Allahabad Bank का Account Balance कैसे Check करें?
इस लेख में आप जानेंगे Allahabad Bank का Account Balance Check करने के विभिन्न तरीके जैसे Missed call, SMS, Net Banking, Mobile Banking, Apps से।
Allahabad Bank का Account Balance कैसे Check करें?
भारत में लगभग अपने 150 वर्ष पूरे कर चुके इलाहाबाद बैंक की स्थापना इलाहाबाद शहर में सन 1865 में हुई थी। इसका हेड क्वार्टर कलकत्ता शहर में है। 31 March 2018, तक इस बैंक की भारत में लगभग 3245 शाखा हो गयी है। बित्तीय वर्ष 2017-18 में इस बैंक ने करीब 3.8 ट्रिलियन रुपए का बिजनेस किया है।
फोर्ब्स ग्लोबल की 2000 की लिस्ट में से इसका स्थान 1882 नंबर पर है। 30 August 2019, को फाइनेंस मिनिस्टर Nirmala Sitharaman द्वारा इस बैंक को इंडिया बैंक के साथ मर्ज कर दिया गया। दोस्तों यदि आपका अकाउंट इस बैंक में है और आप अपने अकाउंट का बैलेंस जानना चाहते है तो आज हम आपके सामने कुछ ऐसे तरीके लाये है जिन्हें अपनाकर आप यह जान सकते है तो दोस्तों शुरू करते है –
मिस्ड कॉल से जाने बैलेंस Through Missed Call
दोस्तों इलाहाबाद बैंक अपने कस्टमर को बैलेंस जानने के लिए यह सुविधा प्रदान करता है। इसके लिए आपको अपने रजिस्टर्ड मोबाइल फ़ोन से निम्न नंबर 09224150150 पर मिस्ड कॉल देनी होगी।
जैसे की आप जानते है मिस्ड कॉल के जरिये बैलेंस पता करना सबसे आसान और बढ़िया तरीका है। ऐसा करने के लिए आपको अपना mobile number बैंक में रजिस्टर्ड करना होगा।
यदि आपका फ़ोन number पहले से ही रजिस्टर है तो आपको कुछ करने की जरुरत नहीं है। अपने रजिस्टर्ड मोबाइल से कॉल करे रिंग होने के बाद अपने आप कॉल कट जाएगी और आपको मेसेज के माध्यम से बैलेंस show हो जायेगा। आप 5 हाल ही में किये हुए ट्रांसजक्शन को जान सकते है।
SMS द्वारा Through SMS
आप अपने अकाउंट के बैलेंस को मात्र एक SMS द्वारा भी जान सकते है। इसके लिए आपको मात्र अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से “BALAVL लिखकर इस नंबर 9223150150 पर SMS करना होगा। बैंक SMS द्वारा आपके अकाउंट का बैलेंस सेंड कर देगा।
नेट बैंकिंग द्वारा Net Banking
इलाहाबाद बैंक अपने ग्राहकों को अकाउंट खोलते समय ही नेट बैंकिंग सेवा प्रदान करता है इसके लिए आप तभी अप्लाई कर सकते है। अप्लाई करने पर बैंक आपको आई डी पासवर्ड प्रोवाइड करेगा। जिसे आप https://www.allbankonline.in/ पर विजिट करके ओपन कर सकते है।
यहाँ आपको दिए गये।ink पर क्लिक करके बैंक द्वारा दिए गये आई डी पासवर्ड को इंटर करना होगा। इसके बाद कैप्चा डाल कर ।ogin बटन को प्रेस करें।
प्रेस करते ही एक नयी विंडो ओपन होगी जहाँ आप बैलेंस क्वेरी आप्शन का चुनाव करके बैलेंस को जान सकते है। इसके माध्यम से आप आपके द्वारा किये गये सभी लेनदेन, व्याज, अकाउंट में हुए किसी भी प्रकार के Deduction के बारे जानकारी प्राप्त की जा सकती है।
मोबाइल बैंकिंग Mobile Banking
आज सभी बैंको की तरह इलाहाबाद बैंक भी अपने सभी कस्टमर का विशेष ध्यान रखता है और समय समय पर सुविधाए प्रदान करता रहता है। ग्राहकों की सुविधाओ को ध्यान में रखते हुए बैंक ने कुछ एप भी लांच किये है जिसे आप एंड्राइड और IOS से डाउनलोड कर सकते है जो निम्न है –
Allahabad Bank empower App
यह अपने ग्राहकों को उनके अकाउंट की कम्पलीट एक्सेस देता है। जैसे नेट बैंकिंग, सभी प्रकार के लेनदेन की जानकारी, मिनी स्टेटमेंट, हॉट लिस्ट कार्ड्स और अन्य प्रकार की अकाउंट से सम्बंधित जानकारी। एंड्राइड यूजर निम्न Iink से इसे डाउनलोड कर सकते है।
https://play.google.com/store/apps/details?id=com.alb.mobilebanking&hl=en
डाउनलोड करने के बाद आपको इसमें यूजर क्रिएट करने की जरुरत होगी। यूजर क्रिएट करने के बाद आप mpassbook आप्शन या Balance Enquiry option के माध्यम से बैलेंस मालूम कर सकते है।
BHIM ALL Bank UPI App
इलाहाबाद बैंक का भीम एप अकाउंट होल्डर को उसके बैलेंस जानने की अनुमति प्रदान करता है। इसके Balance Enquiry आप्शन को सेलेक्ट करके आप बैलेंस जान सकते है।
इस एप का इस्तेमाल आप बैलेंस इन्क्वारी के साथ साथ कई और कामो में भी इस्तेमाल कर सकते है जैसे किसी अन्य अकाउंट में फण्ड ट्रान्सफर करना, रिसीव करना, मिनी स्टेटमेंट जानना आदि।
https://play.google.com/store/apps/details?id=com.lcode.allahabadupi&hl=en
पासबुक प्रिंटिंग Passbook Printing
जो ग्राहक अपना अकाउंट ऑनलाइन नही ले जाना चाहते और केवल ऑफलाइन बैंकिंग ही करना चाहते है उनके लिए पासबुक प्रिंटिंग एक बेहतर आप्शन है। इसके लिए आप अपने नजदीकी बैंक शाखा जाकर अपनी पासबुक अपडेट करा सकते है।
आजकल कई बैंक अपनी पासबुक प्रिंटिंग किस्योस्क को एटीएम मशीन के साथ इनस्टॉल भी कर रहे है। जिसके द्वारा आप वहां जाकर प्रिंट भी कर सकते है। प्रिंटिंग होने पर आपको आपके अकाउंट में सभी प्रकार के लेनदेन, बैलेंस आदि की जानकारी मिल जाएगी।
किस्योस्क द्वारा प्रिंट कराने के लिए कई बैंक आपको आपकी पासबुक के पीछे एक बार कोड की सुविधा प्रदान करती है। इसे लेने के लिए बैंक शाखा में संपर्क करें।
ATM and Debit Card
अपने नजदीकी एटीएम मशीन पर जाकर आप अपने अकाउंट का बैलेंस जान सकते है। इसके लिए आपके पास एटीएम कार्ड होना आवश्यक है। वैसे तो अकाउंट ओपनिंग के समय यह आपको प्रोवाइड किया जाता है।
- लेकिन यदि आपके पास एटीएम कार्ड नही है तो परेशान न होइये आज ही बैंक शाखा में जाकर एटीएम कार्ड के लिए अप्लाई करें। आजकल तुरंत ही बैंक द्वारा यह सुविधा प्रदान की जाती है। बैलेंस जानने के लिए निम्न प्रक्रिया करें –
- एटीएम मशीन में अपना कार्ड स्वैप करें
- चार अंको का एटीएम पिन इंटर करें
- “Balance Enquiry” option को सेलेक्ट करें
- ऐसा करते ही आपके अकाउंट का बैलेंस डिस्प्ले पर शो होगा इसे प्रिंट करने के लिए Print आप्शन सेलेक्ट करें।
ऊपर बताये गये तरीको से आप अपने इलाहाबाद बैंक के अकाउंट का बैलेंस जान सकते है। जानकारी कैसी लगी कमेंट करके जरुर बताये।
SBI का Balance Check कैसे करें?
ICICI Account का Bank Balance कैसे Check करें?
PNB का Bank Balance कैसे Check करें?
Axis Bank का Balance Check कैसे करें?
Canara Bank का Balance Check कैसे करें?