पेटीएम एप्प का उपयोग कैसे करें? How to use PAYTM App Details in Hindi
जानना चाहते हैं Paytm App क्या है और इसका Use कैसे करें?
क्या आप Paytm से Cashless Transaction करना चाहते हैं?
क्या आप Paytm App की पूरी Details लेना चाहते हैं?
क्या आप जानना चाहते हैं कि Paytm App पर New Account कैसे Open करते हैं?
यदि हाँ, तो यह Post आपकी बहुत Help करने वाला है। साथ ही Paytm App के सभी Features के विषय में भी सभी जानकारी हमने इस Post में दिया है।
चलिए दोस्तों आज हम आपको बताते हैं Paytm Application क्या है और आप कैसे इसकी मदद से Online Wallet रख सकते है, Recharge और Shopping कर सकते हैं, Movie, Flight, Train Tickets, ले सकते हैं और बहुत सारे Bills जैसे बिजली, DTH, Metro, Broadband और Insurance का भुगतान भी कर सकते हैं।
पेटीएम एप्प का उपयोग कैसे करें? How to use PAYTM App Details in Hindi
Paytm App क्या है?
Paytm एक Company है जो अपने Website और App के ज़रिये लोगों को कई Service के लिए Cashless Transaction करने की सुविधा प्रदान करता है। Paytm कंपनी के Android या Iphone Application को Paytm App कहते हैं।
इस Website या Company को साल 2010 में विजय शेखर शर्मा ने शुरू किया था। शुरुवात में Paytm का इस्तेमाल लोग Online Recharge करने के लिए किया जाता था पर आज के दिन में यह उनसे कई ज्यादा सुविधा प्रदान करता है। सबसे बड़ी बात तो यह है की Paytm आज के भारत के सबसे बड़े Trusted Shopping Websites मैं से एक हैं।
पढ़ें: आरोग्य सेतु एप क्या है? (पूरी जानकारी)
Paytm App कैसे Download करें?
Paytm App सभी Smartphones के App Marketplace में उपलब्ध है। नीचे दिए हुए Links से अपने Smarphone के OS अनुसार Paytm App Download करें –
Paytm App पर फ़िलहाल नीचे दी गयी Services उपलब्ध है या फिर हम इन्हें Paytm के फायदे भी कह सकते हैं –
- आप एक Paytm पर Registered Mobile Number से दुसरे Paytm Registered Mobile Number पर पैसे भेज सकते हैं।
- Receive किये हुए पैसों को आप अपने Bank Account में Withdraw भी कर सकते हैं।
- आप आसानी से अपने मोबाइल फ़ोन, Dish में रिचार्ज कर सकते हैं, रेलवे या फ्लाइट टिकट बुक कर सकते हैं या आप मेट्रो, बिजली का बिल, ब्रॉडबैंड इत्यादि का बिल भी भुगतान कर सकते हैं।
- Paytm पर आपको बहुत सारे Shopping Discount भी मिलते हैं।
Paytm App पर New Account कैसे Create करें?
सबसे पहले मैं आपको बताना चाहता हूँ Paytm App को उपयोग करने के लिए एक Active Internet Connection की आवश्यकता होती है। उसके बाद आपको एक Active Mobile Number की आवश्यकता होती है। चलिए Step by Step समझते हैं –
- सबसे पहले अपने Paytm App में Profile पर जाकर Login to Paytm पर Click करें।
- उसके बाद आपको Paytm App का Login Page दिखेगा। जैसे की आप नए User हैं Sign Up पर Click करें।
- उसके बाद आपको एक दूसरा Sign Up to Paytm Tab दिखेगा अगर आपका Facebook या Google+ Account है तो जल्दी से Sign Up कर सकते हैं। अगर आपके पास Facebook या Google+ Account नहीं तो Sign Up Form को Fill Up करें।
- उसके बाद आपके Put किये हुए Mobile Number पर एक OTP(One Time Password) Receive होगा उसे Enter OTP Page पर Put कर दें। Verification Successful होने के बाद आपका Account Login हो जायेगा।
- किसी भी Online Transaction को जल्द से जल्द पूरा करने के लिए सबसे जरूरी है Wallet में पैसे भर कर रखना इसीलिए सबसे पहले अपने Patym Wallet मैं सबसे पहले Money Add करें।
Paytm App में Add Money के द्वारा Wallet में पैसे कैसे भरें?
- Paytm App के Homepage पर आपको Add Money दिखा हुआ मिलेगा। उस पर Click करें।
- उसके बाद आपको एक नया Page दिखेगा जिसमें लिखा होगा Paytm Balance Amount. आप जितना भी Money अपने Wallet में डालना चाहते हैं उतना Amount लिख कर Done करें और Add Money Button पर Click करें।
- उसके बाद आपको Complete Payment पेज दिखेगा जहाँ आपको Mode of Payment जैसे Debit Card, Credit Card और Net-banking की आवश्यकता होती है।
Paytm App में Money Transfer कैसे करें?
Paytm App में आप किसी भी अन्य Paytm Registered User को भेज सकते हैं। Money Transfer के लिए आपके Wallet में मौजूद पैसों को आप भेज सकते हैं। अगर आपके Wallet में पैसे नहीं हैं तो पहले Add Money के द्वारा पैसे डालें।
पैसे Transfer करने के मुख्य 3 तरीके Paytm App में मौजूद हैं –

Scan Code
आप जिस किसी को भी पैसे भेजना चाहते हैं उसके Code को Scan करके पैसे भेज सकते हैं। यह सुविशा ज्यादातर दुकानों में आज कल लगाये जा रहे हैं जहाँ आपको इस प्रकार के Paytm Code दिख जायेंगे। Scan करते ही उनका नाम आपके App में दिखेगा। Confirm होने के बाद आप पैसे Transfer कर सकते हैं।
Mobile Number
इस Mobile Number के Option से भी आप पैसे Transfer कर सकते हैं। Mobile Number Tab पर Click करने के बाद आपको एक Page दिखेगा जहाँ आपको Amount Receiver का Mobile Phone No., Amount और पैसे भेजने का कारण Put करना है और Send Money के Button पर Click करना है।
उसके बाद आपको Confirm होने के लिए Receiver User का नाम दिखेगा। Confirm करने के बाद आप उस User को उसी समय Money Transfer कर सकते हैं।
Show Code
इस Option में आपका Paytm App एक OTP Code और Bar Code Generate करता है जिसे आपको Money Receive करने वाले व्यक्ति को देना होता है। अगर Receiver उस Code को Scan करता है या OTP को अपने App में Put करके भी पैसे Receive कर सकता है।
Paytm App में Receive किये हुए Money को कैसे अपने Bank Account में Withdraw करें?
Paytm App में नीचे दिए हुए Steps से Received Money को अपने किसी भी Bank Account में Withdraw करें –
- सबसे पहले अपने Paytm App के Passbook Page या Tab पर जाएँ।
- वहां आपको Available Balance दिख जायेगा। उसी के नीचे लिखा होगा Send Money to Bank. उस Option पर Click करें।
- Send Money to Bank पर Click करने के बाद एक पेज दिखेगा जहाँ ऊपर लिखा हुआ होगा Transfer to Bank.
- इस Page पर आपको अपने Bank Details की जानकारी को दर्ज करना होगा जैसे – Amount जितना आप आपने Bank में Deposit करना चाहते हों, उसके बाद उस Account Holder का नाम, फिर Account Number, IFSC Code और अंत में अगर आप चाहें तो पैसे Deposit करने का कारण जो की एक Optional कारण हैं लिख सकते हैं।
- उसके बाद Send Money के Option में Click करें। आपके पैसे आपके Bank में Deposit हो जायेंगे।
Paytm App पर Recharge और Bill Pay कैसे करें?
Paytm App पर किसी भी प्रकार का Recharge, Bill Pay या Booking के विषय में में कुछ महत्वपूर्ण बात बताना चाहता हूँ। अगर आप इन सेवाओं को Fast Use करना चाहते हैं तो हमेशा अपने Wallet को Fill करके रखें।
अगर आप अपने Paytm Wallet को Fill करके रखेंगे तो आपको बार-बार अपने Debit Card, Credit Card या Net Banking के द्वारा Transactions करने की जरूरत नहीं है। बार-बार Transaction करने से आपका समय बर्बाद होता है इसलिए अपने जरूरत के अनुसार पैसे Wallet में भर कर रखें।
अगर आपका Wallet खाली है तो Debit Card से Paytm पर Recharge या Booking कैसे करें?
आप चैन तो Debit Card, Credit Card, या Net Banking किसी भी Mode of Payment का उपयोग कर सकते हैं। पर हमने इस पोस्ट में मात्र Paytm पर Debit Card से Recharge करने के बारे में बताया है क्योंकि भारत के हर किसी व्यक्ति के पास Debit Card मौजूद है।
आप इन Steps को ना सिर्फ Paytm पर Mobile Recharge करने के लिए बल्कि Mobile Postpaid Bill, Electricity Bill, DTH, Gas, Metro, Broadband, Landline, Datacard, Fees , Insurance Payment या Water Bill का भुगतान भी कर सकते हैं। यानि की सभी सुविधाएँ एक ही स्थान पर। चलिए जानते हैं कैसे –

- सबसे पहले Mobile Prepaid Option पर Click करें।
- उसके बाद Next Page पर Mobile Number, अपना Operator Select करें, और Amount Put करें। जल्दी से Recharge करने के लिए Fast Forward Option को Select करें और अगर आप Cashback Offers देखना चाहते हैं तो Fast Forward पर Select ना करें।
- उसके बाद आपको Payments Details का Page दिखेगा। वहां आप अपना Debit Card पर Select करें। Debit Card Option में सबसे पहले अपना Card Number लिखें उसके बाद Card की Expiry Date की जानकारी Month और Year की जहग Put करें। उसके बाद Card के पीछे मौजूद CVV नंबर को लिखें। अगर आप अपने Card की Details Save कर के रखना चाहते हैं तो Save this Card for faster Checkout Option को Select करें।
- Card को Save रखने का फायदा यह है की आप जब चाहें जल्दी से Transaction कर सकते हैं और उस समय आपको अपना Card निकाल कर Number Put करने की आवश्यकता नहीं होती है। Debit Card की जानकारी Fill Up करने के बाद Pay Now Button पर Click करें।
- Click करने के बाद App आपके Bank के Page पर Redirect कर देगा। उसके बाद आप अपना Pin Number या OTP या Security Code डालें और Submit करें। अलग-अलग Bank में यह Page अलग-अलग दीखते हैं। State Bank of India भारत का सबसे बड़ा और फैला हुआ Bank है जिसके कारण हमने SBI का Debit कार्ड उपयोग करके आपको दिखाया है।
- उसके बाद कुछ देर के लिए किसी भी Button पर Click ना करें कुछ देर बाद Automatically आपका Transaction Successful हो जायेगा और Paytm की मदद से आपका Prepaid Mobile Recharge हो जायेगा।
Paytm App पर Movie Ticket की Onilne Booking कैसे करें?
आज कल Paytm पर बहुत सारे लोग Movies Booking कर रहे हैं। इसका सबसे बड़ा कारण है Booking करने के लिए लम्बी कतारों में खड़ा भी होना नहीं पड़ता और अपनी पसंद के अनुसार Seat भी आप चुन सकते हैं घर बैठे।
- सबसे पहले Book on Paytm में जा कर Movies Option पर Click करें।
- उसके बाद अपने शहर का नाम Search करके Select करें। जैसे की हमने Select किया है Bhubaneshwar. उसके बाद आपको एक Page दिखेगा जहाँ पर आप अपने पसन् अनुसार Hindi या English या अन्य भाषाओँ के Movies को Select कर सकते हैं।
- उसके बाद Movies Page पर आप Showtime, और Date Select करें।
- Show Time पर Click करने के बाद आपको Select Seat का Page दिखेगा। उसके बाद आप अपने पसंद अनुसार Seat चुनें और Double Click करें। उसके बाद Proceed to Pay करके Transaction पूरा करें।
Paytm App पर Online Shopping कैसे करें?
आप को हम इस पोस्ट में पहले ही बता चुके हैं की Paytm भारत की सबसे बड़ी Shopping Websites में से एक है। यह आपको को ढेर सारे Shopping Offers भी मिलेंगे।
- सबसे पहले Shopping करने के लिए सबसे पहले App के Homepage पर बैन तरफ ऊपर दिए हुए Tab को Click करें।
- आप चाहें तो इन Categories पर Paytm App के Homepage से भी जा सकते हैं। उसके बाद आपको एक Tab दिखेगा जिसमें बहुत सारे Options दिखेंगे जैसे Recharge, Book etc. वहां पर Shop on Paytm पर Click करें। उसके बाद आपको बहुत सरे Categories दिखेंगे जैसे Mobile & Accessories, Electronics, Men’s Fashion, Women’s Fashion, Home & Kitchen, etc. उसके बाद अपने मन पसंद Product पर Click करके Select करें।
- उसके बाद Buy Now Button पर Click करें और अपना Address डाल कर अपना Transaction पूरा करें।
Paytm App Customer Care Number और Contact Details के विषय में जानें?
Paytm App में आप अपने किसी भी Specific Issue से Related Ticket या Complaint भेज सकते हैं। कैसे यह जानने के लिए नीचे दिए हुए Steps को पढ़ें।
- सबसे पहले अपने Paytm App में Profile Option में जाएँ। और उस Page के नीचे Check करें Contact Us लिखा हुआ होगा, उस पर Click करें।
- Contact Us पृष्ट पर आपको कई प्रकार के Issues लिखे होंगे। अपने Issue से सम्बंधित Topic पर Click करें।
- आप Paytm पर Complaint Register करने के लिए यह नंबर 9643979797 भी Dial कर सकते हैं।
kaafi usefull aur detail me jaankaari share ki…..kaafi logo ko madad milegi is se….
Sir mera mobile Samsung Z3 hai apka paytm app download nhi ho rha kese kare plzzz bataiye
Good article
आपने बहुत अच्छे तरीके से paytm के बारे में जानकारी दिया है इसके लिए आपको धन्यवाद
I have patm a/c in my phone but I scared to use. I really want to use paytm. Thanks.