जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं संदेश हिन्दी में Happy Birthday SMS in Hindi

यहाँ पर आप जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं संदेश हिन्दी में (Happy Birthday SMS in Hindi) जान सकते हैं। इन शायरी और बधाई संदेशों को आप अपने सोशल मीडिया जैसे WhatsApp, Facebook, Sharechat, Instagram पर भी शेयर कर सकते हैं।

जन्म दिवस पर हर कोई चाहता है कि उसे उसके चाहने वाले जन्मदिन की अनंत शुभकामनायें किसी भी बेहतर तरीके से दें। इन ढेरो जन्मदिन की बधाई सन्देश, मेसेज और सुन्दर शायरियों को आप अपने बेटे-बेटी, भतीजे, दोस्त, माता-पिता, बॉयफ्रेंड-गर्लफ्रेंड, नेता तक पहुंचा कर उन्हें ख़ुशी दे सकते हैं।

ऐसे जन्मदिन की बधाई सन्देश पा कर वे बहुत खुश होंगे। तो आईये जानते हैं वो कौन से बेहतरीन जन्म दिवस हार्दिक शुभकामनाएं संदेश और जन्म दिन की पिक्चरस हैं। इन कोट्स को आप अपने चहेतों को आदरणीय को जन्मदिन की बधाई देते हुए भेज सकते हैं…

माँ के लिए जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं संदेश हिन्दी में Happy Birthday SMS, Shayari for Mother in Hindi

जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं संदेश हिन्दी में Happy Birthday SMS in Hindi
जन्मदिन की बधाई सन्देश photo

1. हो पूरी दिल की हर ख्वाहिश आपकी,
और मिले खुशियों का जहां आपको,
जब कभी आप माँगे आसमान का एक तारा,
तो भगवान दे दे सारा आसमाँ आपको।
जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं

2. जन्नत लगती है दुनिया माँ,
जब तेरी गोद में सोता हूं,।
प्यार तुझसे इतना है माँ,
नाप नहीं मैं सकता हूं,
तू ही मेरा सब कुछ है माँ,
जन्मदिन की ढेर सारी शुभकामनाएं

3. ऊपर जिसका अंत नहीं,
उसे ब्रह्माँड कहते हैं,
जिसकी ममता का कोई मोल नहीं,
उसे उसे माँ कहते हैं,
जन्म दिन पर उस माँ को शत-शत नमन करते हैं।
– जन्मदिवस की हार्दिक शुभकामनाएं

ऊपर जिसका अंत नहीं,
उसे ब्रह्माँड कहते हैं,
जिसकी ममता का कोई मोल नहीं,
उसे उसे माँ कहते हैं,
जन्म दिन पर उस माँ को शत-शत नमन करते हैं।
- जन्मदिवस की हार्दिक शुभकामनाएं

4. माँ हो तुम सबसे प्यारी,
तुम रखती हो दिन-रात ख्याल हमारी,
बातें सुनती हो तुम हमारी सारी,
हैप्पी बर्थडे माँ हम कहते हैं बारी-बारी।

5. आप केवल एक ही व्यक्ति हो,
जिसने मुझे रोने के लिए करना है दिया,
हंसी मज़ाक करना सिखाया,
अब मैं भी इस लायक हूं कि आपको यह सब दूं,
जन्मदिन मुबारक हो माँ

6. माँ तू जन्नत का फुल है,
तू बच्चों का पहला स्कूल है,
दूना की दूसरी हर मोहब्बत फ़िज़ूल है,
तेरा गुस्सा और प्यार सब कुबूल है,
हमारी तरफ से आपको जन्मदिवस की हार्दिक शुभकामनाएं।

दिल छु लेने वाले जन्मदिन की बधाई सन्देश Heart touching Happy Birthday Messages and Shayari in Hindi

	
जन्मदिन की बधाई सन्देशHappy Birthday SMS in Hindi
Happy birthday shayari status picture

1. मेरी छोटी सी ख़ुशी के लिए,
सब कुछ सह जाते हो पापा,
पूरी करते हो मेरी हर इच्छा,
तुमसे ना है कोई अच्छा,
आपको जन्मदिन मुबारक देता है,
आपका यह बच्चा।

2. हमारे लिए कितना काम करते हो पापा,
दिन रात कितना कष्ट उठाते हो प्यारे पापा,
परिवार से कितना प्यार करते हो पापा,
सब मिल कर कहते हैं हम आपको – हैप्पी बर्थडे पापा

3. ऊँगली पकड़ कर चलना सिखाया हमको,
अपनी नींद दे कर चैन से सुलाया हमको,
अपने आंसू छुपा कर हंसाया हमको,
कैसे याद ना रहेगा ऐसे पापा का जन्मदिन हमको,
जन्मदिन की ढेर सारी शुभकामनाएं

4. जो भूले न भुला सके प्यार,
वो है मेरे प्यारे पापा का प्यार,
दिल में जिसके मैं हूँ, वो है मेरा सारा संसार।
पापा जन्मदिन पर हैप्पी बर्थडे और ढेर सारा प्यार।

जो भूले न भुला सके प्यार,
वो है मेरे प्यारे पापा का प्यार,
दिल में जिसके मैं हूँ, वो है मेरा सारा संसार।
पापा जन्मदिन पर हैप्पी बर्थडे और ढेर सारा प्यार।

5. फूल कभी दोबारा नहीं खिलते,
जन्म कभी दोबारा नहीं मिलते,
मिलते हैं लोग हजारों मगर,
माँ पाप आपसे कोई नहीं मिलते।
जन्मदिवस की हार्दिक शुभकामनाएं पापा।

रिश्तेदारों और बॉयफ्रेंड-गर्लफ्रेंड के लिए जन्मदिन शुभकामना संदेश Happy Birthday Quotes and Messages for Others in Hindi

	
हैप्पी बर्थडे, जन्मदिवस की हार्दिक शुभकामनाएं
Hindi meh janmdeen ki hardik subhkamnaye

1. उगता हुआ सूरज दुआ दे आपको,
खिलता हुआ फूल खुशबु दे आपको,
मैं तो कुछ दे नहीं सकता, देने वाला लंबी उम्र दे आपको !
जन्मदिन की ढेर सारी शुभकामनाएं

2. मुस्कान आपके होठों से कभी जाए ना,
आँसू आपकी पलकों पर कभी आए ना,
पूरा हो आपका हर ख़्वाब हमेशा,
जो पूरा ना हो सके वह ख़्वाब कभी आए ना। – हैप्पी बर्थडे

3. दोस्तों की दास्तान जब वक्त सुनता है,
तो हमें भी कोई दोस्त याद आता है,
भूल जाते हैं हम जिंदगी के गम को,
जब आपके साथ बिताया वक़्त याद आता है,
जन्मदिन की बधाई हो।

4. एक दुआ मांगते हैं हम अपने भगवान से,
चाहते हैं आपकी ख़ुशी पूरे ईमान से,
सब हसरतें पूरी हो आपकी,
और आप मुस्कुराए दिलो जान से।
जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं।

5. हर राह आसान हो,
हर राह पर खुशियां हो,
हर दिन खूबसूरत हो,
ऐसा ही पूरा जीवन हो,
यही हर दिन मेरी दुआ है,
ऐसा ही तुम्हारा हर जन्मदिन हो। – हैप्पी बर्थडे

हर राह आसान हो,
हर राह पर खुशियां हो,
हर दिन खूबसूरत हो,
ऐसा ही पूरा जीवन हो,
यही हर दिन मेरी दुआ है,
ऐसा ही तुम्हारा हर जन्मदिन हो। - हैप्पी बर्थडे

6. हर लम्हा आपके होठों पर मुस्कराहट रहें,
हर गम से आप अनजान रहें,
जिसके साथ महक उठे आपकी जिंदगी,
हमेशा आपके पास वह इंसान रहे।
जन्मदिवस की हार्दिक शुभकामनाएं।

7. उस दिन खुदा ने भी जश्न मनाया होगा,
जिस दिन आपको अपने हाथों से बनाया होगा,
पर उसने भी बहाए होंगे आंसू,
जिस दिन आपको यहां भेज कर,
खुद को अकेला पाया होगा।
ए वेरी वेरी हैप्पी बर्थडे टू यू…

8. जन्मदिन है आपका सोचता हूं उपहार क्या दूं,
सोचता हूं इस वर्ष नया खिताब क्या दूं,
गुलाब से बढ़कर कोई फूल होता तो देता ज़रूर,
मगर जो खुद गुलाब है उसे गुलाब भी क्या दूं।
जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं

9. स्वर्ग लोक से इंद्रदेव,
वैकुंठ से विष्णु जी,
कैलाश से महादेव,
ब्रह्मलोक से ब्रह्मा जी,
और पृथ्वी-लोक से “अपना नाम लिखें”
आपको जन्मदिन की ढेर सारी शुभकामनाएं देते हैं।

10. मुस्कुराती रहे यह जिंदगी तुम्हारी,
यह दुआ है हर पल खुदा से हमारी,
फूलों से सजी हो हर राह तुम्हारी,
जिस से महके हर सुबह शाम तुम्हारी
हैप्पी बर्थडे टू यू।

11. दुआ है कि हर कदम पर आपकी कामयाबी हो,
हर सफलता पर आपका नाम हो,
किसी मुश्किल में आप हार ना माने,
हमारी दुआ हर दम आपके साथ हो।

12. आसमान की बुलंदियों पर नाम हो आपका,
चांद की धरती पर मुकाम हो आपका,
हम तो रहते है छोटी सी दुनिया में,
पर खुदा करे सारा जहां हो आपका,
मेरे दोस्त, जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं

13. हम आपके जन्मदिन पर देते हैं यह दुआ,
हम और तुम मिलकर, होंगे कभी ना जुदा,
जीवन भर साथ देंगे अपना यह है वादा,
तुझ पर अपनी जान भी देंगे, अपना यह है पक्का इरादा,
जन्मदिन मुबारक हो।

हम आपके जन्मदिन पर देते हैं यह दुआ,
हम और तुम मिलकर, होंगे कभी ना जुदा,
जीवन भर साथ देंगे अपना यह है वादा,
तुझ पर अपनी जान भी देंगे, अपना यह है पक्का इरादा,
जन्मदिन मुबारक हो।

14. आपके सारे गम खुशियों में बदल दो,
अपने सारे राज़ आपके सामने बयां कर दूं,
कोई भी मुझसे पहले न विश करें,
इसलिए एक दिन पहले ही,
जन्मदिन मुबारक कह दूं,
जन्मदिन की ढेर सारी शुभकामनाएं

आशा करते हैं आपको यह जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं संदेश हिन्दी में (Happy Birthday SMS in Hindi) अच्छे लगे होंगे। इन हैप्पी बर्थडे मैसेज को अपने चाहने वालों और दोस्तों को भेजें और उन्हें सप्राइज़ और खास महसूस कराएं।

3 thoughts on “जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं संदेश हिन्दी में Happy Birthday SMS in Hindi”

  1. मरम्मत चल रही है ज़िन्दगी की जनाब,
    उठेंगे जल्द ही बड़ा तूफान लेकर…!!

    Reply

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.