एक आकर्षक रिज्यूम कैसे बनाएं? How to make an attractive Resume in Hindi?

एक आकर्षक रिज्यूम कैसे बनाएं? How to make an attractive Resume in Hindi?

जॉब इंटरव्यू के दौरान जो वस्तु सबसे अधिक महत्वपूर्ण होती है वह वस्तु है रिज्यूम। आपका चुनाव काफी हद तक आपके द्वारा दिए गए रिज्यूम पर भी निर्भर करता है। 

रिज्यूम एक अंग्रेजी शब्द है जो दर्शाता है कि मौजूदा वक़्त में आप किस स्थिति में हैं अथवा आप कहां रिज्यूम कर रहे हैं। 

हर कोई चाहता है कि उसका रिज्यूम आकर्षक हो और उसे चुना जाए। आकर्षक रिज्यूम एक साधारण रिज्यूम ही होता है जिसमें कुछ जानकारियां अलग से भी जोड़ दी जाती हैं। 

एक आकर्षक रिज्यूम कैसे बनाएं? How to make an attractive Resume in Hindi?

ये अपने रिज्यूम में निश्चित तौर पर रखें Contents of resume :-

  • निजी जानकारी (Persnol details) 
  • शैक्षणिक योग्यता (Educational Qualification) 
  • पिछला अनुभव (Previous Experience) 
  • आदतें (Hobbies) 
  • पसंद और नापसंद (Likes and dislikes) :- इस कॉलम में संजीदा जानकारी रखें जैसे आप सुबह कार्य करना पसंद करते हैं या दोपहर की शिफ्ट में। यह सब आपके कार्य से संबंधित होना चाहिए।
  • आपके लक्ष्य (Ambition of your life) 
  • कम्पनी से आपकी उम्मीद (Your hopes to company) 

इन सब के साथ अपने सभी दस्तावेजों को जोड़कर रिज्यूम तैयार कर लें। 

आकर्षक रिज्यूम बनाने के लिए निम्न बिन्दुओं को ध्यान में रखें :- 

एक आकर्षक रिज्यूम कैसे बनाएं? How to make an attractive Resume in Hindi?
Example – Infographics

पढ़ने लायक बनाएं Make it Read able

इंटरव्यू के दौरान रिज्यूम ऐसी चीज होती है जो सबसे पहले इंटरव्यूर के सामने आपको दर्शाती है। कई लोग रिज्यूम को सजाने के लिए ऐसा बना देते हैं कि वह पढ़ने योग्य नहीं रह जाता है या उसमें से कुछ भी पढ़ पाना मुश्किल हो जाता है। अपने रिज्यूम का निर्माण करते हुए इस बात का विशेष ध्यान रखें कि वह पढ़ने योग्य रहे। 

एक तरह से रहें Be Consistent

रिज्यूम को बनाते समय एक तरह के पैटर्न का इस्तेमाल करें। गौरतलब है कि मान लीजिए यदि आप बुलेट का इस्तेमाल कर रहे हैं तो केवल बुलेट का ही इस्तेमाल पूरे रिज्यूम के दौरान करें, और यही नियम शब्दों के फ़ॉन्ट पर भी लागू करें। बार बार फ़ॉन्ट बदलने से रिज्यूम काफी ज्यादा नीरस नज़र आएगा। 

अपनी खूबियों को दर्शाएं Highlight your skills 

जब कि रिज्यूम पहली ऐसी वस्तु है जो आपको कम्पनी या इंटरव्यूर के आगे दर्शा रही है तो उसे बनाते वक़्त इस बात का ध्यान रखें कि उसमें आपकी खूबियां हाइलाइट की गईं हों। इसका मतलब यह है कि रिज्यूम के निर्माण के दौरान अपनी स्किल्स को आगे की तरह जितना हो सके उतना रखें। यदि आप उसमें अपनी आदतें और शौक भी लिख रहे हैं तो उन्हे आगे की ओर रखें जिससे कि वह नज़रों में पहले आए। 

सबसे अच्छा रिज्यूम चुनें Choose Best Resume type 

रिज्यूम के लगभग कई सारे प्रकार वर्ड या गूगल ड्राइव में मौजूद होते हैं। उसमें से अपने रिज्यूम के लिए सबसे अच्छे प्रकार का चुनाव करें। आपका रिज्यूम आकर्षक होने के साथ साथ औपचारिक भी नज़र आना चाहिए। 

अपने रिज्यूम को अच्छी तरह से संपादित करें Edit In better ways 

रिज्यूम को एडिट करने के दौरान कई लोग उसमें से कई सारी चीजों को हटा देते हैं लेकिन ऐसा करना काफी ज्यादा बुरा प्रभाव डाल सकता है। एडिटिंग के समय अपनी प्राथमिकता पर ध्यान दें और यह ध्यान रखें कि आप किस वस्तु को आगे दर्शना चाहते हैं एवं किसे बाद में। 

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.