इस लेख में आप जानेंगे सीएस सी वीएलई बैंक मित्र रजिस्ट्रेशन Csc Vle Bank Mitra Registration in Hindi कैसे कर सकते हैं।
CSC VLE Bank Mitra Registration 2021: Documents, Apply Process in Hindi
कॉमन सर्विस सेंटर तथा वीएलई के बारे में आप सभी ने जाना। लेकिन आपके मन में प्रश्न आया होगा कि बैंक से संबंधित कार्य करने के लिए क्या प्रक्रिया होगी? नीचे सीएससी वीएलई बैंक मित्र के बारे में विस्तार से बताया गया है।
जैसा कि आप जानते हैं सीएससी और बहुत सारे सरकारी तथा गैर सरकारी बैंकों के बीच एक विशेष समझौता किया गया है। जिसके अंतर्गत बैंक अपनी सर्विसेस को सीएससी सेंटर पर मुहैया करवाता है।
लेकिन इस सुविधा का लाभ लेने के लिए सीएससी संचालकों (CSC VLE) को एक खास रजिस्ट्रेशन करवाया जाता है जिसमें उन्हें सीएससी बैंक मित्र बनाया जाता है तथा बैंकिंग कोरेस्पोंडेंट के अंतर्गत की सेवा दी जाती है।
सीएससी वीएलई बैंक मित्र की सेवाएं CSC VLE Bank Mitra Services in Hindi
अगर आप सीएससी वीएलई बैंक मित्र बन जाते हैं तो आपको बहुत से फायदे मिलते हैं जो निम्नलिखित हैं। बैंक मित्र बन जाने पर आप एक बैंक से जुड़ेंगे। बैंक के अनुसार उनकी सुविधाओं या नियमों में फेरबदल हो सकते हैं।
- सीएससी वीएल बैंक मित्र बनने पर उस बैंक का खाता खोला जा सकता है।
- खाते में पैसे का लेनदेन किया जा सकता है।
- पैसे की निकासी तथा जमा करने की सुविधा भी मुहैया की जाती है।
- ग्राहकों को विभिन्न प्रकार के लोन की सुविधा भी मुहैया की जाती है।
- सीएससी के द्वारा ग्राहकों को क्रेडिट कार्ड के लिए एप्लीकेशन भी किया जाता है।
पढ़ें: पीएम Wani योजना के विषय में पूरी जानकारी
CSC Loan Services अंतर्गत आप Bank Mitra बनते हैं तो आपको बैंक निम्न प्रकार के लोन उपलब्ध करा सकते हैं-
- Personal loan
- Business loan
- Home Loan
- Two Wheeler Loan
- Four Wheeler Loan
- Old Car Loan
- Tractor Loan
- Used Tractor Loan
- VLE Loan
ध्यान रखें :- और भी बहुत सारे प्रकार के लोन होते हैं जो बैंक की सेवा और नियम के आधार पर दिए जाते हैं।
सीएससी वीएलई बैंक मित्र के आवेदन के लिए पात्रता CSC VLE Bank Mitra Eligibility in Hindi
सीएससी से बैंकिंग सेवा लेने के लिए सबसे पहले आप कॉमन सर्विस सेंटर संचालक (CSC VLE) होने चाहिए।
CSC Bank Mitra के लिए आवेदन करना किसी भी सीएससी वीएलई के लिए बेहद आसान हो सकता है। जिसमें बैंक से जुड़ी सभी जरूरी सेवाओं को जन जन तक मुहैया करवा सकेगा।
सीएससी वीएलई बैंक मित्र के आवेदन के लिए व्यक्ति का CSC Banking Portal के तहत बैंक मित्र के तौर पर रजिस्टर होना अनिवार्य है।
आवेदक का IIBF (Indian institute of banking and financial) के तहत Bank Mitra Exam को पास कर सर्टिफिकेट प्राप्त करना अनिवार्य है।
परंतु अगर आप CSC HDFC Banking Services लेते हैं तो हाल-फिलहाल आपसे आई आई बीएफ एग्जाम्स की मांग नहीं की जा रही सर्टिफिकेट की।
आवेदक की उम्र कम से कम 18 वर्ष होनी चाहिए तथा आपके पास एक दुकान व उसके पते को दर्शाते प्रमाण पत्र होने चाहिए।
पहचान के तौर पर आधार कार्ड, वोटर आईडी इत्यादि का इस्तेमाल किया जा सकता है। पासपोर्ट साइज फोटो और अपने कुछ निजी जानकारी जैसे मोबाइल नंबर ईमेल आईडी इत्यादि के माध्यम से एक संचालक सीएससी बैंक मित्र बन सकता है।
सीएससी विएलई बैंक मित्र रजिस्ट्रेशन कैसे करें? How to do CSC Bank Mitra Registration in Hindi?
सीएससी बैंक मित्र के रजिस्ट्रेशन के लिए सर्वप्रथम https://bankmitra.csccloud.in/ पर जाएं। होम पेज पर आपको VLE registration विकल्प देखने को मिलेगा।
Bank Mitra portal के VLE registration ऑप्शन को चुनने के बाद एक दूसरा पेज प्रदर्शित होगा जिसमें न्यू यूजर तथा एक्जिस्टिंग यूजर का विकल्प दिखेगा।
नए रजिस्ट्रेशन की स्थिति में आपको न्यू यूजर को सिलेक्ट कर सबमिट बटन पर क्लिक करना होगा। सबमिट करते हैं आपके सामने एक डिस्क्लेमर दिखेगा जिसमें आपको जरूरी दस्तावेजों की जानकारी मिलेगी।
सीएससी विएलई बैंक मित्र रजिस्ट्रेशन के लिए जरुरी दस्तावेज Required Document for Registration of CSC VLE Bank Mitra in Hindi
पंजीकरण से पहले इन नीचे दिए गए दस्तावेजों को अपने लैपटॉप/डेस्कटॉप में स्पष्ट फोटो और आकार के साथ तैयार रखें फोटो को केवल .jpg, .png, .jpeg फ़ाइल प्रकार में ही सबमिट करें।
- उम्मीदवार/आवेदक का फोटो (स्कैन की गई कॉपी साइज 25 से 50 केबी)
- आईडी का प्रमाण और पते का प्रमाण (आधार कार्ड, मतदाता पहचान पत्र, ड्राइविंग लाइसेंस, पासपोर्ट आदि, मूल स्कैन किए गए दस्तावेज़ की प्रति, (फाइल की साइज 50 से 100 केवी के बीच रखें।)
- आप जिस स्थान पर बैंक मित्र सेंटर बनाना चाहते हैं उस स्थान का लोकेशन के साथ फोटो
- बचत खाता बैंक कैंसिल चेक की स्कैन कॉपी
- उच्चतर माध्यमिक शिक्षा योग्यता दस्तावेज (मूल स्कैन किए गए दस्तावेज़ की कोपी)
- IIBF प्रमाण पत्र (मूल स्कैन किए गए दस्तावेज़ की प्रतिलिपि)
- पैन कार्ड की स्कैन कॉपी
- अनापत्ति प्रमाण पत्र (एनओसी) (यदि कहीं भी काम कर रहे हैं, तो मूल स्कैन किए गए दस्तावेज़ की प्रतिलिपि की आवश्यकता होगी)
कंटिन्यू करते ही आपके सामने एक नया टैब खुलेगा जिसमें यूज़र नेम तथा ईमेल, पासवर्ड व सिक्योरिटी कैप्चा इंटर कहने को कहा जाएगा।
आपके रजिस्ट्रेशन प्रोसेस को 6 भागों में पूर्ण किया जाएगा जिसमे initial, personal, BC center, banking ,document, hardware, other information review वगैरह। इन चरणों में अपनी जानकारियों को ध्यान से व सटीक भरना होगा।
बैंक मित्र रजिस्ट्रेशन होने के बाद आप सीएससी के जरिए कुछ बैंकों के कॉरेस्पोंडेंट या सीएससी बैंक मित्र बन सकते हैं।
बैंक मित्र के रूप में आप तीन प्रकार के बैंकों से जुड़ सकते हैं। पब्लिक सेक्टर बैंक, रीजनल बैंक तथा प्राइवेट सेक्टर बैंक। सीएससी के पार्टनर बैंक निम्नलिखित हैं।
पब्लिक सेक्टर बैंक में पंजाब नेशनल बैंक, बैंक ऑफ बरोड़ा, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, बैंक ऑफ इंडिया, इलाहाबाद बैंक, ओरिएंटल बैंक ऑफ कॉमर्स, यूसीओ बैंक, सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया यह सीएससी के पार्टनर बैंक में शामिल किए गए हैं।
रीजनल रूरल सेक्टर बैंकों में बरोड़ा गुजरात ग्रामीण बैंक, बरोदा राजस्थान क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक, बडौदा उत्तर प्रदेश ग्रामीण बैंक, हिमाचल ग्रामीण बैंक, काशी गोमती संयुत ग्रामीण बैंक, पंजाब ग्रामीण बैंक, झारखंड ग्रामीण बैंक, पूर्वांचल ग्रामीण बैंक, राजस्थान मरुधरा ग्रामीण बैंक, सर्व यूपी ग्रामीण बैंक, उत्कल ग्रामीण बैंक, वनांचल ग्रामीण बैंक, छत्तीसगढ़ राज्य बैंक इत्यादि शामिल किए गए हैं।
प्राइवेट सेक्टर बैंकों में कैथोलिक सीरियन बैंक, फेडरल बैंक तथा साउथ इंडियन बैंक लिमिटेड को शामिल किया गया है। सीएससी बैंक मित्र के तहत ऊपर के किन्ही भी बैंकों की सुविधा लेने के लिए आवेदन कर सकते हैं।
हाल में एचडीएफसी बैंक मित्र बनने के लिए काफी छूट दे रही है। इसलिए नीचे आपको एचडीएफसी बैंक मित्र के रजिस्ट्रेशन के बारे में सरल रूप से बताया गया है।
एचडीएफसी बैंक मित्र रजिस्ट्रेशन HDFC Bank Mitra CSC Registration in Hindi
CSC से अभी HDFC Bank Mitra लेना सबसे ज्यादा आसान है क्योंकि इसके लिए अभी बहुत से दस्तावेजों में छुट है।
HDFC Bank Mitra CSC Registration Process के रजिस्ट्रेशन बारे में आपको सबसे पहले अपने District Manager से संपर्क करना होगा। एचडीऍफ़सी डिस्ट्रिक्ट मेनेजर के द्वारा आपका एचडीऍफ़सी करंट अकाउंट खोला जाएगा।
CSC HDFC Current Account खुल जाने के कुछ दिनों के बाद आपके CSC Digital Services Portal पर HDFC Bank Mitra की सर्विस शुरू कर दी जाएगी।
निष्कर्ष Conclusion
इस लेख में आपने सीएससी विएलई बैंक मित्र रजिस्ट्रेशन (CSC VLE Bank Mitra Registration in Hindi) के बारे में हिंदी में पढ़ा। आशा है यह लेख आपको पसंद आया हो। अगर यह लेख आपको अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरुर करें।