बाल मज़दूरी पर निबंध (बाल श्रम) Essay on Child Labour in Hindi
इस लेख मे हमने (बाल श्रम) बाल मज़दूरी पर निबंध Essay on Child Labour in Hindi हिन्दी मे लिखा है। इसमे हमने बाल मजदूरी का कारण, और रोकने के उपाय बताए हैं।
बाल मज़दूरी पर निबंध Essay on Child Labour in Hindi
बाल मजदूरी को दूर और रोकने के लिए पुरे विश्व भर में मुहीम छिड़ चूका है। बाल मजदूरी किसी भी देश के समाज के लिए एक अभिशाप बन गया है क्योंकि इससें बच्चों का भविष्य खराब होता है। बाल श्रम एक बहुत बड़ा कारण है जिसके कारण आज विश्व में कई देश विकसित नहीं हो पा रहे हैं।
बच्चे ही भविष्य को और बेहतर और नई ऊँचाइयों पर ले कर जायेंगे और यही बच्चे अगर छोटी उम्र में शिक्षा के बजाय लोगों के घर और दुकानों में काम करने लगेंगे तो देश कैसे उन्नत करेगा।
भारतीय कानून के अनुसार 14 वर्ष से कम आयु के बच्चों को किसी भी कारखाने, ऑफ़िस या होटल में काम करवाना क़ानूनन अपराध है। यहाँ तक की भारत में आज भी ज्यादातर जगहों में बाल मजदूरी कराया जा रहा है जिसके कारण बच्चे अशिक्षित रह जा रहे हैं और इस प्रकार मानवाधिकार का उल्लंघन बार-बार हो रहा है।
आज भी कई प्रकार के नए नियम और कानून निकलने पर भी बाल मजदूरी भारत में कई छोटे व्यापार, होटल, साफ़-सफाई, दुकानों में हो रहा है। यह बहुत ही शर्म की बात है क्योंकि बाल मजदूरी के कारण ही समाज में असाक्षरता, बेरोज़गारी और गरीबी को दूर करना और मुश्किल होते जा रहा है।
बाल मजदूरी के कारण Causes of Child Labour in Hindi
अब आईए जानते हैं बाल मजदूरी के मुख्य कारण जिसके कारण इसको बढ़ावा मिल रहा है।
गरीबी के कारण गरीब माता-पिता अपने बच्चों को घर-घर और दुकानों में काम करने के लिए भेजते हैं। इसके कारण न उन्हें स्कूल जाने का समय मिल पाता है और न ही उम्र के अनुसार सही से खान पीना। ऊपर से वह जरूरत से ज्यादा मेहनत करते हैं।
दूकान और छोटे व्यापारी भी बच्चों से काम तो बड़े लोगों के जितना करवाते हैं परन्तु दाम उनसे आधा देते हैं क्योंकि वो बच्चे हैं। इस तरह वे उनका फायदा उठाते हैं।
बच्चे ज्यादा चालाक नहीं होते हैं इसलिए ज्यादा चोरी और ठग का अवसर नहीं मिलता है। व्यापार में उत्पादन लागत कम लगने के लोभ में भी कुछ व्यापारी बच्चों का जीवन बर्बाद कर देते हैं।
बच्चे बिना किसी लोभ के मन लगा कर काम करते हैं परंतु इससे उनका क्या हानी हो रहा है कोई नहीं समझता। वे यह सब अपने परिवार का पेट पालने और कुछ पैसे कमाने के कारण करते हैं।
ऐसा भी देखा गया है कुछ लोग छोटी लड़कियों को काम के बहाने घर बुला कर यौन शोषण भी करते हैं। उम्र कम होने के कारण वह कुछ बोल भी नहीं पाती हैं।
बाल मजदूरी रोकने के उपाय Solutions to Child Labour in Hindi
इसे पूरे विश्व भर से दूर करने के लिए कई प्रकार के मुहिम शुरू किए जा चुके हैं। परंतु उसे साथ-साथ बाल मजदूरी को रोकने के लिए हमें कड़ी कदम उठाने होंगे जिससे हमारा आने वाला भविष्य उज्ज्वल बन सके।
बाल मजदूरी के लिए और ज्यादा मजबूत तथा कड़े कानून बनाने चाहिए जिससे कोई भी बाल मजदूरी करवाने से डरे। उन्हें टीवी और इंटरनेट के माध्यम से समझाना होगा की बाल मज़दूरी कितना ज्यादा गैरकानूनी काम है।
आम नागरिक को भी बाल मजदूरी के विषय में जागरूक होना चाहिए और अपने समाज में होने से रोकना चाहिए। शिक्षित लोगों को अपने गाँव और कस्बों मे बाल मज़दूरी के विषय मे गरीब लोगों को जागरूक करना चाहिए।
गरीब माता-पिता को भी अपने बच्चों की शिक्षा में पूरा ध्यान देना चाहिए क्योंकि अब सर्व शिक्षा अभियान के तहत सरकार मुफ्त शिक्षा, खाना, और कुछ स्कूलों में दवाइयों जैसी चीजों की सुविधाएँ भी प्रदान कर रही है।
कारखानों और दुकानों के लोगों को प्रण लेना चाहिए की वो किसी भी बच्चे से मजदूरी या श्रम नहीं करवाएंगे और काम करवाने वाले लोगों को रोकेंगे।
सरकार को भी कुछ अच्छे नियम शुरू करने चाहिए जिससे गरीबी, बेरोज़गारी को काम किया जा सके। जब तक हमारे देश में इन दो मज़बूरी से भरे सामाजिक समस्याओं को दूर नहीं किया जाएगा बच्चे मज़बूरी मे काम करने के लिए निकलने की कोशिश करते रहेंगे।
बाल मज़दूरी के प्रभाव Effects of Child Labour
एक बच्चे को हर दिन का 100-150 रुपए देकर बाल मजदूरी करवाने के कारण कई प्रकार के हानि होते हैं। इससे यह परिणाम निकलता है कि सबसे पहले तो वह बच्चा अशिक्षित रह जाता है, देश का आने वाला कल और अंधकार की और जायेगा, साथ ही बेरोजगारी और गरीबी और बढ़ेगा। अगर देश का आने वाला कल इतना बुरा होगा तो इसमें हम सभी का घाटा ही तो है।
निष्कर्ष Conclusion
इस लेख मे हमने बच्चों से मजदूरी व काम कराने के सभी नियम, हानी, सुधार के विषय मे जानकारी दिया गया है। आशा करते हैं आपको इस लेख से यह तो जानकारी मिल ही गई है की हम क्यों और कैसे बाल मज़दूरी को दूर करने में अपना हाँथ बटा सकतें हैं।
अगर इस लेख से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं तो कमेन्ट के माध्यम से हमें भेजें। इस (बाल श्रम) बाल मजदूरी पर निबंध Essay on Child Labour in Hindi को पढ़ने के लिए धन्यवाद।
Nice points I just loved it
It was very helpful in my extempore preparation
Thanks a lot
Lokhandwala Andheri West Samarth Vaibhav Ke Samne do bache stol per kaam karte dikh rahe hai agar koi action ho sake to lichi