10 ऑनलाइन वर्चुअल क्रेडिट कार्ड प्रदाता Best Online Virtual Credit Card Providers in India

क्या आप ऑनलाइन वर्चुअल क्रेडिट कार्ड Online Virtual Credit Card (VCC) या Prepaid Credit Card के तलाश मे हैं। क्या आप भारत मे रहने वाले हैं और बिना बैंक के अंतर्राष्ट्रीय क्रेडिट कार्ड या डेबिट कार्ड पाना चाहते हैं। अगर हाँ, तो आज हम आपको इस लेख मे कुछ बेस्ट वेबसाइट के बारे मे बताएंगे जहां आप एक new account open करके VCC प्राप्त कर सकते हैं।

वर्चुअल क्रेडिट कार्ड क्या है? What is a Virtual Credit Card (VCC) in Hindi?

वर्चुअल क्रेडिट कार्ड एक ऐसा कार्ड होता है जो काल्पनिक रूप से आपके पास होता है जिसके कार्ड के नंबर और CVV कोड कि मदद से आप ऑनलाइन दुनिया भर में शॉपिंग कर सकते हैं। इन वर्चुअल क्रेडिट कार्ड प्रदान करने वाली कंपनियों के द्वारा आपको एक VISA या Master Card दिया जाता है जिसे आप दुनिया भर में ऑनलाइन कहीं भी इस्तेमाल कर सकते हैं।

वर्चुअल क्रेडिट कार्ड का उपयोग व लाभ Benefits and Use of Virtual Credit Card in Hindi

आज के इस टेक्नॉलजी की दुनिया मे ज्यादातर लोग ऑनलाइन ख़रीददारी और बिल का भुगतान करते हैं। वर्चुअल क्रेडिट कार्ड का उपयोग और भी कई प्रकार के अंतर्राष्ट्रीय वेबसाइट मे विभिन्न currency के transaction करने के लिए किया जा सकता है। 

भारतीय लोगों को वर्चुअल क्रेडिट कार्ड की बहुत जरूरत होती है क्योंकि इंटरनेट पर बहुत सारे वेबसाइट पर भारतीय बैंकों के डेबिट कार्ड को इस्तेमाल करने की अनुमति नहीं है। और दूसरी तरफ bank से credit card प्राप्त करना बहुत ही मुश्किल है।

आप इन वर्चुअल क्रेडिट कार्ड से वेब होस्टिंग (web hosting), डोमेन खरीदने (buy domain), गूगल के उत्पादों (google products) जैसे गूगल प्ले स्टोर गेम्स और एप्प खरीदने (google play store), गूगल एनालिटिक्स (google analytics), गूगल एडवर्ड (google adwords), गूगल ऐडसेंस (google adsense) तथा अन्य VISA या Master Card स्वीकार करने वाली इंटरनेशनल वेबसाइट पर भुगतान भी कर सकते हैं।

आज इंटरनेट पर कई VCC (Virtual Credit Card) प्रदान करने वाली कम्पनियाँ हैं परंतु इस लेख हमने सर्वोत्तम वर्चुअल क्रेडिट कार्ड प्रदान करने वाली वेबसाइटों के बारे में बताया है।

10 ऑनलाइन वर्चुअल क्रेडिट कार्ड प्रदाता Best online Virtual Credit Card (VCC) Providers – in Hindi

1. NetSafe Virtual Credit Card  by HDFC 

HDFC Bank के द्वारा दी जाने वाली Netsafe Virtual Credit Card  HDFC के द्वारा दी जाने वाली सबसे सुरक्षित सुविधाओं में से एक है। नेटसेफ़ vcc के बारे में जरुरी जानकारियाँ निचे सरल रूप में दी गयी हैं।

  • अगर आपके पास Paypal का अकाउंट है तो आप इसे आसानी से वेरीफाई करा सकते हैं।
  • आप एक दिन में पाँच वर्चुअल क्रेडिट कार्ड बना सकते हैं जो 48 घंटे तक वैध रहता है।
  • कार्ड एक्सपायर होने के बाद बची हुई राशि आपके खाते में वापस कर दिया जाता है।
  • नेटसेफ की सबसे ख़ास बात यह है की आपके के कार्ड की जानकारियाँ ऑनलाइन नहीं दिखाई जाती है
  • इसके वन टाइम यूज़ के कारण इस कार्ड के द्वारा धोखाधड़ी होने की सम्भावना न के बराबर होती है।

2. SBI Virtual Credit Card

भारतीय स्टेट बैंक की कार्यपद्धति और सेवाओं से आज सभी वाकिफ़ हैं। सबसे सरल बैंकिंग के लिए SBI प्रसिद्द है। भारत में इस बैंक के उपयोगकर्ता अधिक हैं अगर आपका अकाउंट SBI में है तो आप कुछ बेहतरीन सेवाओं के लाभ ले सकते हैं जो निचे दिए हुए हैं।

  • SBI आपको एक दिन में अनगिनत कार्ड बनाने की छुट देता है।
  • 100 रुपये से लेकर 50000 तक के transection बड़ी आसानी से कर सकते हैं।
  • कार्ड की वैलिडिटी 48 घंटों तक होती है और कार्ड एक्सपायर हो जाने पर शेष राशि स्वतः ही आपके खाते में वापस कर दिया जाता  है।
  • Card generate करने के लिए onlinesbi.com पर जाकर e-service तथा e-card पर जाएँ OTP डाले और अपना वर्चुअल कार्ड प्राप्त करें।

3. M-CLIP Virtual Credit Card by Bank of Baroda

Bank of baroda के द्वारा जारी किया गया ये एक Virtual Credit Card  है। इसे Visa तथा Mastercard के द्वारा इशू किया गया है।

  • M-clip में आप आसानी से रजिस्टर कर सकते हैं।
  • इसमें न्यूनतम बैलेंस की कोई बाधा नहीं है अर्थात न्यूनतम बैलेंस 1 रूपये है।
  • इसके कुछ सिमित क्षेत्र हैं जैसे की आप इसे सिर्फ भारत में लेनदेन के लिए उपयोग में ले सकते हैं।
  • आप सिर्फ m-clip account से दुसरे अकाउंट में transection कर सकते हैं ना की किसी दुसरे बैंक अकाउंट में।

4. Payoneer Virtual Credit Card

दुसरे बैंक्स की तरह यह भी निशुल्क Virtual Credit Card  बनाने की सुविधा देता है Payoneer यह कुछ सबसे सुरक्षित लेनदेन माध्यमों में से एक है। निचे Payoneer के द्वारा दी जाने वाली सुविधाओं का व्योरा दिया गया है।

  • कुछ मामूली से रकम से आप आसानी से सुरक्षित वर्चुअल क्रेडिट कार्ड पा सकते हैं।
  • इसे पाने के लिए आपको अपने प्रूफ को वेरीफाई कराना होगा तथा आपको एक मेल प्राप्त होगा जिसमे आपको बताना होगा की आप VCC क्यों पाना चाहते हैं। बस आप  का Payoneer Virtual Credit Card  तैयार है।
  • सबसे ख़ास बात की इससे आप डॉलर या यूरो किसी भी करेंसी में लेनदेन कर सकते हैं।

5. Kotak Mahindra bank Netcard

 कोटक महिंद्रा बैंक के द्वारा Netc@rd या Netcard भी एक VCC है इसमें भी अन्य के जैसे ही सुविधाएँ हैं जैसे :-

  • Netcard भी 48 घंटों की वैलिडिटी देता है तथा शेष रकम वापस खाते में भेज देता है।
  • इससे भारतीय बाज़ार और अन्तराष्ट्रीय बाज़ार दोनों में ही भुगतान किया जा सकता है।
  • अगर आप कोटक महिंद्रा बैंक के उपभोक्ता हैं और साथ ही नेट बैंकिंग का इस्तेमाल करते हैं तो आप बड़े आसानी से नेटकार्ड को प्राप्त कर सकते हैं।

6. ICICI bank – Virtual Credit Card

ICICI Bank द्वारा दिये जाने वाले सुविधाओं में VCC एक बेहतरीन सुविधा है यह भी सबसे तेज और सुरक्षित और निशुल्क माध्यम है।

  • आप आसानी से अपने VCC wallet में पैसे लोड कर सकते हैं तथा NEFT तथा IMPS दोनों प्रकार के transections कर सकते हैं।
  • कार्ड का उपयोग सभी भारतीय व्यापारियों को ऑनलाइन भुगतान करने के लिए किया जा सकता है।
  • ICICI बैंक अपने एक ऐसे एप्लिकेशन को विकसित कर रहा है जिससे ग्राहकों को लेनदेन करने में और आसानी हो।

7. Union bank – Digipurse Virtual Credit Card

Digi-purse एक visa प्रकार का कार्ड है यह वर्चुअल क्रेडिट कार्ड बनाने की सुविधा देता है। इस वॉलेट से आप न्यूनतम 500 और महत्तम 10000 तक के लेनदेन आसानी से कर सकते हैं। अगर आप यूनियन बैंक के उपभोक्ता हैं तो कुछ इस तरह अप VCC प्राप्त कर सकते हैं।

  • सर्वप्रथम यूनियन बैंक के एप में जाकर रजिस्टर करें।
  • सामान्य जानकरियाँ भरें तथा खुद को वेरीफाई कराएँ।
  • जरुरी रकम को ऐड करें तथा 24 घंटे इंतज़ार के बाद आपका Digi-purse wallet तैयार हैं।

8. Oxigen – Virtual Credit Card  

RBL Bank के द्वारा oxigen इ-वॉलेट की सुविधा दी गयी है। इस card के माध्यम से आप किसी भी इ-कॉमर्स जैसे Flipkart , Amazon इत्यादि से लेनदेन आसानी से कर सकते हैं। सबसे बड़ी बात आप इस कार्ड के साथ अपने एप को भी रजिस्टर कर सकते हैं। निचे बताये हुए तरीकों से आप RBL bank से Virtual Credit Card  प्राप्त कर सकते हैं।

  • सबसे पहले oxigen wallet app को अपने फ़ोन में डाउनलोड करें।
  • Log in करके Virtual E prepaid visa card में जाएँ।
  • जरुरी जानकारी भरकर Create my card पर क्लिक कर खुद को रजिस्टर करें तथा अपना कार्ड प्राप्त करें।

9.  Eco Virtual card by ecopayz

यह वर्चुअल क्रेडिट कार्ड FCA (Financial Conduct Authority) द्वारा प्रसारित किया जाता है तथा यह एक सुरक्षित लेनदेन का माध्यम भी है। इको वर्चुअल कार्ड के बारे में जानकारी निचे दी गयी है।

  • इससे राष्ट्रीय तथा अन्तराष्ट्रीय दोनों जगहों पर भुगतान किया जा सकता है।
  • सबसे बड़ी और ख़ास बात यह है की आप अपने जरुरी जानकारियों जैसे कार्ड नम्बर इत्यादि को बिना दिखाए लेनदेन कर सकते हैं।
  • इसके 10 साल के अनुभव का लाभ कुछ स्टेप्स को फॉलो करके ले सकते हैं।

10. Ewire Virtual Credit Card

Ewire यह राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय लेनदेन के लिए सबसे सुरक्षित माध्यम माना जाता है। यह आपको Virtual Credit Card  के साथ CVV भी देती है जो एक निश्चित एक्सपायरी टाइम के साथ मिलती है। Ewire card प्राप्त करने के लिए निचे दिए हुए स्टेप्स को फॉलो करें।

  • सबसे पहले Ewire app को डाउनलोड करें।
  • जरुरी जानकारी भरकर खुद को वेरीफाई कराएँ।
  • Create VCC पर क्लिक करें तथा अपना वर्चुअल क्रेडिट प्राप्त करें।

आज लगभग सभी बैंक अपने ग्राहकों को international vista और master card प्रदान कर रहे हैं। आप चाहें तो आप ऐसे debit card के लिए भी अपने bank पर apply कर सकते हैं। आशा करते हैं आपको Virtual Credit Card (VCC) पर Hindi मे यह लेख अच्छा लगा होगा।

2 thoughts on “10 ऑनलाइन वर्चुअल क्रेडिट कार्ड प्रदाता Best Online Virtual Credit Card Providers in India”

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.