बेस्ट 10 एयर प्यूरीफायर पौधे Best Air-Purifier Indoor Plants (हिन्दी)
इस लेख में हम आपको Best air purifier indoor plants के बारे में बात करने से पहले एक छोटी सी अनोखी जानकारी आपको देना चाहूँगा जिससे आप इस लाख टके के ज्ञान को अपने जीवन में ज़रुर शामिल करना चाहेंगे।
दिल्ली के नेहरू प्लेस क्षेत्र एक अनोखी बात सामने आई जब एक बिल्डिंग को बेस्ट प्योर एंड पॉल्युशन फ्री बिल्डिंग घोषित किया गया। इस बिल्डिंग में काम करने वालों के लिए यह बिल्डिंग खुद ताजा हवा बनाती है। इस बिल्डिंग का नाम पहाड़पुर बिजनेस सेंटर है। इसमें कुल 6 मंजिल हैं और प्रत्येक व्यक्ति के लिए 4 पौधे हैं और पूरी बिल्डिंग में करीब 1200 पौधे लगाए गए हैं। मीटिंग रूम से लेकर कैफेटेरिया तक में पौधे लगे हुए हैं।
जब 6 मंजिले की इमारत में इतने कम पौधे लगाए जाने से इतनी बेहतरीन हवा प्राप्त हो रही है तो क्यों न हम अपने घरों में कुछ पौधे लगाए।
छोटे आकार में लेकिन लाभदायक पौधे Benefits of air purifier indoor plants
अगर आप ऐसे क्षेत्र में रहते हैं जहाँ का प्रदूषण स्तर अधिक है तो आपको इन indoor air purifier plants के बारे में जानना ही चाहिए ।
एक अच्छा पौधा आपके परिवार को बहुत से रोगों से दूर रख सकता है जैसे कि asthma और अन्य श्वास संबंधी रोग साथ ही यह पौधे आपको शुद्ध हवा मुहैया करा कर आपके रक्त में ऑक्सीजन की मात्रा को बढ़ा सकते हैं जिससे आप हमेशा खुद को तारो ताज़ा महसूस करेंगे और बहुत से व्याधियों से दूर रहेंगे ।
Which air purifier indoor plant is best? कौन सा एयर प्यूरीफायर पौधा लेना श्रेष्ठ होगा?
आपको याद होगा कि दादी और नानी आंगन में कितने सारे पौधे लगातीं थीं जिनमें एक का नाम आपको अभी तक याद होगा वह है तुलसी। तुलसी का महत्व पुराणों से लेकर वेदों और अन्य बहुत से साहित्यों में बताया गया है और हिन्दू मान्यताओं के अनुसार तुलसी में देवताओं का निवास बताया गया है।
विज्ञान भी मानता है कि तुलसी में सैकड़ों फ़ायदेमंद गुण होते हैं और यह एक सबसे बेहतरीन एयर प्यूरीफायर इनडोर प्लांट है इसे अधिक जगह की आवश्यकता नही होती और यह बेहद ही सस्ता है।
Some other Air purifying plants कुछ अन्य बेहतरीन हवा को शुध्द करने वाले पौधे
तुलसी के अलावा और अन्य बहुत से पौधे हैं जिन्हें अपने घर में लगाकर आप अपने घर को सुंदर और जीवन को स्वस्थ बना सकते हैं ।
एलोवेरा भी एक best air purifier plant के रूप में जाना जाता है साथ ही मनी प्लांट, बोस्टोन फ़र्न, गोल्डन पोथोस , सेंसेवरिया प्लांट , क्रिसमस कैक्टस और नागफनी (Variegated Snake Plant), रबड़ (Ficus Tree), राजहंस लिली (Anthurium andraeanum), बैंबू पाम (Bamboo palm), पीस लिली (Peace Lily), क्रेसेंथिमम (Chrysanthemum), शेफ्रेला (Schefflera) आदि पौधे भी हवा साफ करने के लिए लिहाज से काफी अच्छे हैं।
नासा की क्लीन एयर स्टडी में इन सभी पौधों को पलूशन कम करने के लिए लिहाज से काफी असरदार पाया गया।
इन सभी पौधों को लगाना बेहद सस्ता और आसान है ।
Best 10 plants for air purification
इस लेख में amazon पर उपलब्ध कुछ बेहतरीन एयर प्यूरीफायर इनडोर प्लांट्स का सुझाव दिया गया है जो कीमत में कम और गुणों में उत्तम हैं ।
लेख के अंत मे दिए गए एडिटर्स चॉइस में एक सबसे बेहतरीन विकल्प के सुझाव भी दिया गया है ताकि इस लेख के बाद आपको अन्य साइट्स पर धक्के खाने की जरूरत न पड़े। आप इसे आसानी से मंगा कर घर के हवा को शुद्ध और स्वास्थ्य को अच्छा बना सकते हैं ।
1. Abana Homes Carmona Indoor Bonsai Plants with Ceramic Pot under 2200
यह एक बोनसाई प्लांट है जो वायु को शुद्ध रखने के लिए जाना जाता है आप इसे अपने घर ऑफिस बालकनी इत्यादि में आसानी से रख सकते हैं इसकी खास बात यह है कि यह स्वयं का विकास करने में सक्षम है यानी इसे एक बार लगा देने भर से आप निश्चिंत हो सकते हैं यह एक आकर्षक एयर प्यूरीफाइंग इनडोर प्लांट है जो किसी भी जलवायु में बेहतरीन कार्य कर सकता है अगर आप एक ऐसा पौधा ढूंढ रहे हैं जो हवा को शुद्ध करने के साथ एक सजावट का कार्य भी करें तो आप इसे चुन सकते हैं।
Click on Image for more details
Pros– यह s के आकार में बड़ा होता है और एक आकर्षक शो देता है इसे अधिक धूप की आवश्यकता नहीं होती यह प्रोडक्ट एक आकर्षक पॉट के साथ आपको प्राप्त होगा जो बेस्ट एयर प्यूरीफाइंग इनडोर प्लांट के रूप में हजारों लोगों द्वारा पसंद किया गया है।
Cons- वैसे तो यह हर प्रकार के वातावरण के लिए बेहतरीन विकल्प है लेकिन अगर आप बेहद गर्म प्रदेश में रहते हैं जैसे कि चेन्नई तमिल नाडु इत्यादि तो आपको इसका खास ख्याल रखना पड़ सकता है।
2. myBageecha – The Money Goblet Glass Terrarium L under 1400
यह एक मनी प्लांट है जो टेरेरियम गोबलेट ग्लास के साथ आपको उपलब्ध होगा यह देखने में बेहद शानदार है और इसके साथ प्राप्त एक अन्य पौधा जो हवा को शुद्ध करने के लिए एक बेहतरीन विकल्प है यह भी किसी शोकेस में आसानी से समा सकता है और इसे भी अधिक पानी की आवश्यकता नहीं होती है लेकिन फिर भी जब यह पूरी तरह से सूखा हुआ लगे तो एक बार पानी ज़रुरत डालें और इसके पत्तियों पर हर रोज वाटर स्प्रे का छिड़काव करें और साल में एक बार इसके कोयले को ज़रूर बदल दें ताकि यह जीवाणुओं से बचा रहे सामान्य कीमत और सजावट की दृष्टि से भी यह एक बेहतरीन प्रोडक्ट है।
Click on Image for more details
Pros– इसकी खास बात यह है की इसे धूप की आवश्यकता लगभग ना के बराबर होती है और इस product के साथ आपको केयरिंग इंस्ट्रक्शन मैन्युअल भी मिलता है जिससे इस पौधे की देखरेख में कोई कमी न आये ।
क्योंकि इतने फायदे कारक पौधे को भी देखरेख की आवश्यकता पड़ती है जिससे वह और भी अच्छी तरह से हवा को शुद्ध कर सकें।
Cons– यह प्रोडक्ट लोगों द्वारा बेहद पसंद किया जा रहा है जिसे इसकी रेटिंग सेक्शन में भी देखा जा सकता है लेकिन अगर आपके घर में बच्चे हैं तो इसे किसी ऊंची जगह पर रखना श्रेष्ठ विकल्प होगा इसे सीधे धूप से बचाना होगा और महीने में दो से तीन बार कुछ घंटों के लिए धूप में अवश्य रखना होगा इससे यह अपना कार्य बेहतरीन तरीके से कर सकेगा।
3. Ugaoo Air Purifier Plants – Sanseveria Green, Spider Plant, Peace Lily, Money Plant Variegated under 1100
यह प्रोडक्ट चार प्रकार के पौधों का कोम्बो सेट है इसमें एक मनी प्लांट एक सेंसेवरिया प्लांट ,स्पाइडर प्लांट और एक लिली प्लांट है। मनी प्लांट वेरीगेटेड (पोथोस) सदाबहार पौधा हैं जो 20 मीटर तक बढ़ सकता हैं, जिन्हें कोई व्यापक देखभाल की आवश्यकता नहीं होती है।
इसमें चमकदार, दिल के आकार के, हरे और सफेद रंग के पत्ते होते हैं। सेंसेवरिया प्लांट की बेल एक लोकप्रिय हाउसप्लांट है जिसे घर के अंदर ज्यादातर पानी में उगाया जाता है। यह प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष सूर्य प्रकाश दोनों में विकसित हो सकता है। हालांकि, बहुत अधिक प्रत्यक्ष सूर्य प्रकाश पत्तियों को पीला कर सकता है और उन्हें जला भी सकता है।
स्पाइडर प्लान्ट वायु शोधन के लिए नासा द्वारा सुझाए गए प्लांट्स में से एक है। यह बेंजीन, फॉर्मलाडिहाइड, कार्बन मोनोऑक्साइड और जाइलीन जैसे प्रदूषकों से लड़ता है।
Click on Image for more details
Pros- इतने कम कीमत पर यह 4 पौधे वह भी घर बैठे प्राप्त हो सकना यह एक बढ़िया सौदा होगा अगर आपके यहां फैमिली मेंबर अधिक है तो आपको यह 3 से 4 सेट आर्डर कर ही देना चाहिए ।
Cons- इनमें से कुछ पौधों को देखभाल के अधिक आवश्यकता होती है और इनमें रहे पानी को हर 2 दिन में बदलना चाहिए अगर आपका बजट इस प्रोडक्ट के आसपास है तो आपको यह ज़रूर चुनना चाहिए।
4. Nurturing Green Air purifying NASA recommended Chamaedorea Palm Plant in white metal Pot for home (Live Indoor Dwarf Areca Palm Plant with pot for living room, bedroom, office, table top etc) under 800
चामेडोरिया पाम प्लांट एक ऐसा पौधा है जो आपको बहुत से रोग से मुक्त कर सकता है और इसे 10 सबसे अच्छे वायु शुद्ध करने वाले पौधों के रूप में नासा ने इसे शुमार किया है यह नासा अध्ययन में सबसे ऊपर है क्योंकि यह हवा से टॉयलिन और टोल्यूनि को फिल्टर करता है।
Click on Image for more details
Pros- यह एक बेहतरीन एयर प्यूरीफायर होने के साथ एक आकर्षक और सजाने में आसान पौधा है इसे भी आप कही भी और कभी भी लगा सकते हैं लेकिन सबसे बेहतर होगा कि आप इसे तीन से चार की संख्या में मंगा लें और इसे सबके बेडरूम में रख दें या अगर आपके परिवार में सदस्यों की संख्या अधिक हो तो इसे हॉल में रखना बेहतर विकल्प होगा ।
Cons- ये एक बेहतरीन एयर प्यूरीफायर प्लांट है लेकिन इसे पूरी तरह विकसित होने में थोड़ा समय लग सकता है । अगर आपका बजट कम है तो आप इसे चुन सकते हैं।
5. Ugaoo Air Purifier Indoor Plants For Home – Areca Palm & ZZ Plant under 800
यह प्रोडक्ट भी बेहतरीन एयर प्यूरीफायर इनडोर प्लांट्स की श्रेणी में आ सकता है क्योंकि यह अरेका प्लांट और डबल जेड प्लांट का कोंबो सेट है अगर आप अपने ऑफिस या घर के लिए किसी छोटे और बेहतरीन एयर प्यूरीफायर प्लांट की तलाश में है तो आपको इसे चुनना चाहिए यह प्रोडक्ट भी हवा में रहे बेंजीन और मोनोऑक्साइड गैस को दूर करता है इसकी रेटिंग भी बेहद ही सकारात्मक है यानी कि आप इस पर भरोसा कर सकते हैं।
Click on Image for more details
Pros- इस प्रोडक्ट को भी अधिक देखरेख और जल की आवश्यकता नहीं पड़ती जिससे यह उपयोग में और भी आसान हो जाता है इसे कम से कम अपने बेडरूम में ज़रुर रखें क्योंकि बेडरूम में हम अपना एक लंबा वक्त गुज़ारते हैं।
Cons– इसे हफ्ते में एक बार पानी देना अच्छा रहेगा लेकिन ध्यान रहे ओवरवाटरिंग से इसके पत्तों का रंग पीला पड़ सकता है।
6. Green Paradise® Air Purifier Senseveria Live and Healthy Plant For Indoor under 600
यह एक सेंसेवरिया प्लांट है जो एक बेहतरीन एयर प्यूरीफायर इनडोर प्लांट है यह बेहद खूबसूरत होता है और इसे लगाने के लिए अधिक जगह की आवश्यकता भी नहीं होती इसका रखरखाव करना बेहद आसान है बस ध्यान रहे इसकी पत्तियों पर धूल मिट्टी ना जमने पाए।
Click on Image for more details
Pros– अगर आप कम कीमत पर एक अच्छे एयर प्यूरीफायर की तलाश कर रहे हैं तो आपको यह ज़रुर चुनना चाहिए लेकिन अगर आपका बजट थोड़ा सा अधिक हो तो आपको उपर के प्रोडक्ट्स को भी आज़माना चाहिए क्योंकि हम 1 दिन में अधिक मात्रा में कार्बन डाइऑक्साइड रिलीज करते हैं और मात्र एक पौधा अधिक ऑक्सीजन की सप्लाई नहीं कर सकता इसलिए कम से कम तीन प्लांट ज़रूर आर्डर करे।
Cons- इसे ऐसी जगह पर रखे जहाँ इसका बार बार स्पर्श न हो क्योंकि यह बेहद नाज़ुक पौधा होता है और आसानी से उखड़ सकता है।
7. Siam Garden Bamboo Palm Chamaedorea seifrizii – Green Plant with Black Pot Indoor NASA Air Purifier Oxygen Plant under 600
नासा के द्वारा 10 बेहतरीन एयर प्यूरीफायर प्लांट में इसे भी शामिल किया गया है यह एक bamboo plant है जो अपने वायु शोधक गुणों के कारण जाना जाता है यह भी हवा में रहे बेंजीन कार्बन मोनोऑक्साइड जैसे अन्य हानिकारक गैसों का नाश करता है और ऑक्सीजन की मात्रा में बढ़ोतरी करता है आप इसे अपने बेडरूम हॉल ,किचन या पूजा के स्थान पर रख सकते हैं यह वायु को शुद्ध करने के साथ यह आपके घर को एक बेहतरीन लुक भी देगा अगर आपका बजट इस प्रोडक्ट के आसपास है तो आपको यह ज़रूर चुनना चाहिए।
Click on Image for more details
Pros- bamboo plant यह 2 से 3 फुट तक लंबा हो सकता है और जैसे ही समय के साथ पुराना होता जाता है इसके कार्य करने की क्षमता और बढ़ जाती है यानी यह दुगनी रफ़्तार से ऑक्सीजन में बढ़ोतरी करता है।
Cons- बम्बू प्लांट किसी भी नर्सरी में बेहद सस्ते दाम पर उपलब्ध होता है लेकिन हो सकता है कि वो बेहतरीन और चुने गए प्रोडक्ट ना हो यहां पर सुझाया गया प्रोडक्ट बेहतरीन प्रोडक्ट है लेकिन अगर आप इन प्लांट की थोड़ी बहुत जानकारी रखते हैं तो इन्हें खुद से चुन सकते हैं जो आपको और भी कम कीमत पर उपलब्ध हो जाएगा।
8. Green Paradise® Air Purifier Senseveria Live and Healthy Plant For Indoor under 500
यह भी एक सेंसेवरिया प्लांट है जिसकी खूबी आप ऊपर पढ़ चुके हैं । लेकिन सेलर इसे काफी कम कीमत पर प्रोवाइड कर रहा है आप ऊपर के और इस प्रोडक्ट के रेटिंग को कम्पेयर करके अपने लिए किन्ही भी प्रोडक्ट का चुनाव निश्चिंत होकर कर सकते हैं।
Click on Image for more details
Pros– सेंसेवरिया प्लांट को स्नेक प्लांट के नाम से भी जाना जाता है यहां यह बेहद ही काम कीमत पर उपलब्ध है ।
Cons- हो सकता है कि सेलर ने सेल बढ़ाने के लिए इसे कम दाम पर मुहैया कराया है और कुछ दिनों बाद इसके कीमत में इज़ाफा कर दे ।
9. 9Blooms Natural Small Kalanchoe Lucia Cotyledon Popplet Plant – Outdoor / Indoor Oxygen & Air Purifier Succulent Live Plant In 3 to 4 inch Pot under 400
यह एक बोनसाई प्लांट की दूसरी प्रजाति का एयर प्यूरीफायर प्लांट है बोनसाई प्लांट के विशेषताओं के बारे में पहले नंबर के लेख में विस्तार से बताया गया है यह प्रोडक्ट बेहद कम कीमत पर क्यों उपलब्ध है इसके कारण का पता तो नहीं चला लेकिन इतनी कम कीमत पर बोनसाई का पौधा प्राप्त होना बेहद बढ़िया सौदा होगा यह एक प्लास्टिक के 3 से 4 इंच के पॉट के साथ प्राप्त होता है जिसे कहीं भी आसानी से रखा जा सकता है।
Click on Image for more details
Pros- इसकी खासियतों के बारे में पहले बताया जा चुका है लेकिन फिर भी इस प्रोडक्ट की कीमत में बेहद अंतर है इसकी कीमत बेहद ही कम है अगर आपका बजट बेहद कम है और आप एक बढ़िया प्रोडक्ट की आशा रखते हैं तो आपको जल्दी से जल्दी यह प्रोडक्ट आर्डर कर देना चाहिए।
Cons- बोनसाई के पौधे को सुबह के 2 घंटे धूप में रखा जाता है ताकि इसका विकास हो सके और एक बार इसका विकास हो जाता है तो यह बेहद सटीकता से हवा को शुद्ध कर पाता हैं ध्यान रहे कि बोनसाई के पौधे पर अधिक पानी का छिड़काव नहीं करना चाहिए।
10. Bonsai Live Plants Carmona Indoor Bonsai Plant with Pot for Indoor Home – Air Purifying Indoor Flowering Plant under 1200
यह प्रोडक्ट भी no 1 जैसा ही है लेकिन उसके मुकाबले थोड़ा सस्ता है क्योंकि उपर के बोन्साई प्लांट के साथ एक सेरामिक पॉट मिल रहा है जो उसे आकर्षक बनाता है लेकिन इस प्रोडक्ट के साथ एक साधारण पॉट मिल रहा है जो देखने में शानदार लग रहा है।
Click on Image for more details
Pros– बोन्साई प्लांट यह नासा द्वारा सुझाये गए 10 air purifier indoor plants में पहले नंबर पर आता है लेकिन आपके द्वारा चुने गए bonsai plant एक उत्तम क्वालिटी वाला होना चाहिए।
Cons- इस प्रोडक्ट को भी बढ़िया रेटिंग प्राप्त है जो इसे एक भरोसेमंद प्रोडक्ट बनाता है लेकिन अगर आप ऐसे प्रोडक्ट की तलाश कर रहें है जिससे आपके घर की आकर्षकता भी बढ़े तो आपको इस फैंसी पॉट के साथ उपलब्ध पौधे का चुनाव ज़रुर करना चाहिए।
Editors choice
आशा है की आपने अपने लिए एक सर्वश्रेष्ठ एयर प्यूरीफायर इनडोर प्लांट का चुनाव कर लिया होगा लेकिन किसी कारण अगर आप कंफ्यूज हो रहे हैं तो यह कॉलम आपकी सहायता कर सकता है इस कॉलम में best air purifier plants for indoor के लिए एक बेहतरीन विकल्प का सुझाव दिया गया है जिस पर आप आँख बंद करके भरोसा कर सकते हैं ।
वह सर्वश्रेष्ठ पौधा है no 2 – myBageecha – The Money Goblet Glass Terrarium L
क्योंकि जिन चीज़ों से स्वास्थ्य सुधरता हो उन वस्तुओं में निवेश करना कभी घाटे का सौदा हो ही नही सकता क्योंकि स्वास्थ्य ही धन है और इतनी कीमती चीज़ को बेहतर बनाने के लिए आपको निवेश ज़रुर करना चाहिए।