Arshi Khan Bigg Boss 11 – Biography, Wiki, Personal Details, Controversy Facts in Hindi
Arshi Khan Bigg Boss 11 – Biography, Wiki, Personal Details, Controversy Facts in Hindi
अर्शी खान बिगबोस 11 के घर में सबसे ज्यादा controversy वाली हैं और वह हिना खान के साथ सबसे ज्यादा भिड़ी हैं।
अर्शी खान का जन्म अफ़ग़ानिस्तान में हुआ और वह 4 साल की उम्र से भारत में में रह रही है। अर्शी खान ने कई तमिल फिल्मों में काम किया है और The Last Emperor 4D भारतीय फिल्म में भी काम किया है।
Arshi Khan Bigg Boss 11 – Biography, Wiki, Personal Details, Controversy Facts in Hindi
अर्शी खान का जीवन परिचय Arshi Khan Biography in Hindi
नाम : अर्शी खान
जन्म तारीख: 28 नवम्बर 1989
जन्म स्थान: अफ़ग़ानिस्तान
घर: भोपाल, भारत
कद: 5’ 5”
व्यवसाय: मॉडल, अभिनेत्री
प्रारंभिक जीवन Early Life
अफ़ग़ानिस्तान से आने के बाद उनको भोपाल लाया गया जहाँ अर्शी खान ने अपनी स्कूली शिक्षा और कॉलेज भोपाल में पूरी की।
कैरियर Career
अर्शी खान ने अपनी कैरियर की शुरुवात में थिएटर में काम किया और डायरेक्टर जनाब एहसान चिश्ती की देख रेख में ट्रेनिंग लिया। उनकी मदद से अर्शी ने कई थिएटर में काम किया और अछि अभिनेत्री बनी। अर्शी ने 2014 एं अपनी देबू फिल्म – मल्ली मिश्तु की और उसके बाद कई तमिल फिल्मों में काम किया।
बाद में अर्शी मुंबई चली आई ताकि वो अपने कैरियर में आगे बढ़ सकें और वो 2014 के Ms. Bikini Online Contest में Finalist रही।
बिगबोस 11 के घर में अर्शी खान Arshi Khan in Big Boss 11 House
अर्शी खान बिगबोस 11 के घर में सबसे मजबूत प्रतोयोगियों में गिनी जाती है और सोशल मीडिया में भी उनके बहुत ज्यादा फेन हैं। अभी तो बिगबोस में अर्शी खान का सबसे ज्यादा पंगा हिना खान के साथ है आगे देखते हैं वो किस-किसी से पंगा लेती हैं।