तैलीय त्वचा के लिए 10 फेस वाश Best Face Washes for Oily Skin
आज हम (तैलीय त्वचा के लिए 10 फेस वाश) best face washes for oily skin के बारे में विशेष जानेंगे और मुझे यकीन है कि यह लेख हज़ारों, लाखों ऐसे लोगों का काम आसान करेगी जिनकी तैलीय त्वचा है।
भारत देश का औसत तापमान 35 डिग्री सेल्सियस जितना है और अधिकतर लोगों की त्वचा ऑयली है हर कोई छोटे बड़े स्तर पर अपने ऑयली त्वचा से तंग जरूर होता है क्योंकि त्वचा oily होने पर चेहरे पर मुहासे और अन्य दिक्कतें बड़ी मात्रा में परेशान करती हैं।
इस लेख में ऑयली त्वचा के लिए जवाबदार परिबल और हानिकारक तेल से हमारे त्वचा की रक्षा कैसे करें इस बारे में जानेंगे और साथ ही ऑयली त्वचा के लिए कुछ सर्वश्रेष्ठ फेस वॉश का सुझाव प्राप्त करेंगे।
Causes of Oily Skin ऑयली त्वचा के कारण
त्वचा का ऑइली होने के पीछे सबसे महत्वपूर्ण कारण वायु प्रदूषण है। जिसके संपर्क में हम 24 घंटे रहते हैं और दूसरा महत्वपूर्ण कारण हमारा खान-पान है। तीसरा और सबसे खतरनाक कारण है व्यायाम की कमी।
क्योंकि कितने भी अच्छे प्रोडक्ट का उपयोग किया जाए अगर पसीने के जरिए शरीर के आंतरिक दूषित तत्वों को बाहर ना निकाला जाए तो वह मुहासे, दाग-धब्बे और तेल के रूप में त्वचा को नुकसान पहुँचाते हैं।
तो अगर आप एक अच्छी और निखरी त्वचा चाहते हैं तो आज से ही इन तीन तथ्यों का ख्याल रखें और साथ ही एक फेस वॉश का चुनाव करें जो केमिकल फ्री हो और साथ ही आपके बजट में भी हो।
एक अच्छा फेस वॉश का चुनाव कैसे करें? How to select a good face wash for oily skin?
अगर आप एक विद्यार्थी हैं या किसी जॉब प्रोफेशन में हैं जहाँ आपको बाहरी धूप या हवाओं के संपर्क में ज्यादा रहना पड़ता है तो आपको एक अच्छा फेस वाश का चुनाव आज ही करना चाहिए।
नकली प्रोडक्ट से बचे Be aware of fake products
आज फेस वॉश बेहद सस्ते दाम पर उपलब्ध है जिनमें प्राकृतिक तत्व कम और केमिकल्स का उपयोग ज्यादा होता है इसका यह अर्थ नहीं है की सभी फेस वॉश मिलावटी होते हैं बल्कि यह है की इतनी सारी कंपनियों के बीच खुद के कन्फ्यूजन को दूर कर अपनी त्वचा के लिए योग्य और बेहतरीन फेस वॉश का चुनाव कैसे करें ?
तीन महत्वपूर्ण चीजों पर ध्यान दें Three important points to consider
किसी भी फेस वॉश को चुनने से पहले तीन महत्वपूर्ण बातें ध्यान में रखनी चाहिए –
- उस प्रोडक्ट में पड़े इनग्रेडिएंट्स जो पैराबेन फ्री, सल्फेट फ्री और पशु चर्बी फ्री हो
- वह किसी सम्मानित कंपनी द्वारा बनाया गया हो
- तीसरा और सबसे आख़िरी और जरूरी, उस प्रोडक्ट की मैन्युफैक्चरिंग डेट और एक्सपायरी डेट क्या है? और वह लोगों के त्वचा पर क्या इफेक्ट छोड़ रहे हैं?
इन पहलुओं को ध्यान में रखकर आप कहीं भी और कहीं भी एक बढ़िया प्रोडक्ट का चुनाव कर सकते हैं।
Top 10 Face Washes for Oily Skin की List जो आप Online या Offline खरीद सकते हैं
इस लेख में face washes की प्रतिस्पर्धा में रहे हजारों प्रोडक्ट्स के बीच में से top 10 face washes for dry skin का चुनाव किया गया है जो सकारात्मक रेटिंग के साथ गुणकारी होने के भी दावा करते हैं और अपने इन्हीं गुणों द्वारा लोगों में प्रसिद्ध भी हैं ।
हर प्रोडक्ट के साथ उसके लाभ और हानियों को पारदर्शिता के साथ लिखा गया है ताकि सभी पाठकों को खुद के त्वचा और बजट के अनुसार एक बढ़िया और संतुष्टि भरा प्रोडक्ट मिल सके।
आशा है इस लेख के बाद आपकी सारी खोज समाप्त हो जाएगी लेकिन किसी कारण अगर आप भ्रमित होते हैं तो लेख के अंत में एक एडिटर्स चॉइस का कॉलम दिया गया है जिसमें इन top 10 face washes में से एक सबसे बढ़िया विकल्प का सुझाव दिया गया है जिसे चुनकर आप अपनी त्वचा के चिंता से मुक्त हो सकते हैं ।
1. Glogeous Advanced Face Wash Gel 100gm under 800
अगर आप पहले अपनी त्वचा पर फेसवाश का प्रयोग कर चुके हैं लेकिन आप को अभी तक एक सर्वश्रेष्ठ प्रोडक्ट नहीं मिला जो आपको संतुष्ट कर सके तो यह प्रोडक्ट आपके लिए एक अच्छा विकल्प हो सकता है क्योंकि यह प्रोडक्ट अधिकतर डॉक्टरों द्वारा सुझाया जाता है इसमें किसी प्रकार के हानिकारक तत्व का प्रयोग नहीं किया गया है और यह ऑइली स्किन होने के साथ-साथ सभी प्रकार के त्वचा के लिए योग्य है।
Pros- इसकी सबसे बड़ी ख़ासियत यह है कि यह डर्मेटोलॉजिस्ट के द्वारा अप्रूव्ड है यह प्रोडक्ट बाजार में अभी नया है इसलिए शायद इतना चर्चित ना हो लेकिन अगर आप क्विक रिजल्ट्स के साथ एक कंफर्टेबल एहसास चाहते हैं तो आपको यह ज़रूर चुनना चाहिए ।
Cons- इसके स्पर्धा में हुबहू यही प्रोडक्ट सस्ते में भी उपलब्ध हैं जिनमें कहीं न कही उनके क्वालिटी से समझौता किया गया होता है ।इसके कॉपी बनने के बाद इस प्रोडक्ट का सम्मान थोड़ा सा नीचे गया है आप अगर इसे खरीदना चाहें तो सबसे पहले इसके सभी प्रोडक्ट की रेटिंग जांच लें और सबसे उत्तम रेटिंग वाले प्रोडक्ट का चुनाव करें ।
इस प्रोडक्ट को चुन लेने से आपको अतिरिक्त मेहनत नहीं करनी पड़ेगी क्योंकि आपके लिए पहले ही घंटों की रिसर्च और मेहनत की जा चुकी है ।
2. Cipla Saslic Ds Foaming Face Wash 60 ml (Pack of 2), from Life Line Medicos under 600
अगर आप Medicated beauty products का थोड़ा भी ज्ञान रखते हैं तो आप cipla कंपनी के बारे में ज़रूर जानते होंगे यह प्रोडक्ट अपने दवाइयों के लिए प्रसिद्ध है लेकिन यह फेस वाश इस कंपनी ने बेहद अनोखे तरीके से बनाया है जिसमें हानिकारक तत्वों का इस्तेमाल बिल्कुल भी नहीं किया गया है यह बेहद तकनीक के साथ बनाया गया प्रोडक्ट है
इस फेस वॉश में 2% सैलिसिलिक एसिड मिला हुआ है। सैलिसिलिक एसिड एक दूषित तत्वों के नाश करने वाले एजेंट के रूप में कार्य करता है जो रोम छिद्रों को खोलने के लिए त्वचा की ऊपरी परत को साफ करने में मदद करता है जो कि भरा हुआ होता है और मुँहासे पैदा करता है। यह नई त्वचा कोशिकाओं की वृद्धि में भी मदद करता है, और एक नई त्वचा का निर्माण करता है जो बहुत अधिक ताज़ा और युवा दिखती है।
Pros- यह एक 2 Face wash for oily skin का कोंबो सेट है जो एक सामान्य बजट में उपलब्ध है। यह सभी प्रकार के त्वचाओं के लिए योग्य है अगर आपकी त्वचा कुछ अधिक ही कठोर हो चुकी है तो आपको यह चुनना चाहिए ।
Cons- कुछ समय बाद एक आयुर्वेदिक प्रोडक्ट के तरफ मूव करना चाहिए क्योंकि सैलिसिलिक का उपयोग लंबे समय तक नहीं करना चाहिए इसका लंबे उपयोग से आपकी त्वचा इसकी आदी हो सकती है।
3. mCaffeine Coffee Anti Pollution Kit | Deep Cleanse, under 600
यह प्रोडक्ट खासकर ऐसे त्वचा वाले लोगों के लिए बनाया गया है जिन्हें ऑयली स्किन के कारण मुहांसों या दाग धब्बों की अक्सर शिकायत रहती है खासकर गर्मियों में जब ऑयली स्किन वाले लोग बेहद ही परेशान रहते हैं। यह प्रोडक्ट वैसे तो सभी प्रकार के त्वचा के लिए योग्य है यह एक बेहतरीन तकनीक के साथ बनाया गया फेसवाश है।
Pros- यह प्रोडक्ट हानिकारक केमिकल से रहित है और ऑयली त्वचा वालों के लिए एक वरदान स्वरूप और बेहद असरकारक प्रोडक्ट है । कभी-कभी एक अच्छे प्रोडक्ट की तलाश में काफी लंबा अरसा गुजर जाता है लेकिन वह कंफर्ट की तलाश पूरी नहीं हो पाती इस प्रोडक्ट के उपयोग से आप अन्य किसी प्रोडक्ट के नज़दीक जाना जरूरी नहीं समझेंगे
cons – आमतौर पर facewash काफी कम कीमत पर भी उपलब्ध है लेकिन यह प्रोडक्ट बेहद बारीक़ तकनीक के साथ बनाया गया है जो इसे कीमत में थोड़ा सा ऊंचा बनाता है ।
4. Arata Zero Chemicals Natural Anti Acne Face Wash, under 600
यह प्रोडक्ट पूर्णतः जैविक तत्वों के उपयोग से बनाया गया है जिसमें किसी प्रकार के हानिकारक केमिकल का उपयोग नहीं किया गया है इसमें नींबू अलसी के बीज और एक्सट्रैक्ट जापानी हनीस्कल का मिश्रण किया गया है जिससे ऑयली स्किन को ऑयल फ्री और प्राकृतिक निखार मिलता है। इसमें पड़े खुबानी के बीज त्वचा को चमकदार बनाने के लिए बेहद उपयोगी हैं। यह प्रोडक्ट भी प्रतिस्पर्धा में पैर जमाने की कोशिश कर रहा है और लोगों में बहुचर्चित भी है।
Pros- कभी-कभी अधिक मिंट के उपयोग से फेस वॉश चेहरे को शुष्क बनाता है लेकिन इस प्रोडक्ट में मिंट का इतना बेहतरीन इस्तेमाल किया गया है की वह सिर्फ त्वचा के तेल को ही हानि पहुंचाता है नमी को नहीं । इसलिए अगर आप का बजट इस प्रोडक्ट के आसपास है तो आप इसे चुन सकते हैं।
Cons- इसके इस विभाग में कोई भी हानि नजर नहीं आ रही है लेकिन किसी भी फेस वॉश के इस्तेमाल से त्वचा पर अगर किसी भी प्रकार का खुश्क अथवा रूखापन महसूस हो तो यह समझ जाना चाहिए कि इस प्रकार का फेस वॉश आपकी त्वचा के लिए योग्य नहीं है। लेकिन यह प्रोडक्ट खासकर तैलीय त्वचा वाले लोगों के लिए बनाया गया है।
5. StBotanica Hyaluronic Acid Hydra Boost Foaming Face Wash under 500
कैसा हो अगर face wash हमारी त्वचा के जरूरत के अनुसार खुद को एडजस्ट कर ले और त्वचा पर जमने वाले दूषित तत्वों को स्वतः ही बाहर कर दे ! जी हां ! यह कुछ इसी प्रकार का प्रोडक्ट है यह एक बार के प्रयोग से आपके रोम कूपों में समाकर अन्य दूषित तत्वों को अंदर प्रवेश करने से रोकता है और साथ ही आपके त्वचा में जरूरी नामीपन भी बनाए रखता है।
Pros- यह एक 100% pure face wash for oily skin है जिसमें हानिकारक तत्व जैसे पैराबेन सल्फ़ेट इत्यादि का समावेश 0% किया गया है जो इसे खास प्रोडक्ट बनाता है यह बजट में भी सामान्य है एक अच्छे परिणाम के लिए इसे दिन में दो बार उपयोग करना बेहतरीन विकल्प है।
Cons- बाजार में मौजूद डुप्लीकेट कॉपी प्रोडक्ट से बचें जो हुबहू इसके जैसे ही दिखाई देते हैं।
6. Oriental Botanics Activated Charcoal Bright Glow under 500
सौंदर्य प्रसाधन के क्षेत्र में एक नई तकनीक बहुत जोरों शोरों से पैर पसार रही है जिसे एक्टिवेटेड चारकोल कहा जाता है भारतीय प्राचीन आयुर्वेद में चारकोल यानी शुद्ध कोयले के बहुत फायदे बताए गए हैं बहुत से जगहों पर इनसे दाँत और त्वचा की अशुद्धियों को दूर करने के लिए उत्तम उपाय बताया गया है। यह प्रोडक्ट भी charcoal face wash है जो 100% पैराबेन और सल्फ़ेट फ्री प्रोडक्ट है और सैकड़ों लोगों द्वारा रिव्यू किया गया है।
Pros- इसमें प्रयोग किए गए एक्टिवेटेड चारकोल फार्मूला त्वचा के दूषित तत्वों को चुंबक की तरह खींचकर बाहर निकाल देते हैं जिससे त्वचा निखरी हुई और स्वस्थ दिखाई देती है।
Cons- अगर आपकी त्वचा कुछ अधिक ही कठोर हो चुकी है तो आपको ऊपर के विकल्प चुनने चाहिए क्योंकि कठोर त्वचा के लिए इस प्रोडक्ट को थोड़ा लंबा इस्तेमाल करना पड़ सकता है।
7. The EnQ Organic Green Tea Face Wash Natural Skin Toner Rich in Anti Oxidants For All Skin Types under 500
आप ग्रीन टी के गुणकारी प्रभाव से परिचित होंगे यह प्रोडक्ट भी ग्रीन टी के एक्सट्रैक्ट से बनाया गया है जिसे 5 में से 5 की रेटिंग यानी 100% सकारात्मक रिव्यू प्राप्त है यह पुर्णतः Ayurveda face wash है । यह प्रोडक्ट भी पैराबेन और सल्फ़ेट फ्री प्रोडक्ट है।
Pros- यह सभी प्रकार के त्वचा के लिए योग्य है लेकिन खासकर ऑइली स्किन वाले लोगों के लिए इसे डिज़ाइन किया गया है इतने कम बजट में इसके जैसा प्रोडक्ट मिलना नामुमकिन है अगर आपका बजट कम है और आप ऐसे प्रोडक्ट की खोज कर रहे हैं जिसका मुकाबला कोई ना कर सके तो आपको यह ज़रूर चुनना चाहिए।
Cons- यह प्रोडक्ट चुनने के बाद शायद आपको अन्य किसी प्रोडक्ट के पास जाने की जरूरत ना पड़े लेकिन अगर आपकी त्वचा सेंसिटिव है तो आपको यह चिकित्सक के परामर्श अनुसार ही उपयोग करना चाहिए।
8. Blue Nectar Ayurvedic Pimple Clear Face Wash with Honey & Tea Tree (Pimple Face wash 100ml) under 500
यह प्रोडक्ट भी ग्रीन टी और शहद , एलोवेरा जैसे ही अन्य 9 तत्वों के मिश्रण से बनाया गया है जो पूर्णतः आयुर्वेद पर निर्भर है यह पैराबेन और सल्फ़ेट फ्री हैं । यह किसी भी त्वचा के लिए योग्य है ग्रीन टी के साथ शहद के मिश्रण से त्वचा में रहे दूषित तत्वों का नाश होता है और त्वचा पर एक आकर्षक चमक मिलती है।
Pros- यह प्रोडक्ट भी लोगों में बेहद पसंद किया जा रहा है जिसे इसकी रेटिंग सेक्शन में देखा जा सकता है अगर आप कम बजट में एक बेहतरीन प्रोडक्ट की खोज कर रहे हैं तो आपको यह चुनना चाहिए।
Cons- आयुर्वेद यह एक सटीक और थोड़ी धीमी प्रक्रिया है अगर आपको क्विक रिजल्ट्स की आशा हो तो आपको ऊपर के प्रोडक्ट के तरफ जाना चाहिए।
9. Garnier Men Acno Fight Anti-Pimple Facewash -100gm under 400
Garnier के beauty products से शायद ही कोई अनजान हो क्योंकि यह एक विश्व विख्यात और बेहद सम्मानित कंपनी है । यह प्रोडक्ट Garnier facewash है जो बेहद नामी प्रोडक्ट है यह तीन प्रोडक्ट का कोंबो सेट है । यह खासकर मर्दों की त्वचा को ध्यान में रखकर बनाया गया है जिसे दो हजार से भी ज्यादा रिव्यू प्राप्त है और एक बहुत बड़ा समूह इसे सकारात्मक रेटिंग प्रदान करता है अगर आपका बजट बेहद कम है तो आप इसे चुन सकते हैं।
Pros- इस प्रोडक्ट के साथ प्राप्त acno fight face Wash सभी प्रकार के मुहांसों से निजात दिलाता है जो इसे और भी खास बनाता है। यह खासकर ऑयली त्वचा वालों के लिए बनाया गया है लेकिन इसे सभी त्वचा प्रकार वाले लोग प्रयोग कर सकते हैं।
Cons- अगर आपकी त्वचा शुष्क है तो इसके साथ एक मॉस्चराइज़र का प्रयोग जरूर करें।
10. Spruce Shave Club Charcoal Face Wash For Men (100g) under 400
आपने ऊपर एक्टिवेटेड चारकोल के बारे में पढ़ा जो कुछ बेहतरीन प्रोडक्ट है लेकिन यह प्रोडक्ट थोड़ा खास है यह चारकोल और शहद के मिश्रण के साथ बेहद गुणकारी है और साथ ही कीमत में भी बेहद ही कम है इतने कम कीमत पर शायद ही इतना गुणकारी प्रोडक्ट प्राप्त हो।
Pros- अगर आप फेस वॉश एक शुरुआत के लिए खोज रहे हैं तो आपको इस प्रोडक्ट के साथ शुरुआत करना चाहिए और अगर किसी कारण यह आपके स्किन पर सूटेबल ना हो या परिणाम अच्छा ना दे तो अन्य प्रोडक्ट के तरफ अग्रसर होना चाहिये।
Cons- यह आकर्षक प्रोडक्ट बेहद कम दाम पर उपलब्ध है जिसे सैकड़ों लोगों द्वारा पसंद भी किया जा रहा है हो सकता है की इसकी popularity बढ़ने के बाद इसकी कीमत में स्वतः इज़ाफा हो जाए। इसलिए अगर यह प्रोडक्ट आपको अच्छा लगे तो जल्द ही खुद के लिए इसे आर्डर कर दें नही तो हो सकता है कि यही प्रोडक्ट ऊंची कीमत पर आपको प्राप्त हो।
Editors choice
इस लेख में 10 best face washes for oily skin के बारे में पढ़ा । आशा है कि आपने एक best face wash का चुनाव कर लिया होगा । अगर आप तय नहीं कर पा रहे हैं तो यह कॉलम आपकी सहायता करेगा।
इस कॉलम में इन 10 face washes for oily skin list में से मौजूद एक सबसे awesome face wash for oily skin का जिक्र किया गया है। जो अपने गुणवत्ता के सभी मानकों पर खरा उतरे और आपके त्वचा को एक attractive glowing look दे वह face wash है Glogeous Advanced Face Wash Gel 100gm
क्योंकि इसे लोगों का एक बहुत बड़ा समूह पसंद करता है और इसके रिव्यू भी बेहद सकारात्मक है सिर्फ ऑनलाइन ही नहीं ऑफ लाइन भी यह लोगों की पहली पसंद है तो आप इस प्रोडक्ट को ख़रीद कर निश्चिंत रह सकते हैं।