अमिताभ बच्चन के 51 अनमोल कथन Amitabh Bachchan Quotes in Hindi

इस आर्टिकल में पढ़ें अमिताभ बच्चन के 51 अनमोल कथन Amitabh Bachchan Quotes in Hindi. उनके यह अनमोल सुविचार जीवन में हमें सफलता प्राप्त करने के लिए प्रेरणा और हिम्मत देते हैं।

आप इन अमिताभ बच्चन के कथन (lines by Amitabh Bachchan) को लोगों को अपने सोशल मीडिया, WhatsApp, पर शेयर कर सकते हैं जिससे आपके दोस्त in thoughts को अपने जीवन में अपना कर आगे बढ़ सकें।

अमिताभ बच्चन 51 अनमोल कथन Amitabh Bachchan Quotes in Hindi

1)”Because you are women, people will force their thinking on you, their boundaries on you. They will tell you how to dress, how to behave, who you can meet and where you can go. Don’t live in the shadows of people’s judgement. Make your own choices in the light of your own wisdom.” – Amitabh Bachchan Quotes in Hindi
#” क्योंकि आप एक औरत हो, लोग आप पर अपनी सोच और अपनी बंदिशें थोपने का प्रयास करेंगे। वो आपको बताएंगे कि आपको कपड़े कैसे पहनने हैं, आपको कैसा व्यवहार करना चाहिए, इसके अलावा वे आपको बताएंगे कि आप किस किस व्यक्ति से मिल सकते हो और आप किन जगहों पर जा सकते हो। लोगों के विचारों की छाया मे अपने आपको मत रखिए। आप अपने ज्ञान और बुद्धि के प्रकाश मे खुद अपने चुनाव कीजिए। ” – अमिताभ बच्चन

2)” No one is perfect, and criticism is always welcome and expected.”
#” कोई भी व्यक्ति सम्पूर्ण नहीं होता है, इसलिए उसे हमेशा आलोचना मिलने की उम्मीद रखनी चाहिए और उसका स्वागत करना चाहिए।” 

3)” I like to feel the butterflies in the stomach, I like to go home and have a restless night and wonder how I’m going to be able to accomplish this feat, get jittery. That hunger and those butterflies in the stomach are very essential for all creative people.”
#” मुझे अच्छा लगता है जब मेरे पेट में गुदगुदी होती है, मुझे घर जाना अच्छा लगता है और एक बेचैन रात जिसमें मैं सोचता हूँ कि मैं कैसे इस सब को प्राप्त कर पाया और इस वज़ह से मैं चिड़चिड़ा हो जाता हूँ। वो भूख और वो गुदगुदी हर रचनात्मक व्यक्ति को अपने अंदर जरूर महसूस करनी चाहिए। ” – अमिताभ बच्चन

[amazon bestseller=”Amitabh Bachchan Books” items=”2″]

4)” I just lead my life as naturally, as normally as I possibly can. But I can’t help it if controversy is hounding me day in and day out. I’m quite amazed sometimes by the way they go about it. I grow a beard and it lands up in the editorial in The Times of India.”
#” मैं अपनी जिंदगी उतने ही सामान्य और स्वाभाविक रूप मे जीता हूं, जितना कि मैं कर सकता हूं। लेकिन जब विवाद मेरे सर पर दिन और रात मंडराते रहते हैं, तो मैं उनसे बचने के लिए कुछ भी कर नहीं पाता हूं। मैं कभी कभी बहुत आश्चर्य चकित हो जाता हूँ जिस तरह से वे मेरे सामने आते हैं। मैं अगर अपनी दाढ़ी भी बढ़ा लेता हूं, तो यह अगले दिन टाइम्स ऑफ इंडिया समाचार पत्र के सम्पादकीय पेज पर छ्प जाता है। “

5)” I don’t spend much time looking back at what happened. I do remember it, but I don’t see any purpose of wanting to look back.” – Amitabh Bachchan Quotes in Hindi
#”मैं जो बातें बीत चुकी हैं उन्हें याद करने मे बहुत अधिक समय नहीं देता। मुझे वे सब याद हैं, लेकिन मुझे उन्हें वापस देखने का कोई खास मकसद नहीं समझ आता है। “

6)” Rajeev Gandhi was prime minister. We’ve had a long family relationship with them. He asked me to fight an election, and I went ahead and did it. But I was not qualified as a politician, and I am not going back there again.”
#” राजीव गांधी प्रधानमंत्री थे। हमारा उनके साथ एक लम्बे समय का पारिवारिक सम्बंध था। उन्होंने मुझसे एक बार चुनाव लड़ने के लिए कहा था, और मैंने उनकी बात मानकर यह किया भी। लेकिन एक राजनीतिज्ञ के रूप मे मैं योग्य साबित नहीं हो सका और इसीलिए मैं अब कभी उस तरफ वापस नहीं जा रहा हूं। ” – अमिताभ बच्चन

7)” Don’t let anyone make you believe the length of your skirt is a measure of your character.” – Amitabh Bachchan Quotes in Hindi
#”किसी को भी इस बात का यकीन मत होने दीजिए कि आपके स्कर्ट की लंबाई से आपका चरित्र मापा जा सकता है।” 

8)” I ask you, as a citizen, is it a crime to go to the temple? And if I am propagating superstition by going to the temple, then the whole country is propagating superstition.”
#” मैं  एक नागरिक के तौर पर आपसे पूछता हूं, क्या मंदिर जाना किसी तरह का अपराध है? और क्या मैं मंदिर जाकर किसी तरह के अन्धविश्वास का प्रचार कर रहा हूं, तब तो फिर पूरा देश ही इस अन्धविश्वास को बढावा दे रहा है।”

9)” I ended up in Parliament and soon discovered that emotion really doesn’t have any place in politics. It’s a much more intricate and complicated game, and I just didn’t know how to play it.” – Amitabh Bachchan Quotes in Hindi
#” मैं संसद भवन मे गया और जल्दी ही मुझे यह पता चल गया कि राजनीति मे भावनाओं की कोई भी जगह नहीं है। य़ह एक अधिक जटिल और दिमाग वाला खेल है और मुझे इस बात का बिल्कुल भी अंदाजा नहीं कि इसे खेला कैसे जाता है।”

10)” Coming together should be considered something positive for people and communities. When thoughts come together, that can be more positive than an individual thought.”
#” लोगों और समुदायों के साथ आने को सकारात्मक दृष्टि से देखा जाना चाहिए। जब अलग अलग लोगों के विचार एक दूसरे से जुड़ते हैं तब यह किसी एक के व्यक्तिगत विचार से कहीं अधिक सकारात्मक होता है। “

11)” We must have song and dance in our lives; we’ve had it ever since the inception of cinema in India. Our stories are very social-based, very human-based. We are a very emotional nation.” – Amitabh Bachchan Quotes in Hindi
#”हमारी जिंदगी मे हमारे पास गाने और नृत्य की कला का होना बहुत जरूरी है ; य़ह हमारे पास भारत मे सिनेमा के उदय के पूर्व समय से है। हमारी कहानियां समाज-व्यवस्था पर आधारित होती हैं, बहुत अधिक रूप मे मानव से जुड़ी हुई। हमारा राष्ट्र एक बहुत ही भावनात्मक देश है।” – अमिताभ बच्चन

12)” India as a film-making nation has gained recognition, at last, at most important Western and Far Eastern forums. “
#” भारत एक फिल्म बनाने वाले राष्ट्र के रूप मे पहचान अर्जित कर रहा है, सबसे अंत मे, और सबसे महत्त्वपूर्ण जगहों पर जैसे पाश्चात्य तथा दूर दराज के पूर्वी राष्ट्रों के सम्मेलनों में। “

13)” I sometimes feel that I have been born to attract controversy.” – Amitabh Bachchan Quotes in Hindi
#” मुझे कभी कभी यह महसूस होता है कि मेरा जन्म ही अनेक विवादों को अपनी तरफ आमंत्रित करने के लिए हुआ है।” 

14)” Audiences change because life changes. Countries change geographically, climatically, socially and morally. Many things happen, and cinema, in a sense, reflects what’s happening in the world.”
#” दर्शक इसलिए बदलते हैं क्यूंकि जिंदगी बदलती है। देश बदलते हैं भौगोलिक, जलवायु, सामाजिक तथा नैतिक आधार पर। बहुत सारी घटनाएँ होती हैं और सिनेमा, य़ह एक रूप मे, दुनिया मे हो रहीं उन्हीं घटनाओं को दिखाता है। “

15)” I’m very fortunate to have spent so much time in the industry and to have lived through several generations of filmmakers, actors, and technicians. There’s a huge volume of experience seeing people change and seeing content change.”
#” मैं खुद को बहुत सौभाग्यशाली मानता हूं कि मैंने फिल्म जगत मे इतना अधिक समय व्यतित किया है और मैंने कई फिल्म निर्माताओं, कलाकारों तथा तकनीकी विशेषज्ञों की अनेक पीढ़ियों के साथ मे काम किया है। लोगों को बदलते देखते हुए और विषयों को बदलते हुए देखते देखते आप बहुत अधिक मात्रा में अनुभव जुटा लेते हैं। “

16)” Everyone must accept that we will age and age is not always flattering.” – Amitabh Bachchan Quotes in Hindi
#” हर किसी को यह बात स्वीकार करनी चाहिए कि हम सबकी उम्र बढ़ती है और य़ह हमेशा आपको अच्छा महसूस नहीं कराएगी।” 

17)” I was born in fame. I was always recognized and known. Personally, I feel normal about it.”
#” मेरा जन्म प्रसिद्धि के साथ हुआ था। मुझे हमेशा से ही जाना और पहचाना जाता था। निजी तौर पर, मेरे लिए यह बिल्कुल सामान्य बात है।” 

18)” I’d like to believe that tomorrow is another challenge for me. I’m sure there is lots more for me to do, because there is lots and lots of stuff still to be explored.” – Amitabh Bachchan Quotes in Hindi
#” मैं इसमे विश्वास करना पसंद करूंगा कि आने वाला कल मेरे लिए एक नई चुनौती लेकर आएगा। मैं इस बात से आश्वस्त हूं कि अभी भी मेरे करने के लिए बहुत अधिक काम बचा हुआ है, क्योंकि अभी भी बहुत अधिक ऐसी बाते हैं जिनकी खोज की जानी बाकी है। “

19)” ‘What will people say?’ is a feeling every Indian girl grows up with.”
#” ‘लोग क्या कहेंगे?’ य़ह वह भावना है जिसे सुनते हुए हर लड़की बड़ी होती है।” 

20)” I am looking forward to going to Dubai because it gives us an opportunity to interact with each other. We can sit and enjoy each other’s company. We can go out for a walk without worrying about shooting schedules.”
#” मैं हाल ही मे दुबई जाने की सोच रहा हूं क्योंकि य़ह एक दूसरे से बात करने का एक अच्छा अवसर होता है. हम एक साथ बैठते हैं और उसके एक दूसरे के साथ का आनंद उठाते हैं। हम बिना किसी शूटिंग शेड्यूल की फिक्र किए आराम से किसी भी वक़्त टहलने निकल सकते हैं। ” – अमिताभ बच्चन

21)” I don’t know how others think about me, but if I have to walk the streets, I will, and if I need to stand in a queue at the airport, that’s OK.”- Amitabh Bachchan Quotes in Hindi
#” मुझे नहीं पता दूसरे लोग मेरे बारे मे क्या सोचते हैं, लेकिन अगर मुझे गालियों से गुजरना होगा तो मैं गुजरता हूं और अगर मुझे एयर पोर्ट पर किसी लाइन मे भी खड़ा होना पड़े, तो मुझे इससे भी कोई आपत्ति नहीं है। “

22)” Frankly I’ve never really subscribed to these adjectives tagging me as an ‘icon’, ‘superstar’, etc. I’ve always thought of myself as an actor doing his job to the best of his ability.”
#”सच कहूं तो, मैंने कभी खुद को एक आइकन, सुपरस्टार इत्यादि कभी नहीं माना है। मैंने हमेशा खुद को एक कलाकार के रूप मे देखा है, जो कि अपने कार्य को अपनी योग्यता के चरम तक ले जाना चाहता है। “

23)”My opening words to anybody I hire are, ‘I’m an extremely vulnerable person.” – Amitabh Bachchan Quotes in Hindi
#” मैं जब भी किसी व्यक्ति को काम पर रखता हूं, तो सबसे पहले उससे यही कहता हूं कि मैं एक बहुत ही कमजोर व्यक्ति हूँ। “

24)” Basically I am just another actor who loves his work and this thing about age only exists in the media.”
#” सामान्यतः मैं एक ऐसा कलाकार हूं जो अपने काम से प्यार करता है और ये जो मेरी उम्र को लेकर जितनी भी खबरें बनाई जा रहीं हैं, ये सब बस मीडिया तक ही सीमित हैं। ” — अमिताभ बच्चन

 25)” These are rare moments in an actor’s life, where you’re put in an environment which is so natural, and you get natural performances.”  – Amitabh Bachchan Quotes in Hindi
#” एक कलाकार के जीवन मे ये ऐसे दुर्लभ क्षण होते हैं, जब आपको एक ऐसे माहौल मे रखा जाता है जो पुर्णतः प्राकृतिक होता है, इसी वजह से उस कलाकार द्वारा किया जाने वाला अभिनय भी प्राकृतिक ही होता है। “

26)”I have never been a superstar and never believed in it.” 
#” मैं कभी कोई सुपरस्टार नहीं बना और न ही मैं इस बात पर विश्वास रखता हूँ।” 

27)”I just feel that sooner or later, the sheer potential of the demographics of India, which is 1.25 billion people, will eventually be very attractive to the entertainment industry.” – Amitabh Bachchan Quotes in Hindi
#” मुझे ये महसूस होता है कि जल्द ही या देर से ही, भारत की जनसंख्या, जो 125 करोड़ है, की छुपी हुई प्रतिभा सामने आएगी और य़ह निश्चित ही मनोरंजन इंडस्ट्री की तरफ आकर्षित हो जाएगी। “

28)”I want to perform and be tested; I want the vibrant energy of the younger generation of directors and actors to rub off on me.” 
#” मैं परफॉर्म करना चाहता हूं और स्वयं को जाँचना चाहता हूं; मैं चाहता हूं कि युवा निर्देशकों की नवीन ऊर्जा का मुझे साथ मिले और कलाकार भी इसमे मेरा सहयोग करें। “

29)”It’s a war zone, my body, and one which has been through a great deal.” – Amitabh Bachchan Quotes in Hindi
#” य़ह एक लड़ाई की स्थिति है, मेरा शरीर और वह जो कि एक बड़ी बाधा से गुजर चुका है।” 

30)”No’ is an entire sentence in itself. No means no, and when somebody says it, you need to stop.” 
#” ‘नहीं ‘ अपने आप मे एक पूरा वाक्य है। नहीं का मतलब नहीं होता है और जब कोई व्यक्ति य़ह कहता है तो उसका मतलब होता है कि आपको उसी क्षण वहाँ पर रुक जाना चाहिए।” 

31)”I guess I’ve been extremely keen on theatre, on getting on to the stage, taking on different roles, enacting vocations, personalities, people, situations, and I guess that’s the interest that has driven me to work in movies.” – Amitabh Bachchan Quotes in Hindi
#” मुझे ऐसा लगता है कि मैं थिएटर से इतना जुड़ जाता हूँ, जब मैं स्टेज पर जाता हूँ, अलग अलग तरह के रोल निभाता हूं, काम, व्यक्तित्व, लोग, परिस्थिति के हिसाब से सामंजस्य बनाता हूं और मुझे लगता है कि मेरी यही रुचि थी जो मुझे मूवीज की तरह खींचकर ले आई थी। “

32)”Please explain to me what being an icon is. How do you define it? I haven’t been given a script. I don’t know what the dialogues of an icon are.” 
#” कृपया मुझे बताए कि आइकन होना क्या होता है. आप इसे कैसे परिभाषित करते हैं? मुझे कभी इसकी स्क्रिप्ट नहीं दी गई है। मुझे नहीं पता कि वे कौन से संवाद होते हैं, जिन्हें बोलने से व्यक्ति को आइकन माना जाएगा। “

33)”Foreigners have no idea of the diversity of India and its culture. We hope to be able to give them a glimpse of that diversity.” 
#” विदेशी लोगों को भारत की विविधता और इसकी संस्कृति का जरा भी अंदाजा नहीं है। हम उम्मीद करते हैं कि उन्हें इस विविधता के एक नज़ारे से रूबरू करवा पाएं। “

34)”I think that it’s important that actors keep getting challenged every day. For every creative person, it’s a terrible moment when they say they have done all they want to do.” – Amitabh Bachchan Quotes in Hindi
#” मेरा मानना है कि कलाकारों के लिए य़ह महत्तवपूर्ण है कि उन्हें हर दिन एक नई चुनौती का सामना करने को मिले। हर एक रचनात्मक व्यक्ति के लिए, य़ह एक भयावह क्षण होगा, जब वह य़ह कहेगा कि जितना काम वे करना चाहते थे, वह उसे पूरा कर चुके हैं। “

35)”I get up in the morning, have a job to do, go there, come home, be with the family, that’s it.” 
#” मैं जब सुबह उठता हूं, मेरे पास करने के लिए एक कार्य होता है, जिसे करने मैं वहां जाता हूँ, उसके बाद वापस घर आता हूं, अपने परिवार के साथ समय बिताता हूं, बस इतना ही। “

36)”Whether the work that I do shall succeed or achieve critical acclaim is for the audience to decide.” 
#” मैं जैसा भी काम करता हूं, भले ही मैं उसमे सफल होऊं या मुझे उसके लिए आलोचना का सामना करना पड़े, लेकिन इस सबका निर्धारण करना दर्शकों पर निर्भर करता है।” 

37)”I feel a burden if I don’t write.” 
#” जब मैं लिखता नहीं हूं, तो मुझे अपने ऊपर एक भार महसूस होता है।” 

38)”I went into politics on an emotional level and soon realised that emotion has nothing to do with politics.” -Amitabh Bachchan Quotes in Hindi
#” मैंने एक भावुक स्तर के साथ राजनीति मे प्रवेश किया था और जल्दी ही मुझे इसका एहसास हो गया कि भावुकता की राजनीति मे कोई जगह नहीं है।” 

39)”I would rather be an aware citizen, and if an opportunity were to arise where I would have to make a statement, I would happily do that.” 
#” मैं स्वयं एक जागरूक नागरिक हूं, अगर कभी मेरे सामने कोई ऐसा मौका आता है जहां पर मुझे अपना विचार व्यक्त करना हुआ, तो मैं खुशी खुशी यह करूंगा। “

40)”I think every actor would wish there is some challenge that is left. I would consider to be creatively dead if I were to say that I am satisfied now.” – Amitabh Bachchan Quotes in Hindi
#” मेरे खयाल से हर कलाकार यही चाहेगा कि हमेशा थोड़ी चुनौती उनके सामने बची रह जाए। मैं खुद को रचनात्मक रूप से मरा हुआ मानूँगा, अगर मैं यह कहूँ कि मैं अब संतुष्ट हो चुका हूं। “

41)”I like to rate myself as a performer upfront, both in films as well as in television.” 
#” मैं स्वयं की फ़िल्मों तथा टेलीविजन दोनों मे ही एक परफॉर्मर के रूप मे समीक्षा करता हूं।” 

42)”I think, in any profession, what you fear most is not being able to perform, about not being able to meet new challenges. The fear of non-acceptance, particularly if in creative art. What happens if the audiences do not like you anymore!” – Amitabh Bachchan
#” मेरा मानना है कि किसी भी पेशे मे सबसे बड़ा डर कार्य को ठीक तरह से ना कर पाने का होता है, और नई चुनौतियों के हिसाब से उन्हें पूरा ना कर पाना है। स्वीकार नहीं कर पाने का डर विशेषकर रचनात्मक कला से जुड़े हुए होने पर। क्या होगा अगर दर्शक अब आपको पसंद करना ही छोड़ दें! “

43)”As a creative agency, the film industry is thinking great subjects, presenting them wonderfully well, and giving opportunity to new faces each day.” – Amitabh Bachchan
#” एक रचनात्मक एजेंसी होने के नाते फिल्म इंडस्ट्री अनेक अच्छे विषय सोच रही है, और उन्हें काफी अच्छे से प्रदर्शित कर रही है और हर दिन य़ह एक नए चेहरे को मौके प्रदान कर रही है। ”

44)”I don’t have anything in particular to achieve; I don’t want to go any particular direction. I just want to take up the challenges of life as we go along.” 
#” मेरे पास हासिल करने के लिए कुछ बहुत विशेष नहीं है; मैं बस किसी एक दिशा मे नहीं जाना चाहता। मैं जिंदगी मे आगे आने वाली सभी चुनौतियों को स्वीकार करना चाहता हूं।”

45)”I’m very thankful to directors and filmmakers who consider me in their films, and I hope I’m able to do justice to their films.” 
#” मैं उन सभी निर्देशकों तथा फिल्म निर्माताओं का आभारी हूं, जो अपनी फिल्म के लिए मुझे चुनते हैं और मैं उम्मीद करता हूं, कि उनके द्वारा फिल्म मे मुझे दिए गए रोल के साथ मैं न्याय कर पा रहा हूं। “

46)”Everybody wants to live. But sometimes the body just gives up.” – Amitabh Bachchan
#” हर कोई अधिक जीना चाहता है, परंतु, कभी-कभी शरीर साथ नहीं देता है।” 

47)”I write my own blog every day. I do the Twitter every day and the Facebook. Without a gap. I do everything myself: I load my own photographs; I sometimes take my own videos and post them.” 
#” मैं प्रतिदिन अपना ब्लॉग लिखता हूँ। मैं हर दिन ट्विटर और  फेसबुक चलाता हूं। बिना एक भी दिन का विलंब किए हुए। मैं सब कुछ स्वयं ही करता हूं। मैं अपनी फोटो स्वयं अपलोड करता हूं, और कभी कभी मैं अपनी खुद की वीडियो ढूंढ़कर उन्हें ही पोस्ट कर देता हूं। “

48)”I think no actor should be ever satisfied because there is always something new to do, something fresh to get challenged by.” 
#” मेरा मानना है कि किसी कलाकार को कभी संतुष्ट नहीं होना चाहिए क्योंकि करने के लिए लिए हमेशा कुछ न कुछ नया जरूर होता है, कुछ ऐसा जिसे करना आपको एक चुनौती देने के जैसा हो। “

49)” I am a not exactly a gadget freak and have the regular phones. But I keep multiple phones because if there’s a network issue in one, then I can use another one.”- Amitabh Bachchan
#” मुझे बहुत अधिक गैजेट्स का उपयोग करना पसंद नहीं है और मेरे पास सामान्य मोबाइल फोन ही रहता है। लेकिन मेरे पास एक से अधिक फोन रहते हैं, क्योंकि अगर किसी जगह पर फोन के नेटवर्क नहीं आ रहे, तो मैं उसकी जगह दूसरा फोन इस्तेमाल कर सकता हूं। “

50)” I feel that, particularly because of language, we are handicapped in getting a large world audience. But Hindi cinema has the same ingredients that appeal to the whole world.”
#” मुझे ऐसा महसूस होता है कि सिर्फ भाषा के कारण, हम एक विश्व के एक बड़े दर्शक समूह को अपनी ओर आकर्षित करने से वंचित रह जाते हैं। लेकिन हिन्दी सिनेमा मे भी वह बात है जो समस्त विश्व को अपनी ओर ध्यानाकर्षित कर सकती है। “

51)” Very rarely have I had the opportunity to say lines which I would have said even if I wasn’t working in a film.” – Amitabh Bachchan Quotes in Hindi
#” बहुत मुश्किल से मुझे ऐसा अवसर प्राप्त हुआ है, जिसमें मैं वह लाइन कह सकता हूं, जिन्हें मुझे किसी फिल्म मे काम ना करते हुए भी कहनी चाहिए थीं। “

आशा करते हैं आपको अमिताभ बच्चन 51 अनमोल कथन Amitabh Bachchan Quotes in Hindi पसंद आए होंगे।

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.