गर्लफ्रेंड के लिए 10 ज़बरदस्त जन्मदिन उपहार Best Birthday gifts for Girlfriend under Rupees 1000
अगर आप relationships में हैं ,तो जाहिर है की आप के लिए आपकी miss। perfect यानी आपकी Girlfriend कितनी महत्वपूर्ण होंगी ,आप उनके हर छोटी बड़ी बातों पर गौर करते होंगे उनकी पसंद नापसंद का ख्याल रखते होंगे ,और आपकी यही सब बातें आपकी प्रेमिका को खूब पसंद भी होगी , एक Relationship में यह ज़रुरी है की आपका प्यार आपके सभी गतिविधियों में झलके।
पढ़ें : लड़कियों के लिए टॉप 10 गिफ्ट्स
गर्लफ्रेंड के लिए सरप्राइज Surprises for girlfriend
Contents
आपको पता है 99 % लड़कियाँ अपने ख़ास मौक़ों पर अपने उस ख़ास इन्सान से दो चीजें चाहती हैं पहला उनका वक़्त और दूसरा कुछ ऐसी चीज़ जो उस ख़ास दिन को एक याद बना दे। जैसे की कोई बेहतर Gifts।
इस लेख में Best 10 Birthday gifts for girlfriend आसान शब्दों में बताया गया हैं की कैसे आप अपनी heartbeat यानी आपकी प्रेमिका को एक अच्छा सा birthday gift देकर अपने प्यार में अच्छी यादों का तड़का लगा सकते हैं।
कभी-कभी अपनी girlfriend के लिए gift या surprise पसंद करना बड़ा कन्फ्यूजन वाला काम बन जाता है और अगर कोई विश्वासपात्र व्यक्ति या दोस्त ना हो जो सही सलाह दे सके तो दुकान-दार आपका हज़ारों का बिल फाड़ देता है और आपका गिफ्ट ज्यादा इम्पेक्ट भी नहीं छोड़ पाता।
Birthday Gifts For gf under 1000
जी हां ! आपने सही पढ़ा सिर्फ 1000 rs के अंदर एक impactpul birthday gift।हर बार की तरह इस बार भी फ़िंगर रिंग या नेकलेस और चॉकलेट जैसे gift ideas के बदले इन 10 birthday gifts for girlfriend की सूची में से एक का चुनाव कर आप उनके लिए एक बेहतर विकल्प चुन सकते हैं। हर गिफ्ट के लाभ या हानि इस लेख में समझाया गया है और साथ ही 10 gifts में से एक बेहतरीन का विकल्प लेख के अंत में दिया हुआ है ,जो आपकी मुश्किलें आसान कर सकता है।
पढ़ें – राखी के लिए बहन को क्या गिफ्ट दें (टॉप 10)
गर्लफ्रेंड के लिए 10 ज़बरदस्त जन्मदिन उपहार 1000 रुपए के अन्दर Best Birthday gifts for Girlfriend under Rupees 1000
1. Pink Teddy Bear Size 3 and 4 ft
यह गिफ्ट पहले नंबर पर इसलिए है की एक पिंक कलर का टेडी हर लड़की को प्यारा होता है! इसके इतने बड़े साइज़ के कारण यह बेडरूम में बहुत अच्छा लगेगा। साथ ही जब इस टेडी पर उनका नज़र जाएगा उन्हें आपकी याद ज़रूर आएगी।
Click on Image for more details
Pros – ये प्रीमियम 100% फाइबर से बने हुए हैं जो सुपर नरम होते हैं! ये गिफ्ट आपकी देखभाल और प्यार की भावना को दर्शाता है, आपकी प्रेमिका इस गिफ्ट को बहुत पसंद करेंगी , फिर देखभाल के इस प्रदर्शन के लिए आपको अधिक प्यार मिलेगा।
Cons- अगर आपकी relationship नयी है तो शायद आपकी प्रेमिका इस इतने बड़े और cute टेडी को अपने घर ले जाने में संकोच महसूस करें।क्योंकि लड़कियाँ अपने पेरेंट्स के नज़रियों को लेकर बहुत गंभीर होती हैं।
2. Piece Of Crystal Taj Mahal sign of love
ताज महल ” सिंबल ऑफ लव, माना जाता है ,प्यार करने वाले ताज महल के बारे में ना जाने ये शायद ही मुमकिन हो , ये एक बेहतर गिफ्ट ऑप्शन हो सकता है।
Click on Image for more details
Pros- ये ताज महल थोड़ा सा अलग है साधारण ताजमहल गिफ्ट के मुकाबले,क्योंकि ये गोल्ड प्लेटेड होने के साथ क्रिस्टल से बना हुआ है, इसे देखने के बाद ऐसा लगता है की लगातार इस देखते रहें,इसे अपने साथ आसानी से कहीं भी कैरी किया जा सकता है।
Cons- यह आकर में एक हथेली जितना है देखने में बहुत ही सुहावना होने के साथ यह थोड़ा सा रॉयल और महँगा दीखता है , लेकिन इसके साथ एक सुंदर सा ग्रीटिंग कार्ड और भी अच्छा इम्पेक्ट छोड़ेगा।
3. Sonata Fashion Fibre Analog Black Dial Women’s Watch
एक ग्रीटिंग कार्ड के साथ यह एक श्रेष्ठ विकल्प होगा ,यह एक ब्रांडेड सोनाटा की घड़ी है इसका लुक इसे एक best gift option for girlfriend की श्रेणी में रखता है एक अच्छे ग्रीटिंग कार्ड में कुछ भाव-भरे शब्दों को सजा कर यह एक यादगार तोहफ़ा होगा।
Click on Image for more details
Pros – आपके भाव-भरे शब्द और आपके द्वारा दिया गया यह गिफ्ट हमेशा उनके पास रहेंगे, और जब जब समय देखने के लिए उस घड़ी का इस्तेमाल होगा आपकी एक प्यारी याद उनके चेहरे पे मुस्कराहट ज़रुर लाएगी।
Cons – यह दिखाव में थोड़ी साधारण है। लेकिन impactful गिफ्ट है। अगर बजट कम है तो ये उत्तम है, ज्यादा बजट में आप और महँगी घड़ियों को चुन सकते हैं।
4. Personalized Water Bottle With Image
आपकी दी हुई प्यारी चीज़ उनके होंठो को छु सके इससे अच्छी बात आपके लिए क्या होगी , ये एक water bottle है जिसपर आप एक मैसेज के साथ आप दोनों की साथ में कोई तस्वीर प्रिंट करवा सकते है या आप अकेले अपनी फोटो या उनकी फोटो भी छपवा सकते हैं।
Click on Image for more details
Pros- पानी पीना दिन में कई बार होता है इससे आपके गिफ्ट और शब्दों पे भी उनका ध्यान जाना लाज़मी है, अगर वे व्यस्त भी रहेंगी तो भी दिन में कई बार आपको इस वजह से याद ज़रुर करेंगी।
Cons- अगर आपकी girlfriend school या college में हैं तो शायद पब्लिकली आपके द्वारा दिए गए गिफ्ट का उपयोग ना करें पर वे उसे संभाल कर ज़रुर रखेंगी।
5. Camera Lens Plastic Coffee Mug
सेल्फी लेने में लड़कियों का कोई मुकाबला नहीं कर सकता लेकिन यह गिफ्ट कोई महँगा कैमरा नहीं है बल्कि महंगे कैमरे के लेंस जैसा एक मग है जो हुबहू लेंस जैसा ही नज़र आता है ये एक unique gift for girlfriend की श्रेणी में आता है। इसे चुनना सबसे हटके और अनोखा होगा।
Click on Image for more details
Click on Image for more details
Pros- कोई फोटोग्राफर इसे पहली पसंद में दिल दे बैठेगा। क्योंकि यह दीखता ही इतना आकर्षित है और birthday gift के लिए यह एक अनोखा और बेहतरीन विकल्प है
Cons- वैसे इसकी कोई हानियाँ नहीं है फिर भी अगर आपकी g।f चाय या कोफ़ी की शौकीन नहीं हैं तो ये सिर्फ एक showpeace बना रहेगा।
6. Birthday Gift Set – Coffee Mug, Birthday Scroll Card, Womens Wallet & Soft Teddy Bear
Click on Image for more details
जन्मदिन के लिए यह एक सबसे ज्यादा चुना जाने वाला गिफ्ट रहा है,इस गिफ्ट सेट में एक खूबसूरत संदेश के साथ एक ग्रीटिंग कार्ड और एक 300 मि.ली सिरेमिक कॉफ़ी मग, सिंथेटिक मटेरियल वॉलेट जिसमे 3 खाने बने होते है स्मार्ट फ़ोन कैरी करने के लिए, 6 कार्ड पॉकेट्स और 2 फोटो आईडी पॉकेट्स के लिए। सेफ मैनर में अपने सभी ज़रूरी स्टफ्स को कैरी करने के लिए स्पेस और साथ ही एक प्यारा छोटा सा टेडी।
Click on Image for more details
Pros – इतनी सारी चीज़े under 1000 जो काफी अच्छा सौदा होगा ,इसे सबसे अच्छा बनाती है इनके उपर लिखा हुआ मैसेज जो उन्हें आपकी याद दिलाती रहेगी।
Cons – मैसेज के साथ मग और वॉलेट जो बेहद खूबसूरत है लेकिन टेडी सिर्फ 7 इंच का है जो थोडा सा बड़ा ले सकते है।
7. 20 LED Star Photo Clip Fairy String Lights
किसी भी दीवार पे अगर एक लाइन में आप दोनों के 20 फोटो या बेहतरीन पल टंगे हुए हों और कुछ लाइट्स से उनकी सजावट की गयी हो कितना लुभावना लगेगा , यह गिफ्ट उन्ही में से एक है करना बस इतना है कुछ अच्छी यादों की तस्वीर बनाकर क्लिप्स पे लगाकर गिफ्ट देना है ताकि सिर्फ दीवालों पे लगाना भर बाकी हो।
Click on Image for more details
Pros- यह सामान्य सा दिखने वाला गिफ्ट अगर आपके प्रेमिका के बेडरूम में होगा तो यकीन करिये उनका प्यार आपके लिए मनोवैज्ञानिक तरीके से बढ़ेगा, क्यों की इनकी लाइट्स उन्हें ध्यान आकर्षित करने के लिए मजबूर करेंगी।
Cons – यह बैटरी से नहीं AC current से चलता है लेकिन यह बात और सुविधाजनक बनाती है क्योंकि बार बार बैटरी बदलने के झंझट से मुक्ति मिलती है, लेकिन इसे सावधानी से सेट करना होगा।
8. Heart Lock and Key Stainless Steel Couple Bracelet
इस गिफ्ट को सर्वश्रेष्ठ के श्रेणी में रख सकते हैं क्योंकि ये गिफ्ट एक promise दर्शाता है की आप दोनों कभी अलग नहीं होंगे। यह एक ब्रेसलेट है जिसमे एक ताला है जो आपके गर्लफ़्रेंड के हाथों में जायेगा और दूसरा एक चाबी जैसा डिज़ाइन वाला एक मैन नेकलेस सेट है जिसे आपको गले में पहनना होगा। birthday gift For Girlfriend के लिए यह बेहतर गिफ्ट होगा।
Click on Image for more details
Pros– इस प्रोडक्ट को बनाने के लिए शुद्ध सर्जिकल स्टेनलेस स्टील का उपयोग किया गया है, जिससे त्वचा को कोई नुकसान नहीं होगा । निकल मुक्त और अंतरराष्ट्रीय मानकों के अनुसार सीसा मुक्त यह गिफ्ट स्वास्थ्य को कोई नुकसान नहीं पहुचायेगा।
Cons- इसकी एकमात्र हानि यह है की इसे उतरने के लिए चाबी की जरुरत पड़ेगी जो आपके द्वारा पहनी जाएगी, इसे यही मुख्य बनाती है की ये हर पल प्रेमी-युगलों को ज़िम्मेदारी का एहसास कराती रहेगी।
9. Zoci Voci Photo Lamp
यह एक बढ़िया गिफ्ट विकल्प होगा।यह 5 चित्रों के साथ एक फोटो लैंप है ,जो एक बॉक्स के आकर का है जिसे बिजली के स्लॉट में प्लग इन कर के सजाया जा सकता है, कुछ लम्हों को फोटो बनाकर इसमें लगाना होगा जो आपको आर्डर के साथ ही E-mail करना होगा और बस आपका गिफ्ट तैयार हैं।
Click on Image for more details
Pros- अगर आपने फोटो में अपने बेहतरीन लम्हों को सजाया हैं तो जब जब वे इसे देखेंगी आपके यादों में खो जाएँगी और आपको ढेर सारा प्यार मिलेगा।
Cons- इसकी लाइटिंग कमाल की है , थोड़ी अँधेरी जगह में बहुत कमाल का लगेगा, इसे सेट करने के लिए एक निश्चित स्थान और पॉवर स्लॉट की आवश्यकता होगी।
10. Photos Personalized Cushion
यह एक बढ़िया गिफ्ट होगा अगर आप चाहते हैं की उनका प्यार आपके लिए हमेशा बढ़ता रहे ये गिफ्ट एक तकिया है जिस पर आप अपना और अपनी girlfriend का फोटो प्रिंट करवा सकते हैं आपको यह सुविधा भी आर्डर के साथ ही मिल जाएगी बस आपको अपने फोटो को whatsapp या ईमेल करना होगा ,इसका और कोई चार्ज नहीं देना होगा।
Click on Image for more details
Pros- इंसान कितना भी व्यस्त हो पर वह हर रात अपने बेड पे ज़रुर मिलता है और अगर आप चाहते हैं की आप दोनों के कुछ फोटो हमेशा उनके पास रहे और आपकी याद दिलाते रहे तो इससे अच्छा कोई और विकल्प न होगा
Cons- ये गिफ्ट एक प्रिंटेड प्रोडक्ट होगा जो बार बार प्रयोग होने से हल्का भी पड़ेगा , लेकिन यह इतना सस्ता है की उतने ही बजट में इसे 3 बार आर्डर कर सकते है और तरह तरह के pictures प्रिंट करवा सकते है ,जिससे आपका यह गिफ्ट सालों तक उनके साथ रहेगा।
Editors Choice (for Best Gifts For Your Girlfriend Under 1000 )
जैसा की उपर Top 10 Birthday Gifts For Girlfriend का उल्लेख किया गया है। आपकी कन्फ्यूज़न दूर करने के लिए यहाँ एक सबसे अच्छा गिफ्ट जो सब तरीकों से फिट बैठता हो उसका सुझाव दिया गया है।
आपके प्रश्न What is the best birthday gifts for Girlfriend from these 10? तो हमें लगता है no। 8
Heart Lock and Key Stainless Steel Couple Bracelet.
गिफ्ट बड़ी बात नहीं होती उसके पीछे का मोटिव और उसके बाद का रिजल्ट महत्वपूर्ण होता है।यह ब्रेसलेट आप दोनों को जोड़ने का काम करेगा और साथ ही जब आप मिलेंगे तो एक बार ज़रूर उस गिफ्ट की याद आएगी।