आईये जानते हैं एमएसएमई क्या है? इसके फायदे क्या हैं? MSME Scheme Details in Hindi?
एमएसएमई क्या है? इसके फायदे MSME Scheme Details in Hindi?
Contents
MSME पंजीकरण क्या है?
आज हम इस आर्टिकल में MSME स्कीम के बारे में बात करेंगे। ये स्कीम लघु व् सूक्ष्म उधोगो को बढ़ावा देने के लिए शुरू की गयी है इसके तहत कई लघु उधोगो को फायदा मिलता है। भारत सरकार ने लघु उधोगो को बढ़ावा देने के लिए कई सारी योजनाएं शुरू की है जिनका लाभ MSME रजिस्ट्रेशन के माध्यम से उठाया जा सकता है।
कई सारी सरकारी स्कीम्स ऐसी भी है जिनमे बिना MSME का रजिस्ट्रेशन करवाए लाभ नहीं उठाया जा सकता है तो इसे करवाना बहुत जरुरी है। इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद आप जान सकेंगे के की MSME स्कीम क्या है और कैसे हम इसपे रजिस्टर कर सकते है और इस स्कीम के क्या-क्या फायदे है।
MSME पंजीकरण क्या है?
Micro, Small and Medium Enterprise (MSME) रजिस्ट्रेशन एक सरकारी रजिस्ट्रेशन है जिसे सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम मंत्रालय द्वारा संचालित किया जाता है। ये रजिस्ट्रेशन उन व्यवसाय के लिए है जो लघु, सूक्ष्म या फिर मध्यम वर्ग उद्योगों में आते है और इसे मंत्रालय द्वारा वर्गीकृत किया गया है जिसके तहत अगर किसी व्यवसाय को इसमें पंजीकृत किया जाता है तो उसे कई सारे सरकारी फायदे मिलते है।
Enterprises उद्यम | Manufacturing Sector (Investment in plant & machinery) निर्माण क्षेत्र (प्लांट और मशीनरी में निवेश) | Service Sector (Investment in equipments) सेवा क्षेत्र (उपकरण में निवेश) |
Microसूक्ष्म | पच्चीस लाख रुपये से अधिक नहीं है | दस लाख रुपये से अधिक नहीं है |
Small लघु | पच्चीस लाख रुपये से अधिक लेकिन पांच करोड़ रुपये से अधिक नहीं | दस लाख रुपये से अधिक लेकिन दो करोड़ रुपये से अधिक नहीं |
Medium मध्यम | पांच करोड़ रुपये से अधिक लेकिन दस करोड़ रुपये से अधिक नहीं | दो करोड़ रुपये से अधिक लेकिन पांच करोड़ रुपये से अधिक नहीं |
जैसे की आप ऊपर दी गयी टेबल में देख सकते है की सरकार ने एमएसएमई को उनके टर्नओवर और केटेगरी के हिसाब से वर्गीकृत किया है। जैसे की आप देख सकते है की दो अलग-अलग क्षेत्र हैं जो विनिर्माण और सेवा क्षेत्र हैं जिसके तहत एक व्यवसाय पंजीकृत किया जा सकता है। MSME रजिस्ट्रेशन के माध्यम से सरकार को पता चल सकेगा की हमारे देश में कितने लघु उधोग चल रहे है और उनके लिए बेहतर नियम व् फायदे देने के लिए सरकार ये रजिस्ट्रेशन करती है।
अब एमएसएमई पंजीकरण की प्रक्रिया बदल दी गई है,अब MSME Registration online भी किया जा सकता है उसके लिए आपको उद्योग आधार का रजिस्ट्रेशन करवाना होगा। आप अपने कंपनी, पार्टनरशिप फर्म, LLP फर्म का उधोग आधार रजिस्ट्रेशन करवा सकते है पर उनका बिज़नेस रजिस्ट्रेशन किया हुआ होना चाहिए जैसे पार्टनरशिप फर्म के लिए Partnership Firm Registration होना चाहिए।
उधोग आधार एक 12 अंको का अद्वितीय नंबर है जो सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्योग मंत्रालय द्वारा आवंटित किया जाता है जो Udyog Aadhar रजिस्ट्रेशन के बाद मिलता है। इसे मिलने के बाद सरकारी स्कीम्स का फायदा उठा सकेंगे।
इसके रजिस्ट्रेशन के लिए आपको उधोग आधार की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा और वह पे उधोग आधार मेमोरेंडम भरना होगा। और उसे भरते समय सारी आवश्यक जानकारी उसमे लिखनी होगी जैसे व्यापार प्रमाण, पता प्रमाण, मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी, बैंक विवरण, इत्यादि। फॉर्म भरने के बाद आपको उधोग आधार सर्टिफ़िकेट मिलेगा वो ही आपका MSME सर्टिफ़िकेट भी होगा।
MSME के फायदे क्या हैं?
MSME registration के फायदे निम्नलिखित हैं-
- MSME रजिस्ट्रेशन के बाद आपको आसानी से लोन मिल सकेगा वो भी कम ब्याज पर जैसे आप MUDRA स्कीम का लाभ ले सकते है जिसके तहत आसानी से लोन मिल सकेगा।
- एमएसएमई पंजीकरण के बाद, आपकी COST कम हो जाएगी क्योंकि विभिन्न योजनाएं हैं जो निर्माता को सब्सिडी प्रदान करती हैं। जीएसटी में भी छूट दी जा रही है और आपको कई सारे टैक्स बेनिफिट्स भी मिलेंगे।
- इसे प्राप्त करने के बाद, आप विदेशी एक्सपो में भाग ले सकते हैं और आपको इसके लिए सरकार से सब्सिडी मिलेगी।
- MSME रजिस्ट्रेशन के बाद आप कई सारी सरकारी स्कीम्स का फायदा उठा सकेंगे और सरकार आपको कई सारी स्कीम्स के तहत आपको सब्सिडी भी देगी। बिना MSME रजिस्ट्रेशन आप उन सरकारी स्कीम्स का लाभ नहीं उठा सकेंगे जिनमे MSME रजिस्ट्रेशन अनिवार्य है।
निष्कर्ष
जैसे की आप ऊपर दिए गए लेख में देख सकते है की MSME रजिस्ट्रेशन आज के समय में कितना जरूरी है क्योंकि इसके बिना आप सरकार की कई सारी स्कीम्स से वंचित रह जायेंगे तो अगर आपका व्यवसाय MSME के लिए रजिस्टर हो सकता है तो उसे जरूरी करवाए, ऊपर MSME का वर्गीकरण किया गया है तो उस हिसाब से अपने व्यवसाय का MSME रजिस्ट्रेशन ज़रूर करवाए जैसे की आप देख सकते है की आज कल MSME Registration online भी करवा सकते है।
Official Website – Registration with Udyog Aadhaar
It is correct and very important everyone use please.
Kya transporter msme ka bill manenge
Not for bit bussiness
Dainting Painting makenik
Ji ha
क्या सीमेंट, गिट्टी, बॉलू, और ईटे की दुकान खोलने के लिए भी MSME से लोन मिलता है?
सीमेंट गिट्टी बालू सरिया
की की दुकान मेन रोड नदी गांव रोड पर अपना प्लाट है
Ha bilkul aap le sakte hai
जो व्यक्कित नया व्यापार शुरू करना चाहते हैं उनके लिए एम.एस.एम.ई. का रजिस्ट्रेशन कैसे होगा |
Kiya new shop open karne k liye loan mil sakta hai General store k liye
Kya loan ke liye verification bhi hoga
अगर हम छोटा वैल्डिंग शॉप खोलना चाहते हैं तो क्या यह हमारे लिए फायदेमंद है और कैसे क्या करना है कहीं ज्यादा परेशानी तो नहीं होगा ना कृप्या सही सही सलाह दे
धन्यवाद
I want to start new small scale industry in manufacturing of harvesting machinery tools. Then how could you help me for starting.
Mobile shop walo ko bhi loan ka fayada milega , isme sibil ki or verification sb kuch hoga
क्या ठेकेदारी को msme के माध्यम से लोन मिल सकता है
क्या रिटेलर भी इसमें रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं
yes
I want to registered with MSME .
Can i get loan in pathology comapany.
Doctor path lab
Kya mujhe doodh deri ya pashupalan ke liye msme se new loan ke liye swikrati hogi please mujhe sahi sahi bataye isake bare or ham iska online kaise kar sakte h ye bhi bta dijiye plzz
Kya mujhe doodh deri ya pashupalan ke liye msme se new loan ke liye swikrati hogi please mujhe sahi sahi bataye isake bare or ham iska online kaise kar sakte h ye bhi bta dijiye plzz
kya telecommunication shop ke liye MSME se loan mil sakta hai
क्या मैं एक नया बिजनेस खोलने के लिए उद्योग आधार पर रसिस्ट्रेशन कर सकता हूं और लोन के लिए अप्लाई कर सकता हूं इसके लिए खुद का पैसा होना जरूरी है अगर जरूरी है तो लगभग कितने पर्सेंट तक का होना आवश्यक हैं और कौन – कौन से डाक्यूमेंट्स चाहिए होंगे ?
किरप्या विस्तार पूर्वक प्रकाश डालने की किरपा करें !
धन्यवाद्
सर मेरा किराना ओर केंटीन है तीन केंटीन से ओर मेरा टर्न ओवर सालाना 80/90 लाख रुपए का है और मेरे पास सब प्रुफ से जेसे कि 1 उधीयोग आधार
2 जी ऐस टी
3 रिटर्न
4 fssci na
ये सब तीन साल पुराना है
ओर क्या प्रुफ चाहिए
में राजस्थान का हु ओर मेरा धंधा गुजरात में हे
क्या मुझे लोन मिलेगा ओर कितना मिलेगा
जवाब देना सर
Sir mai thekedari karata hu kya mujhe msme se loan mil sakata hai
Es ke koi nukshan v hai to bataye
mujhe lone chahiiy msme se mai computer leptop ki shop hi
एक लाख मे रोजगार शुरू करने पर भीMSME जरूरी है और उसमें भीGST लेना जरूरी है
hello , please tell me i want start a smoll business i need loan but my seveal score not good
i want repay all bank loans . please tell me NSME Loan is possible.