व्हाट्सएप्प कंप्यूटर पर कैसे चलायें How to Use WhatsApp on PC Laptop Hindi?
व्हाट्सएप्प कंप्यूटर पर कैसे चलायें How to Use WhatsApp on PC Laptop Hindi?
WhatsApp yaa Android Apps ko PC par kaise istemal karen?
BlueStacks ke bina WhatsApp ko kaise laptop par chalayen?
हम सब WhatsApp को अपने Smartphone पर उपयोग करते हैं। पर ऐसे बहुत सारे लोग हैं जिन्हें बहुत कुछ WhatsApp में लिखने होता है पर Mobile Phone के Keypad में ज्यादा type करने में मुश्किल होता है। ऐसे में ज्यादातर WhatsApp Users की इच्छा होती है कि वो इस App कोा अपने PC. Computer या Laptop में उपयोग कर सकें।
आज हम आपको कुछ बेहतरीन उपाय बताएँगे जिनकी मदद से आप अपने पसंदिता Chatting App – WhatsApp को आसानी से अपने Computer या Laptop में उपयोग कर सकते हैं। तो बिना देर किये चलिए आपको बताते हैं क्या हैं वो ज़बरदस्त तरीके।
व्हाट्सएप्प कंप्यूटर पर कैसे चलायें How to Use WhatsApp on PC Laptop Hindi?
1. WhatsApp Web
यह सबसे आसान और सबसे ज्यदा उपयोग लाया जाने वाला WhatsApp का PC Version है। इसका उपयोग करने के लिए आपको सबसे पहले इस लिंक https://web.whatsapp.com/ पर अपने PC Browser में जाना होगा। वहां आपको एक QR Code दिखेगा।
उसके बाद अपने किसी भी Smartphone पर WhatsApp को Open करें >> Setting पर Click करें >> WhatsApp Web/Desktop पर क्लिक करें >> उसके बाद आपका Camera Open हो जायेगा >> उसके बाद PC के के उस QR Code को Phone पर Scan कर लें >> बस उसके बाद कुछ ही सेकंड में आपका WhatApp Page आपके Computer Browser में दिखने लगेगा।
इसमें आपको एक चीज का ध्यान देना है कि आपका Smartphone और PC दोनों ही Internet Connectivity से जुड़े होने चाहिए नहीं तो यह काम नहीं करेगा। यानि कि इसके लिए आपको अपने Smartphone कि जरूरत 100% पड़ेगी पर आप WhatsApp को आसानी से PC पर चला सकेंगे।
2. BlueStacks App Player
यह बहुत ही Pupular Android Emulator है जिसमें आप ना सिर्फ WhatsApp बल्कि लगभग सभी Android Apps चला सकते हैं। इसके लिए आपको इसके Site https://www.bluestacks.com/download.html
पर अपने PC से जाकर इस PC Software को Download करना होगा और उसके बाद आप BlueStacks Player की मदद से आप अपने PC को ही एक Android Phone के जैसे इस्तेमाल कर सकते हैं। इसमें आपको Google Play Store भी मिलता है जिसमें आप मन चाहे Apps Search करके Install कर सकते हैं और WhatsApp भी Install करके Use कर सकते हैं।
3. Nox App Player – Android Emulator
Nox App Player एक और ज़बरदस्त Android Emulator है जिसमें आप WhatsApp और अन्य Android Apps को PC / Computer (Windows 10 & 7) में उपयोग कर सकते हैं। इसमें बहुत सारे बेहतरीन Features हैं जैसे –
- यह बहुत ही Fast चलता है।
- इसमें आप Heavy Android Games भी आसानी से खेल सकते हैं।
- इसमें आपको Keyboard Mapping for Touch का Feature भी मिलता है जिसके माध्यम से Games खेलने वालों मदद मिलता है।
- इसमें GPS Controlling का भी Feature दिया गया है जिससे आप GPS Required Apps और Games को भी इसमें इस्तेमाल कर सकते हैं।
Download Link : https://digitalmid.com/techapple-nox_setup_v3.8.1.1_full.exe
4. KO Player
KO Player एक नया Android Emulator हैं। इसमें भी आप WhatsApp और Android Apps और Games अच्छी तरीके से उपयोग कर सकते हैं। इसमें भी कई ज़बरदस्त Features हैं जैसे –
- Keyboard to Touch Mapping इसमें भी दिया गया है।
- इस सॉफ्टवेर को आप अपने PC पर पूरा HD Resolution में Use कर सकते हैं यानी कि Games का Graphics ज़बरदस्त होगा।
- इसमें खेलने वाले Game Play को आप Record करके Directly अपने दोस्तों के साथ Social Media कि मदद से Share कर सकते हैं।
Download Link : https://down1.koplayer.com/Emulator/nichole/koplayer-1.4.1052-co020.exe
5. Andyroid – Andy OS
Andyroid एक और BlueStacks, Nox App Player के जैसा ही एक Android Emulator है जो Windows 7/8/8.1/10 में बहुत ही बेहतर तरीके से काम करता है। इसमें कुछ और भी अच्छे Feature हैं जैसे –
- आप अपने Phone को PC में खेलते हुए Games के लिए Remote Control के जैसे इस्तेमाल कर सकते हैं।
- आप अपने Desktop के Browser से Directly अपन PC में Android Apps Download और Install कर सकते हैं।
- इस App को इस्तेमाल करने के लिए आपको किसी भी तरह के Graphics Card की आवश्यकता नहीं होती है।
Download Link : https://www.andyroid.net/bundledapps/whatsapp-for-pc-freepwindows-7-8-xp-mac
Sir pc me WhatsApp to chal rha h but pc ki speed slow ho ja rhi h
because may be your computer processor and ram is of low memory
Sir pancard ke liye online kaise aply kare
BAHUT JALD HAM USKA BHI ARTICLE LIKHENGE, THANKS FOR YOUR COMMENT