आईबीपीएस के लिए बेस्ट किताबें Best 5 Books for IBPS, PO Examination in Hindi
आईबीपीएस की तैयारी के लिए 5 मुख्य किताबें Best 5 Books for IBPS, PO, MT, SO Examination Preparation in Hindi
बैंकिंग सेवाओं में नौकरी पाने के लिए संयुक्त परीक्षा होती है। यह नेशनल लेवल पर आयोजित की जाती है। हर साल इसमें लाखों बच्चे बैठते हैं। इस परीक्षा को पास करने के लिए 5 अच्छी किताबे हम आपको बताएंगे।
आईबीपीएस के लिए बेस्ट किताबें Best 5 Books for IBPS, PO Examination Preparation in Hindi
IBPS Exam क्या है?
IBPS का फुल फॉर्म Institute of Banking Personnel Selection है। इस परीक्षा को पास कर 20 से अधिक सरकारी और ग्रामीण बैंकों में नौकरी पाई जाती है। हर साल PO (Probationary Officer) के लिए 20000 पद निकलते हैं। इस परीक्षा में लाखों लोग बैठते हैं लेकिन कुछ का ही चयन होता है। इस परीक्षा के दो स्तर है- प्री और मेंस परीक्षा
IBPS के लिए न्यूनतम योग्यता
IBPS की परीक्षा में बैठने के लिए आपको कम से कम स्नातक पास होना चाहिए। आपकी आयु कम से कम 20 साल और अधिकतम 30 साल होनी चाहिए।
IBPS PO Prelims (प्री परीक्षा)
- English Language – 30 questions are asked for 30 marks.
- Quantitative Aptitude – 35 questions for 35 marks.
- Reasoning Ability – 35 questions for 35 marks.
यह परीक्षा 100 मार्क्स की होती है जिसे 1 घंटे में करना होता है।
Main Exam (मुख्य परीक्षा)
- Reasoning – 50 questions for 50 marks.
- English language – 40 questions for 40 mark.
- Quantitative Aptitude- 50 questions for 50 marks.
- General Awareness – 40 questions for 40 marks.
- Computer Knowledge – 29 questions for 20 marks.
Interview (इंटरव्यू)
इन परीक्षाएं पास करने के बाद अभ्यर्थी का इंटरव्यू होता है। इसे पास करने के लिए बेहतर कम्युनिकेशन स्किल होनी चाहिए। बोलचाल का तरीका अच्छा और स्पष्ट होना चाहिए। साथ ही अतिरिक्त पाठयक्रम गतिविधियों की इसमें अहम भूमिका होती है।
IBPS के लिए 5 बेस्ट बुक्स
1. COMPREHENSIVE GUIDE TO IBPS – DISHA EXPERTS
इस पुस्तक को दिशा प्रकाशन ने पब्लिश किया है। इसमें आईबीपीएस की परीक्षा के लिए सभी महत्वपूर्ण प्रश्नों का संकलन है। छात्रों के बीच यह पुस्तक काफी लोकप्रिय है। इस बुक से फ्री और मेंन दोनों परीक्षाओं की तैयारी की जा सकती है।
यह किताब 850 पेज की है। इसका मूल्य 405 रूपये है। इसमें मैथ्स के सवाल लगाने के लिए शार्ट मेथड ट्रिक बताया गया है जो कि स्टूडेंट के काम आता है। इस पुस्तक को गहन अध्ययन करने के लिए बनाया गया है। इसमें सभी पाठकों को विस्तार से समझाया गया है।
2. QUANTITATIVE APTITUDE BY R. S. AGGARWAL
IBPS की तैयारी के लिए यह बेस्टसेलर बुक मानी जाती है। इस पुस्तक में सभी विषयों को विस्तृत रूप से विस्तार में समझाया गया है। बैंकिंग की तैयारी करने वाले छात्रों के बीच यह पुस्तक काफी लोकप्रिय है।
सभी विषयों को आसान भाषा में समझाया गया है। प्रश्नों को उदाहरण देकर समझाया गया है। प्रैक्टिस के लिए इसमें हजारों प्रश्न दिए गए हैं। 2016 में इस पुस्तक का नया संस्करण बाजार में उपलब्ध हुआ है।
Table of Content:
Section-I: Arithmetical Ability
• Number System • H.C.F. and L.C.M. of Numbers • Decimal Fractions • Simplification • Square Roots and Cube Roots • Average • Problems on Numbers • Problems on Ages and rest of syllabus.
3. SUCCESS MASTER IBPS CWE BANK PO – Arihant Publication
इस किताब को अरिहंत प्रकाशन ने पब्लिश किया है। यह प्रकाशन भी स्टूडेंट के बीच काफी लोकप्रिय है। बुक में 2016- 17 के पुराने आईबीपीएस के प्रश्न पत्र सोल्व करके दिए गये है। स्टूडेंट्स पुराने पेपर का पैटर्न देख सकते हैं। यह बुक चार भागों English Language, Quantitative Aptitude and Reasoning Ability में बांटी गई है।
इस बुक में 5500 से अधिक प्रश्न है। उदाहरण की मदद से स्टूडेंट सभी विषयों को आसानी से समझ सकते हैं। इसके साथ ही इसमें 5 mock test है। यह बुक 308 रूपये की है।
4. Kiran Bank Po (IBPS PO/MT/SO,RBI Grade B, SBI Po, SBI Management Executive) 2015 – 2019 Solved Papers
इस किताब को किरण प्रकाशन ने पब्लिश किया है। यह किताब 450 रूपये की है। इसमें 55 प्रैक्टिस सेट दिए गए हैं। सभी प्रश्नों को विस्तार से बताया गया है 2015-19 का प्रश्न पत्र भी हल करके दिखाया गया है।
5. Essential English Grammar by Raymond Murphy
यह किताब 125 रूपये की है। इसमें English language and grammar विस्तार से समझाया गया है। इसकी भाषा बहुत ही सरल है। सभी प्रश्नों को इसमें उदाहरण देकर बताया गया है। इसमें कुल 114 चैप्टर है।
Irregular verbs, spellings, short forms, tense and phrasal verbs जैसे टॉपिक्स को बहुत अच्छे से समझाया गया है। हर चैप्टर के आखिर में एक्सरसाइज दी गई है। इसे लगाकर स्टूडेंट अपनी समझ का आकलन कर सकते हैं। वह जान सकते हैं कि पाठ उन्हें कितनी अच्छी तरह समझ में आया।
IBPS कुछ अन्य किताबें
Other Best Books for IBPS PO
Maths
- Quantitative Aptitude- R.S.Aggarwal
- Quantitative Aptitude Test- N.K.Singh
- The Complete Success Package – Bank PO- Arihant Publications
Reasoning
- Guide to Banking General Awareness- R.Gupta
- Manohar Pandey Book- Arihant Publications
- Verbal- Non Verbal Reasoning- R.S. Aggrawal
English
- Essential English Grammar- Murphy
- General English- R.S.Aggarwal
GK
- Best Books for IBPS PO – General Awareness
- Guide to Banking General Awareness- R.Gupta
- Manohar Pandey Book- Arihant Publications
Computer Knowledge
- Objective Computer Knowledge & Literacy- Kiran Publication
- Computer Awareness- Arihant Publication
If i m zero in english then how much time is to required for complete bank English portion at high level
English ki 2 book buy karni hongi
IBPS po k liye sbse achi books konsi rhegi please btye
नई लिस्ट हमने इस लेख में अपडेट किया है , check them