Google Webmaster Tools से SEO कैसे सुधारें और अपने Website को Google के पहले Page पर कैसे लायें?
क्या आपका Website या Blog, Google Search Engine पर अच्छे से Rank नहीं कर रहा है?
क्या आपके Post के Links सही से Google पर Index नहीं हो पा रहे हैं?
क्या आपको पता है Google Webmaster Tools क्या है?
क्या अपने Blog या Website को आपने Google Webmaster Tools में Add किया है?
अपने Website को Google Webmaster Tools से Connect करना बहुत ही आवश्यक होता है। अखिर ऐसा क्यों ज़रूरी है चलिए जानते हैं।
कई SEO Tools में से Google Webmaster Tools भी बहुत महत्वपूर्ण Tool है। यह Tool खुद Google द्वारा Provide किया गया है जो किसी भी Add किये हुए Website के Complete SEO पर निगरानी रखता है।
Google Webmaster Tools से SEO कैसे सुधारें ?
Google Webmaster Tools क्या है?
इसके नाम Google Webmaster Tools से इसके विषय में Information लेना बहुत ही मुश्किल है। यह टूल मात्र Webmasters के लिए हैं। मैं पहले से ही बता देना चाहता हूँ अगर आप अच्छे Post लिख रहे हैं और आपके Post Google पर सही तरीके से Index हो रहे हैं तो इस Tool का उपयोग करने की आपको कोई आवश्यकता नहीं है।
Google Webmaster Tools में थोड़ी सी गलती आपके Website का Search Appearance ख़राब कर सकता है। Google के bo-ts आपके Website के सभी Post को अपने आप Index कर देता है जब आप उन्हें Publish कर देते हैं।
तो Google Webmaster Tools से करें क्या? जी हाँ , यह बहुत ही Important Question है? चलिए आपको आगे बताते हैं।
Google Webmaster Tools से SEO कैसे सुधारें और Website / Blog को कैसे इस Search Console पर Add करें
Google Webmaster Tools पर अपने Website को Add करने के लिए आपको इस Site पर Sign Up करना पड़ेगा। अगर आप का Google Account है तो आप उससे भी Login कर सकते हैं। Login करने के बाद आपको एक Dashboard दिखेगा वहां पर Add A Property पर Click करें।
किसी भी वेबसाइट को Add करने के बाद आपको उस Site को Verify करना होता है। Verify करने के कुछ अलग-अलग रास्ते Google Webmaster Tools Provide करता है जैसे –
- HTML File को Download करके अपने Site के Root Directory में Upload करने के द्वारा।
- HTML tag को अपने Website के Header पर Put करने के द्वारा।
- या अपने Google Analytics के Account द्वारा Verify करना।
Google Webmaster Tools पर Website या Blog का Ownership Verify होने पर क्या करें?
एक बार जब आपका Website या Blog Google Webmaster Tools में Ownership Verify हो जायेगा आप इसके सभी Tools का इस्तेमाल अच्छे से कर सकेंगे। जैसे ही आपका वेबसाइट Add होगा यह आपके Website के प्रतिदिन के SEO Reports भी आपको Provide करेगा। जैसे –
Search Queries
यह Search Query Section से आप अपने website के सभी Keywords के विषय में जान सकते हैं। इसमें आपको Keywords के Search Pages, CTR, और Website की Average Page Ranking भी आप जान सकते हैं।
Links
दूसरा सबसे Important चीज है आप Google Webmaster Tools में अपने Internal और External Links की पूरी जानकारी ले सकते हैं। ये Links आपके website के लिए Backlinks होते हैं इसीलिए इनका भी सही तरीके से Place होने जरूरी है।
अगर आपको लगता है आपके वेबसाइट को किसी Harmful Website से Link किया गया है तो आप Disavow file को Use कर के आप उस Harmful Link को Block भी कर सकते हैं।
Crawl Errors
Google का Bo-t आपके Website को हमेशा Search Engine पर Crawl करता रहता है। ऐसे में हो सकता है कुछ Reasons से आपके Website के Links Crawling करते समय कुछ गलतियां हो रही हों तो उस समय Google Webmaster Tools उन Errors के विषय में आपको जानकारी Provide करता है।
Keywords
यह Search Query के जैसा ही होता है पर इस Option में आपको Add किये हुए Website के सभी Keywords के विषय में पता चल सकता है।
Sitemaps
यह एक और महत्वपूर्ण Section है जो आप Dashboard से Use कर सकते हैं। यहाँ पर आप अपने वेबसाइट के सभी Sitemap देख सकते हैं। अगर आपने अभी कर Sitemap Add नहीं किया तो Webmaster tools में जा कर अपना Sitemap ज़रूर Add करें।
Google Webmaster tools के Dashboard पर और भी कई चीजो के विषय में Details ले सकते हैं जैसे – Search Appearnce, Search Traffic, AMP Optimization, International Targeting, Blocked Resources, Robo-t.txt Tester, और कई अन्य Security Issues.
बहुत ही अच्छा post है, share करने के लिए धन्यवाद। 🙂 🙂
thanks
बहुत ही अच्छा post है, share करने के लिए धन्यवाद।
Webmaster mai click 4 January se sage ke show hone band ho Gaye h,please help kijiye,971 click se sage yani 4 January take hi h,
Please bataaye
sir webmaster console tool ki madad se hum aur kya kya kar skten hai ?
Google > Index Status > blocked by bots 4
likha aa rha h kya krun ?
दोबारा अपने Site को Search Console पर Add करें। इसका मतलब होता है आपके Site को Google के Bots Block कर रहे हैं।
Nice Post Thanks for sharing
Well Post Thanks for sharing
I like the way you written the post. Thanks!
Blocked Resource Page 96 Bta Rhe He Inko Kese Hatau
Achanak hi click kam hone lage to kya krna chahiye???
Hamne site jo old thi usme se PHP me convert ki to uska koi effect hua h kya???