Canara Bank का Balance Check कैसे करें?
इस लेख में आप जानेंगे Canara Bank का Balance Check आप किन-किन तरीकों से कर सकते हैं? जैसे कौन से App, Website, Misscall Number से?
Canara Bank का Balance Check कैसे करें? जानें सभी तरीके
केनरा बैंक लिमिटेड भारत सरकार के स्वामित्व वाले सबसे पुराने और सबसे बड़े सार्वजनिक बैंकों में से एक हैl इसका हेड क्वार्टर बैंगलोर में है l इसे 1906 में Ammembal Subba Rao Pai द्वारा मैंगलोर में स्थापित किया गया l
1969 में गवर्नमेंट ने इसे nationalized कर दिया l कैनरा बैंक पूरे देश में करीब 10, 000 एटीएम संचालित करता है। अन्य सभी बैंको की तरह canara bank भी balance check और mini statement check करने की सुविधा उपलब्ध करता है। साथ ही इलेक्ट्रॉनिक भुगतान सेवा, ऋण सेवाएँ और अन्य सम्बंधित सेवाओं जैसी विभिन्न वित्तीय सेवाएँ प्रदान करता है l
आज हम बात करेंगे कि कैसे और किन किन तरीको से केनरा बैंक के ग्राहक अपना अकाउंट का बैलेंस जान सकते है, तो दोस्तों शुरू करते है –
1. पासबुक द्वारा Through Passbook
अपने अकाउंट का बैलेंस जानने के लिय प्रत्येक बैंक की तरह केनरा बैंक भी अपने ग्राहकों को पासबुक सेवा प्रदान करता है l
जिसके तहत ग्राहक अपनी पासबुक को अपडेट कराकर अपने अकाउंट में उपलब्ध बैलेंस को जान सकता है l ऐसा करने के लिए आपको अपने बैंक की ब्रांच में जाकर पासबुक को अपडेट कराने की जरुरत होगी l
अपडेट होते ही आपके द्वारा किये गये सभी Transactions की अपडेट पासबुक में प्रिंट रूप में आ जाएगी l
2. Canara Bank Net Banking
नेट बैंकिंग भारत देश में उपलब्ध सामान्य उपयोग सेवाओं में से एक बन गई है । इसकी सुविधा आज हर बैंक उपलब्ध करा रहा है l
इसी प्रकार केनरा बैंक भी अपने कस्टमर को इन्टरनेट बैंकिंग के माध्यम से उनके अकाउंट तक एक्सेस प्रदान करता है l इसके लिए कस्टमर को अपने अकाउंट को रजिस्टर करने की जरुरत है, रजिस्टर करने पर आपको id पासवर्ड दिया जायेगा l
जिसे केनरा बैंक की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर लॉग इन करना होगा l इसके बाद ‘Bank Details’ पर क्लिक करें l अगले पेज पर “बैलेंस पूछताछ” या “मिनी स्टेटमेंट” का चयन करने के लिए कहा जाएगा। क्लिक करने पर एक न्यू विंडो पर बैंक बैलेंस और स्टेटमेंट शो होने लगेगा l
3. एटीएम द्वारा
इन सब के अलावा एक दूसरा तरीका एटीएम मशीन पर जाकर अकाउंट बैलेंस को जानना है l एटीएम मशीन पर जाकर कस्टमर निम्न निर्देशों का पालन करके अकाउंट बैलेंस को जान सकता है –
- एटीएम मशीन पर जाकर मशीन में कार्ड इन्सर्ट करें
- 4 अंको का एटीएम पिन इंटर करें
- “Balance Enquiry / Check Account Balance” option को सेलेक्ट करें
- सेलेक्ट करने पर अकाउंट बैलेंस स्क्रीन पर डिस्प्ले हो जायेगा l आप चाहे तो इसका प्रिंट भी ले सकते है l
3. मिस्ड कॉल द्वारा
अपने सभी कस्टमर की ज़रूरत को पूरा करने के लिए canara bank सभी बैंको की तरह एक मिस्ड कॉल सेवा प्रदान करता है l इस सेवा का लाभ लेने के लिए आपका मोबाइल नंबर अकाउंट से link होना जरुरी है l
यदि ऐसा नही है तो सबसे पहले अपना मोबाइल नंबर ब्रांच में जाकर अकाउंट के साथ रजिस्टर करे l मोबाइल नंबर रजिस्टर्ड करने के लिए आपके पास आधार कार्ड की फोटो कॉपी और एक पासपोर्ट साइज फोटो और एक चालू मोबाइल नंबर होना आवश्यक है l
- बैंक में मोबाइल नंबर रजिस्ट्रेशन फॉर्म में मांगी गयी जानकारिया भरे। अब फॉर्म जमा कर दे।
- अब 1 से 3 दिन के अंदर आपका मोबाइल नंबर रजिस्टर्ड हो जायेगा।
- दिए गये नंबर 09015734734 / 09015483483 पर रजिस्टर्ड नंबर से कॉल करें । रिंग जाने के बाद यह आटोमेटिक डिस्कनेक्ट हो जाएगी । कुछ समय बाद आप आपको आपके मोबाइल नंबर पर आपका बैलेंस शो हो जायेगा l
4. टोल फ्री नंबर द्वारा
यदि आपका अकाउंट canara bank में है और आप चाहते है कि घर बैठे ही शेष account balance check कर सके तो इस सुविधा का उपयोग करने के लिए bank आपको एक toll free number प्रदान करता है।
इस सेवा का लाभ उठाने के लिए आपका mobile number Canara bank account से लिंक होना चाहिए। इसके लिए आपको 1800-425-0018 पर कॉल करने की जरुरत है l यह सेवा 24x 7 प्रदान की जाती है l
5. SMS द्वारा
यदि आप sms के द्वारा अकाउंट का बैलेंस जानना चाहते है तो इसके लिए आपको मेसेज बॉक्स में BAL लिख कर तथा अपने अकाउंट के अंतिम 4 अंक टाइप करके 9289292892 पर सेंड कर दें l जवाब में आपको आपके अकाउंट बैलेंस का पता चल जायेगा l
6. Canara Bank Mobile Banking
यदि आपके पास स्मार्टफोन है तो आपको केनरा बैंक मोबाइल बैंकिंग का भी लाभ उठाना चाहिए तब आपको canara bank missed call number की आवश्यकता नहीं पड़ेगी । यह बैंक ग्राहकों को सेवाओं की एक बड़ी संख्या प्रदान करता है, विभिन्न ग्राहक अलग-अलग सेवाओं का उपयोग कर सकते हैं।
मोबाइल बैंकिंग एप Google Playstore और Apple App Store दोनो पर उपलब्ध है l इन एप का यूज़ करके यूजर अपने bank account की डिटेल एवं Canara Bank account balance को anytime, anywhere देख सकता है बैंक द्वारा कई एप लांच किये गये है जिसका लाभ आप ले सकते है इनमे से कुछ निम्न है –
7. CANDI- Mobile Banking app
केनरा बैंक ने अपने ग्राहकों के लिए मोबाइल एप को भी लांच किया है जिसे एंड्राइड यूजर डाउनलोड करके इस्तेमाल कर सकते है l
एप द्वारा अकाउंट बैलेंस जानने के लिए सबसे पहले दिए गये link से इसे डाउनलोड कर ले इसके बाद मोबाइल नंबर से इसे रजिस्टर करें l रजिस्टर होने के बाद know your balance आप्शन को सेलेक्ट करके आप अपना अकाउंट बैलेंस ज्ञात कर सकते है l
https://play.google.com/store/apps/details?id=com.canarabank.mobility&hl=en
ios यूजर इस link से डाउनलोड कर सकते है
https://apps.apple.com/us/app/canara-bank-mobile-banking/id1408607550
8. Canara Diya
https://play.google.com/store/apps/details?id=com.iexceed.canaraaosss&hl=en
अकाउंट बैलेंस को चेक करने के लिए केनरा बैंक ने कई एप लॉच किये है जिसमे से एक “केनरा दिया एप” है इसे डाउनलोड करके आप अपने अकाउंट का सभी लेनदेन एवं बैलेंस जान सकते है l
ऊपर बताये गये सभी तरीको से आप अपने अकाउंट बैलेंस को जान सकते है l
और पढ़ें –
SBI का Balance Check कैसे करें?
ICICI Account का Bank Balance कैसे Check करें?
Axis Bank का Balance Check कैसे करें?