चेचक के लिए रोकथाम लक्षण कारण उपचार Chickenpox Prevention Symptom Cause Treatment in Hindi
इस लेख में पढ़ें चेचक क्या है? इसके लिए रोकथाम, लक्षण, कारण, उपचार Chickenpox Prevention Symptom Cause Treatment in Hindi
चेचक क्या है? What is chickenpox?
Chickenpox (varicella) चेचक एक Viral बीमारी है जिसमें बहुत सारे लाल रंग के भारी जलन और खुजलीदार दाने शरीर भर में हो जाते हैं। बच्चों को चेचक होने का सबसे ज्यादा खतरा होता है। बच्चों को होने पर यह अपना और भी बुरा रूप दिखा सकता है क्योंकि इसके साथ निमोनिया के होने का भी खतरा बढ़ जाता है।
जिस भी व्यक्ति को जीवन में एक बार चेचक (Chickenpox) हो जाता है उस व्यक्ति के शरीर में उसका प्रतिरक्षी (Antibody) बन जाता है और शरीर कुछ इस प्रकार से Immunity Develop करता है की उस व्यक्ति को जीवन भर में चेचक होने के संभावना ना के बराबर हो जाते हैं।
Chickenpox होने के बाद इसका Virus मनुष्य के शरीर में Dormant रह जाता है जो बाद में कई प्रकार के लक्षण दिखा सकते हैं जैस Shingles (उपरी चमड़े में छोटे दाने दार दाग / दाद)।
चेचक कौन से वायरस से होता है? What causes chickenpox?
चेचक के वायरस का नाम है हर्पीस वरिसेल्ला जोस्टर वायरस (Herpes Varicella Zoster Virus). चेचक किसी भी पहले से चेचक (Chickenpox) या Varicella Zoster Virus से संक्रमित व्यक्ति से हाँथ मिलाने, बात करने या उसके छिकने-खांसने, या संक्रमित व्यक्ति के कपड़ों, बिस्तर या संपर्क में आने से फैलता है।
संक्रमित होने के 10-21 दिन में Chickenpox के लक्षण दिखने लगते हैं। यह रोग बहुत ज्यादा संक्रामक होता है। शारीर में लाल दाने होने के 1-2 दिन पहले से लेकर दाने पूरी तरीके से सूखने तक चेचक फैलने का बहुत ज्यादा खतरा बना रहता है।
चेचक के लक्षण क्या हैं? What are the symptoms of chickenpox?
- चेचक में पुरे चरीर में छोटे-छोटे लाल रंग के दाने होते हैं। यह दाने बहुत खुजलीदार और जलनदार होते हैं जिसके कारण संक्रमित व्यक्ति को सोने में भी बहुत मुश्किल होती है।
- 7-10 दिन होने पर ये लाल दाने थोड़े बड़े होते हैं और इन में पानी सा भर जाता है।
- शरीर के त्वचा और पुरे शारीर भर में दर्द होता है।
- बुखार भी होता है।
- धीरे-धीरे ये लाल दाने सूखने पर भूरे रंग के हो जाते हैं।
- चेचक के घावों से हल्का सा हरा पानी निकलता है।
चेचक के लिए रोकथाम क्या हैं? What are the Prevention for Chickenpox?
- चेचक से दूर रहने के लिए सबसे बेहतरीन तरीका है चेचक का टिका (Chickenpox Vaccine).
- चेचक का टिका बच्चे, बड़े सभी लगवा सकते हैं।
चेचक का इलाज क्या है? What are the Treatment for Chickenpox?
- अगर ऊपर दिए हुए चेचक के लक्षण दिखें तो तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें। उससे आपको पता चलेगा की सही में चेचक हुआ है या नहीं।
- सही तरीके से सोचें तो चेचक का कोई पक्का इलाज नहीं है। चेचक होने के बाद आप इसके लक्षण अनुसार इलाज कर सकते हैं।
- अगर बुखार और दर्द हो तो डॉक्टर दर्द और बुखार की दवाईयां (Painkillers) Prescribe करते हैं।
- कभी कभी चेचक के लक्षण बहुत ज्यादा होते हैं ऐसे में खुजली और पीछे में दर्द बहुत होता है और खुजली और जलन के कारण सोने में बहुत मुश्किल होती है। ऐसे में डॉक्टर एलर्जी से जुडी दवाईयां (Antihistamine) Prescribe करते हैं।
- गर्भवती महिलाओं को चेचक होने पर Antiviral दवाईयां भी Prescribe की जाती हैं।
नोट: कोई भी दवाई लेने से पहले अपने डॉक्टर से संपर्क करें।
चेचक के लिए घरेलु उपाय / नुस्के क्या हैं? What are the Home Remedies for Chickenpox?
- सबसे पहले अपने हांथों के उँगलियों के नाखूनों को अच्छे से काट कर रखें। चेचक होने पर बहुत ज्यादा खुजली और जलन होती है जिसके कारण हाँथ अपने आप खुजलाने के लिए चले जायेंगे ऐसे में ज्यादा घाव ना बढे इसलिए ऐसा करें।
- ठंडे टॉवल को शरीर में लपेटें।
- खुजली कम करने के लिए Calamine Lotion लगायें।
- गले की कडवाहट और खराश को दूर करने के लिए 1/2 चम्मच नमक को पानी में मिला कर गलार करें।