IFSC Code और SWIFT Code क्या हैं? पूरी जानकारी (in Hindi)
स्विफ्ट कोड क्या है? आई एफ एस सी कोड (IFSC Code) क्या है? और यह किस प्रकार कार्य करते हैं? What is SWIFT Code? What is IFSC Code? How it works? In Hindi
स्विफ्ट (SWIFT) यानी कि सोसाइटी फॉर वर्ल्डवाइड इंटर- बैंक फाइनेंसियल टेलीकम्यूनिकेशन (Society for Worldwide Inter- bank Financial Telecommunications), जो कि एक सहकारी गैर-लाभकारी संगठन है और यह पूर्णतः अपने सदस्य बैंकों के अधीन है।
जब किन्ही दो अंतर्राष्ट्रीय बैंकों के मध्य पैसों का लेन- देन होता है, तब वहां पर स्विफ्ट कोड का प्रयोग किया जाता है। यह एक ऐसा इलेक्ट्रॉनिक मैसेज ट्रांसफर सिस्टम है, जो किसी भी लेन- देन की प्रक्रिया के दौरान तय किये गए सन्देश के प्रारूप को संसार में कहीं भी भेज सकता है।
वहीँ दूसरी तरफ आई एफ एस सी कोड (IFSC Code) का प्रयोग तब किया जाता है, जब किन्हीं बैंकों के बीच किसी भी प्रकार का लेन-देन भारत की भौगोलिक सीमा-रेखाओं के अंदर होता है। यह एक प्रकार का अल्फा-न्यूमेरिक कोड होता है, जो किसी लेन- देन की प्रक्रिया में शामिल बैंक की शाखाओं के बारे में जानकारी प्रदान करता है।
यह दोनों ही वे विशिष्ट पहचान कोड (unique identification code) हैं, जो किसी भी प्रकार के डिजिटल लेन- देन हेतु प्रयोग किये जाते हैं।
स्विफ्ट कोड की परिभाषा: (Definition of SWIFT Code):
स्विफ्ट (SWIFT) को विस्तार में सोसाइटी फॉर वर्ल्डवाइड इंटर- बैंक फाइनेंसियल टेलीकम्यूनिकेशन (Society for Worldwide Inter- bank Financial Telecommunications) कहा जाता है। यह एक विशिष्ट पहचान कोड है, जो बैंकों को प्रदान किया जाता है, ताकि वे अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर पैसों के लेन-देन को आसान बना सकें। इसके अलावा इस कोड का प्रयोग बैंकों द्वारा आपस में सन्देश भेजने के समय भी किया जाता है।
स्विफ्ट कोड वित्तीय तथा गैर- वित्तीय, दोनों ही प्रकार की संस्थाओं को प्रदान किया जा सकता है। यह कोड 8 अथवा 11 अल्फा-न्यूमेरिक अंकों से मिलकर बनता है। इस कोड से जुड़ी अधिक जानकारी निम्नलिखित है:
- प्रथम चार वर्ण बैंक का कोड दर्शाते हैं। (ये सभी अंग्रेजी भाषा के अक्षर होते हैं। उदाहरण के लिए:AAAA )
- अगले दो वर्ण देश अथवा राष्ट्र का कोड दर्शाते हैं। (ये भी अंग्रेजी की अक्षर ही होते हैं। उदाहरण के लिए: BB)
- इसके आगे के दो वर्ण उस विशेष स्थान के कोड को दर्शाते हैं। (जिसमे पहले एक अक्षर तथा फिर एक अंक होता है। उदाहरण के लिए: 1C)
- आखिरी के तीन अक्षर वैकल्पिक होते हैं, जो उस बैंक की शाखा को दर्शाते हैं। (जो कि अंक अथवा अक्षर दोनों हो सकते हैं। उदाहरण के लिए: DDD)
आई एफ एस सी कोड (IFSC Code) की परिभाषा ( Definition of IFSC Code):
इंडियन फाइनेंसियल सिस्टम कोड (Indian Financial System Code) यानी कि आई एफ एस सी (IFSC) कोड, जो कि एक विशिष्ट पहचान (unique identification) पर आधारित एक कोड है। आई एफ एस सी कोड (IFSC Code) का इस्तेमाल भारत में होने वाली किसी भी डिजिटल लेन- देन चाहे वह नेशनल इलेक्ट्रिक फंड ट्रांसफर (National Electric Fund Transfer) से हो या फिर रियल टाइम ग्रॉस सेटलमेंट (Real Time Gross Settlement) के माध्यम से हो, इसका प्रयोग इस प्रक्रिया में शामिल बैंकों तथा उनकी शाखाओं के बारे में सटीक जानकारी प्राप्त करने में किया जाता है।
यह कोड 11 अल्फान्यूमेरिक वर्णों से मिलकर बनता है, जिसके बारे में विस्तृत जानकारी निम्नलिखित है:
- पहले 4 वर्ण बैंक कोड को दर्शाते हैं।
- पांचवां वर्ण शून्य (Zero) होता है।
- तथा बचे हुए 6 वर्ण बैंक की शाखा को दर्शाने का काम करते हैं।
देश के अंदर स्थित सभी बैंकों की शाखाओं को भारत के केंद्रीय बैंक (Reserve Bank of India) द्वारा आई एफ एस सी (IFSC) कोड प्रदान किया जाता है। इस कोड का प्रयोग इंटर- बैंक फण्ड ट्रांसफर सिस्टम (inter-bank fund transfer system) द्वारा अन्य बैंक- शाखा को प्रक्रिया को आगे बढ़ाने के लिए सन्देश भेजा जाता है
स्विफ्ट कोड तथा आई एफ एस सी कोड (IFSC Code) के मध्य प्रमुख अंतर (Key differences between SWIFT Code and IFSC Code) :
- स्विफ्ट कोड को विस्तार रूप में सोसाइटी फॉर वर्ल्डवाइड इंटर- बैंक फाइनेंसियल टेलीकम्यूनिकेशन कहा जाता है, वहीँ आई एफ एस सी कोड (IFSC Code) को विस्तार में इंडियन फाइनेंन्सिअल सिस्टम कोड कहा जाता है।
- स्विफ्ट कोड एक वैश्विक स्तर पर पहचान प्राप्त कोड है, जिसका इस्तेमाल अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर बैंकों के मध्य धन के लेन- देन या इससे संबंधित सन्देश भेजने के लिए किया जाता है। वहीं आई एफ एस सी कोड (IFSC Code) का प्रयोग डिजिटल मनी ट्रांसफर की प्रक्रिया में शामिल बैंकों की शाखाओं को जानने के लिए किया जाता है।
- स्विफ्ट कोड को इंटरनेशनल आर्गेनाइजेशन ऑफ स्टैंडर्डाइज़ेशन (International Organization of Standardization) द्वारा मान्यता प्रदान की गई है। वहीं दूसरी ओर, आई एफ एस सी कोड (IFSC Code) का निर्माण रिज़र्व बैंक ऑफ़ इंडिया (Reserve Bank of India) द्वारा किया गया है।
- सिर्फ वे बैंकें ही अंतर्राष्ट्रीय लेन- देन की प्रक्रिया में शामिल हो सकती हैं, जिन्हें स्विफ्ट कोड प्रदान किया गया हो। वहीं इसके विपरीत, भारत में स्थित सभी बैंक की शाखाओं को आर बी आई द्वारा आई एफ एस सी कोड (IFSC Code) प्रदान किया जाता है।
- स्विफ्ट कोड में कुल 8 अथवा 11 अक्षर होते हैं, जबकि आई एफ एस सी कोड (IFSC Code) में हमेशा 11 अक्षर होते हैं।
- अंतर्राष्ट्रीय मनी ट्रांसफर (स्विफ्ट कोड) के दौरान प्रक्रिया में लगने वाली फीस राष्ट्रीय ट्रांसफर (आई एफ एस सी कोड (IFSC Code)) की तुलना में अधिक होती है।
- हम किसी स्विफ्ट कोड को उस बैंक की आधिकारिक वेबसाइट पर देख सकते हैं, या अकाउंट स्टेटमेंट पर। जबकि किसी बैंक की शाखा का आई एफ एस सी कोड (IFSC Code) जानने के लिए हमे उसकी चेकबुक देखनी होगी या फिर हम इसे रिज़र्व बैंक ऑफ़ इंडिया (RBI) की आधिकारिक वेबसाइट से जान सकते हैं।
अंत में हम यह कह सकते हैं कि स्विफ्ट कोड (SWIFT Code) तथा आई एफ एस सी कोड (IFSC Code) के मध्य बेसिक अंतर यही है कि स्विफ्ट कोड का इस्तेमाल करके हम विश्व में कहीं भी धन भेज और धन प्राप्त कर सकते हैं, जबकि आई एफ एस सी कोड (IFSC Code) का प्रयोग करके हम पूरे देश के अंदर कहीं भी धन के लेन- देन की प्रक्रिया को संचालित कर सकते हैं।