प्रौद्योगिकी – टेक्नोलॉजी के फायदे और नुकसान Advantages Disadvantages of Technology in Hindi
आज की 21वीं शताब्दी में हम टेक्नोलॉजी की जिन्दगी में जी रहे है। आज तकनीक के बिना जीवन की कल्पना करना मुश्किल है। परिवहन के लिए हम कार, बस, मोटरसाइकिल, प्लेन, ट्रेन का इस्तेमाल करते है।
अपने मित्रो, परिवार से बात करने के लिए फोन का इस्तेमाल करते है, मनोंरजन के लिए अब LED टीवी हमारे पास है। रसोई में खाना ओवन, मिक्सर ग्राइंडर, इन्डकशन चूल्हा जैसे इलेक्ट्रानिक उपकरणों का इस्तेमाल कर रहे है। घर की सजावट के लिए आज अनेक तरह की आधुनिक तरह की लाईट्स का इस्तेमाल होता है।
गर्मी सर्दी के मौसम में राहत देने के लिए अब (AC) एयर कंडीनीशनर का इस्तेमाल बहुत प्रचलित हो गया है। दिल्ली, मुंबई, कोलकाता जैसे शहरो में हर घर में एयर कंडीनीशनर होता है। इस तरह से हम कह सकते है की आज विज्ञान की मदद से टेक्नोलॉजी बहुत आगे निकल गयी है। अब हमको बिजली, टीवी, पंखा, एयर कंडीनीशनर, स्मार्ट फोन, कंप्यूटर, जैसे आधुनिक चीजो की आदत हो गयी है। हम इसके बिना नही जी सकते है।
प्रौद्योगिकी / टेक्नोलॉजी के फायदे और नुकसान Advantages Disadvantages of Technology in Hindi
Contents
- 1 प्रौद्योगिकी / टेक्नोलॉजी के फायदे और नुकसान Advantages Disadvantages of Technology in Hindi
- 2 निष्कर्ष CONCLUSION
हमारे द्वारा इस्तेमाल किये जाने वाले सबसे प्रचलित टेक्नोलॉजी उपकरण और सेवायें COMMON ELECTRONIC GOODS USED BY US
- घरेलू उपकरण- पंखा, एयर कंडीनीशनर, इलेक्ट्रिक पानी मोटर, इनवर्टर, जेनरेटर, बिजली सप्लाई, अन्य इलेक्ट्रानिक उपकरण
- शिक्षा और घरेलू काम के लिए – कम्प्यूटर, इंटरनेट, प्रिंटर, कैमरा, प्रेस
- संचार के लिए – इंटरनेट सेवा
- मनोरंजन के लिए- टेलीविजन, सिनेमा
- कपड़े धोने और सुखाने के लिए- वाशिंग मशीन
- परिवहन के लिए – मोटर साईकिल, कार, स्कूटी, ट्रेन, हवाईजहाज, बुलेट ट्रेन
- संचार/ बात करने के लिए- फोन, टेलीफोन, स्मार्ट फोन, टैबलेट
- रसोईघर के लिए – ओवन, मिक्सर ग्राइंडर, रेफ्रीजरेटर, इन्डकशन चूल्हा
- स्वास्थ्य लाभ के लिए – दवाये और आधुनिक चिकित्सा तकनीक और सेवायें
टेक्नोलॉजी से फायदे ADVANTAGES OF TECHNOLOGY IN HINDI
आधुनिक समय में टेक्नोलॉजी के निम्न फायदे है-
घर बैठे टिकट बुकिंग
आजकल इंटरनेट के जमाने में टेक्नोलॉजी ने हमारे जीवन को बहुत सरल बना दिया है। अब तो घर बैठे ट्रेन, प्लेन, बस का टिकट खरीद सकते है। इसके अलावा अब अनेक ऐप से ट्रेनी की स्तिथि, विलंभ स्तिथि, अन्य जानकारी पा सकते है।
घर बैठे शिक्षा
अब विद्दार्थी विभिन्न प्रकार के कोर्स ऑनलाइन ही कर सकते है। इस तरह घर बैठे शिक्षा पाना संभव हुआ है। आज अनेक वेबसाइट, यूट्यूब पर लोग पढ़ाने का काम करते है। विद्दार्थी घर बैठे विडियो देखकर पढ़ाई कर सकते है। अब महंगी फीस देकर ट्यूशन, कोचिंग पढने की जरूरत नही है।
फ्री कालिंग और फ्री विडियो की सुविधा
अब जिओ, वोडाफोन, आइडिया जैसे कम्पनी कम शुल्क में अच्छी और फ्री विडियो और कालिंग सुविधा दे रही है। आजकल हम अपने मित्रो, प्रियजनों से असीमित मात्रा में बात कर सकते है। पहले ये संभव नही था क्यूंकि फोन सेवायें बहुत अधिक महंगी थी। अब हम विडियो फ्री में अपने फोन या कप्यूटर में देख सकते है। अब हम दुनिया के किसी भी कोने में बैठे व्यक्ति से कालिंग या विडियो कालिंग करके बात कर सकते है।
घर का काम हुआ आसान
ओवन, मिक्सर ग्राइंडर, रेफ्रीजरेटर, इन्डकशन चूल्हा जैसे उपकरण ने रसोई का काम सरल बना दिया है। आज की गृहिणी वाशिंग मशीन से कपड़े धोती है। इस तरह उसकी मेहनत बचती है।
घर घर में रोशनी
अब LED तकनीक वाले बल्ब बाजार में आ गये है जो बहुत कम बिजली लेकर अधिक रोशनी देते है। इस तरह बिजली की बचत होती है और देश के गाँव गाँव में बिजली जा रही है। लोगो के बिजली के खर्च में बचत हुई है। सौर ऊर्जा तकनीक का इस्तेमाल हर गाँव और शहर के लोग कर रहे है। सौर ऊर्जा तकनीक बेहद सस्ती और किफायती है।
सस्ता ईधन
अब देश में अधिकतर महिलायें गैस पर खाना पकाने लगी है। इससे उनको धुआ नही लगता है, उनके स्वास्थय में सुधार हुआ है। आधुनिक टेक्नोलॉजी की मदद से गैस के नये भंडारों की खोज हुई है। गोबर और कचरे से भी रसोई गैस बनाने की तकनीक बनाई जा रही है।
CNG गैस का इस्तेमाल आजकल हर मेट्रो सिटी में बस, ऑटो और अन्य वाहनों में हो रहा है। इससे वायु प्रदुषण कम हुआ है।
रोगों से रक्षा
आजकल डेंगू, मलेरिया, खसरा, चिकनगुनिया, जापानी इन्सेफेलाइटिस, कैसर, यौन रोग, टीवी, अस्थमा, प्रसवपूर्व और प्रसवबाद के होने वाले रोग, हेपेटाईटिस, शुगर जैसे असाध्य रोगों का इलाज ढूढ़ लिया गया है। आधुनिक चिकित्साशास्त्र में रोज नये नये शोध और खोजे हो रही है। इससे हमे बहुत लाभ हुआ है। चिकित्सा की नई टेक्नोलॉजी आ जाने से भारत में मृत्यु दर में गिरावट आई है।
टेक्नोलॉजी से नुकसान DISADVANTAGES OF TECHNOLOGY IN HINDI
आधुनिक समय में टेक्नोलॉजी के निम्न नुकसान है-
जानलेवा स्मार्ट फोन गेम्स
हिंसा, मारधाड़, खून- खराबे वाले विडियो गेम आजकल हर बच्चा खेल रहा है। ब्लू व्हेल, मोमो जैसे गेम खेलकर कितने बच्चे आत्महत्या कर चुके है। “ब्लू व्हेल” नाम का खेल खेलकर दुनियाभर में 250 बच्चे अपनी जान दे चुके है।
कई बार तो लगता है की काश हम टेक्नोलॉजी में इतना अधिक विकास ही नही करते तो अच्छा होता। इसलिए सभी बच्चो को सिर्फ शिक्षा और पढ़ाई के लिए फोन और कम्प्यूटर का इस्तेमाल करना चाहिये।
कम्प्यूटर और स्मार्ट फोन पर अश्लील सामग्री
आज छोटे स्कूली बच्चो को भी स्मार्ट फोन, और इंटरनेट की लत लग गयी है। कम्प्यूटर, फोन का इस्तेमाल बच्चे अश्लील फिल्म, अश्लील साहित्य पढ़ने के लिए करने लगे है।
पढ़ाई का नुकसान
आजकल बच्चे अपनी पढ़ाई पर ध्यान नही दे रहे है। वो सारा दिन फोन या कम्प्यूटर पर ही चिपके रहते है। बच्चे घर के कामो और जिम्मेदारी से भी बचने लगे है। सोशल मीडिया पर सारा समय नष्ट कर देते है।
अपने कीमती समय का इस्तेमाल अगर बच्चे पढ़ाई में करे तो उनको बहुत फायदा होगा। उनका भविष्य उज्ज्वल बनेगा। फेसबुक, इन्स्टाग्राम, व्हाट्सअप जैसे सोशल मीडिया प्लेटफोर्म पर बच्चे जादा वक्त चैटिंग और विडियो देखने में बिताने लगे है। इस तरह उनकी पढ़ाई का नुकसान हो रहा है।
बैंक अकाउंट से पैसो की चोरी
आजकल हैकर्स हमारे इंटरनेट बैंक अकाउंट के खाते को हैक करके पैसो की चोरी करते है। आये दिन ऐसी खबरे आती रहती है। कुछ चोर ATM कार्ड बदलकर, क्लोन बनाकर हमारे पैसे चुरा लेते है। इस तरह टेक्नोलॉजी ने हमारी समस्याएँ भी बढ़ा दी है। आज लुटेरे और चोर हमे फर्जी काल करके परेशान करते है। हमारा बैंक अकाउंट नम्बर, पासवर्ड, OTP नम्बर पूछते है।
सोशल मीडिया का गलत इस्तेमाल
आजकल मनचले लड़के लड़कियों के साथ छेड़छाड़, बलात्कार, दुष्कर्म करते है, और फोन से विडियो बना लेते है। बाद में इस विडियो के द्वारा लड़कियों को ब्लैकमेल करके दुबारा से मनमानी करते है। जब लड़कियाँ मना करती है तो सोशल मीडिया पर ऐसे विडियो को वाइरल करने की धमकी देते है।
इस तरह से आज असामाजिक तत्व टेक्नोलॉजी का गलत फायदा उठाने लगे है। कई बार जब दुष्कर्म के विडियो फेसबुक, व्हाट्सअप पर वाइरल हो जाता है तो लड़कियाँ शर्म और बेइज्जती के कारण आत्महत्या तक कर लेती है। देश में अनेक लड़कियाँ ऐसा कर चुकी है।
दुर्घटनाये और बीमारियाँ
आजकल अनेक कम्पनियां सस्ते फोन बना रही है। आये दिन किसी न किसी ग्राहक का फोन बात करते समय फट जाता है और वो गंभीर रूप से घायल हो जाता है। इसके अलावा सीमा से अधिक मात्रा में फोन को अपने पास रखने से रेडिएशन से घातक बीमारियाँ हो रही है। कैंसर जैसे बिमारी फ़ैल रही है।
निष्कर्ष CONCLUSION
आज के लेख में हमने आपको टेक्नोलॉजी के अनेक फायदे और नुकसान बताये है। हमे इसका इस्तेमाल सोच समझकर मानव कल्याण के लिए करना चाहिये।
This topic is so brilliant. I think I have my goose bums when I read this
Nice post
nice post on technology
Bhai bhai bhai. Bhout bada halp koya bhai me to tecnology ke pura khilaf hu bhai. I’m not use all of for tecnology items
It helped me a lot.. thanku very much
Very nice essay on transport and communication
Disadvantages of technology easy , help me a lot
very very nice post excellent
Bhut hard essay
Nice points
Nice sir, aaj ham issi topic per speech dene wale hain school me hame ye topic bahut accha laga.
Advantages of technology for dibet thank