कोरोना वायरस पर निबंध Essay on Coronavirus in Hindi (COVID-19)
इस लेख में हमने कोरोना वायरस पर निबंध Essay on Coronavirus in Hindi (COVID-19) हिन्दी में लिखा है जिसमे हमने क्या है नावेल कोरोना वायरस, इसके प्रकार, इतिहास, प्रभाव, कैसे फैलता है, इन्फेक्शन के लक्षण, और इससे बचने की पूरी जानकारी दी है।
आईये – कोरोना वायरस पर निबंध Essay on Coronavirus in Hindi (COVID-19) शुरू करते हैं…
क्या है कोरोना वायरस? What is Coronavirus infection in Hindi?
कोरोना वायरस अन्य इन्फेक्शस वायरस के जैसे ही कुछ वायरस के समूह होते है जो खास कर नाक, और अप्पर-रेस्पिरेटरी ट्रैक्ट इन्फेक्शन फैलाते है। लेकिन ज्यादातर कोरोना वायरस खतरनाक नहीं होते हैं। यह वायरस मुख्यतः स्तनधारियों प्राणियों और चिड़ियों में पाया जाता है।
वायरस दो भाग में विभाजित होते हैं DNA virus और RNA virus. कोरोना वायरस एक प्रकार का RNA virus है जो कई वायरस का समूह से बना है।
कोरोना वायरस का इतिहास History of Corona Virus
यह सबसे पहले 1960 के दशक में पाया गया। इस आपकर एक ताज या मुकुट के जैसा होने के कारन इसका नाम कोरोना वायरस पड़ा। यह जानवरों के साथ मनुष्य को भी आसानी से हो सकता है।
जिस प्रकार सर्दी-जुखाम में वायरस एक दुसरे को फैलते हैं उसी प्रकार कोरोना वायरस भी आसानी से एक व्यक्ति से दुसरे व्यक्ति को फ़ैल जाता है।
चिकित्सकों का कहना है कोरोना वायरस से एक व्यक्ति जीवन में एक ही बार इन्फेक्टेड होता है खासकर बच्चों की उम्र में। सर्दियों में इसके होने के ज्यादा संभावना हो सकता है परन्तु यह कभी भी हो सकता है। कोरोना वायरस इन्फेक्शन को बढ़ा कर निमोनिया जैसा बड़ी बीमारियाँ भी फैला सकता है।
कोरोना वायरस के प्रकार Types of Corona Virus
Common human coronaviruses
- 229E (alpha coronavirus) – 1960 में पाया गया था। इसमें सर्दी खांसी और जुखाम के लक्षण दीखते हैं।
- HCoV NL63 (alpha coronavirus) 2005 में पाया गया था। यह वायरस शरीरी में Bronchiolitis फैलता है।
- OC43 (beta coronavirus) 1960 में पाया गया था। इसमें सर्दी खांसी और जुखाम के लक्षण दीखते हैं।
- HKU1 (beta coronavirus) 2005 में पाया गया था। यह वायरस Respiratory problems को फैलता है।
Other human coronaviruses
- MERS-CoV (the beta coronavirus that causes Middle East Respiratory Syndrome, or MERS) 2012 में पाया गया था। इसको Camel Flu के नाम से भी जाना जाता है।
- SARS-CoV (the beta coronavirus that causes severe acute respiratory syndrome, or SARS) 2003 में पाया गया था।
- (2019-nCoV/COVID-19) Novel Coronavirus 2019 में पाया गया था Wuhan China में। इसी वायरस को Wuhan Coronavirus के नाम से जाना जाता है।
Source – https://www.cdc.gov/coronavirus/types.html
(COVID19) Novel Coronavirus 2019 – Wuhan Coronavirus
Wuhan Coronavirus को ही Novel Coronavirus या 2019-nCoV का नाम दिया गया है। इसको Wuuhan Seafood market pneumonia virus के नाम से भी ज्यादातर लोग जानते हैं।
इस Virus के कई नाम हैं जैसे –
- COVID19 or
- nCOVID19 or
- SARS-COV-2
इसका पहला case चीन में December 31st, 2019 को पाया गया है। सभी रिसर्च टीम को अभी तक पता नहीं लग पाया है कि आखिर यह virus मनुष्यों के शारीर में कैसे पहुंचा है। हलाकि लोगों का मानना है यह Sea food के द्वारा लोगों के शारीर में आया है क्योंकि China में ज्यादातर लोग कच्चा meat कई प्रकार के जानवरों और समुद्री जीवों के खाते हैं।
क्या Novel Coronavirus के फैलने का कारण सांप खान हैं या चमकादड़ की वजह से हुआ है?
इसकी पुष्टि अभी तक सही रूप से नहीं हो पाई है ।
आज की तारिक है 28 जून 2020, और दुनिया भर में 200+ से ज्यादा देशों में कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या लगभग 10,169,378 के आसपास हो चुकी है और लगभग 5,02,797 से ज्यादा लोगों की मौत हो गयी है। जिसके कारण WHO ने COVID19 इन्फेक्शन दुनिया भर में बढ़ते हुए मरीजों को देखते हुए इसे Epidemic से Pandemic घोषित कर दिया है।
नावेल कोरोना वायरस (COVID19)के Live Confirmed Cases, Total Death, Total Recovered Country wise देखने के लिए नीचे दिए हुए Button पर क्लिक करें –
कैसे फैलता है कोरोना वायरस? How Coronavirus infection spread?
यह जानवरों से इंसान को आसानी से हो सकता है-
- इन्फेक्टेड व्यक्ति के खांसने से
- इन्फेक्टेड व्यक्ति के छिकने से
- इन्फेक्टेड व्यक्ति के मुह या चेहरे को छूने से
कोरोना वायरस इन्फेक्शन के लक्षण Symptoms of Coronavirus infection
- नाक में पानी बहना
- खांसी होना
- गले में दर्द (सोर थ्रोट)
- बुखार भी हो सकता है
- साँस लेने में दिक्कत होना
- थकावट
- शरीर में दर्द
यह लक्षण साधारण सर्दी खांसी के लक्षण जैसे ही हैं परन्तु चिंता करने की बात तब है जब यह लक्षण वाला व्यक्ति किसी दुसरे देश से हाल ही में लौटा हो या किसी ऐसे मरीज़ से मिला हो जिसको कोरोना वायरस का इन्फेक्शन है।
कोरोना वायरस का निदान या जांच कैसे होता है? How Coronavirus infection is Diagnose?
भारत में भी अब कई ज्यादा लैब इसकी जाँच के लिए शुरू किये जा चुकें हैं।
नावेल कोरोना वायरस से बचने के लिए विश्व स्वास्थ्य संघटन की कुछ मुख्य बातें Novel Coronavirus advice for the public by WHO
साथ ही WHO (विश्व स्वस्थ्य संघटन) ने इससे दूर और बचने के लिए कुछ हिदायतें दी हैं जैसे –
- घर पर ही Lockdown में रहें जिससे वायरस फ़ैल न सके। बहुत इमरजेंसी होने पर ही घर से बाहर निकलें।
- अपने हांथों को अच्छे से एंटीसेप्टिक हैण्ड-वश, लोशन, साबुन और पानी से 20 सेकंड तक धोएं।
- अपने चेहरे पर मास्क लगायें अगर आपको कोरोना वायरस के लक्षण हैं या आप कोई स्वस्त्य विभाग में कार्य कर ते हैं।
- सर्दी-खांसी हुए लोगों से दूर रहें।
- अपने आंख, नाक, मुख को बार-बार न छुएं।
- अपना खाना, पानी किसी और के साथ शेयर न करें।
- कोरोना वायरस के लक्षण वाले लोगों से कम से कम 6 फीट की दूरी बनाये रखें।
- छींकते समय अपने नाकों और मुह को कोहनी से ढकें।
- ज़रुरत पड़ने पर ही घर से बाहर निकले।
- ज्यादा भीड़-भाड वाले जगहों से दूर रहें और भीड़ जमा ना करें।
- जिन चीजों को आप बार-बार उपयोग करते हैं उन्हें समय-समय पर अल्कोहल sanitizer से साफ़ करें।
- नॉन-वेज खाना को अच्छे से पका कर ही खाएं।
कोरोना वायरस का इलाज Treatment for Coronavirus Infection in Hindi
कोरोना वायरस का कोई भी वैक्सीन नहीं है। इसका इलाज़ अन्य सर्दी-खांसी या वायरल इन्फेक्शन के जैसे ही किया जाता है। अगर किसी को सर्दी-खांसी या ऊपर दिए हुए लक्षण हैं तो –
- ज्यादा से ज्यादा पानी पियें।
- ज्यादा से ज्यादा आराम करें।
- बुखार के लिए पेरासिटामोल की गोली लें।
- अपने घर के अन्य लोगों से अलग रहें और मास्क का उपयोग करें। (जिन जगहों पर मास्क को अनिवार्य किया गया है मास्क पहने बिना घर से ना निकलें)
- अगर आपको कोरोना वायरस के लक्षण हैं तो खाना डिस्पोजेबल बर्तनों में खाएं।
- अगर तबियत ज्यादा बिगड़ रही है तो जितना जल्दी हो सके अपने डॉक्टर से संपर्क करें या नजदीकी स्वास्थय केंद्र पहुंचें।
आशा करते हैं आपको कोरोना वायरस पर निबंध Essay on Coronavirus in Hindi (COVID-19) अच्छा लगा होगा।
अगर आपकी तबियत ज्यादा बिगड़ रही है और आपको लगता है की आपको भी कोरोना वायरस के संक्रमण जैसे लक्षण दिख रहे हैं तो नीचे दिए हुए नंबर पर संपर्क करें –
Corona Virus 24 X 7 Emergency Helpline Number India – 01123978046
Sources
https://www.who.int/emergencies/diseases/novel-coronavirus-2019/advice-for-public
https://en.wikipedia.org/wiki/Coronavirus
https://www.webmd.com/lung/coronavirus#2
https://www.cdc.gov/coronavirus/about/symptoms.html
https://www.medicalnewstoday.com/articles/256521.php#symptoms
https://www.businessinsider.in/science/news/there-is-only-one-way-to-know-if-you-have-the-coronavirus-and-it-involves-machines-full-of-spit-and-mucus/articleshow/73783040.cms