भावुक कर देने वाले विचार Sad and Emotional Quotes in Hindi

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

19 Comments

  1. बहुत ही अच्छे भावुक विचारो को आपने लिखा है|
    धन्यवाद!

    1. बड़ी हिम्मत दी है उसकी जुदाई ने,
      ना ही किसी को खोने का डर है,
      आज ना ही किसी को पाने की चाह है।

      जख्म देने की आदत नहीं हमको,
      हम तो आज भी वो एहसास रखते हैं,
      बदले-बदले तो आप हैं जनाब,
      हमारे अलावा सभी को याद रखते हैं।

      आज आईने के सामने खड़े हो कर खुद से माफ़ी मांग ली मैंने,
      सब से ज्यादा खुद का ही दिल दुखाया है दूसरों को खुश करने में।

      अलविदा कह कर जब वो चल दिए,
      आँखों ने सारे हासिन ख्वाब खो दिए,
      गम ये नहीं मुझे की वो छोड़ गए,
      दर्द तो तब हुआ जब अलविदा कहते-कहते वो रो दिए।

      खुशियों से नाराज़ है मेरी जिंदगी,
      प्यार की मोहताज़ है मेरी जिंदगी,
      हस लेता हूँ लोगों को दिखाने के लिए,
      वर्ना दर्द की किताब है मेरी जिंदगी।

      करनी मुझे खुदा से एक फरयाद बाकी है,
      कहनी मुझे उनसे एक बात बाकि है,
      मौत भी अगर आ जाये तो मैं कह दूंगा ज़रा रूक,
      अभी मेरे दोस्त से एक मुलाकात बाकी है।

      जब खामोश आँखों से बात होती है,
      ऐसे ही मोहब्बत की शुरुवात होती है,
      तुम्हारे ही ख्यालों में खोये रहते हैं,
      पता नहीं कब दिन और कब रात होती है।

      वो रोये तो बहुत पर मुझसे मुह मोड़ कर रोए,
      कोई मजबूरी होगी तो दिल तोड़ कर रोए,
      मेरे सामने कर दिए मेरे तस्वीर के टुकड़े,
      पता चला मेरे पीछे वो उन्हें जोड़ कर रोए।

      चाहते हो भीगना बरसात में, तो मेरी इन आँखों में देखो,
      ये बरसात तो सबके लिए होती है, लेकिन ऐ मेरे दोस्त ये आँखें,
      सिर्फ तुम्हारे लिए रोती है।

      किसी के दिल को ठेंस लगा कर माफ़ी मांगना बड़ा आसान है,
      लेकिन चोट खा कर किसी को माफ़ करना बाड़ा मुश्किल है।

      ये दुनिया वाले भी बड़े अजीब होते हैं,
      कभी दूर तो कभी पास होते हैं,
      दर्द ना बताओ तो हमें कायर कहते हैं,
      और दर्द बताओ तो हमें शायर कहते हैं।

      ठुकरा दे कोई तो दिल टूट जाता है,
      टूट जाती है उम्मीदें जब कोई अपना समझ नहीं पाता है,
      सच कहते हैं दुनिया वाले इन्सान सबसे जीत कर अंत में अपनों से हार जाता है।

      दिल के दर्द को छुपाना कितना मुश्किल है,
      टूट के फिर मुस्कराना उतना ही मुश्किल है,
      किसी के साथ दूर तक जाओ और फिर देखो,
      अकेले लौट के आना कितना मुश्किल हैं।

      इस दुनिया में सब कुछ बिकता है फिर जुदाई ही रिश्वत क्यों नहीं लेती,
      मरता नहीं है कोई किसी से जुदा होकर बस यादें ही हैं जो जीने नहीं देती।

      यह इस जमीन की फितरत है,
      हर चीज सोक लेती है,
      वरना इन आँखों से गिरने वाले आंसुओं का भी,
      एक अलग ही समुद्र होता।

      हर ख़ामोशी का मतलब इंकार नहीं होता,
      हर नाकमियाबी का मतलब हार नहीं होता,
      तो क्या हुआ, अगर हम तुम्हें ना पा सकें,
      सिर्फ पाने का मतलब ही प्यार नहीं होता।

      दर्द तो हमने इंतज़ार में देखा है,
      चाहत का असर प्यार में देखा है,
      लोग ढूढ़ते हैं मंदिर मस्जिद में जसी खुदा को,
      उसे हमने अपने प्यार में देखा है।

      साजिश वो रचते हैं दुनिया में जिन्हें कोई जंग जितनी हो,
      मेरी कोशिश तो दिल जितने की होती है ताकि रिश्ता कयन रहे,
      जब तक जिंदगी हो।

      सबने चाहा की हम ना मिलें,
      अगर ख़ुशी मिलती है यूँ हमसे जुदा होकर,
      तो दुआ है रब से कि उसे हम ना मिलें।

      कभी उसको नज़र अंदाज़ ना करो,
      जो तुम्हारी बहुत परवाह करता हो,
      वरना किसी दिन तुम्हें एहसास होगा,
      की पत्थर जमा करते करते तुमने हिरा गवा दिया।

      खुदा ने दोस्त को दोस्त से मिलाया,
      दोस्तों के लिए दोस्ती का रिश्ता बनाया,
      पर कहते हैं दोस्ती रहेगी उसीकी,
      जिसने दोस्ती को दिल से निभाया।

  2. समन्दरों के सफर में हवा चलाता है
    जहाज खुद नहीं चलते खुदा चलाता है

    तुझे खबर नहीं मेले में घूमने वाले
    तेरी दुकान कोई दूसरा चलाता है

    ये लोग पांव नहीं जहन से अपाहिज है
    उधर चलेंगे जिधर रहनुमा चलाता है

    हम अपने वूढे चिरागों पे खूब इतराये
    और उसको भूल गये जो हवा चलाता है

  3. बहुत ही अच्छे विचार हैं आपके सर जी

  4. आप का विचार सराहनीय है पर थोड़ा आजकल जो लोगो की विचार चल रही है उन सब पर भी कुछ अपना प्रकाश डालिये

    अभि अभिषेक
    20,09,2019

  5. बहुत अच्छा लिखा है आपने भावुक कर देने वाले विचार, हमें पढ़ कर बहुत अच्छा लगा| इस अच्छे भावुक कर देने वाले विचार हमारे साथ साझा करने के लिए आपको बहुत बहुत धन्यबाद ||