मोटर वाहन अधिनियम 2019 के नियम, जुर्माना राशि, चालान New Motor Vehicle (Amendment) Act India, 2019 in Hindi

क्या आप मोटर वाहन अधिनियम 2019 के नए ट्रैफिक रूल के बारे में जानना चाहते हैं?
क्या आप जानते हैं सरकार ने 2019 के ट्रैफिक नियमों ( Latest New Motor Vehicle (Amendment) Act, India) में कई नए बदलाव किए हैं?
क्या आप 2019 MV Act में ट्रैफिक नियमों के उल्लंघन पर तय किए हुए नए जुर्माना राशि के विषय में  जानते हैं?

मोटर वाहन अधिनियम 2019 के नियम, जुर्माना राशि, चालान New Motor Vehicle (Amendment) Act India, 2019 in Hindi मोटर यान (संशोधन) विधेयक-2019 

आज के इस लेख में हमने 2019 में केंद्र सरकार द्वारा पेश किए हुए नए मोटर यान (संशोधन) विधेयक-2019 के विषय में पूरा जानकारी दिया है। भारत में कुछ साधारण टू-व्हीलर चालकों के लिए नियम इस प्रकार हैं –

  • बाइक चलाते समय हमेशा हेलमेट पहने।
  • शराब पीकर गाड़ी ना चलाएं।
  • सही तरीके से इंडिकेटर का उपयोग करें।
  • हमेशा गाड़ी चलाते समय सामने की तरफ नजर बनाए रखें और ध्यान से गाड़ी चलाएं।
  • पीछे की ओर सेआते हुए गाड़ियों पर मिरर की मदद से ध्यान बनाए रखें।
  • ओवरटेक करते समय सभी नियमों का ध्यान रखें।
  • बाइक ड्राइवर के साथ और एक ही व्यक्ति बैठ सकता है।

[easyazon_infoblock align=”center” identifier=”B07LGBBKSN” locale=”IN” tag=”1hindi-21″]

भारत में हर साल लाखों लोगों की मृत्यु मात्र रोड एक्सीडेंट के कारण होती है  और रोड एक्सीडेंट सबसे बड़ा कारण है ट्रैफिक नियमों का सही ज्ञान ना होना। इस बार केंद्र सरकार ने ट्रैफिक नियमों को और भी मजबूत और कड़ा बनाया है जिससे की लोग सही प्रकार से ट्रैफिक नियमों का पालन करें और साथ ही रोड एक्सीडेंट में भी कमी आये।

इसी को मध्य नजर रखते हुए सरकार ने 2016 के मोटर व्हीकल बिल में  कुछ महत्वपूर्ण बदलाव यह है। यह विधेयक, 18 भारतीय राज्यों के परिवहन मंत्रियों द्वारा प्रस्तुत की गई सिफारिशों पर आधारित है। अगर सही मायने में देखा जाए तो यह New Motor Vehicle Rule 2019 हमारे देश तथा इसमें रहने वाले नागरिकों के लिए बहुत ही अच्छा है।

हाल ही में देखा गया है कि इन नए नियमों और बढ़ाए गए भारी भरकम जुर्माना के कारण ज्यादातर लोग खुश नहीं है। परंतु अगर हम सकारात्मक तरीके से इन नए 2019 के मोटर व्हीकल नियमों को देखें तो अच्छी बात है  क्योंकि इससे हर साल लाखों लोगों की जान बच जाएगी।

मोटर वाहन अधिनियम 2019 लागू करने के मुख्य कारण क्या हैं? Reasons of New Motor Vehicle (Amendment) Act India, 2019 in Hindi

  1. रोड दुर्घटनाओं में बढ़ोतरी
  2. गाड़ी चालकों का सही प्रकार से ट्रैफिक नियम पालन ना करना
  3. लोगों का जरूरत से अधिक गति में गाड़ी चलाना
  4. ट्रैफिक लाइट तथा जेबरा क्रॉसिंग जैसी जरूरी चीजों का लोगों द्वारा ध्यान ना देना
  5. शराब पीकर गाड़ी चलाना 

2019 में भारत में यातायात उल्लंघन होने पर जुर्माना राशि या चालान -मोटर यान (संशोधन) विधेयक-2019 Major Traffic Violation & Fine Amount in Motor Vehicle Act 2019-

उल्लंघननया जुर्माना राशि या चालानपुराना जुर्माना राशि या चालान
बिना ड्राइविंग लाइसेंस के गाड़ी चलाने पर जुर्माना और चालान
Rs.5000Rs. 500
किसी भी टू व्हीलर गाड़ी पर वह लोडिंग करने पर जुर्मानाOverloading Two-wheelersRs. 2000; 3 महीने के लिए लाइसेंस रद्द License scrapping for three monthsRs. 100
शराब पीकर गाड़ी चलाने पर जुर्मानाDrunken DrivingRs. 10,000Rs. 2,000
जरूरत से ज्यादा रफ्तार में गाड़ी चलाने पर जुर्मानाOverspeedingRs. 1,000 for LMV; Rs. 2,000 for MMVRs. 400
खतरनाक तरीके से गाड़ी चलाने पर जुर्मानाDangerous DrivingRs. 5,000Rs. 1,000
बिना गाड़ी के इंश्योरेंस के गाड़ी चलाने पर जुर्मानाDriving Without Car or Two Wheeler InsuranceRs. 2,000Rs. 100
ट्रैफिक सिग्नल पर लाल बत्ती या stop पर भी गाडी चलाने पर जुरमानाSignal JumpingRs. 1000; 3 महीने के लिए लाइसेंस रद्द License scrapping for three monthsRs. 100
बिना हेलमेट के गाड़ी चलाने परRiding Without HelmetRs. 1000;  3 महीने के लिए लाइसेंस रद्द License scrapping for three monthsRs. 100
बिना परमिट के गाड़ी चलाने परDriving Without PermitUp to Rs. 10,000Up to Rs. 5,000 



2019 में भारत में यातायात उल्लंघन होने पर कुछ अन्य जुर्माना राशि या चालान Some Other Traffic Violation & Fine Amount in Motor Vehicle Act 2019

उल्लंघननया जुर्माना राशि या चालान
नाबालिक द्वारा गाड़ी चलाने पर जुर्माना या चालानRs. 25000; 3 साल की जेल। साथ ही वाहन का रजिस्ट्रेशन रद्द किया जायेगा। उसके पश्चात मालिक या नाबालिक के माता-पिता या परिजनों को दोषी माना जायेगा। नाबालिक को 25 वर्ष तक ड्राइविंग लाइसेंस नहीं दिया जाएगा। 
लाइसेंस रद्द होने पर भी गाड़ी चलाने पर जुर्माना या चालानRs.5000
एंबुलेंस गाड़ी को रास्ता ना देने पर जुर्माना या चालानRs. 10000 
अयोग्यता के बावजूद ड्राइविंग करने पर जुर्मानाDriving Despite DisqualificationRs. 10000 
सड़क पर रेस लगाने या खतरनाक तरीके से गाड़ी चलाने पर जुर्माना या चालाकRs. 5000 
गाडी या वाहन में ओवरलोडिंग करने पर जुर्माना या चालानRs. 20000
टू व्हीलर गाड़ी में ओवर लोडिंग करने पर जुर्माना यह चालानRs.2000

New Added Motor Vehicle Rules मोटर वाहन अधिनियम 2019 के कुछ मुख्य प्रावधान – जुर्माना व चालान

उल्लंघननया जुर्माना राशि या चालानपुराना जुर्माना राशि या चालान
ट्रैफिक अधिकारी की बात ना मानने पर जुर्मानाRs.2000Rs.200
बिना लाइसेंस के लिए गाड़ी का गैर कानूनी उपयोगRs.2000Rs. 500 
वाहन का ओवर साइज होनाRs.5000Rs.0 
लाइसेंस की शर्तें ना मानने पर जुर्मानाRs. 25000-100000Rs.0 
ओवरलोडिंग पैसेंजरRs.1000 / पैसेंजरRs.0 
सीट बेल्ट ना लगाने पर जुर्मानाRs.1000Rs.100 
टू व्हीलर पर ओवरलोडिंग करने पर जुर्मानाRs. 1000Rs.100 

ड्राइविंग लाइसेंस की एक्सपायर होने पर नए नियम क्या हैं?

New Motor Vehicle (Amendment) act, 2019 के अनुसार अब कोई भी व्यक्ति अपने ड्राइविंग लाइसेंस  के रिन्यूअल के लिए अप्लाई 1 साल पहले या 1 साल बाद।उदाहरण के लिए अगर आपका ड्राइविंग लाइसेंस जनवरी 2023 में एक्सपायर होने वाला है तो आप जनवरी 2022 से लेकर जनवरी 2024 के बीच में कभी भी अपना ड्राइविंग लाइसेंस रिनुअल के लिए अप्लाई कर सकते हैं।

परंतु हैं अगर आपका लाइसेंस एक्सपायर हो जाता है तो आपको दोबारा ड्राइविंग लाइसेंस का परीक्षा पास करना पड़ेगा।

हमें इन नए ट्रैफिक नियमों के जुर्माना या चालान पर ध्यान ना देते हुए इन चीजों का ध्यान देना चाहिए कि कैसे हम इन नियमों का पालन कर सकें जिससे की हम अपने आसपास होने वाले दुर्घटनाओं मैं ज्यादा से ज्यादा कमी लाने में अपना योगदान दे सकें।

इन नियमों का पालन करके हम कई लोगों की जान बचा सकते हैं तथा देश को आगे ले जा सकते हैं।

मोटर वाहन अधिनियम 2019 के नियम (New Motor Vehicle (Amendment) Act India, 2019 in Hindi) PDF Download करें

PDF डाउनलोड करने के लिए नीचे दिए हुए LINK पर CLICK करें –

13 thoughts on “मोटर वाहन अधिनियम 2019 के नियम, जुर्माना राशि, चालान New Motor Vehicle (Amendment) Act India, 2019 in Hindi”

  1. Totally stupid rule, Indian government trying make India like USA, Singapore, Canada etc, but these people did not see basic facilities of those country. Indian government does not have potential to provide good road, signals etc. They are open pick-pockets. There are many issues on which govt must think on benefit and drawback before deploying any rule.

    Ordinary citizens will not get its benefit but traffic police are taking full advantage of new traffic rule. Traffic police are considering themselves as President

    Reply
  2. I think this is good act to inititate to aware the people that why should follow the rule because a lot number of people don’t think how many people have died in road accident due to cause of hamlet like that.i think we all should have to think in the way of positive initiate by the indian government .
    But indian government should also have to think that every person of any administration will apply the rule . bcz in bihar .police think that they have all power to miss use of any low .there is a lot of example have seen on social media platform,

    note:-if you have to follow any rule that related to indian people first of all all administration wlil have to follow properly, than automatically all person wll automatically follow the rule,

    Reply
  3. Police walo ki chandi ho gayi. Unhe kon pakdega. Unke liye bhi tow rule banao corruptionless Karne ka. Police wale apni manmaani Kar rahe hai. Police walo ke rate badh Gaye hai.

    Reply
  4. shri maan nitin gadkari ji,saadar pranam, aapki ek speech me suna tha aap kah rahe the ki bahut saare log accident ke karan mar jate hai yeh niyam unki suraksha ke liye hai mai aapse sahmat hun lekin sharab,tambaku ke karan esse kai guna loge roze martey hai un logo ki bhi chinta karni chahiye aapko sharab ,tambaku etc.aap band nahi karenge kyonki usse government ko bahut income hoti hai agar income hoti hai to loge maaren.bahut achha hai

    Reply
  5. ye kanoon inko tub lagane the jub ye rojgar ke liye kuch karte inko keval janta ko lootna hai koi bhi party ho janta ko is cunav me kisi bhi party ko vote nahi dena chiye keval loot key liye dankoo ek ho gaye hai

    Reply

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.