क्या आपको पता है रक्तदान के फायदे क्या-क्या है? (Importance of Blood Donation in Hindi) इस लेख में कैसे रक्तदान में दूसरों के साथ-साथ अपना फायदा भी फायदा है जानें और विभिन्न ब्लड-ग्रुप के विषय में भी जानें।
रक्तदान के फायदे : रक्तदान महादान Importance of Blood Donation in Hindi
क्या आप जानते हैं दोस्तों? – ब्लड डोनेशन में दूसरों के साथ हमारा खुद का भी फायदा है – कैसे? चलिए! डिटेल में समझते हैं।
कल में WhatsApp पर अपने कुछ मित्रों से Chat कर रहा था उसी समय मुझे रक्तदान से जुडी कुछ ऐसी महत्वपूर्ण जानकारी मिली जो आज में इस पोस्ट के माध्यम से आप लोगों के साथ शेयर कर रहा हूँ।
ब्लड डोनेशन को लेकर सरकार की नीति स्पष्ट न होने के चलते बहुत से लोगों के मन में ब्लड डोनेशन को लेकर दुविधा बनी रहती है। ब्लड डोनेट करना क्यों जरूरी है और जरूरत पड़ने पर क्या करें, चलिए जानते है दोस्तों –
रक्तदान में दूसरों के साथ-साथ अपना फायदा भी है? Donate Blood Its Good for Both Recipient and Donating Person
नीचे दिए हुए टिप्स को पढ़ें और जानें कैसे रक्तदान में दूसरों के साथ-साथ अपना फायदा भी है
♥ ब्लड डोनेट कर एक शख्स दूसरे शख्स की जान बचा सकता है।
♥ रक्तदान का किसी भी प्रकार से उत्पादन नहीं किया जा सकता और न ही इसका कोई विकल्प है।
♥ देश में हर साल लगभग 250 सीसी की 4 करोड़ यूनिट ब्लड की जरूरत पड़ती है। सिर्फ 5,00,000 यूनिट ब्लड ही मुहैया हो पाता है।
♥ हमारे शरीर में कुल वजन का 7% हिस्सा खून होता है।
♥ आंकड़ों के मुताबिक 25 प्रतिशत से अधिक लोगों को अपने जीवन में खून की जरूरत पड़ती है।
पढ़ें: रक्तदान पर 51 बेहतरीन अनमोल कथन
शारीर के लिए रक्तदान कितना लाभदायक है? What are the Health Benefits of Blood Donation in Hindi?
✙ब्लड डोनेशन से हार्ट अटैक की आशंका कम हो जाती है। डॉक्टर्स का मानना है कि डोनेशन से खून पतला होता है, जो कि हृदय के लिए अच्छा होता है।
✙एक नई रिसर्च के मुताबिक नियमित ब्लड डोनेट करने से कैंसर व दूसरी बीमारियों के होने का खतरा भी कम हो जाता है, क्योंकि यह शरीर में मौजूद विषैले पदार्थों को बाहर निकालता है।
✙ ब्लड डोनेट करने के बाद बोनमैरो नए रेड सेल्स बनाता है। इससे शरीर को नए ब्लड सेल्स मिलने के अलावा तंदुरुस्ती भी मिलती है।
✙ ब्लड डोनेशन सुरक्षित व स्वस्थ परंपरा है। इसमें जितना खून लिया जाता है, वह 21 दिन में शरीर फिर से बना लेता है। ब्लड का वॉल्यूम तो शरीर 24 से 72 घंटे में ही पूरा बन जाता है।

रक्तदान करने से पहले क्या-क्या होता है और क्या करना चाहिए? Procedures and What to Do Before Blood Donation in Hindi?
✓ रक्त दान से पहले मिनी ब्लड टेस्ट होता है, जिसमें हीमोग्लोबिन टेस्ट, ब्लड प्रेशर व वजन लिया जाता है। ब्लड डोनेट करने के बाद इसमें हेपेटाइटिस बी और सी, एचआईवी, सिफलिस और मलेरिया आदि की जांच की जाती है। इन बीमारियों के लक्षण पाए जाने पर डोनर का ब्लड न लेकर उसे तुरंत सूचित किया जाता है।
✓ ब्लड की कमी का एकमात्र कारण जागरूकता का अभाव है।
✓ 18 साल से अधिक उम्र के स्त्री-पुरुष, जिनका वजन 50 किलोग्राम या अधिक हो, वर्ष में तीन-चार बार ब्लड डोनेट कर सकते हैं।
✓ ब्लड डोनेट करने योग्य लोगों में से अगर मात्र 3 प्रतिशत भी खून दें तो देश में ब्लड की कमी दूर हो सकती है। ऐसा करने से असमय होने वाली मौतों को रोका जा सकता है।
✓ रक्तदान करने से पहले व कुछ घंटे बाद तक धूम्रपान से परहेज करना चाहिए।
✓ ब्लड डोनेट करने वाले शख्स को रक्तदान के 24 से 48 घंटे पहले ड्रिंक नहीं करनी चाहिए।
✓ रक्तदान करने से पहले पूछे जाने वाले सभी प्रश्नों के सही व स्पष्ट जवाब देना चाहिए।
पढ़ें: रक्तदान जीवनदान पर भाषण
नोट Note – ब्लड डोनेट करने के बाद आप पहले की तरह ही कामकाज कर सकते हैं। इससे शरीर में किसी भी तरह की कमी दुर्बलता नहीं होती।
✓इस मैसेज को हर आदमी व हर ग्रुप में पहुचाऎ ताकि रक्तदान करने वालो की गलतफहमी दूर हो सके तथा रक्तदान नहीं करने वाले भी ज्यादा से ज्यादा रक्तदान करके खुद भी स्वस्थ रहे तथा कई लोगों की जान बचा सके।
मौका दीजिये अपने खून को, किसी की रगों में बहने का…
ये लाजवाब तरीका है , कई जिस्मों में ज़िंदा रहने का…blood donation quotes
ब्लड ग्रुप की तुलना Comparison of Blood Donation in Hindi
आपका ब्लड ग्रुप कौन सा है और उसकी उपलब्धता कितनी है? Blood Groups with Availability Percentage
O+ 1 in 3 37.4% (प्रचुरता में उपलब्ध)
A+ 1 in 3 35.7%
B+ 1 in 12 8.5%
AB+ 1 in 29 3.4%
O- 1 in 15 6.6%
A- 1 in 16 6.3%
B- 1 in 67 1.5%
AB- 1 in 167 0.6% (दुर्लभ)
कौन सा ब्लड ग्रुप वाला व्यक्ति किससे ब्लड ले सकता है? Compatible Blood Types
O- ले सकता है O- से
O+ ले सकता है O+, O- से
A- ले सकता है A-, O- से
A+ ले सकता है A+, A-,O+,O- से
B- ले सकता है B-, O- से
B+ ले सकता है B+,B-,O+,O- से
AB- ले सकता है AB-,B-,A-,O- से
AB+ ले सकता है AB+, AB-, B+, B-, A+, A-, O+, O- से
ये एक महत्वपूर्ण मेसेज है जो किसी की जिंदगी बचा सकता है।
Donate blood… रक्तदान – जीवनदान !
आशा करते हैं इस लेख से आपको रक्तदान के फायदे (Importance of Blood Donation in Hindi) के विषय में पूरी जानकारी मिल पाई होगी।
well written!!!!
your article is very motivational for our………….
various motivational articles
Nice Post!. I Regularly donate blood
मैंने आज ही रक्त दान किया हूँ।
जबकि मेरा 4 को फिज़िकल है।
मैं सोचता हूं इससे मुझे कोई प्रॉब्लम नही होगी क्योंकि मैंने डॉक्टर को बता के किया।
क्योकि किसी गर्भवती औरत को ब्लड देना था।
acche se khaana peena karen, agar aapka koi physical exam tha to aapko nahin donate karna tha, kam se kam 1-2 week baad hota to koi baat nahin thi, thoda weakness ho sakta hai
Good
Blood donad krne se BP kam hota hai nai
1-2 din thoda weakness aa sakta hai, but isme chinta ki koi baat nahin hai…
sahi bat he rakt dan maha dan
परमपिता परमेश्वर की कृपा, एवं वरिष्ट सहयोगियों के मार्गदर्शन मे अभी तक 54 बार रक्तदान पूर्ण हो चुके है, सितंबर मे जन्मदिवस पर 55 की संख्या पूर्ण करूँगा……
रक्तदान कीजिये, जीवनदान दीजिये…….. अच्छा लगता है…..
135 TIME BLOOD DONATION
1992 TO 2018
मैं ने आज ही खुन दान किया हैं। क्योकिं एक गर्भवती महिला को खुन की जरुरत था। इससे कुछ नहीं होता हैं। बल्की किसी को एक नया जीवन मिल जाता हैं।
आपने बोहोत ही अच्छी जानकारी शेयर की है।
I also donated blood today, it does not harm the body and gives a lot of satisfaction to the heart.