भावुक कर देने वाले विचार Sad and Emotional Quotes in Hindi
भावुक कर देने वाले विचार Sad and Emotional Quotes in Hindi
क्या आप इन्टरनेट पर कुछ भावुक कर देने वाले कोट्स ढूंढ रहे हैं? क्या आप Emotional Quotes in Hindi अपने WhatsApp, Facebook या अन्य Social Media में Share करना चाहते हैं? क्या आप दुख भरी शायरी Internet पर Search कर रहे हैं?
वैसे तो दुःख भरे और भावुक कर देने वाले SMS नहीं Read करना चाहिए पर आप इन Sad और Emotional Hindi Quotes को अपने दोस्तों के साथ Funny तरीके से Share कर सकते हैं। हालकी यह थोड़े गंभीर स्टैटस हैं।
भावुक कर देने वाले विचार Emotional Quotes in Hindi (Oneline WhatsApp Emotional Sad Quotes in Hindi)
#1 बड़ी हिम्मत दी है उसकी जुदाई ने,
ना ही किसी को खोने का डर है,
आज ना ही किसी को पाने की चाह है।
#2 जख्म देने की आदत नहीं हमको,
हम तो आज भी वो एहसास रखते हैं,
बदले-बदले तो आप हैं जनाब,
हमारे अलावा सभी को याद रखते हैं।
#3 किसी से जुदा होना अगर इतना आसान होता,
तो, जिस्म से रूह को लेने कभी भी फ़रिश्ते ना आते।
#4 आज आईने के सामने खड़े हो कर खुद से माफ़ी मांग ली मैंने,
सब से ज्यादा खुद का ही दिल दुखाया है दूसरों को खुश करने में।
#5 अलविदा कह कर जब वो चल दिए,
आँखों ने सारे हासिन ख्वाब खो दिए,
गम ये नहीं मुझे की वो छोड़ गए,
दर्द तो तब हुआ जब अलविदा कहते-कहते वो रो दिए।
#6 आता ही नहीं उस नादान के बगैर जीना मुझको,
काश उस शख्स ने मरना भी सिखा दिया होता।
#7 खुशियों से नाराज़ है मेरी जिंदगी,
प्यार की मोहताज़ है मेरी जिंदगी,
हस लेता हूँ लोगों को दिखाने के लिए,
वर्ना दर्द की किताब है मेरी जिंदगी।
#8 करनी मुझे खुदा से एक फरयाद बाकी है,
कहनी मुझे उनसे एक बात बाकि है,
मौत भी अगर आ जाये तो मैं कह दूंगा ज़रा रूक,
अभी मेरे दोस्त से एक मुलाकात बाकी है।
#9 जब खामोश आँखों से बात होती है,
ऐसे ही मोहब्बत की शुरुवात होती है,
तुम्हारे ही ख्यालों में खोये रहते हैं,
पता नहीं कब दिन और कब रात होती है।
#10 वो रोये तो बहुत पर मुझसे मुह मोड़ कर रोए,
कोई मजबूरी होगी तो दिल तोड़ कर रोए,
मेरे सामने कर दिए मेरे तस्वीर के टुकड़े,
पता चला मेरे पीछे वो उन्हें जोड़ कर रोए।
#11 नसीब की बारिश कुछ इस तरह से होती रही मुझ पर
ख्वाइशें सूखती रही और पलकें भीगती रही।
#12 चाहते हो भीगना बरसात में, तो मेरी इन आँखों में देखो,
ये बरसात तो सबके लिए होती है, लेकिन ऐ मेरे दोस्त ये आँखें,
सिर्फ तुम्हारे लिए रोती है।
#13 किसी के दिल को ठेंस लगा कर माफ़ी मांगना बड़ा आसान है,
लेकिन चोट खा कर किसी को माफ़ करना बाड़ा मुश्किल है।
#14 ये दुनिया वाले भी बड़े अजीब होते हैं,
कभी दूर तो कभी पास होते हैं,
दर्द ना बताओ तो हमें कायर कहते हैं,
और दर्द बताओ तो हमें शायर कहते हैं।
#15 ठुकरा दे कोई तो दिल टूट जाता है,
टूट जाती है उम्मीदें जब कोई अपना समझ नहीं पाता है,
सच कहते हैं दुनिया वाले इन्सान सबसे जीत कर अंत में अपनों से हार जाता है।
#16 दिल के दर्द को छुपाना कितना मुश्किल है,
टूट के फिर मुस्कराना उतना ही मुश्किल है,
किसी के साथ दूर तक जाओ और फिर देखो,
अकेले लौट के आना कितना मुश्किल हैं।
#17 डूबे हुए को हमने बिठाया था अपनी कश्ती में यारों और,
फिर कश्ती का बोझ कहकर, हमें ही उतार दिया।
#18 इस दुनिया में सब कुछ बिकता है फिर जुदाई ही रिश्वत क्यों नहीं लेती,
मरता नहीं है कोई किसी से जुदा होकर बस यादें ही हैं जो जीने नहीं देती।
#19 यह इस जमीन की फितरत है,
हर चीज सोक लेती है,
वरना इन आँखों से गिरने वाले आंसुओं का भी,
एक अलग ही समुद्र होता।
#20 हर ख़ामोशी का मतलब इंकार नहीं होता,
हर नाकमियाबी का मतलब हार नहीं होता,
तो क्या हुआ, अगर हम तुम्हें ना पा सकें,
सिर्फ पाने का मतलब ही प्यार नहीं होता।
#21 दर्द तो हमने इंतज़ार में देखा है,
चाहत का असर प्यार में देखा है,
लोग ढूढ़ते हैं मंदिर मस्जिद में जसी खुदा को,
उसे हमने अपने प्यार में देखा है।
#22 साजिश वो रचते हैं दुनिया में जिन्हें कोई जंग जितनी हो,
मेरी कोशिश तो दिल जितने की होती है ताकि रिश्ता कयन रहे,
जब तक जिंदगी हो।
#23 सबने चाहा की हम ना मिलें,
अगर ख़ुशी मिलती है यूँ हमसे जुदा होकर,
तो दुआ है रब से कि उसे हम ना मिलें।
#24 कभी उसको नज़र अंदाज़ ना करो,
जो तुम्हारी बहुत परवाह करता हो,
वरना किसी दिन तुम्हें एहसास होगा,
की पत्थर जमा करते करते तुमने हिरा गवा दिया।
#25 खुदा ने दोस्त को दोस्त से मिलाया,
दोस्तों के लिए दोस्ती का रिश्ता बनाया,
पर कहते हैं दोस्ती रहेगी उसीकी,
जिसने दोस्ती को दिल से निभाया।
अगर आपको यह Emotional Quotes अच्छे लगे हों तो जरूर Comment के माध्यम से हमें बताएं।
बहुत ही अच्छे भावुक विचारो को आपने लिखा है|
धन्यवाद!
बहुत अच्छे……
बड़ी हिम्मत दी है उसकी जुदाई ने,
ना ही किसी को खोने का डर है,
आज ना ही किसी को पाने की चाह है।
जख्म देने की आदत नहीं हमको,
हम तो आज भी वो एहसास रखते हैं,
बदले-बदले तो आप हैं जनाब,
हमारे अलावा सभी को याद रखते हैं।
आज आईने के सामने खड़े हो कर खुद से माफ़ी मांग ली मैंने,
सब से ज्यादा खुद का ही दिल दुखाया है दूसरों को खुश करने में।
अलविदा कह कर जब वो चल दिए,
आँखों ने सारे हासिन ख्वाब खो दिए,
गम ये नहीं मुझे की वो छोड़ गए,
दर्द तो तब हुआ जब अलविदा कहते-कहते वो रो दिए।
खुशियों से नाराज़ है मेरी जिंदगी,
प्यार की मोहताज़ है मेरी जिंदगी,
हस लेता हूँ लोगों को दिखाने के लिए,
वर्ना दर्द की किताब है मेरी जिंदगी।
करनी मुझे खुदा से एक फरयाद बाकी है,
कहनी मुझे उनसे एक बात बाकि है,
मौत भी अगर आ जाये तो मैं कह दूंगा ज़रा रूक,
अभी मेरे दोस्त से एक मुलाकात बाकी है।
जब खामोश आँखों से बात होती है,
ऐसे ही मोहब्बत की शुरुवात होती है,
तुम्हारे ही ख्यालों में खोये रहते हैं,
पता नहीं कब दिन और कब रात होती है।
वो रोये तो बहुत पर मुझसे मुह मोड़ कर रोए,
कोई मजबूरी होगी तो दिल तोड़ कर रोए,
मेरे सामने कर दिए मेरे तस्वीर के टुकड़े,
पता चला मेरे पीछे वो उन्हें जोड़ कर रोए।
चाहते हो भीगना बरसात में, तो मेरी इन आँखों में देखो,
ये बरसात तो सबके लिए होती है, लेकिन ऐ मेरे दोस्त ये आँखें,
सिर्फ तुम्हारे लिए रोती है।
किसी के दिल को ठेंस लगा कर माफ़ी मांगना बड़ा आसान है,
लेकिन चोट खा कर किसी को माफ़ करना बाड़ा मुश्किल है।
ये दुनिया वाले भी बड़े अजीब होते हैं,
कभी दूर तो कभी पास होते हैं,
दर्द ना बताओ तो हमें कायर कहते हैं,
और दर्द बताओ तो हमें शायर कहते हैं।
ठुकरा दे कोई तो दिल टूट जाता है,
टूट जाती है उम्मीदें जब कोई अपना समझ नहीं पाता है,
सच कहते हैं दुनिया वाले इन्सान सबसे जीत कर अंत में अपनों से हार जाता है।
दिल के दर्द को छुपाना कितना मुश्किल है,
टूट के फिर मुस्कराना उतना ही मुश्किल है,
किसी के साथ दूर तक जाओ और फिर देखो,
अकेले लौट के आना कितना मुश्किल हैं।
इस दुनिया में सब कुछ बिकता है फिर जुदाई ही रिश्वत क्यों नहीं लेती,
मरता नहीं है कोई किसी से जुदा होकर बस यादें ही हैं जो जीने नहीं देती।
यह इस जमीन की फितरत है,
हर चीज सोक लेती है,
वरना इन आँखों से गिरने वाले आंसुओं का भी,
एक अलग ही समुद्र होता।
हर ख़ामोशी का मतलब इंकार नहीं होता,
हर नाकमियाबी का मतलब हार नहीं होता,
तो क्या हुआ, अगर हम तुम्हें ना पा सकें,
सिर्फ पाने का मतलब ही प्यार नहीं होता।
दर्द तो हमने इंतज़ार में देखा है,
चाहत का असर प्यार में देखा है,
लोग ढूढ़ते हैं मंदिर मस्जिद में जसी खुदा को,
उसे हमने अपने प्यार में देखा है।
साजिश वो रचते हैं दुनिया में जिन्हें कोई जंग जितनी हो,
मेरी कोशिश तो दिल जितने की होती है ताकि रिश्ता कयन रहे,
जब तक जिंदगी हो।
सबने चाहा की हम ना मिलें,
अगर ख़ुशी मिलती है यूँ हमसे जुदा होकर,
तो दुआ है रब से कि उसे हम ना मिलें।
कभी उसको नज़र अंदाज़ ना करो,
जो तुम्हारी बहुत परवाह करता हो,
वरना किसी दिन तुम्हें एहसास होगा,
की पत्थर जमा करते करते तुमने हिरा गवा दिया।
खुदा ने दोस्त को दोस्त से मिलाया,
दोस्तों के लिए दोस्ती का रिश्ता बनाया,
पर कहते हैं दोस्ती रहेगी उसीकी,
जिसने दोस्ती को दिल से निभाया।
Really nice mera mind upset tha aapke vichar sunkar main khus ho gya thankyu.
THAHKS SIR, AISE HI PADHTE RAHEN AUR APNE VICHAR VYKY KAREN
Very very very emotional thoughts
nice thought
समन्दरों के सफर में हवा चलाता है
जहाज खुद नहीं चलते खुदा चलाता है
तुझे खबर नहीं मेले में घूमने वाले
तेरी दुकान कोई दूसरा चलाता है
ये लोग पांव नहीं जहन से अपाहिज है
उधर चलेंगे जिधर रहनुमा चलाता है
हम अपने वूढे चिरागों पे खूब इतराये
और उसको भूल गये जो हवा चलाता है
Kya baat hai super line
Mast emotional line
ʍǟʐǟ ǟǟʏǟ ʀɛ ɮɨʟǟ ʍǟʐǟ ǟǟʏǟ
बहुत ही अच्छे विचार हैं आपके सर जी
Bahut achhe sir ji
आप का विचार सराहनीय है पर थोड़ा आजकल जो लोगो की विचार चल रही है उन सब पर भी कुछ अपना प्रकाश डालिये
अभि अभिषेक
20,09,2019
Very nice and impressive vichar
OMG Nice Content I Never have seen Like this post!
Very nice thinking
बहुत अच्छा लिखा है आपने भावुक कर देने वाले विचार, हमें पढ़ कर बहुत अच्छा लगा| इस अच्छे भावुक कर देने वाले विचार हमारे साथ साझा करने के लिए आपको बहुत बहुत धन्यबाद ||
Very nice ji