अपने सोने के गहनों को घर पर कैसे साफ़ करें? How to clean gold jewelry at home in Hindi?

आज हम आपको बताएँगे अपने सोने के गहनों को घर पर साफ़ करने (Best tips to clean gold jewelry at home in Hindi) के दो बेहतरीन उपाय। सोना एक ऐसी धातु है जो बहुत ही कीमती होती है और इससे पहनने के लिए गहने आदि बनाये जाते है। लोगों को इसके गहने पहनना बहुत अच्छा लगता है। लगभग सभी लोग सोचते है हमारे पास भी सोने का सामान हो।

यह धातु जमीन में पायी जाती है और ये अशुद्ध होता है। इसको शुद्ध बनाने के लिए इसको अत्यधिक ताप पर तपाया जाता है और इसकी अशुद्धियों को दूर किया जाता है तब जाकर ये एक बहुत कीमती, चमकती हुई,  सुंदर एवं शुद्ध होती है।

लोग इसके गहने बनवा कर पहनते है और अपने पसंद के अनुसार इसमें डिज़ाइन बनवाते हैं। ये डिज़ाइन काफी छोटे होते हैं जिससे इसमें धूल मिट्टी भर जाती है और ऊपरी सतह की भी चमक कम हो जाती है।

आज हम आपको बतायेंगे कि आप अपने सोने के अंगूठी, गहने को बहुत ही अच्छी तरीके से और सावधानी पूर्वक कैसे साफ करें और उसको नये जैसा फिर से कैसे बनायें।

अगर आप अपने गहनों को ज्वेलर्स के पास लेकर जाते हैं तो 1 से 2 दिन का समय लेता है और आपके अंगूठी या गहने को साफ करने के लिए कुछ पैसे भी लेता है। साथ ही साथ ये भी डर रहता है कि ज्वेलर्स उसमें से कोई सोने का टुकड़ा निकाल न ले और उसकी जगह उसी वजन का कुछ दूसरा समान न लगा दे।

जिससे आपका नुकसान भी हो सकता है और आपको यह पता भी नहीं चलेगा। बाद में जब कभी भी आप उस अंगूठी या गहने को बेचने जायेंगे तब आपको उसकी कीमत कम मिलेगी जबकि आपने  उसको अच्छी कीमत अदा करके खरीदा था। इसलिए आपको हम आज घरेलू तरीका बताएंगे जो आप घर बैठे आसानी से कर सकते हैं।

हम आपको कुछ अलग अलग तरीके बताएंगे जिससे आप घर बैठे ही अपने अंगूठी, गहने की साफ-सफाई कर सकते हैं।

सोने के गहने साफ़ करने का 1 तरीका (1st Method to clean gold jewelry at home in Hindi )

सामग्री

2 से 3 चम्मच डिटर्जेंट पाउडर, 1 से 2 चम्मच हल्दी पाउडर, 300 से 500ml गर्म पानी, 1 टूथब्रश।

विधि

  1. किसी बर्तन में गर्म पानी लें। बर्तन ऐसा लेना है जिसमें आप अच्छे से अपने गहने को अच्छे से डुबा सकें।
  2. गर्म पानी लेने के बाद उसमें 2 चम्मच डिटर्जेंट पाउडर डालें उसके बाद उसमें आधा चम्मच हल्दी पाउडर डालें। ये सब डालने के बाद उसको अच्छी तरह से घोलकर मिला दें।
  3. मिलने के बाद उसमें अपने सारे गहने को डाल दें।
  4. गहने डालने के बाद आपको 10 मिनट इंतजार करना है।
  5. उसके बाद आपको उसमें से गहने को निकालकर एक टूथब्रश से उसके ऊपर हल्के हाथों से रगड़ना है।
  6. ध्यान रहे ब्रश कठोर रेशे का न हो , वो मुलायम होना चाहिए।
  7. रगड़ने के बाद उसको साफ पानी में डालकर साफ कर लें।
  8. उसके बाद उसमें से निकालकर उसे सूखने के लिए रख दें।
  9. सूखने के बाद आप देखेंगे कि आपके गहने चमक रहे हैं और एकदम साफ हैं।
  10. बचा हुआ डिटर्जेंट और हल्दी वाला पानी ऐसे न फेके उसको छान लें और देख ले आपका कोई गहना या उसका कोई टुकड़ा उसमें रह तो नही गया है।
  11. ये सब देखने के बाद ही उसको फेंकें।
  12. अगर आपके पास ज्यादा या कम गहने हैं तो उसी अनुसार आप सामग्री घटा या बढ़ा सकते हैं।

सोने के गहने साफ़ करने का 2 तरीका (2nd Method clean gold jewelry at home in Hindi )

सामग्री

      कोलगेट टूथपेस्ट, 1 टूथब्रश

विधि

  1. जिस गहने को साफ करना हो उसको अपने हाथों में लेकर उसमें अच्छी तरीके से कोलगेट पेस्ट को लगा दें।
  2. पेस्ट लगाने के बाद हल्के मुलायम रेशे वाले टूथब्रश से उसके ऊपर हल्का हल्का सावधानी पूर्वक थोड़ी देर तक रगड़े।
  3. उसके बाद उसके साफ पानी मे डालकर उसको अच्छे से साफ कर लें।
  4. उसके बाद उसको सूखा लें। आप देखेंगे कि आपके गहने साफ और चमकदार हैं।

इसी प्रकार आपके अंगूठी या गहने जब भी गंदे हो या उसमें धूल मिट्टी चली जाए तो आप इसी तरीके से उसकी साफ सफाई करके उसे चमकदार और फिर से नये जैसा बना सकते हैं। इन तरीकों में आपका ज्यादा समय नष्ट होता है और ना ही आपका कोई सामान। ये बहुत ही कम लागत पर हो जाता है।

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.