध्यम से व्यापारी वर्ग को इस प्रकार के उद्यमों का समर्थन करने के लिए प्रोत्साहन प्रदान कर रहे हैं।

एमएसएमई पंजीकरण के अंतर्गत आप निम्नलिखित लाभ उठा सकते हैं-

1. बैंक लोन

लोगों को अपना व्यवसाय शुरू करने के लिए पूंजी अथवा निवेश की जरूरत होती है। लेकिन ऋण हासिल करने में अनेकों प्रकार की कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है।

इसीलिए भारतीय रिजर्व बैंक ने अलग-अलग वर्गीकृत किए गए उद्यमों के लिए एक निश्चित धनराशि निर्धारित की है, जो बैंक सिर्फ एमएसएमई के अंतर्गत आने वाले उद्यमों के लिए ही है। खास बात यह है कि बैंक बहुत ही कम ब्याज दर पर उद्यमों को ऋण प्रदान करती है।

2. ओवरड्राफ्ट पर छूट

जैसा कि आप सभी जानते हैं, कि बैंक में करंट अकाउंट खोलने वाले लोगों को बैंक एक विशेष प्रकार की सुविधा देती है, जैसे ओवरड्राफ्ट।

उद्यम पंजीकरण के अंतर्गत ओवरड्राफ्ट लेने वाले किसी भी उद्यम को ब्याज दरों पर 1% की छूट प्रदान की जाती है, जो रोजाना के कारोबार को सरल बनाता है।

4. आयकर छूट

उद्यम पंजीकरण करवाने का एक महत्वपूर्ण लाभ यह होता है, कि आपको आयकर में छूट मिल जाती है। एमएसएमई के प्रमाण पत्र के जरिए सालाना ऐसे लाखों रुपए बचाए जा सकते हैं जो अन्यथा ही खर्च हो जाते हैं।

5. पेटेंट पंजीकरण पर छूट

एमएसएमई में पंजीकृत उद्यमों को व्यवसायों के पंजीकरण पर लगभग 50% तक अनुदान प्राप्त हो सकता है।

कई बार मध्यमवर्गीय व्यापारी अधिक खर्चे के डर से पेटेंट के पंजीकरण की प्रक्रिया से बचता है, लेकिन एमएसएमई अंतर्गत सभी व्यापारियों को एक बड़ी राशि की छूट मिल जाती है।

6. बिजली के बिलों में छूट

ऐसे व्यवसाय जिनमें भारी-भरकम मात्रा में मशीनरी अथवा संयंत्र की आवश्यकता होती हो, ऐसे व्यवसायों में बिजली की खपत बहुत अधिक होती है।

उद्यम पंजीकरण के अंतर्गत भारत सरकार ऐसे बड़े बड़े कारखानों को बिजली के बिलों पर रियासत देती है, जिनमें एक बड़े स्तर पर बिजली का इस्तेमाल किया जाता हो।

7. वस्तु के निर्यात (Export) में सहायक

ऐसे व्यापार जहां वस्तुओं का आयात एक निश्चित क्षेत्र तक सीमित ना हो ऐसे परिस्थितियों में उद्यम सर्टिफिकेट बेहद मददगार साबित होता है।

केवल अपने क्षेत्र तक नहीं बल्कि अंतरराष्ट्रीय स्तर तक वस्तुओं का आयात- निर्यात पंजीकरण के पश्चात एक सरल प्रक्रिया बन जाती है। इसीलिए उद्यम पंजीकरण न केवल राष्ट्रीय आपितु अंतरराष्ट्रीय स्तर तक भी व्यवसायिक लाभ प्रदान करता है।

8. आईएसओ पंजीकरण प्रतिपूर्ति

किसी भी उद्योग अथवा व्यवसाय के लिए आईएसओ पंजीकरण बेहद जरूरी होता है। आईएसओ एक प्रकार का क्वालिटी स्टैंडर्ड्स सर्टिफिकेट है, जो उद्योगों को प्रदान किया जाता है।

MSMEs में पंजीकरण के पश्चात प्राप्त सरकारी प्रमाण पत्र के जरिए दूसरे किसी भी प्रमाण पत्र को प्राप्त करने की प्रक्रिया में होने वाले विभिन्न खर्च में कुछ हद तक छूट मिलती है।

9. एनजीटी द्वारा छूट

राष्ट्रीय हरित अधिकरण, जिसका उद्देश्य पर्यावरण से संबंधित मुद्दों को सुलझाना है। ऐसे व्यवसाय अथवा उद्योग जो एक बड़े स्तर पर चलाए जाते हो, ऐसे व्यापारिक संगठनों पर एनजीटी का कड़ा शिकंजा और नज़र बना रहता है।

एमएसएमई पंजीकरण के अंतर्गत एनजीटी कभी भी व्यापारियों के व्यवसाय अथवा उत्पादन में किसी भी प्रकार का बाधा नहीं डालती है।

उद्योग आधार/उद्यम/एमएसएमई पंजीकरण के लिए चरण Steps for Udyog Aadhar/Udyam/MSME Registration in Hindi

उद्योग आधार सरकारी योजनाओं के तहत एक नीति है, जो कि एमएसएमई के अंतर्गत आती है। सरकार के विभिन्न योजनाओं का लाभ लेने के लिए सबसे पहले उद्योग आधार के ऑफिशल पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करवाना जरूरी है।

इस वेबसाइट पर केवल अपने आधार नंबर की सहायता से पंजीकरण करवाया करवाया जा सकता है-

  1. उद्यम पंजीकरण के लिए सबसे पहले गवर्नमेंट के उद्यम रजिस्ट्रेशन पोर्टल वेबसाइट पर जाएं।
  1. वेबसाइट पर पहुंचने के बाद आपको दो बॉक्स दिखेंगे- पहले बॉक्स में आपको अपना 1.  आधार संख्या दर्ज करना है और दूसरे में 2.  उद्यमी का नाम मतलब आधार कार्ड में जो आपका नाम लिखा है उसे दर्ज करना है।
Udyog Aadhar/Udyam/MSME Registration Aadhar Number and Name of Entrepreneur
  1. ऊपर दी गई जानकारी भरने के बाद वैलिडेट एंड जेनरेट ओटीपी पर क्लिक करें जिसके बाद आपने जिस नंबर को आधार कार्ड के साथ रजिस्टर करवाया था, उसी मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आएगा। ओटीपी को fill up करने के बाद आपके पेज पर एक नया फॉर्म खुलेगा।
  1. इस नए रजिस्ट्रेशन फॉर्म में आपको सभी डीटेल्स बहुत ही ध्यान पूर्वक भरना होगा। चलिए जानते हैं कि आगे सभी जानकारियां किस तरह भरनी है।

इसके बाद आप जिस जाति से ताल्लुक रखते हैं, जैसे- General, SC, ST, OBC उस वर्ग को 3. सामाजिक वर्ग में सिलेक्ट कर लें। 4. जेंडर को सिलेक्ट करें।

5. शारीरिक रूप से विकलांगता की जानकारी आपको हां या ना में सिलेक्ट करना होगा।

6. आप जिस कंपनी अथवा व्यापार के नाम पर रजिस्ट्रेशन करवाना चाहते हैं, उसे उद्यम का नाम वाले बॉक्स में भरना होगा।

  1. आप जिस प्रकार के संगठन को रजिस्टर करवाना चाहते हैं उसे 7. संगठन का प्रकार वाले ऑप्शन में आपको लिस्ट में से चुनना होगा।
  1. इसके बाद आपको अपना पैन कार्ड का नंबर 8. पैन संख्या के स्थान पर लिखना होगा। आगे 9. संयंत्र के बॉक्स में आपको अपनी फैक्ट्री अथवा उत्पादन का पता लिखना होगा।
Udyog Aadhar/Udyam/MSME Form Social Category Unit Name
  1. आपकी कंपनी जिस पते पर होगी वह आपको 10. अधिकारी पता में दर्ज करना होगा। आपने जिस दिन अपनी कारोबार की शुरुआत की हो वह तारीख कैलेंडर बटन पर क्लिक करके 11. उद्यम के प्रारंभ की तिथि में लिखें।
Udyog Aadhar/Udyam/MSME Location of Unit Name
Udyog Aadhar/Udyam/MSME Official Address of Enterprise
  1. यदि आपने पहले से ही अपने व्यापार के लिए कोई फॉर्म अप्लाई किया है तो उसके लिए  12. EM1/EM2/SSI/UAM वाले विकल्प को चुनें। यदि आप पहली बार फॉर्म अप्लाई कर रहे हैं तो N/A विकल्प को चुनें। अपने बैंक के आईएफएससी कोड को 13. IFSC Code विकल्प में दर्ज करें तथा नीचे अपने बैंक खाता की संख्या को ध्यान पूर्वक भरे।
Udyog Aadhar/Udyam/MSME Status of Enterprise

14. इकाई का प्रमुख गतिविधि इस विकल तुम्हें अब जो कार्य करते हैं उसे लिखे जैसे अगर आप कुछ सेवा देते हैं तो सर्विस ऑप्शन को चुने।

15. NIC Code यह विकल्प आप छोड़ सकते हैं क्योंकि नीचे की जानकारियां भरने के बाद आपको अपने आप एनआईसी कोड मिल जाता है।

  1. इतना भरने के बाद आगे आपके व्यापार या कंपनी में जितने लोग आपके साथ जुड़े हो उनकी संख्या को 16. व्यक्ति नियोजित विकल्प में लिख दे।

इसके पश्चात आपने अपने व्यापार मैं जितनी धनराशि लगाई है उसे 17. निवेश के विकल्पों में आंकड़ों में लिखें। इतनी जानकारी भरने के पश्चात आपको 18. डी आई सी (डिस्टिक इंडस्ट्री सेंटर) का नाम दिखेगा।

  1. सारी जानकारी विधिवत भरने के पश्चात आपको सबमिट बटन पर क्लिक करना होगा जिसके बाद आपको एक बार पुनः ओटीपी अपने मोबाइल पर प्राप्त होगा जिसे fill up करने के बाद आपको “उद्योग आधार एक्नॉलेजमेंट फॉर्म” मिलेगा।
Udyog Aadhar/Udyam/MSME Acknowledgement

163 thoughts on “उद्योग आधार/एमएसएमई/उद्यम पंजीकरण प्रक्रिया Udyog Aadhar / MSME / Udyam Registration Process in Hindi”

  1. सर जी बहुत अच्छी जानकारी है ।मैं एक अपना किताब प्रकाशित करवाना चाहता हूँ उसे हर बुक स्टाॅल पर देखना चाहता हूँ । करीब 100 पेज की बुक होगी। बुक का नाम “प्रतियोगिता सुदर्शन चक्र” होगा। एक करोड़ बुक होगा। कितना खर्च आएगा। काॅपीराईट भी मेरे पास सुरक्षित होना चाहिए। कैसे हो सारा कार्य। मार्गदर्शन दीजिए ।

    Reply
  2. Sir
    Acknowledgement receipt nikalne ke baad document kahi pe vejna bhi parega kya..
    email me jo ayega wahi main certificate hoga ya govt k under se adhar card ke tarah kuc milega. pleas inform me

    Reply
      • Sir mera tempo kka business hai aur tourist ka bhi business karna chahta hu तो मै firm किस नाम से चालू कर सकता हू. Travel and tempo services or travel and transport. Please suggest mi

        Reply
  3. Sir jb phli baar company open kr rhe h to form mai likha h k IFSC code or bank account branch fill kre,,but abhi to current account open hi nhi ho RHA to MSME registration kaise le?????

    Reply
  4. SIR MERI 1 SHOP HAI JO DOCUMENT KA HAI PHOTO STATE WAGERAH KA BHI US ME HAI LEKIN MUJHE AUR KAAM BADHANA HAI USKE LIYE LOAN LENE KE LIYE KY KRNA HOGA

    Reply
  5. sir,
    maine udyog adhar apply our payment to kiya bt mere mall pe acknowledgment nahi aaya muze mail pe chahiye to kya karna chahiye pls help its urgent .

    Reply
  6. Tolit cliner hand wash phinayal neel Ko Rupa name se branding krna cahte h aur Msala Ka branding Mansh name se karna cahte h.mera name shambhu kumar sunan aur ham apne aadhar se msme me reg.karna cahte h kese kare kirpiya Mel kare

    Reply
  7. kuch prashn hai isse jude
    (a) Kya iski investment limit jo hai kya wo 1 lakh hi hai kya? kyoki mere investment km tha or agr main 1 lakh yaha or mention karu to mujhe aage koi problem to nahi hogi
    (b) Kya ye registration free hai
    (c) Kya main usi bank me loan k liye eligible rahunga jis bank ki details maine yha di hai

    Reply
    • 1. Koi limit nahin hai, aap jab registration karenge to apne business ko chune yah form apne aap categoy code dega.
      2. Yes It is Free
      3. Haan aap usi bank me loan apply kar sakte hain jisko aap mention kar rahe hain

      Reply
  8. Hello Sir,
    I am working with Elevator (Lift in building) business from 2015,
    1. I haven’t registration in MSME
    2. Elevator/Lift complete time (handover time) per hum party(Lift user or Lift owner) se Lift Contract/Agreement ka rest amount 10% + GST ka cheque lete hai.
    3. Party ne PDC cheque diya tha or 27 November 2017 ko vo cheque bounce ho gaya & Abhi tak payment k liye wait kar raha hu.
    4. I am a small businessman

    cheque bouncing ka case 5-6 years tak chalta hai

    MSME registraction se mujhe kuchh benefit hoga ? or Govt. ki taraf se mujhe kya benifites mil sakte hai

    I am a small Businessman And paise k rotation se hi profit milta hai

    Sir ji, Please please suggest me. What should I do in this case

    Thanks

    Reply
  9. hello sir mera nam vijay singh hai me kolkata se hu sir mera apse ek sawal hai mene adhar udyog ko registration karwa liya to kiya yaha ke municipality trade licence ki jaruat hoti hai ki nahi kyuki kuch log bol rahe hai hoti hai to isliye apse puch raha hu sir bataiye to apki badi mehar bani hogi

    Reply
  10. Hello Sir,
    I am Suryakant kailas nikam
    From Aurangabad Maharashtra
    Sir maine is month me Desi murgi ka business shuru kiya hai, Mai or mera bhai hum dono hi isme kam karte hai ,kya mai is business ka registration udyog adhar par kar sakta Hu

    Reply
  11. Sir mera consultancy ka bussiness hai aur udyog aadhar registration bhi mujhe mudra loan lena hai. kaise hoga. aur business ka account kaise open hoga.

    Reply
  12. SIR MSME SE BUSSINESS REGISTRATION TO KER SKTE HAI PER APNA BRAND KAISE REGISTER KARIEN.?
    APNE COPYRIGHTS AND BRANDS KO KAISE SECURE KER SAKTE HAI PLEASE HELP!???

    Reply
  13. is this certificate is sufficient all kind of business, and can current can be opened from this certificate

    Reply
  14. Mai teloring ka business karne wala hu muze 100000 tak ka lon lena hai to esame intress kitna bharana hoga or lon kitne din tak pass hoga

    Reply
  15. sir ji me ek govt. office me apni firm ke thru computer operator ka karya karna chahta hu iske liye udhyog aadhar se registration kar sakta hu.

    Reply
  16. sir me traspot se goods magva ne ke liye usae kr sakta hu? me re pas uan he par traspot vale bol te he jis nam se bil he uska pan or bank a/c jaru ri he . uan usefull nahi he es liye companmy ko mere pesanal nam se bill bnna pde ga?

    Reply
  17. Sir.ji
    1. kya registration ke lya current account phle jaruri h.
    Ya sir pahle apna saving account hi form me bhar sakta hu.
    2. Email company register krne se pahle bana sakta hu.

    Reply
  18. सर क्या बकरी पालन के लिए aapley कर सकते है इसमें

    Reply
    • यह ज़रूरी नहीं है कि हर सिरिंज की नीडल पर HIV का वायरस हो

      Reply
  19. Sir i want to start my solar installation consultancy and services i which category it will come manufacture or services. I click services but there is no option for solar in that. Please help.

    Reply
  20. I want to start business Export/ import…..I can start registration from udyog adhar ????

    Second. I want to start business OPC but theirs not showing in udyog adhar company category list. What I select??

    Reply
  21. Sir msme registration business chalu Karne ke pahale Kar sakte hai ya chalu Karne ke bad me hi Karna padega

    Reply
  22. Sir, Maine aadhar udhyog Kendra main. Registration kerwa Diya Hain .
    1) Kya abh main business start ker sakta hoon
    2)Kya main apnee company keh name seh bank main current account open kerwa sakta hoon Kya.
    3)or Kya main apna goods ko Gujarat seh transport keh through, manufacturer seh mangwa sakta hoon.

    Thanks

    Reply
  23. me bank me jaakar baat kiya to bank ka fo bolta hai udhyog aadhar se loan nahi ho sakta gst nuber or itr lekar aao ply sugest me

    Reply
  24. sir,
    meri ek choti ferm he jo udyog aadhar se registerd he. Mene ye firm Govt. Tender lene k liye kholi thi or mera tender b ho gaya h April,2018 se. sir ab ye bol rahe h k ferm agar GST Registerd nhi hogi to aap k Bill Pass nhi honge jabki meri ferm ka turn over 3.00 lakh hi h. Kya muze GST registerd karwana jaruri h kya.
    Please margdarshan deve

    Reply
  25. sir kapde ki dukan hai vechne ki vo sevice me aayga ja manufecture me kyoki service me show nai hota kapde ki dukan ka

    Reply
  26. mera registratiom already msme m h ,kisi firm se supply k liye bolta hu to vo khate h ki aapkje pas gst no. nahi h isliye vo supply nahi kar sakte. kya mujhe gst registration karana hoga?

    Reply
  27. बहोत सही जानकारी है सर। धन्यवाद, किंतू क्या इसके साथ शॉप ऍक्ट licence भी निकालना जोगा। कृपया बताये

    Reply
  28. Sir MSME mai registration hone ke baad kya hume GST No. bhi lena pade ga. Kyunki mera chota sa business hai aur mujhe products bhi sale karna hota hai aur uski service bhi karni hoti hai matlab ki mera sale aur service dono ka kaam hai. Aur govt. Sector mai bhi kaam hai

    Reply
  29. सर मैने अपने जिले से लोन का फाइल तैयार करा लिया था मगर बैक वाले लोन पास नही कर रहे हैं मुझे ब्यूटी पार्लर खोलना था बैक वाले न सुने तो कहॉ समपर्क करू

    Reply
  30. sir me silepar making business karna chahta hoo to muje ye rajistration karbane ke bad koe or form bharna hoga kiya

    Reply
  31. सर मैंने news web portal का रजिस्ट्रेसन कराया है msme पर क्या ये मान्य होगा

    Reply
  32. I request you to resolve our problem???sr hamari problem yeh hai ki main Ayurvedic manufacturing company home se hi start karna chahta hun is liye ki hamare pass extra space nhi hai aor hamara first product hair oil rahega to sr iski jo license jo zaroorat aor mazbooti hai kya wo zaroorat sirf MSME registration se poori hojaigi ya aor koi bhi registration karwana hoga (please remove our problem)

    Reply
  33. Sar main mishtry kaam karta hu
    Main Ragistion kAr sakta hu ?
    Our agar mai Ragistion kar sakta hu to muje tex chuka na hoga? Our ush ke liye muje current account khulva na hoga.

    Reply
  34. Hello sir,
    Mera koi pahle se business nhi hai ..or me ab apna khud Ka new business startup Karna Chahta hun… To mujhe kya Karna Hoga …. mujhe loans chahiye .. please info.

    Reply
  35. Sir
    Me silepar manufacturing plant lagaya hai
    Kiya adhar udhyog rajistration ke bad koi
    Or rajistration karbane ke jaroorat pade ge
    Sir please jaroor batao kiya jaroorat pade
    Ge kiya.

    Reply
  36. Meri Stationery item, online form etc ki Shop h main NIC code konsa choose kru because kuch nic code govt dawra removed kiye gye h . Pls suggest.

    Reply
  37. सर मै MSME रजिस्ट्रेशन हु मेने मेरे बिनेस का प्रपोसल भी तयार क्र दिया है मुझे मेरे जिला प्रशासन ने मेरे बिसनेस को स्टार्ट करने की परमिशन जरूरी है या MSME रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट से बिसनेस स्टार्ट कर सकता हु प्लीज़ सर हेल्प

    Reply
  38. Sir ji namskar
    me dhoopbati or hawan pack karke apne brand mei business suru karna chahta hu to kya sirf udyoga aadhar mai registration karke suru kar skta hu.

    plz reply

    Reply
  39. Sir mai msme me registration karna chahta hu but aek jankari chahiye thi apse.
    Mai govt department me computer repairing ka work karta hu.
    To kya mai jo bhi billing kroonusme gst add kr sakta hu ya nahi
    Plss help..

    Reply
  40. Sir mene apni compny ka pan or tan number gaziyabad ke addres pr le rkha h or msme udyog adhar agra ke ke address pr koe dkt to nhi hogi sir pls tall mi

    Reply
  41. क्या हमे हमारे दुकान को भी रसिस्टर करना होता है।

    Reply
  42. मैंने उद्योग आधार का रजिस्टेशन करवाया था वो पेपर खो गया है उसे रजिस्टेशन नम्वर भी याद नही है उसे कैसे निकाले

    Reply
  43. Sir
    Mera chotta sa garment printing ka kaam hai, ghar ke upar. Kya mera kaam register ho jayega. Kya current account khulwana zaroori hai. Registration number milega.

    Reply
  44. सर क्या इसमे रजि.करवाने पर पैसा लगता है क्या

    Reply
  45. SIR
    mene udyam registration kar liya Acknowledgement receipt bhi mil gai lekin UAM number nahi mile vo kaise milenge, me bank me khata khulvane gaya to kaha ye registraion slip hai udyog adhar ka certificate chahiye
    please help me

    Reply
  46. Sir मे ELECTRICAL Services काम करता हूँ क्या मुझे भी रजिस्टेंशन करवाना चाहिए

    Reply

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.