होली की हार्दिक शुभकामनायें 2021 Happy Holi Wishes in Hindi
कुछ Students या बाहर काम करने वाले व्यक्ति दूर रहने के कारण इस दिन अपने घर नहीं जा पाते हैं। ऐसे में वो अपने दूर बैठे घर वालों को WhatsApp, Facebook और अन्य Social Media के माध्यम से Happy Holi 2021 SMS, Quotes, Messages भेजते हैं।
होली रंगों का त्यौहार है। तह त्यौहार वसंत ऋतू का शुरुवात या अगमान मना जाता है। लोग इस दिन अपने दोस्तों और परिवार के साथ खूब साड़ी होली खेलते हैं। सभी लोग एक दुसरे पर गुलाल लगा कर होली का आनंद उठाते हैं।
होली के दिन हर जगह रंग ही रंग और खुशियाँ – खुशियाँ दिखाई देती हैं। जगह-जगह होली के त्यौहार से एक दिन पहले छोटी होली मान कर भी होली मनाया जाता है।
इस वर्ष 2021 में छोटी होली 28मार्च को है और बड़ी होली (रघ्वाली होली) 29 मार्च को है।
आपके काम को और भी आसान बनाने के लिए हमने Best Holi Status updates और Messages इस Post में Add किया है जो आप अपने दोस्तों और परिवार जनों को भेज सकते हैं।
पढ़ें : होली त्यौहार पर निबंध
होली की हार्दिक शुभकामनायें संदेश 2021 Happy Holi Wishes in Hindi
1. होली का गुलाल हो, रंगों कि बहार हो,
गुजिया कि मिठास हो, एक बात खास हो,
सबके दिल में प्यार हो, यही अपना त्यौहार हो!
A Very Very Happy Holi 2021
2. मथुरा कि खुशबु, गोकुल क हार,
वृन्दावन कि सुगंध, बरसाने कि फुहार,
राधा का उम्मीद, कान्हा का प्यार,
मुबारक हो आपको Holi का त्यौहार !
3. होली के इस शुभ अवसर पर,
उल्लास और उमंग से,
हो आपके दिन रंगीन !
Happy Holi 2021
4. खाकर गुजिया पीकर भंग,
लगा के थोडा, थोडा सा रंग,
बजा के ढोलक और मृदंग,
खेलें होली हम तेरे संग !
Happy Holi 2021
5. खुशियाँ हो Overflow
मस्ती कभी न हो Low
तुम्हारी होली हो एकदम नंबर One
और तुम करो Whole Lots of Fun
6. राधा का रंग और कान्हा कि पिचकारी,
प्यार के रंग से रंग दो दुनिया सारी,
ये रंग ना जाने कोई जात ना कोई बोली,
मुबारक हो आपको रंगों भरी होली
7. रंगों कि वर्षा, गुलाल कि फुहार,
सूरज कि किरणें, खुशियों कि बौछार,
चन्दन कि खुशबू, अपनों का प्यार,
मुबारक हो आपको holi का त्यौहार,
पढ़ें: एक सुरक्षित होली कैसे खेलें?
8. Holi में तुम करो total मस्ती,
और तुमको मिले, सबका प्यार और दोस्ती
Happy Holi 2021
9. होली के इस त्यौहार को, समझो मेरे प्यार को,
यह त्यौहार है, मेरे सच्चे प्यार का इज़हार,
रंगों के त्यौहार में सभी रंगों कि हो भरमार,
ढेर सारी खुशियों से भरा हो आपका संसार,
यही दुआ है, भगवान से हमारी हर बार
10. होली के दिन ये मुलाकात याद रहेगी,
रंगों की ये बरसात याद रहेगी,
आपको मिले ये रंगीन दुनिया ऐसी,
हमेशा ये मेरी दुआ रहेगी –
होली त्यौहार 2021 की हार्दिक शुभकामनायें
11. फूलों नें खिलना छोड़ दिया,
तारों नें चमकना छोड़ दिया,
होली में अभी बाकी है कुछ दिन,
फिर आपने आज से नहाना क्यों छोड़ दिया !
Happy Holi 2021 in Advance
12. खुदा करे हर साल चाँद बन कर आये,
दिन का उजाला शान बनकर आये,
कभी दूर ना हो आपके चहरे से हंसी,
ये होली का त्यौहार ऐसा मेहमान बन कर आये
13. मक्की कि रोटी, निम्बू का आचार,
सूरज कि किरणें, खुशियों कि बहार,
चाँद कि चांदनी, अपनों का प्यार,
मुबारक हो आपको Holi का त्यौहार
14. हमेशा मीठी रहे आपकी बोली,
खुशियों से भर जाए आपकी झोली,
आप सब को मेरी तरफ से Happy Holi 2021
15. पिचकारी कि धार, गुलाल कि बौछार,
और अपनों का ढेर सारा प्यार,
यही है यारों, होली का त्यौहार
16. प्यार के रंग उडाये यह पिचकारी,
रंग जाए यह दुनिया सारी,
होली का रंग आपका जीवन रंग दे,
यही बस है कामना हमारी,
17. लाल हो या पीला,
हरा हो या नीला,
सुखा हो या गिला,
एक बार अगर रंग लग जाए,
तो हो जाए रंगीला !
18. रंगों से भी रंगीन जिंदगी है हमारी,
रंगीली रहे, ये बंदगी है हमारी,
कभी ना बिगड़े ये प्यार कि रंगोली,
ए मेरे यारों,
Wish You a Very-Very Happy Holi 2021
19. प्यार के रंग से भरो पिचकारी,
स्नेह से रंग दो दुनिया सारी,
ये रंग ना जाने कोई जात, ना कोई बोली,
आप सभी को मुबारक हो होली 2021
20. होली आई ! सतरंगी रंगों कि बौछार लायी,
ढेर सारी मिठाई और मीठा-मीठा प्यार लायी,
आपकी जिंदगी हो मीठे प्यार और खुशियों से भरी!
होली 2021 की मुबारकां !
21. होली त्यौहार है रंग और भंग का,
हम सब यारों का,
घर में आये मेहमानों का,
गली में गली वालों का,
मोहल्ले में मोहल्ले वालों का,
देश में देश वालों का !
बुरा ना मानों !
ये तो प्यार है होली त्यौहार का!
22. सोचा किसी अपने को याद करें,
अपने किसी खास को याद करें,
किया जो हमने फैसला होली मुबारक कहना का,
दिल ने कहा क्यों ना आपसे शुरुवात करें
23. फागुन का रंग बिरंगा त्यौहार लाये,
हर चेहरे पर मुस्कान,
बहुत साड़ी खुशियाँ, और अपनों का प्यार,
आप सबको होली कि हार्दिक बदहियाँ
24. गुल नें गुलशन से गुलफाम भेजा है,
सितारों नें असमान से सलाम भेजा है,
मुबारक हो आपको होली का त्यौहार,
हमने दिल से ये पैगाम भेजा है।
25. लाल गुलाबी नीला पिला, हांथो में लिए समेट,
होली के दिन रंगेंगे सजनी, करके मीठी भेंट।
26. खाले गुजिया और पीले थोडा ठंडाई,
सुन्दर लगे तो रंगों में नहाई,
आओ तुम मेरी खोली,
मेरे संग भी खेल ले होली !
आशा करते हैं आपको यह सभी होली की हार्दिक शुभकामनायें संदेश (Happy Holi Wishes in Hindi) 2021 अच्छे लगे होंगे। जितना ज्यादा हो सके इन होली मेसेज को अपने दोस्तों को सभी सोशल मीडिया और WhatsApp पर शेयर करें। हैप्पी होली।
Happy holi…
आपको भी !
Happy holi in advance