CSC VLE New Registration Kaise Karen? Eligibility, Documents, TEC, Apply Process (2021)

इस लेख में आप CSC VLE New Registration Kaise Karen? की पूरी जानकारी दी गई है। साथ ही CSC क्या है, VLE क्या है, Eligibility, Documents, TEC, Apply Process, की पूरी जानकारी हिन्दी में दी गई है।

CSC VLE New Registration Kaise Karen? Eligibility, Documents, TEC, Apply Process (2021)

अगर आप अपने ग्राम में या शहरी विस्तार में रोजगार के अवसर चाहते हैं, तो यह लेख आपकी बड़ी सहायता कर सकता है। आज के समय में लोग कॉमन सर्विस सेंटर चलाकर महीने के दस से पचास हज़ार रुपए कमा रहे हैं।

अगर आप भी एक सीएससी सेंटर खोलने के बारे में सोच रहे हैं तो यह लेख आपके लिए ही है। इसलिए को पूरा पढ़ने के बाद आप हर जरूरी चीज को जान जाएंगे जो आपके लिए सहायक सिद्ध होगी। तो चलिए शुरू करते हैं। 

सीएससी और वीएलई की जानकारी CSC & VLE Information

CSC का Full Form Common Service Center है। जिसमें केंद्र तथा राज्य सरकारें मिलकर सरकारी तथा गैर सरकारी योजनाओं को चलाने तथा उन्हें जन जन तक पहुंचाने का कार्य करती हैं।

डिजिटल इंडिया के साथ सरकार ने जन-जन तक अपनी योजनाओं को पहुंचाने तथा अन्य योजनाओं को बढ़ावा देने के लिए कुछ प्रयास किए हैं जिसमें से कॉमन सर्विस सेंटर एक है।

मिनिस्ट्री ऑफ इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन (Ministry of Communications and Information Technology) के द्वारा जारी की गई CSC योजना यह देश के प्रत्येक ग्राम पंचायत में कम से कम एक डिजिटल सर्विस सेंटर खोलने का अवसर प्रदान करता है जिसका संचालन उस ग्राम पंचायत के स्थानीय व्यक्तियों द्वारा किया जाता है।

जो व्यक्ति इन सेंटरों को चलाते हैं उन्हें वीएलई (VLE Full Form –  Village level Entrepreneur) कहा जाता है। एक  वीएलई उस गांव के लोगों के लिए अन्य सरकारी तथा गैर सरकारी संस्थाओं द्वारा दी जाने वाली सुविधाओं को पहुंचाता है और उसके बदले कमीशन प्राप्त करता है।

यह कमीशन उसके द्वारा किए गए काम पर निर्भर करता है। एक वीएलई लगभग दस हज़ार से पचास हज़ार रुपए कमाता है।

सीएससी खोलने के लिए पात्रता Eligibility to Open a Common Service Center in Hindi

उपरोक्त जानकारियों को पढ़कर आपके मन में भी ख्याल आ रहा होगा कि एक सामान्य व्यक्ति कॉमन सर्विस सेंटर के लिए किस प्रकार अप्लाई कर सकता है? इसके लिए नीचे सीएससी एलिजिबिलिटी दी गई है।

  • आवेदक कक्षा 10 या कक्षा 12 उत्तीर्ण होना चाहिए।
  • आवेदक के पास CSC TEC Course होना चाहिए।
  • कम से कम एक वर्किंग कंप्यूटर या लैपटॉप का होना अनिवार्य।
  • कंप्यूटर पेरीफेरल्स में 120 जीबी हार्ड डिस्क, 512 एमबी रैम, यूपीएस, ऑपरेटिंग सिस्टम, प्रिंटर तथा वेब कैमरा, स्कैनर तथा इंटरनेट कनेक्शन अनिवार्य।

सीएससी के लिए जरुरी दस्तावेज Documents Required For CSC Registration

  • Proof of Address / पते का प्रमाण पत्र
  • Proof of Identity / पहचान पत्र
  • Applicant photo / आवेदक का फोटो
  • Canceled copy of cheque/passbook / बैंक खाते का विवरण
  • सेण्टर की Inside and Outside Photo with Geo Tagging
  • Educational Certificate / शैक्षिक योग्यता प्रमाण पत्र
  • CSC TEC Course Certificate

टीईसी कोर्स सर्टिफिकेट क्या है? What is TEC Course Certificate?

टीईसी का फुल फॉर्म टैलीसेंटर एंटरप्रेन्योर कोर्स है जिसे सीएससी अकैडमी द्वारा एक खास तरह से डिजाइन किया गया है। जिसमें कॉमन सर्विस सेंटर को चलाने के लिए सभी जरूरी बातों को शामिल किया गया है।

जैसे की किसी भी आवेदन को किस प्रकार भरना, आवेदक की पहचान करना, पेमेंट लेना तथा कार्य में पूरी तरह से पारदर्शिता बरतना इत्यादि।

टीईसी कोर्स को बनाने का उद्देश्य देश में प्रोफेशनल वीएलई तैयार करना है जो ग्रामीण तथा शहरी विस्तारों में सरकारी योजनाओं के द्वारा लोगों को सहयोग करें तथा स्वयं भी आजीविका प्राप्त करें।

सीएससी को चलाने के लिए टीईसी कोर्स करना अनिवार्य है। टीईसी के लिए आवेदन देने का तरीका निम्नलिखित है।

टीईसी कोर्स सर्टिफिकेट क्या है? What is TEC Course Certificate?

टीईसी कोर्स को ज्वाइन करने के लिए निम्न प्रक्रियाओं को फॉलो करें।

  • सबसे पहले  https://www.cscentrepreneur.in पर जाए
  • तत्पश्चात वेबसाइट पर दिए गए Login With Us वाले लिंक पर क्लिक करे
  • अगर आप एक Vle है तो Login With Digital Seva Portal पर क्लिक करे
  • यदि आप एक आम नागरिक है और Vle बनाना चाहते है तो Login As Guest पर क्लिक करे
  • मांगी गयी सारी जानकारियों को भरें और कोर्स के module पढ़े।
  • कोर्स पूरा होने के बाद फाइनल एग्जाम दे।

सीएससी Tele-center कोर्स को पूरा करने पर आपको एक ऑनलाइन एग्जाम देना होता है। जिसमे सफल होने यानी पास होने पर आपको सी एस सी की तरफ से एक सर्टिफिकेट जारी किया जाता है। 

जो आप एग्जाम पास होने के बाद आप अपने कंप्यूटर से डाउनलोड करे। CSC TEC Final Exam में कुल 50 प्रश्न पूछे जाएंगे! जिसमे पास होने के लिए 50% अंक लाना जरूरी है!

सीएससी (कॉमन सर्विस सेंटर) के लिए आवेदन कैसे करें? How to Apply for CSC in Hindi?

अगर आप कॉमन सर्विस सेंटर के लिए आवेदन करना चाहते हैं तो आपको नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करना पड़ेगा। लेकिन इसके लिए आपके पास TEC सर्टिफिकेट होना जरुरी है।

इन स्टेप्स को लेने से पहले आप टीईसी सर्टिफिकेट नंबर प्राप्त कर लें। जो इस लेख में सीएससी अप्लाई मुद्दों के निचे दिया गया है।

सीएससी (कॉमन सर्विस सेंटर) के लिए आवेदन कैसे करें? How to Apply for CSC in Hindi?

CSC Application निम्न प्रकार से करें-

  • सबसे पहले https://register.csc.gov.in इस वेबसाइट पर जाएं।
  • तत्पश्चात New Vle Registration/ New CSC Registration वाले Link पर Click करे
  • अब दिए गए Box में मांगी गयी जानकारियों को भरे।.
  • इसके बाद Proceed ऑप्शन पर क्लिक करें। अगर आपने ओटीपी वाला ऑप्शन चुना है तो पहले ओटीपी इंटर करें।
  • ओटीपी मिलते ही आपकी सारी जानकारी आधार कार्ड डेटाबेस से वेरीफाई की जाएगी उसके बाद आपको अन्य जानकारी को भरनी पड़ेगी।
  • पूरी जानकारी भरने के बाद आपको Upload the Geo-tagged Image of Center का ऑप्शन दिया जाएगा जहां आपकी सेंटर की फोटो आपको अपलोड करनी पड़ेगी।
  • कुछ दस्तावेज जैसे बैंक पासबुक, कैंसिल चेक, पैन कार्ड, एजुकेशनल क्वालीफिकेशन वगैरह अपलोड करने को कहा जाएगा।
  • सारी जानकारी भरने के बाद अपने फॉर्म को सबमिट करें जिसके बाद आपको ईमेल के जरिए आपके सबमिशन की जानकारी दी जाएगी।
CSC VLE Activation Email
CSC VLE Activation Email

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.