मोबाइल मैक्रो फोटोग्राफी क्या है? Mobile Phone Macro Photography in Hindi

मोबाइल मैक्रो फोटोग्राफी क्या है? Mobile Phone Macro Photography in Hindi

क्या आप अपने मोबाइल फोन पर मैक्रो फोटोग्राफी करना चाहते हैं? क्या आप छोटे कीड़े मकोड़ों की फोटो  खींचकर ऑनलाइन पैसे कमाना चाहते हैं?
अगर हां तो आज हम आपको बताने वाले हैं ऐसे बेहतरीन उपाय जिनसे कि आप बहुत ही कम दाम में अपने फोन पर जबरदस्त मैक्रो फोटोग्राफी कर सकते हैं।

मोबाइल मैक्रो फोटोग्राफी क्या है? Mobile Phone Macro Photography in Hindi

आइए सबसे पहले जानते हैं कि मैक्रो फोटोग्राफी क्या होता है?

मैक्रो फोटोग्राफी क्या होता है? What is Macro Photography in Hindi?

मोबाइल मैक्रो फोटोग्राफी क्या है? Mobile Phone Macro Photography in Hindi

आजकल आप इंटरनेट पर छोटे कीड़े मकोड़े यह छोटे पेड़ पौधों के जो सुंदर चित्र या फोटो देखते हैं हम मैक्रो फोटोग्राफी के द्वारा ली जाती है। पहले मैक्रो फोटोग्राफी मात्र महंगे डीएसएलआर कैमरों से ही लिए जा सकते थे। परंतु आज के दिन में मैक्रो फोटोग्राफी आप अपने स्मार्टफोन से भी कर सकते हैं।

बस उसके लिए आपको अपने मोबाइल फोन पर मैक्रो लेंस का उपयोग करना होगा।  मैक्रो फोटोग्राफी में उस छोटे ऑब्जेक्ट का बहुत ही बड़ा मैग्नीफिकेशन करके आप सुंदर सा फोटो ले सकते हैंयानी कि छोटे से फोटो को बड़ा कर देता है मैक्रो लेंस जो हमारा साधारण स्मार्टफोन फोकस नहीं कर पाता है।

मैक्रो फोटोग्राफी के द्वारा ही कई फोटोग्राफरों की फोटो विश्व प्रसिद्ध हुई है। जिन लोगों के पास शुरुआत में डीएसएलआर खरीदने के लिए पैसे नहीं हैं वह आसानी से मोबाइल मैक्रो लेंस खरीद कर अपने स्मार्टफोन पर लगा कर बेहतरीन फोटोग्राफी कर सकते हैं।

मैक्रो लेंस भी आपकी जरूरत के अनुसार कई प्रकार के आते हैं।  जैसे बहुत छोटे कीड़े मकोड़े जैसे कि छोटी लाल चींटी की फोटो खींचने के लिए आपको बहुत ही ज्यादा झूम वाले मैक्रो लेंस की आवश्यकता होती है जैसे 24X, 50X । कुछ ऐसे माइक्रोलेंस भी होते हैं जिनकी फोकल लेंथ अलग अलग होती है जैसे 75mm, 100mm, 300mm.

मोबाइल मैक्रो फोटोग्राफी क्या है? Mobile Phone Macro Photography in Hindi

मैक्रो फोटोग्राफ्स को इंटरनेट पर अपलोड करके कैसे पॉपुलर और पैसे कमाए?

कई ऐसे लोग होते हैं जो अपने शौक के लिए फोटोग्राफी करते हैं वह भी मैक्रो लेंस को अपने स्मार्टफोन पर उपयोग करके जबरदस्त फोटोग्राफी कर सकते हैं और फेसबुक, इंस्टाग्राम, पिंटरेस्ट, जैसी पॉपुलर सोशल नेटवर्किंग वेबसाइट पर ढेर सारे फॉलोअर्स कमा सकते हैं।

जो लोग मैक्रो फोटोग्राफी से पैसे कमाना चाहते हैं वह लोग shutterstock.com, freepik.com, जैसी कई फोटो बाइंग एंड सेलिंग वेबसाइट पर अपने फोटो को लिस्ट करके, डाउनलोड होने पर पैसे कमा सकते हैं।

मोबाइल मैक्रो फोटोग्राफी क्या है? Mobile Phone Macro Photography in Hindi

मैक्रो फोटोग्राफी में किस तरीके के फोटोग्राफ्स लिए जा सकते हैं?

मैक्रो फोटोग्राफी में खासकर छोटे कीड़े मकोड़ों और छोटे पौधों के फोटो खींचे जा सकते हैं। इस आर्टिकल के अंत में हमने  स्मार्टफोन से लिए हुए कुछ मैक्रो फोटो डेमो के लिए अपलोड किए हैं। यह फोटोस मैंने अपने रेडमी के नोट 5 प्रो से लिया है।

आप इससे भी लो एंड के मोबाइल से अच्छे फोटोग्राफ ले सकते हैं। हमने यह फोटो Apexel.in के 100mm मैक्रो लेंस से लिया है। यह लेंस लगभग ₹3000 का आता है परंतु आज हम आपको  ऐसे 2 मैक्रो लेंस के विषय में बताएंगे जो मात्र हजार रुपए के हैं और आप उनसे बहुत ही बेहतरीन मैक्रो फोटोग्राफी कर सकते हैं।

Best 2 Macro Lens under Rs. 1000 in India

1. Apexel 2in1 12x+24x Super Macro Phone Lens

मोबाइल मैक्रो फोटोग्राफी क्या है? Mobile Phone Macro Photography in Hindi
Apexel 2in1 12x+24x Super Macro Phone Lens
मोबाइल मैक्रो फोटोग्राफी क्या है? Mobile Phone Macro Photography in Hindi
Apexel 2in1 12x+24x Super Macro Phone Lens

1. With high-class glass, easily captured much clearer images. No annoying for dark circle and blurry images.

2. The transparent layer circled, thoughtful design for 24X Super Macro lens, to fix the distance when captured tiny things.

3. Universal clip, no worry about the bothering of changing lens.

4. Soft cushions to protect your cell phone from scratching.

5. Included one piece of cleaning cloth, making your lense clear all the time.

6. Exquisite packaging makes it perfect for making a great gift. The box also can protect your lens while no using.

7. These lenses are suitable for most Cell phones with cameras.

2. Prosumer Extreme Macro Lens [Very High Magnification] EM-4

मोबाइल मैक्रो फोटोग्राफी क्या है? Mobile Phone Macro Photography in Hindi
Prosumer Extreme Macro Lens [Very High Magnification] EM-4
  1. Magnification around 25x. Useful for tiny bugs and grass flower. Very high magnification. To capture eye of ant or head of insects.
  2. Focus distance 1cm to 1.5cm.
  3. 1.6x zoom needed on phone camera app to remove black border.
  4. Color, Shape, and size of the lens may be different from the display image as they made out of different broken DSLR camera lenses.

Demo Photos Taken from Prosumer Extreme Macro Lens [Very High Magnification] EM-4

मोबाइल मैक्रो फोटोग्राफी क्या है? Mobile Phone Macro Photography in Hindi
Ant Macro Shot Front Shot
मोबाइल मैक्रो फोटोग्राफी क्या है? Mobile Phone Macro Photography in Hindi
Ant Macro Shot taken from Top side View
मोबाइल मैक्रो फोटोग्राफी क्या है? Mobile Phone Macro Photography in Hindi
Small 3-4 mm Carpenter ants keeping their eggs – Top View
मोबाइल मैक्रो फोटोग्राफी क्या है? Mobile Phone Macro Photography in Hindi
A Small 0.5mm Housefly Macro Shot from Top
मोबाइल मैक्रो फोटोग्राफी क्या है? Mobile Phone Macro Photography in Hindi
Wonderful 0.4mm Mango Flower Extreme Macro Shot
मोबाइल मैक्रो फोटोग्राफी क्या है? Mobile Phone Macro Photography in Hindi
Small Housefly Extreme Macro Shot from Side View

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.