Club factory App के Alternatives (हिन्दी मे जानकारी)

इस लेख मे हमने Club factory App के Alternatives हिन्दी में दिए है। Club Factory app के भारत में प्रतिबंधित होने के बाद इसके विकल्प की खोज सभी कर रहें हैं इस लेख लेख में चाईनीज़ ऐप क्लब फैक्ट्री के तीन विकल्प दिए गए हैं जो आपको इस ऐप से बेहतर सुरक्षा तथा सुविधा प्रदान करेंगे।

Club factory App के Alternatives (हिन्दी मे जानकारी)

इस चाईनीज ऐप से बेहतर तीन विकल्प पहले से मौजूद है इनमें से दो भारतीय है। पहले नम्बर पर Flipkart है दुसरे नंबर पर Tatacliq तथा तीसरे नंबर पर वैश्विक प्रसिद्द कंपनी Amazon है। इन तीनों के बारे में तथा इनके उपयोग करने के तरीके के बारे में विस्तार से बताया गया है।

Amazon (ऐमज़ान)

Club factory App के Alternatives (हिन्दी मे जानकारी)

यह अमेरिकन कंपनी amazon प्रोडक्ट्स तथा सर्विस के लिए पूरी दुनियाँ में प्रख्यात है इस ऐप को 4.3 की रेटिंग प्राप्त है। इसे डाउनलोड करने के लिए Amazon सर्च करें इसका उपयोग भी बेहद सरल है इसमें भी केटेगरी तथा सर्च बॉक्स से आप इच्छित वस्तु सर्च कर आर्डर कर सकते हैं तथा दिए गए विकल्प में से अपने भुगतान को कर सकते है।

ऐप के उपयोग पर आपको छुट तथा डील्स की खबर बेहद जल्दी हो जाती है ऐप के माध्यम से भुगतान प्रक्रिया बेहदसरल तथा सुरक्षित बन जाती है।

Flipkart (फ्लिपकार्ट)

Club factory App के Alternatives (हिन्दी मे जानकारी)

Flipkart App से हर भारतीय वाकिफ होगा क्योंकि यह amazon को टक्कर देने वाली एक मात्र भारतीय कंपनी है।

अपने एंड्रॉइड फोन या टैबलेट पर मुफ्त फ्लिपकार्ट ऐप डाउनलोड करके, आप आसानी से मोबाइल फोन, फैशन वियर, इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस, वीडियो, एक्सेसरीज जैसे 80 करोड़ से अधिक प्रोडक्ट्स में से अपने लिए सर्वश्रेष्ठ का चुनाव कर सकते हैं।

Flipkart app का उपयोग कैसे करें – How to download Flipkart?

फ्लिपकार्ट ऐप गूगल प्ले स्टोर पर निःशुल्क उपलब्ध है इसे 4.5 की रेटिंग प्राप्त है तथा यह 10 से भी अधिक भाषाओँ में उपलब्ध है फ्लिपकार्ट यह सौ प्रतिशत सुरक्षित लेनदेन होने का दावा करता है। डाउनलोड करने के बाद सबसे पहले मांगी गई जानकारियाँ तथा अनुमतियाँ प्रदान करें।

दिख रहे तीन डॉट्स पर क्लीक कर आप प्रोडक्ट्स की केटेगरी प्राप्त कर सकते हैं तथा दिख रहे सर्च बॉक्स में इच्छित वस्तु के नाम को सर्च कर तथा अपने अनुसार पेमेंट कर प्रोडक्ट को प्राप्त कर सकते हैं।

Tata CLiQ Online Shopping App India

Club factory App के Alternatives (हिन्दी मे जानकारी)

Tata Cliq यह बेहद तेज़ी से बढ़ रही भारत की दूसरी सुरक्षित कंपनी है हालाकि अभी इस पर और अधिक कार्य किया जा रहा है ताकि इसे और भी बेहतर बनाया जा सके लेकिन सुरक्षा के मामलों में इसे पुरे अंक प्राप्त होते है इसे 4.3 की रेटिंग प्राप्त है। निचे इस ऐप को डाउनलोड तथा प्रयोग करने की विधि दी गई है।

इसे डाउनलोड करने के लिए Tata cliq सर्च करें तथा डाउनलोड कर ओपन करें तथा मांगी गई जानकारियाँ और अनुमतियाँ प्रदान करें इसके बाद आप इसके होम पेज पर पहुच जायेंगे।

निचे दिख रहे बार में आपको Home , Category, Refers, My account तथा My Bag का आप्शन प्राप्त होगा। केटेगरी में जाकर आप प्रोडक्ट्स लिस्ट देख सकते हैं तथा सर्च बॉक्स में जाकर इच्छित वस्तु सर्च भी कर सकते हैं।

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.