पिता पर 10 अनमोल वाक्य 10 Lines on Father in Hindi
आज के इस लेख में हमने पिता पर 10 अनमोल वाक्य 10 Lines on Father in Hindi लिखे हैं। यह लाइन्स हमें पिताजी, पापा, बापा के महत्व को बताते हैं। स्कूल और कॉलेज के बच्चे इन वाक्यों की मदद लेकर 400-500 शब्दों में पिता के महत्व पर सुन्दर सा निबंध भी लिख सकते हैं।
पढ़ें: मेरे पिता पर निबंध
पिता के महत्व पर 10 वाक्य
- हमारे दादा जी के बाद हमारे घर में हमारे पिता का स्थान होता है। आप कह सकते है पिता हमारे परिवार की नीव के समान है। वह हमारी हर एक जरुरतों का ख्याल रखते है।
- पिता पर अपने बच्चों का एक अलग सा ही प्यार होता है जो हर किसी को समझा पाना बहुत ही मुश्किल है। पिता का प्यार माँ के प्यार की तरह नजर तो नहीं आता पर दिल में बहुत होता है।
- पिता वह है जो अपनी आवश्यकताओं में कमी करके अपने परिवार की आवश्यकताओं का पूरा ख्याल रखता है, और हमेशा सबकी ख़ुशी में ही खुश रहते है।
- पिता पूरे दिन बाहर रहते है और अपना परिवार का पालन-पोषण करने के लिये कड़ी मेहनत करते है ताकि अपने बच्चों के लिये सारी सुख सुविधाये दे सके।
- हमारे पिता ही एक ऐसे व्यक्ति होते है जो चाहते है कि उनका पुत्र या पुत्री उनसे भी ज्यादा तरक्की करे।
- पिता अपने बच्चों को समाज के तौर तरीके सिखाता है। साथ ही बच्चों को समाज में किस प्रकार का व्यवहार करना है वह ज्ञान भी प्रदान करता है।
- पिता हमारे बाहर के सारे काम करते है और फिर जैसे ही हम बड़े होने लगते है तो वे सारे काम हमें भी सिखा देते है ताकि जब हमारे पिता किसी काम में व्यस्त हो तब हम हमारी माँ की किसी भी बाहर के काम में मदद कर सकें।
- पिता हमें पैसे की कीमत सिखाते है हमें पैसे की बर्बादी करने से रोकते है और जीवन में परिश्रम करके आगे बढ़ने का ज्ञान देते हैं।
- पिता हमें आगे बढ़ने का हौसला देते है। पिता का होना सूर्य के जैसा है वह कुछ गर्म ज़रूर होते है पर अगर न हो तो अँधेरा हो जाता है।
- हमें हमारे पिता-माता की अपने भगवान की तरह ही इज्जत करना चाहिये क्यों कि वह ही है जिन्होंने हमें इस धरती की सुन्दरता देखने का अवसर दिया है, अगर उन्होंने हमें जन्म न दिया होता तो हम आज पृथ्वी पर न होते।
आशा करते हैं दोस्तों आपको पिता पर यह 10 अनमोल वाक्य 10 Lines on Father in Hindi अच्छे लगे होंगे। अगर अच्छे लगे हो तो इस लेख को अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर ज़रूर शेयर करें।