3जी, 4जी एलटीई और 5जी वॉ एलटीई What is 3G, 4G LTE, and 5G VoLTE in Hindi?

आज के इस लेख में हमने बताया है 3जी, 4जी एलटीई और 5जी वॉएलटीई What is 3G, 4G LTE, and 5G VoLTE in Hindi?

3जी (3G), 4जी एल टी ई (4G LTE) और 5जी वॉ एल टी ई (5G VoLTE) इत्यादि शब्द स्मार्टफोन से सम्बंधित होते हैं, लेकिन क्या आपको पता है कि इनका मतलब क्या होता है? सबसे पहले हम यह समझते हैं कि यहाँ प्रयुक्त ‘जी’ (G) का क्या अर्थ होता है?

पढ़ें : मोबाइल फ़ोन के फायदे और नुक्सान

3G, 4G LTE, और 5G VoLTE में अंतर क्या है? पूरी जानकारी

यह सीधे तौर ‘जी’ का मतलब उस ‘जेनेरेशन’ (Generation) से होता है, जिस पर वह तकनीक आधारित होती है। 80वें दशक में 1जी (1G) एनालॉग (analog) तकनीक का प्रयोग होता था।

वहीं 90वें दशक में 2जी (2G) डिजिटल (digital) तकनीक का प्रयोग होता था, और उसके बाद से ही सारी तकनीक का आधार एक फ़ोन टावर से दूसरे फ़ोन टावर तक पहुंचने वाले रेडियो सिग्नल बन गए। 

एल टी ई (LTE) का पूरा नाम लॉन्ग टर्म एवोल्यूशन (Long Term Evolution) है और इसका सम्बन्ध 4जी तथा 5जी से है, यह वायरलेस संचार मानक के आधार पर बनाये गए हैं, जो कि मोबाइल डिवाइसेस जैसे कि स्मार्टफोन, टेबलेट्स तथा वायरलेस हॉटस्पॉट्स के लिए 3जी नेटवर्क से अधिक स्पीड प्रदान करने का कार्य करते हैं। 

यद्यपि यह एल टी ई (LTE) नेटवर्क ही समझने हेतु काफी जटिल है, एक नया वॉ एल टी ई (VoLTE) हमारे सामने आ चुका है, जिसका पूरा नाम वॉइस ओवर लॉन्ग टर्म एवोल्युशन (Voice over Long Term Evolution) है।

यह सुविधा सिर्फ उन्हीं 4जी तथा 5जी एल टी ई डिवाइसेस पर उपलब्ध है, जो कि वॉ एल टी ई (VoLTE) के उपयोग हेतु अनुकूल होती हैं। वॉ एल टी ई (VoLTE) की सहायता से, वॉइस को ‘पैकेट- स्विचिंग’ (Packet- Switching) प्रक्रिया द्वारा भेजा जाता है, जिसके परिणामस्वरूप कॉल की गुणवत्ता, आवाज़ तथा डाटा की गति में उल्लेखनीय रूप से सुधार देखा जा सकता है।

ये किन उत्पादों और सुविधाओं को प्रभावित करते हैं? Which products and services do they impact?

किसी भी तकनीक को समय-समय पर अपग्रेड करने की आवश्यकता होती है, ताकि वह नए प्रकार मोबाइल डिवाइस प्रोसेसर तथा फोन कैरियर नेटवर्क्स के साथ काम करने के अनुरूप बन सकें। 3जी- 5जी एलटीई आमतौर पर वायरलेस डाटा प्लान अथवा क्लाउड मैनेजमेंट सर्विस का हिस्सा होते हैं।

कैरियर्स इस डाटा सर्विस को एक बंडल के रूप में बदलकर (जैसा कि वेरिज़ोन तथा ए टी एंड टी कम्पनी द्वारा किया गया ) स्मार्टफोन्स तथा अन्य मोबाइल कम्युनिकेशन डिवाईसों में प्रयोग हेतु बेच देते हैं। विक्रेता भी डाटा कैरियर्स के साथ साझा रूप से कार्य करते हुए आपको हार्डवेयर उपलब्ध करवाते हैं ( जैसा कि सॉनिकवाल तथा क्रेडलपोइंट जैसी कंपनियों ने किया है)।

 5जी एल टी ई तकनीक की ओर अग्रसर होने से सिर्फ वॉइस तथा डाटा की गुणवत्ता और गति पर ही फर्क नही पड़ा है, बल्कि इसके द्वारा बड़ी मात्रा में डाटा को नेटवर्क में भेजा जा सकता है, जिससे कि किसी भी डिवाइस को रिमोट द्वारा संचालित किया जा सके, जैसे कि अपने आप चलने वाली कारें तथा बड़ी- बड़ी औद्योगिक मशीनें।

साथ ही साथ, इसे सिर्फ स्मार्टफोन के प्रयोग हेतु न बनाया जाये, बल्कि आई ओ टी डिवाइस (Internet-of-Things) जैसे कि स्मार्ट होम उपकरणों के निर्माण हेतु भी उपयोग में लाया जाये।

इंटरनेट की स्पीड को यह किस तरह प्रभावित करते हैं? How do they affect the Internet speed?

तकनीकी लेखकों का मानना है कि जब बात 3जी और स्ट्रेट 4जी उत्पादों की आती है, तब 4जी डिवाइस और सर्विस स्पीड के कमिटमेन्ट्स अविश्वसनीय साबित होते हैं, परंतु जब यह 4जी एल टी ई के स्तर तक पहुंच जाता है, तो डाटा की गति काफी अधिक बढ़ जाती है।

इसका सबसे ज़्यादा प्रभाव किसी फोटो और वीडियो अपलोड करने की स्पीड पर देखा जा सकता है। आम तौर पर ऐसा माना जाता है कि 4जी की स्पीड 3जी की तुलना में 10 गुना तक अधिक हो सकती है।

वहीँ दूसरी 5जी की स्पीड 4जी के मुकाबले 10 से 100 गुना तक अधिक भी हो सकती है। कुछ अन्य वेरिएबल्स जो डाटा की स्पीड को प्रभावित कर सकते हैं।

वे निम्नलिखित हैं:-

• किसी एक तय समय पर कितने अधिक उपयोगकर्ता आपका नेटवर्क साझा कर रहे हैं?
• आपका डिवाइस स्थायी है या फिर चलायमान है?
• आपका डिवाइस किसी फ़ोन टावर से कितना अधिक नज़दीक है?
• आपके डिवाइस और फ़ोन टावर के बीच के नेटवर्क का रास्ता कितना अधिक साफ़ और सुगम है?
• आपके स्थान के नज़दीक कितने अधिक मोबाइल टावर उपलब्ध हैं? ( यही कारण है कि ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों को अपने मोबाइल डिवाइस में सिग्नल प्राप्त करने में समस्या का सामना करना पड़ता है।)
• आपके स्थान पर मौजूद फ़ोन टावर के साथ आपके फ़ोन का प्रोसेसर कितने अच्छे से सामंजस्य बिठा पा रहा है? 

आने वाले समय में हम इससे क्या अपेक्षाएं रख सकते हैं? What can we expect from this in the coming future?

5जी वॉ एल टी ई (VoLTE) फोन अपने नेटवर्क कार्यक्षेत्र के अनुरूप इसी वर्ष बाजार में आने की सम्भावना है। जो 3जी और 4जी फोन वॉ एल टी ई (VoLTE) की आवश्यकतानुसार कार्य नही कर पाएंगे, वे धीरे- धीरे बाजार से दूर हो जाएंगे, जिनमे आई- फोन 5 एस (I- Phone 5S) शामिल है।

इस समय वेरिज़ोन कम्पनी, जो 4जी फोन वॉ एल टी ई (VoLTE) के अनुरूप कार्य नही कर पा रहे हैं, यह कम्पनी ऐसे फोन तथा डिवाइसों को अपने नेटवर्क पर कार्य करने की इजाजत नही दे रही है।

यदि आपके पास अभी बिना वॉ एल टी ई (Non- VoLTE) तकनीक वाले फोन हैं और आप उन्हें उपयोग कर रहे हैं, तो यह आपके प्रयोग हेतु सिर्फ वर्ष 2019 के अंत तक ही आ सकेंगे। 

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.