कैप्चा, इसके प्रकार, यह काम कैसे करता है Captcha, Its Types, How it Works in Hindi

कैप्चा, इसके प्रकार, यह काम कैसे करता है Captcha, Its Types, How it Works in Hindi

कहीं भी लॉगिन या साइन अप करते वक़्त आपने कैप्चा तो भरा ही होगा। कभी मन में यह सवाल भी आया होगा कि आखिर यह कैप्चा होता क्या है (What is Captcha) , और इसकी जरूरत क्या है(Needs Of Captcha)? 

कैप्चा, इसके प्रकार, यह काम कैसे करता है Captcha, Its Types, How it Works in Hindi

इस आर्टिकल में हम जानेंगे कि कैप्चा क्या होता है? (Meaning of Captcha), कैप्चा कैसे कार्य करता है (How Captcha Works), और कैप्चा के फायदे क्या हैं(Benefits Of Captcha).

कैप्चा क्या है? What is Captcha?

आसान भाषा में समझा जाए तो कैप्चा एक तरह का कोड होता है, जिसे सॉल्व करने पर वेब पेज आगे बढ़ता है।

आपने कैप्चा कोड को कई वेबसाइट पर लॉगिन या साइन अप करते वक़्त जरूर देखा होगा। कैप्चा का मुख्य कार्य मशीन और इंसान के बीच फर्क करना है। यदि कैप्चा न हो तो, पूरे इंटरनेट पर हर तरफ स्पैम फैल जाएं, लेकिन कैप्चा इन स्पैम को बढ़ने से रोकता है। 

कैप्चा कोड कार्य कैसे करता है? How Captcha Works?

कैप्चा कोड को इस तरह से डिजाइन किया गया है कि इसे केवल इंसान ही खोल सकें। इसमें शामिल न्यूमेरीकल और एलफाबेट इस तरह से घुमा फिराकर डाले जाते हैं कि केवल इंसान ही उसे सॉल्व कर पाएं।

रोबॉट्स भले ही काफी ज़्यादा आधुनिक हो लेकिन वे इंसानों जितने अक्लमंद नहीं होते जिस कारण वे कैप्चा कोड खोल पाने में असमर्थ होते हैं। गौरतलब है कि रोबॉट्स हमेशा केवल सीधा लिखा हुआ ही पढ़ पाते हैं। 

कैप्चा के प्रकार Types of Captcha

कैप्चा कई प्रकार के होते हैं। यदि कैप्चा से कभी आपका पाला पड़ा है तो आपने देखा होगा कि लगभग हर वेबसाइट पर अलग अलग प्रकार की प्रॉब्लम्स नज़र आती हैं। इंटरनेट पर ढेरों कैप्चा मौजूद हैं, जिनमें मैथ प्रॉब्लम, वर्ड प्रॉब्लम, सोशल मीडिया कैप्चा, टाईम बेस्ड कैप्चा प्रमुख है। 

कैप्चा कोड के फायदे Benefits Of Captcha code

कैप्चा कोड को स्पैम रोकने के लिए बनाया गया है। आसान भाषा में अगर कहूँ तो कई सारी वेबसाइट ऐसी होती हैं, जिनपर ट्रैफिक इकठ्ठा करने के लिए फेक आईडी बनाई जाती है। ऐसी फेक आईडी कंप्यूटर रोबॉट्स और सॉफ्टवेयर द्वारा कंट्रोल की जाती हैं।

ऐसे रोबॉट्स को रोकने के लिए कैप्चा का निर्माण किया गया। कैप्चा घुमा फिरा कर नंबर्स और एलफाबेट को ऐसे शो करता है, जिससे कि रोबॉट्स उसे पढ़ ना पाएं।

कैप्चा कोड के अन्य फायदे निम्नलिखित हैं :- 

  • कैप्चा का इस्तेमाल करने से स्पैम से बचा जा सकता है। 
  • कैप्चा को कई सारे पेयमेंट गेटवे पर लगाया गया है ताकि वेबसाइट को रश होने से रोका जा सके। 

कैप्चा कोड के नुकसान Disadvantages of Captcha Code

कैप्चा को जहां बहुत से फायदे हैं वहीं इसके कई सारे नुकसान भी हैं। कैप्चा कोड के नुकसान निम्नलिखित हैं :-

  • कैप्चा कोड को पढ़ने मे काफी ज़्यादा दिक्कत होती है, जिस कारण सामान्य उपयोग कर्ता इसका इस्तेमाल नहीं कर पाता। 
  • इसके कारन ज्यादातर वेबसाइट विजिटर वेबसाइट को छोड़ करे चले जाते हैं।
  • यह काफी ज़्यादा समय लेता है। 

कैप्चा कोड का इतिहास History of Captcha Code – How Captcha made

कैप्चा कोड का पहली बार निर्माण साल 2000 में किया गया था। सबसे पहले कैप्चा कोड को याहू ने यूज किया था। कैप्चा कोड ने कई सारे हैकर्स को रोक लिया। हैकर्स का मुख्य हथियार स्पैम होता है। कैप्चा का निर्माण स्पैम रोकने के लिए बनाया गया था।

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.