अपना परिचय कैसे दें? Best Tips: How to Introduce Yourself in Hindi?

इस पोस्ट मे जानें – अपना परिचय कैसे दें? Best Tips: How to Introduce Yourself in Hindi? इसमे हमने , किसी से मिलने पर, इंटरव्यू के दौरान, और भाषण देते समय अपना परिचय कैसे देते हैं इसके विषय मे पूरी जानकारी हमने दी है?

क्या आप जानते हैं किसी को भी अपने परिचय देने का एक सही तरीका होता है?
इंटरव्यू मे अपना परिचय देने का सही तरीका क्या होता है?
क्या भाषण के शुरुआत मे भी अपना परिचय देने का एक सही ढंग होना चाहिए?

परिचय Introduction

किसी से भी बात करते समय, इंटरव्यू या भाषण मैं हमारा पहला इंप्रेशन सब कुछ बयां कर देता है। इसलिए किसी भी इंटरव्यू पर जाने से पहले अपना परिचय देने के लिए अच्छी तैयारी करना बहुत ही आवश्यक है। आपको पहले कुछ लाइनें क्या बोलना है? किस तरीके से बोलना है?

इसके विषय में आपको जानना ज़रुरी होता है। उन शुरुआत के कुछ लाइनों से ही आपका प्रदर्शन अच्छा होता है या तो बुरा। यहां तक की कुछ इंटरव्यूअर तो शुरुआत के दो तीन लाइन सुनते ही वापस भेज देते हैं या तो अच्छा लगने पर चुन लेते हैं।

[amazon bestseller=”communication books in hindi” items=”2″]

परिचय देने के मुख्य दो प्रकार Types of Introduction

  1. औपचारिक परिचय Formal Introduction (जैसे- भाषण देते समय, इंटरव्यू मे, ऑफिशियल ईमेल लिखते समय)
  2. अनौपचारिक परिचय Informal Introduction (जैसे- स्कूल और कॉलेज के दोस्तों को, किसी रिश्तेदार को, या कहीं किसी व्यक्ति से मिलने पर परिचय देना)

आईए जानते हैं – अलग-अलग परिस्थिति मे अपना परिचय कैसे दें? How to introduce yourself in different situation in Hindi?…

अपना परिचय कैसे दें? (बातचीत के दौरान, इंटरव्यू मे, और भाषण के शुरुआत मे)

1. साधारण बातचीत मे अपना परिचय कैसे देते हैं?

अगर सही मायने मे देखा जाए तो यह पक्का बताना मुश्किल है कि आप साधारण बातचीत मे अपना परिचय कैसे दे सकते हैं? लेकिन अगर आप नीचे दिए हुए वाक्यों को प्रैक्टिस करते हैं तो आपका परिचय देने का तरीका कई हद तक बेहतर हो सकता है।

मिलते ही ज्यादातर व्यक्ति पूछते हैं – आप कैसे हैं? ऐसे मे आप जवाब मे कह सकते हैं (How are you?) –

  • में अच्छा हूँ, आप बताइए कैसे हैं?
  • में ठीक हूँ, अपना हाल बताइए?
  • I am fine, thank you. How are you?

dbf1ffजब कोई आपसे पूछे – आपका नाम क्या है? तो अपना बताने के साथ-साथ आप सामने वाले व्यक्ति से उसका नाम भी पूछ सकते हैं। (What’s your name?)

  • मेरा नाम किरण है, आप नाम क्या है?
  • My name is Kiran. What’s your name?

जब सवाल हो आप कहा के रहने वाले हो? या आप कहाँ से हो? (Where you from?)

  • में भारत का रहने वाला हूँ।
  • में भारत से हूँ।
  • I am (I’m) from India.

जब कोई पूछे आप कहाँ रहते हो? (Where you live?)

  • में मुंबई मे रहता हूँ।
  • में भारत के मुंबई शहर मे रहता हूँ।
  • I live in Mumbai.

आप क्या करते हो? या आप क्या काम करते हो? (What you do?)

  • में एक विद्यार्थी हूँ और अभी __________कॉलेज मे पढ़ता हूँ।
  • में एक वेब डिज़ाइनर हूँ।
  • में एक मार्केटिंग कंपनी मे काम करता हूँ।
  • I am a Web designer.
  • I work in a marketing company.

अपना उम्र कैसे बताएं? (How old are you?)

  • में 29 साल का हूँ।
  • I am 29 years old.

अपने शौक के बारे मे बताएं (What are your hobbies?)

  • मुझे पेंटिंग का बहुत शौक है।
  • मुझे किताबें पढ़ना बहुत अच्छा लगता है।
  • One of my hobbies is reading/painting.

जाते समय आप उन्हें मिलने की खुशी जाहिर कर सकते हैं (When leaving tell them how you feel after meeting them/him)

  • आपसे मिलकर अच्छा लगा।
  • आपसे मिलकर खुशी हुई।
  • It’s nice to meet you.

2 . इंटरव्यू मे अपना परिचय देना का सही तरीका

इंटरव्यू के रीसेप्शन पर अपना परिचय कैसे दें?

जब आप इंटरव्यू के स्थान पर पहुंचेंगे तो सबसे पहले वहां रिसेप्शन पर अपना नाम और आप क्यों आए हैं उसके बारे में आपको पूछा जाएगा। वो आपको कई तरीके से पूछ सकते हैं जैसे –

जी में आपकी/आपका क्या मदद कर सकती/सकता हूँ?
आप यहाँ किससे मिलने आए हैं?

तब आप उदाहरण के लिए जवाब मे कह सकते हैं –

  • English – Hello / Hi, My name is Mr./Mrs ________,and I have an interview scheduled with Mr./Mrs___________Interviewer’s name at _________.
  • हिन्दी में – हेलो, मेरा नाम __________है,  मेरा एक इंटरव्यू है __________________जी के साथ सुबह 10.30 बजे।

इंटरव्यूअर से मिलने पर अपना परिचय कैसे दें?

कुछ देर बाद आपको इंटरव्यूअर से इंटरव्यू के लिए मिलना होगा। यह सबसे जरूरी समय होता है जब आपको अपने बातचीत और चाल ढाल का बहुत ध्यान देना होता है। आहात आप इंटरव्यू के टिप्स पढ़ना चाहते हैं तो नीचे दिए हुए लिंक को पढ़ें –

पढ़ें: बेस्ट 20 इंटरव्यू टिप्स

सबसे पहले याद रखें कि इंटरव्यूअर कभी भी आप से पहले हाथ नहीं मिलाते हैं इसलिए आपको स्वयं ही अपना हाथ आगे बढ़ाकर हाथ मिलाना होता है। यह वहां लागु होता है जहां इंटरव्यूअर आपके सामने बैठ कर आपका इंटरव्यू लेते है।

परंतु कुछ जगहों पर आपको प्रेजेंटेशन देना पड़ता है, वैसे जगहों पर आप खड़े होकर सभी लोगों को – हैलो एव्रीवन (Hello Everyone) बोल सकते हैं। सबको हेलो कहने के बाद अपने विषय में उन्हें कुछ बताएं। जैसे –

English – Hello / Hi , My name is _____________. It’s pleasure to meet you. (smile)
हिन्दी में – हैलो, मेरा नाम _____________है। आपसे मिलकर खुशी हुई. (मुस्कुराते हुए कहें)

एसा कहते समय इंटरव्यूअर की आंखों में देख कर बात करें। इंटरव्यूअर से बात करते समय कॉन्फिडेंट रहे और बिलकुल ना घबराएं। अगर आपके हाथों में बहुत पसीना आता है तो इंटरव्यू में जाने से पहले अपने हाथों को अच्छे से साबुन से धो कर जाएं

पढ़ें: कॉन्फिडेंट रहने के लिए बेहतरीन टिप्स?

अपना परिचय छोटा रखें

अपना परिचय छोटा रखें और अपने क्वालिटीज़, नौकरी का एक्सपीरियेंस और रुचियों के बारे में बताएं और मुद्दे पर रहें। कुछ भी जवाब देने से पहले नौकरी के अनुसार सोच कर जवाब दें। एक इंटरव्यूअर के नज़रिए से सोच कर देखें और हर जवाब को देने से पहले थोड़ा सा सोचें क्योंकि आपका हर एक जवाब उस समय में बहुत महत्वपूर्ण होता है।

आपको अपने विषय में कुछ इस प्रकार से बताना होगा कि इंटरव्यू लेने वाला व्यक्ति ध्यान से सुने या उससे अच्छा लगे। अगर आप डरते हुए या बोरिंग तरीके से अपना परिचय देंगे तो कोई भी आपके विषय में नहीं सुनेगा। बोलते समय अपने चेहरे पर एक अच्छी छोटी मुस्कान दें और बिना किसी झिजक के बात करें।

इंटरव्यू मे पूछे जाने वाले कुछ मुख्य सवाल

लगभग सभी इंटरव्यू में स्वयं के परिचय के साथ-साथ और कई प्रकार के प्रश्न पूछे जाते हैं जिनके विषय में पहले से ही तैयारी करना बहुत ही आवश्यक होता है। उदाहरण के लिए ऐसे कुछ सवाल हैं-

  • आपकी सबसे बड़ी कमज़ोरी क्या है?
  • आपकी सबसे बड़ी ताकत क्या है?
  • इन आने वाले 4-5 सालों में आप स्वयं को किस ऊंचाई पर देखते हैं?
  • आपको क्यों लगता है कि हमें आपको नौकरी देना चाहिए / आपने दुसरे लोगों में से क्या खास है जिसके बिनाह पर आपको हम नौकरी दें?
  • आपको इस नौकरी की ज़रुरत क्यों है?
  • आपको कैसी नौकरी की तलाश है?
  • आपने अपने पुराने नौकरी को क्यों छोड़ा?
  • आपको कैसे वातावरण में काम करना पसंद है?
  • क्या आपने लीडरशिप क्वालिटी है अगर आपको लगता है की है तो आप अपने ग्रुप / टीम मेम्बर्स को कैसे मैनेज करते हैं?
  • अगर हम आपको नौकरी देते हैं तो पहले 3-4 महीने में हमें आपसे क्या उम्मीद रखना चाहिए?
  • ऑफ़िस के काम के बाद आपको किन चीजों में इंटरेस्ट है या काम करना पसंद है?
  • इससे पहली नौकरी में आपका वेतन कितना था?
  • 2-3 महीने में आप कंपनी को क्या-क्या दे सकते हैं?
  • इस वर्ष कंपनी के सर्वोच्च प्राथमिकता वाले लक्ष्य क्या हैं और आपकी भूमिका इसमें कैसे काम आएगी?

पढ़ें: बेस्ट करिअर टिप्स हिन्दी मे

3. भाषण के शुरुवात मे अपना परिचय कैसे दें?

जिस प्रकार इंटरव्यू के शुरुआत में ही कुछ बोलते ही पता चल जाता है की व्यक्ति का आत्मविश्वास कैसा है उसी प्रकार किसी भी भाषण ले पहले के कुछ लाइनों में ही पता चल जाता है की आपका भाषण / स्पीच कितना ज़बरदस्त होने जा रहा है। इसलिए भाषण के शुरुआत मे अपना परिचय बेहतरीन तारीके से दें –

तो चलिए जानते हैं भाषण शुरू करने से पहले अपना परिचय देने के उदाहरण:

  • नमस्कार दर्शकगण / दोस्तों / अध्यापक गण मेरा नाम ___________है और मुझे आज _________विषय पर आपके समक्ष भाषण देने का मौका दिया गया है।
  • सुप्रभात दर्शकगण / दोस्तों / अध्यापक गण मेरा नाम ___________है। आज हम सब यहाँ बहुत ही मुख्य विषय________पर चर्चा करने के लिए यहाँ एकत्रित हुए हैं।
  • आपक सभी को मेरा प्रणाम। आज हम एक बहुत ही मुख्य प्रश्न ________के ऊपर चर्चा करने के लिए यहाँ इस एक साथ एकत्र हुए हैं।

निष्कर्ष Conclusion

इस ज्ञानवर्धक अनुच्छेद में हमने अपना परिचय देने के तरीकों का एक उदाहरण पेश किया है। हो सकता है आपके परिस्थिति मे कुछ अलग और अन्य सवाल हों पर इन ऊपर दिए हुए टिप्स की मदद से आप सच मे एक बेहतरीन परिचय दे सकते हैं।

आशा करते हैं आपको इस पोस्ट अपना परिचय कैसे दें? (Best Tips: How to Introduce Yourself in Hindi?) मदद मिली होगी। अगर आपको यह पोस्ट अच्छा लगा तो अपने सोशल मीडिया पर शेयर करना ना भूले।

25 thoughts on “अपना परिचय कैसे दें? Best Tips: How to Introduce Yourself in Hindi?”

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.