GoogleWebLight क्या है और इससे कैसे दूर करें Slow Internet Problem?
क्या आप जानते हैं GoogleWebLight क्या है? क्या आप Slow Internet के उपयोग से परेशान हैं और क्या आप अपने इन्टरनेट के Speed को मुफ्त में चार गुना बढ़ाना चाहते हैं ? क्या आप जानते हैं GoogleWebLight की मदद से आप अपने Mobile और PC इन्टरनेट Speed को 4-5X बढ़ा सकते हैं? क्या आपके यहाँ 3G की सुविधा नहीं है परन्तु आप 3G की Browsing Speed 2G में पाना चाहते हैं?
अगर हाँ तो इस Tips को सही तरीके से समझें और अपने Smartphone और Computer के Browser में इसका उपयोग करें और इन्टरनेट के Speed को साधारण स्पीड से 4X चार गुना ज्यादा बढायें।
GoogleWebLight क्या है और इससे कैसे दूर करें Slow Internet Problem?
GoogleWebLight क्या है चलिए इसको पहले समझते हैं। GoogleWebLight दुनिया की सबसे बड़ी Online Company और Search Engine द्वारा एक पहल है जिसके द्वारा यह आपको हर वेबसाइट को लाइट रूप से दिखाता है।
आप जिस किसी भी वेबसाइट को GoogleWebLight पर देखते हैं वह उस वेबसाइट का Lite रूप होता है जो देखने और पढने के लिए बहुत सुन्दर और साफ़ सुथरा होता है और 4 गुना ज्यादा Speed से भी खुल जाता है। इसको खासकर भारत जैसे देखो के लिए बनाया गया है जहाँ ब्रॉडबैंड इन्टरनेट(Broadband Internet) या तेज इन्टरनेट की सुविधाएँ सभी जगह मौजूद नहीं है।
इन्टरनेट पर गूगल(Google) की इस सेवा के द्वारा आप किसी भी वेबसाइट को Test तथा बहुत ही तेजी से देख (Browse) सकते हैं। यह सेवा खासकर एंड्राइड(Android) के मोबाइल फ़ोन के लिए बनाया गया है और बहुत से नए Smartphone में इसे Inbuilt तरीके से भी Browser के Home पेज पर दिया गया है।
आप GoogleWebLight की इस सेवा को अपने कंप्यूटर के वेब ब्राउज़र (Web Browser) पर भी उपयोग कर सकते हैं। निचे दिए गए लिंक को कॉपी(Copy) कर के अपने Mobile Phone और Computerके वेब ब्राउज़र पर देखें।
https://googleweblight.com/?lite_url=https://www.yourwebsite.com”]
https://www.yourwebsite.com की जगह आप अपने वेबसाइट का लिंक डालें और अपने वेब ब्राउज़र पर देखें। इससे अच्छे से समझने के लिए निचे हमने अपने वेबसाइट 1hindi.com का Light Version का एक PC Screenshot दिया है।
GoogleWebLight की मदद से अपने इन्टरनेट Data Charge को 80 % तक बचाएं?
GoogleWebLight हर किसी बड़े से बड़े वेबसाइट को Lite बना कर वेबसाइट के Data Size को छोटा कर देता है जिसके कारण आपके Internet Pack का data भी 80% तक ज़रूर बचता है।
GoogleWebLight की मदद से इन्टरनेट को 4 गुना ज्यादा तेजी से Surf करें तथा 90% तक अपना समय बचाएं?
आज के दिन में समय का सबसे ज्यादा मूल्य है और GoogleWebLight इस काम में बहुत ही मददगार साबित हुआ है। इसके 4 गुना ज्यादा Speed Browse करने के कारण इससे 90% तक समय बचता है।
GoogleWebLight की Browsing Speed को देखने के लिए किया गया Test विडियो नीचे आप देख सकते हैं
इस विडियो में आप देख सकते हैं 2G Speed पर GoogleWebLight पर हमारी वेबसाइट Browse करने में कितना कम समय लगता है जब की वही Original वेबसाइट Load लेने में अधिक समय लेता है।
हमें लगता है गूगल की इस पहल से slow internet कनेक्शन यानि की 2G सेवा वाले स्थानों के इन्टरनेट उपयोगकर्ताओं को इन्टरनेट का उपयोग करने में आसानी होगी, बढ़ावा मिलेगा और उपयोगकर्ताओं में एक नया मोटिवेशन जगायेगा।
दोस्तों, अगर आपको हमारा यह पोस्ट उपयोगी लगा हो या यह जानकारी लाभदायक लगा हो तो कमेंट करना ना भूलें ! धन्यवाद …