पुरुषों के लिए बेस्ट 10 घड़ियाँ Best 10 Mens Watches Online (in Hindi)
इस लेख में हमने पुरुषों के लिए बेस्ट 10 घड़ियाँ (Best 10 Mens Watches Online) का लिस्ट दिया है। अगर आप एक बजट Mens Watch की तलाश में हैं तो यह लेख आपका काम आसान कर देगा।
मैंने एक interview को पढ़ा था जिसमे एक Quote था की ज़रुरी नहीं की कोई घड़ी सिर्फ वक़्त ही बताये , वह आपका भी वक़्त बता सकती है। बात तो साधारण सी है पर थोड़ा विचार करने के बाद यह निकला की हां हमारी चीज़ें हमारा status बताती हैं।
ज़रुरी नहीं की हम एक हज़ार डॉलर की इम्पोर्टेड घड़ी पहन कर ही अपने स्टेटस को ऊँचा रख सकते हैं। अगर आप एक धनकुबेर हैं तो बेशक आपको महंगे घड़ियों के तरफ जाना चाहिए पर अगर आप मेरी तरह एक सामान्य व्यक्ति हैं और एक संतुलित बजट में एक आकर्षक और अच्छी Mens Watch ढूंढ रहे हैं तो बेशक आप सही लेख पढ़ रहें है।
इस लेख के बाद आपकी सारी खोज पूरी होने वाली है क्योंकि इस list को बनाने और इनमें super class Watches को खोज-खोज शामिल करने में कई घंटे लगें हैं और इस लेख में सारे Quality Watches को शामिल किया गया है।
आशा है इस लेख के बाद आप अपने लिए एक सर्वश्रेष्ठ घड़ी का चयन कर सकेंगे और अगर किसी कारण आप ऐसा नहीं कर पाते तो लेख के अंत में आपके लिए ख़ास एक Editor Choice का कॉलम भी दिया गया है जिसमें सबसे Best Watch For Mens का उल्लेख किया गया है जो आपको समय दिखाने के साथ अन्य सेवाएँ भी देगी जैसे आपके कम्फर्ट और बजट में आसानी से समा सके और जो एक आकर्षक प्रोडक्ट होने के साथ टिकाऊ भी हो। यह Mens Watch आप अपने पिता, बड़े भाई को गिफ्ट भी कर सकते हैं।
लड़कों और पुरुषों के लिए बेस्ट 10 वाच की लिस्ट
घड़ियों के मामले में सबकी अपनी अलग पसंद हो सकती है और अपना बजट भी। इसलिए जिस भी प्रोडक्ट के आस-पास आपका बजट हो उस प्रोडक्ट को आप आँख बंद कर ख़रीद सकते है क्योंकि आपको यहीं सुविधाएँ देने के लिए हमने घंटों मेहनत की है।
1. Sonata Analog Black Dial Men’s Watch under 1600
सोनाटा कंपनी सालों से यह काम कर रही है। यह अपने ब्रांड के कारण प्रसिद्ध है पहले तो सिर्फ ये कंपनी अपने Formal Mens Watches के लिए प्रसिद्ध थी पर अब यह फैशन और Trendy Watches के स्पर्धा में भी शामिल हो चुकी है और भारत के लगभग सभी कंपनियों को इसने बाहर का रास्ता दिखा दिया है वह भी अपनी गुणवत्ता के दम पर।
Black Colour Watches पश्चिम में काफी सालों से फैशन में है और यह भारत में भी पैर पसार चुका है आप हर 3 में से 1 के घड़ी का रंग काला पायेंगे।
स्टील पर ब्लैक पेंट करना महँगा काम है क्योंकि स्क्रेच से कोई भी कलर निकल सकता है इसलिए बहुत से घड़ियों की कंपनी ज्यादातर काले रबर के पट्टे का इस्तेमाल करती हैं जो बेहद सस्ता पड़ता है। यह घड़ी Sonata की analog Black Royal Touched घड़ी है जो दिखने में बेहद ही कमाल की है।
इसे pure Stainless Steel Material से बनाया गया है जो कलाईयों के लिए 100 % सेफ है और साथ ही heavy black Plate कलर का इस्तेमाल किया गया है जिससे स्क्रेच से कोई नुकसान न हो।
इसका चुनाव आप कर सकते हैं क्योंकि यह किसी भी व्यक्ति के हाथों पर जचेगा और एक cool look देगा साथ ही यह किसी भी कपड़ों पर मैच हो सकता है।
Click on Image for more details
Pros- सोनाटा बेहद सम्मानित कंपनी है जो अपने ग्राहकों के अनुभव का बेहद ख्याल रखती है यह एक 100 % water proof watch है और इस घड़ी के साथ 1 साल तक डोमेस्टिक वारंटी मिल रही है।
Cons- यह Mens Watch सारे मानकों पर खरा उतरती है पर अगर आप एक तैराक है और 5 मीटर से ज्यादा गहरे पानी में जाते हैं तो आपको पता होगा की गहरे पानी में दबाव ज्यादा होता है उतनी गहराई में शायद यह उतने तरीके से काम न कर सके।
2. Fastrack Casual Analog Blue Dial Men’s Watch under 1500
हर व्यक्ति का अपना कम्फर्ट जोन होता है किसी को स्टील तो किसी को pure leather watch पसंद होता है यह प्रोडक्ट पिछले से थोड़ा सा अलग है क्योंकि यह एक 100 % Pure Imported Leather से बना हुआ है जो लॉन्च होने से पहले काफी बार टेस्टेड है।
जी हाँ ! यह भी एक एनालॉग Mens Watch है जिसे Fastrack Company ने बनाया है यह कंपनी पूरे विश्व में प्रसिद्ध है तो अगर आपको भी leather पहनना पसंद है तो यह आपके लिए Ready to Wear है।
Click on Image for more details
Pros- यह नामी कंपनी इस घड़ी के साथ 1 साल की वारंटी और 6 महीने की बैटरी की गारंटी दे रही है जो इसे और भी विश्वासपात्र बनाता है।
Cons- घड़ी और शूज ये दोनों सबसे जल्दी नज़र में आने वाली चीज़ें है इसलिए इन दो चीज़ों को मेन्टेन करना बेहद ज़रुरी हो जाता है और कभी-कभी ज्यादा पसीने के कारण leather पर दाग भी पड़ जाता है अगर आप जॉब प्रोफेशन या स्टूडेंट है तो यह आपके लिए सबसे best है पर अगर आप एक बॉडी बिल्डर हैं तो आप इसे पहनकर gym जाने से बचना चाहेंगे।
3. WellTech x6-watch_white-19 Bluetooth Smart Men’s Watch under 1200
कुछ भी हो पर smart watch आपको update कर हमेशा एक कदम आगे रखती है भले ही आप कितने ही टेक्नोलॉजी के शौकीन या जानकार हो।
यह एक Multi purpose Smart Watch है , जिससे आप कॉल , मैसेज , रिमाइंडर अलार्म का प्रयोग कर सकते हैं वो भी बिना फ़ोन को छुए इसमें एक और ख़ास फैसिलिटी है जो सस्ते स्मार्ट वाच में नहीं होती ये आपकी fitness activity को track कर सकती है।
Click on Image for more details
Pros- स्मार्ट वाच तो आपको बहुत सस्ता और किसी भी दुकान पर आसानी से उपलब्ध हो सकता हैं और ज्यादा पैसा लगाने पर एप्पल के स्मार्ट वाच भी मिल जाते हैं पर एक Limited budget में ऐसा स्मार्ट वाच मिले तो यह एक अच्छा सौदा होगा ।
Cons- इसका सफ़ेद रंग का होना इसे और ख़ूबसूरत बनाता है पर बाज़ार में उपलब्ध नकली प्रोडक्ट से बचना चाहिए और इसे किसी विश्वासपात्र स्थल से खरीदना बेहतर विकल्प होगा।
4. Fastrack Casual Analog Silver Dial Men’s Watch under 1000
यह Mens Watch भी fastrack ने ही बनाया है और इस list में दिए हुए घड़ियों से थोड़ा अलग है पहला Mens Watch एक स्टील का था दूसरा एक leather का और यह प्रोडक्ट एक सिलिकॉन का प्रोडक्ट है क्योंकि हर किसी का पसंद और कम्फर्ट अलग होता है।
इस घड़ी के पट्टे को सिलिकॉन से बनाया गया है यह थोड़ा न्यू ट्रेंड वाली घड़ी है जिसमें सिर्फ 2 नंबर ही show किया गया है। यह किसी भी students या job करने वाले लोगों के लिए एक बेहतर विकल्प है और यह हर प्रकार के स्पोर्ट्स में पहना जा सकता है।
Click on Image for more details
Pros- इस घड़ी को कुछ इस प्रकार से डिज़ाइन किया गया है की इसे 30 मीटर गहरे पानी में भी कोई नुकसान नहीं होगा यह 100 % वाटर प्रूफ है।
Cons- इसे किसी को भी किसी भी मौके पर दिया जा सकता है पर अगर आप किसी और जगह से लेने की सोच रहें हैं तो आप सिर्फ fastrack की शो रूम से ही लें क्योंकि हुबहू ऐसे ही दिखने वाले कॉपी वाच बाज़ार में बहुत फैले हैं।
5. Timex Sports Digital Watch for Men under 900
यह एक ऐसा Mens Watch है जिसे Casual और Formal दोनों परिवेशों पर मैच होगा और सभी प्रकार के प्रोफेशन वाले लोगों के लिए सूटेबल है। यह एक डिजिटल वाच है जो लुक में साधारण है ताकि सभी जगह प्रयोग किया जा सके क्योंकि कभी कभी डिजिटल घड़ियाँ एक दम ही simple या एकदम ही customized आती हैं।
चाहे आप स्पोर्ट्स में हों या जिम या एक स्टूडेंट हों ये सभी प्रकार के लोगो के कम्फर्ट में आसानी से शामिल हो सकता है।
Click on Image for more details
Pros- इसकी ख़ास बात यह की यह भी 100 % वाटर प्रूफ है और सतह से 100 मीटर गहरे पानी के दबाव को भी सहने के लिए सक्षम है|
Cons- एक प्रश्न मेरे मन में आया की साधारण डिजिटल घड़ी और इस Mens Watch में क्या अंतर है मैंने यह पाया की सर्वप्रथम यह Timex जैसी reputed कंपनी बनाती है और 100 साल तक का कैलेंडर इसमें inbuild है और साथ ही Timex company के तरफ से एक साल की वारंटी भी मिलती है। आमतौर पर डिजिटल घड़ियों में कोई गारंटी नहीं मिलती है पर इस budget रेंज में एक साल की वारंटी मिलना एक बेहतरीन deal होगी।
6. Sonata Analog White Dial Men’s Watch under 900
इस list में एक प्रोडक्ट की कमी थी वह है एक गोल्डन प्लेटेड ब्रांडेड घड़ी वो भी एक low budget में , हम चाहे कितने भी update हो जाएँ पर कुछ चीज़ें सदियों से हमारे रहन सहन में हैं वह है गोल्ड के प्रति हमारा आकर्षण।
यह प्रोडक्ट कोई गोल्ड की घड़ी नहीं है पर एक गोल्डन प्लेटेड वाच है जिसकी इस list में कमी थी और इस Mens Watch ने वह कमी भी पूरी कर दी।
सफ़ेद डायल कलर के साथ पूरा shiny look वाला यह एक सोनाटा कंपनी द्वारा निर्मित एनालॉग घड़ी है आप पहले look में इसे पसंद कर सकते हैं अगर आप गोल्डन टच पसंद करते हैं तो, यह प्रोडक्ट भी 100 % स्टेनलेस स्टील से बना हुआ है जो कलाईयों को कोई नुकसान नहीं पहुँचाता।
क्या आपको पता है Mens Watch लगातार हमारे स्किन से से चपका रहता है और अगर वह कोई नुकसानदायक तत्व से बना होगा तो आपको tetanus जैसी बीमारी भी हो सकती है इसलिए हमेशा स्टेनलेस स्टील या अन्य सुरक्षित बैंड्स का इस्तेमाल करें। लोहे के पट्टे बिलकुल भी इस्तेमाल न करें।
Click on Image for more details
Pros- यह एक Genuine watch है जिसे सकारात्मक रिव्यू 90 % से भी ज्यादा मिले हैं इस बात से आप इसकी क्वालिटी को समझ सकते है और अपने लिए चुन सकते हैं। सोनाटा कंपनी इस प्रोडक्ट के साथ 1 साल की गारंटी देने का वादा करती है इसलिए कम बजट में अच्छा सौदा होगा।
Cons- यह एक ऐसी घड़ी है जिसके नकारात्मक पहलू न के बराबर है फिर भी कोई भी कलर समय के साथ फीका तो पड़ता ही है।
7. Bonjour Date & Time Analog Black Dial Men Watch -Bon_1 under 900
इस Mens Watch को पहली बार देखते ही मैं इसका फैन हो गया सच कहूँ तो यह वाच मुझे इतनी पसंद आई की इसे मैंने आर्डर ही कर दिया। क्योंकि अब मेरे पुराने घड़ी को रिटायर करने का वक़्त आ गया। आपको भी इसे अपने daily life में शामिल करना चाहिए।
ऐसी कोई भी बात मुझे नहीं दिखी जो मुझे इसे न लेने का संकेत दे यह एक रॉयल टच वाला एनालॉग घड़ी है इसे 100 % positive rating प्राप्त है इसे 100 में से पूरे अंक प्राप्त है यह आपके लिए एक बेहतर विकल्प हो सकता है।
Click on Image for more details
Pros- अभी तक तो आपने सिर्फ वारंटी के बारे में ही पढ़ा पर यह घड़ी आपको गारंटी दे रही है वह भी 6 महीने की अगर कोई भी मैन्युफैक्चरिंग दिक्कत आता है तो कंपनी आपको फिर से नयी घड़ी provide करेगी जो मुझे बेहद शानदार बात लगी।
Cons- यह भी एक स्टेनलेस स्टील से बना हुआ प्रोडक्ट है और ग्लास भी डबल है जो इसे और सुरक्षित बनाता है ऐसी कोई कमी मुझे अभी तक तो नहीं मिली पर यह कंपनी अभी नयी है शायद इसलिए प्रचार के लिए इतने कम दाम पर इतना बेहतर प्रोडक्ट दे रही है पर हो सकता है की कुछ वक़्त के बाद सेलर इसका दाम बढ़ा दे।
8. V2A Army Black Strap Royal Blue Casing Chronograph Shockproof Waterproof under 900
इस डिजिटल घड़ी को भी 0 % negative review मिला है यानी लोगों में यह बेहद पसंद किया जा रहा है। इसकी एक ख़ास बात है की यह यह बहुत सारे लाइटिंग वाली कोई Zig Zag घड़ी नहीं है जो हम बचपन में पहना करते थे पर इसमें एक डार्क ब्लू कलर की awesome लाइट है जो इसके लुक को अनोखा रूप देती है।
इसमें भी एक साल की वारंटी मिल रही है साथ में यह भी एक Totally Waterproof watch है ।इसमें भी एक साल की वारंटी मिल रही है साथ में यह भी एक Totally Waterproof watch है।
Click on Image for more details
Pros- यह आकार से थोड़ा सा बड़ा है जो इसे थोड़ा अनोखा बनाता है आमतौर पर डिजिटल घड़ियाँ बेहद भारी होती है पर इसका वजन सिर्फ 78 ग्राम है।
Cons- इस घड़ी की लाइटिंग के कारण इसे पूरे सकारात्मक रिव्यू मिले है पर वारंटी के कार्ड को ध्यान से पढ़कर और उसे किसी सुरक्षित जगह रख देना वारंटी प्राप्त करने का एक अच्छा तरीका है।
9. Digilog Hyper Sports Activewear Black & Orange Digital Multi Function Watch under 700
यह एक डिजिटल Mens Watch है जो एक साधारण लुक के साथ बेहद आकर्षक है इसे कोई भी sports person आसानी से और बिना किसी चिंता के पहन सकता है यह किसी भी भारी दबाव को सहने में सक्षम है यही इसकी ख़ास बात है।
यह काला और नारंगी रंग के इस्तेमाल से बड़े आकर्षक तरीके से बनाया गया है ताकि किसी के आँखों में ये रंग न चुभे और किसी भी कपड़ों पर आसानी से मैच हो सके।
Click on Image for more details
Pros- आपको चिंता करने की कोई जरुरत नहीं है इस बजट में आपको 5 अन्य कलर का option प्राप्त है आप अपने मनपसंद रंग को चुन सकते हैं।
Cons- कुछ products में कुछ महीनों से लगातार नकारात्मक रिव्यू आ रहें है शायद किन्हीं लोगों को यह पसंद नहीं आया होगा पर उसके बाद सेलर ने अपने प्रोडक्ट के गुणवत्ता में सुधार करना शुरू कर दिया जिससे इसकी रेटिंग पहले से बेहतर हो चुकी है।
10. ORPIO (LABEL) PU Leather 10 Slots Wrist Watch Display Box Storage Holder 10 watches under 1000
इस list में एक ऐसा प्रोडक्ट होना ज़रुरी लगा जो थोड़ा ज्यादा स्टाइलिश हो क्योंकि सारे Watches रॉयल और स्टाइलिश तो है ही पर ये प्रोडक्ट इस list में सबसे ज्यादा स्टाइलिश है। यह teenagers में सबसे ज्यादा प्रसिद्ध प्रोडक्ट है।
कैसा हो ? अगर आप पूरे महीने अलग अलग रंग की घड़ियाँ पहने यानी इस सेट में 10 घड़ियों का combo है जिसकी रेटिंग अन्य घड़ियों से बेहतर है इस सेट को आप खरीदेंगे तो लगातार तो 10 दिनों तक अलग अलग थीम वाली attractive घड़ी आपके हाथ में होगी।
तो अगर आप school , collage में है तो इसे चुनना आपके लिए एक बेहतर विकल्प होगा इससे आप अपने ग्रुप में में सबसे हटके लगेंगे और आपकी शान भी बढ़ेगी।
Click on Image for more details
Pros- यह भी एक Scratch Free Mens Watch है और डबल क्रिस्टल है जो किसी भी दबाव को आसानी से सह सकता है और हर घड़ी एक अलग स्टाइल वाली घड़ी है जो कोई भी नुकसान का सौदा नहीं है।
Cons- यह Mens Watch का कॉम्बो बेहद चर्चित है और अच्छी रेटिंग वाला भी है अन्य कोम्बो के मुकाबले। हर घड़ी आपको 100 rs की पड़ रही है और हर दिन अलग अलग स्टाइल वाली घड़ी पहनना एक अलग ही अनुभव होगा। अगर इतने सस्ते में यह घड़ियाँ मिल रहीं है तो हो सकता है की शायद क्वालिटी से कोई समझौता किया गया हो या आपको करना पड़े पर इस सेट को मैं ज़रुर आज़माना चाहूँगा।
Editor’s Choice
यहाँ पर कुछ बेहद आकर्षक और बेहतरीन घड़ियों की list (Men’s Watches) दी गयी है आशा है की आपने खुद के लिए एक best Watch का चुनाव कर लिया होगा पर अगर आप अभी तक यह निश्चित नहीं कर पा रहें है की कौन सी घड़ी आपके लिए बेहतर होगा तो जैसा की आपसे ऊपर वादा किया गया था की आपके लिए सर्वश्रेष्ठ घड़ी का चुनाव करके आपके मुश्किलों को दूर किया जाएगा।
आपके लिए सर्वश्रेष्ठ Mens Watch एक नहीं दो-दो हैं क्योंकि हो सकता है किन्ही का बजट कम-ज्यादा हो इसलिए आपको यहाँ पर दो बेहतरीन घड़ियों का सुझाव दिया जा रहा है।
पहले no. पर है Sonata Analog Black Dial Men’s Watch क्योंकि तह एक रॉयल ब्लैक कलर की है और सारे कपड़ों पर आसानी से मैच होने के साथ स्वास्थ्य के दृष्टि से और साथ ही टिकाउपन की दृष्टि से एक दम perfect है क्योंकि हम भारतीय हैं हमें Long lasting चीज़ें पसंद आती है।
अगर आपका बजट इस घड़ी के आसपास नहीं है या थोड़ा सा कम है तो यकीन करिये एक खूबसूरत घड़ी है जिसकी कीमत आने वाले समय में बहुत बढ़ सकती है जिसे आप इसके लुक से देख सकते है की यह कितना शान दार है वह घड़ी No.7 Bonjour Date & Time Analog Black Men Watch -Bon_1
मेरी पर्सनल सलाह यह है की अगर आपके पास पहले no. की Mens Watch जितना बजट हो तो उसे ही चुने क्योंकि ब्रांडेड चीज़ें पहनने का मज़ा ही कुछ और है पर अगर आपका बजट उतना नहीं है तो दिए हुए दूसरे no. के घड़ी के साथ जाएँ जो मेरा मनपसंद है और मुझे यकीन है की आपको भी बहुत पसंद आने वाला है।