फेसबुक प्रोफाइल के विजिटर कैसे ट्रैक करें? How to check Facebook profile visitors in Hindi?
फेसबुक प्रोफाइल के विजिटर कैसे ट्रैक करें? How to check Facebook profile visitors in Hindi?
क्या आप जानना चाहते हैं कौन-कौन आपके फेसबुक प्रोफाइल को देख रहे हैं?
क्या आप फेसबुक के प्रोफाइल विजिटर की जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं?
फेसबुक प्रोफाइल विजिटर कैसे ट्रैक करें? How to check Facebook profile visitors in Hindi?
फेसबुक क्या है?
फेसबुक एक ऐसी सोसल साईट है, जिसकी सहायता से हम अपने सभी पुराने दोस्तों से जुड़ सकते है अपने फोटो उनके साथ शेयर कर सकते है तथा फेसबुक से जुड़े हुये एप मेसेंजर की सहायता से अपने दोस्तों से बात भी कर सकते है।
यह एक ऐसी साईट है जो हमारे दूर-दूर रहने वालें दोस्तों, रिश्तेदारों से हमारे मेलजोल को बढाता है। आज हम इसकी सहायता से एक शहर में बैठकर दूसरे शहर यहाँ तक कि विदेशों में भी अपने दोस्त बना कर उनसे कभी भी किसी भी समय बात कर सकते है।
आइये हम आज अपनी पोस्ट में ये जानते है कि हमारे फेसबुक अकाउंट को दिनभर कौन-कौन देखता है और हम उन लोगो को कैसे देख सकते है।
फेसबुक प्रोफाइल विजिटर को फ़ोन पर कैसे ट्रैक करें? How to track Facebook profile visitors on mobile phone?
जब हम हमारा फेसबुक अकाउंट का उपयोग करके फेसबुक चलते है तो कभी-कभी हम किसी दूसरे के अकाउंट को भी खोजने लगते है कभी-कभी वो हमारे वो रिश्तेदार या दोस्त होते है जो हमारी फेसबुक के दोस्त नहीं होते है तो इसी तरह हम उनको दोस्त भी बना सकते है।
इसी तरह कुछ दूसरे लोग भी हमारे फेसबुक प्रोफाइल को देखते तो हैं। इस तरह की जानकारी प्राप्त करने के लिये कि आखिर कौन–कौन हमारी फेसबुक आई डी पर बार-बार आकर हमारे द्वारा किये हुये अपडेट को देख रहा है, अगर हम यह जानना चाहते है तो –
1. सबसे पहले अपना प्ले स्टोर खोलते है और फिर प्ले स्टोर के सर्च इंजन में हमें टाईप करना होता है।
2. Facebook profile tracker लिख कर सर्च करें। उसके बाद जो एप्लीकेशन दिखेंगे उसमे से सबसे ऊपर वाले को डाउनलोड कर लें।
3. उस Application को खोलने के बाद Analyse Facebook profile पर क्लिक करना होगा। उसके बाद आपको यह App अपने फेसबुक अकाउंट पर लॉग इन करने को कहेगा। उसके लिए अपने फेसबुक का username और password दर्ज करें।
4. उसके बाद कुछ ही समय में यह एप्लीकेशन आपको बता देगा उन सभी Profiles की जानकारी जो नियमित रूप से आपके प्रोफाइल पर ज्यादा visit कर रहे हैं।
फेसबुक प्रोफाइल विजिटर को कंप्यूटर पर कैसे ट्रैक करें? How to track Facebook profile visitors on a Laptop or Computer?
1. इसके लिये हमें सबसे पहले गूगल क्रोम Extensions में जाकर लिखें Super Viewer for Faceboo
2. उसके बाद आपको सामने लिखा दिखाई देगा add to crome अब हम इसको भी चुन लेंगें।
3. एक दुसरे Window में Facebook पर login हो जाएँ।
4. Extension Add होने के बाद Facebook Feed Page पर जाएँ और Extension के button को chrome के toolbar में open करें।
5. जैसे ही आप उस पर Click करेंगे आपको 3 Options दिखेंगे – सबसे ऊपर वाले – See who viewed my content पर क्लिक करें।
6. बस उसी समय सभी Facebook profile visitor के Profile Photos और नाम आपके सामने होंगे।
इस प्रकार आप अपने फेसबुक आई डी के प्रोफाइल विसिटर को देख सकते है।