प्रधानमंत्री आवास योजना Pradhan Mantri Awas Yojana Guidelines Hindi

प्रधानमंत्री आवास योजना Pradhan Mantri Awas Yojana Guidelines Hindi

PM Awas Yojana (PMAY) for Gramin Rural Urban Housing for all Scheme 2022, Online Application, Form Complete details in Hindi

क्या आप प्रधानमंत्री आवास योजना के विषय में पूरी जानकारी चाहते हैं?
क्या आप पि एम आवास योजना के फायदों और अप्लाई करने के तरीके को जानते हैं?

Table of Content

प्रधानमंत्री आवास योजना Pradhan Mantri Awas Yojana Guidelines Hindi (PMAY)

प्रधानमंत्री आवास योजना के दिशा निर्देश Pradhan Mantri Awas Yojana Guidelines

हर आदमी को रहने के लिए एक पक्का घर चाहिए जो सबके जीवन में एक बहुत ही जरूरी चीज है। लेकिन हर कोई व्यक्ति खाने-पीने का जुगाड़ तो किसी ना किसी तरह कर ही लेता है परन्तु हर कोई एक घर बनाने में सक्षम नहीं होता।

यह देखते हुए भारत के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने गरीबों के लिए जो अपना घर बनाने में असक्षम हैं उनके लिए प्रधानमंत्री आवास योजना Pradhan Mantri Awas Yojana का शुरुवात किया।

प्रधानमंत्री आवास योजना Pradhan Mantri Awas Yojana(PMAY) की शुरुवात गाँव और शहर दोनों जगह के लोगो के लिए 25 जून 2015 को प्रारंभ किया गया। यह योजना गरीब लोग जो अपने लिए घर नहीं बना सकते थे उनके लिए एक ख़ुशी की बात थी क्योंकि पि एम आवास योजना की मदद से एक गरीबी व्यक्ति भी सरकार द्वारा प्रदान किये हुए पैसों से अपने लिए घर बना सकते हैं।

इस प्रधानमंत्री आवास योजना को 7 वर्ष यानि 2015 से 2022 तक पूरा करने का अनुमान लगाया गया है। भारत सरकार ने 439 अरब से भी ज्यादा रुपए इस योजना में लगाने का एक आकलन बनाया है।

प्रधानमंत्री आवास योजना के दो भाग PM Awas Yojana 2 Parts

दो भाग –

  1. शहरी क्षेत्रों के लिए प्रधानमंत्री आवास योजना PM Awas Yojana For Urban
  2. ग्रामीण क्षेत्रों के लिए प्रधानमंत्री आवास योजना PM Awas Yojana For Rural

प्रधानमंत्री आवास योजना के फायदे Pradhan Mantri Awas Yojana Benefits in Hindi

फायदे –

  • प्रधानमंत्री आवास योजना की मदद से एक गरीब घर बनाने में असक्षम व्यक्ति अपना घर बना कर सपनों को पूरा कर सकता है।
  • प्रधानमंत्री आवास योजना उन लोगों के लिए शुरू किया किया गया है जो बहुत गरीब हैं जिनके पास रहने के लिए घर नहीं है या जो गरीबी रेखा से नीचे हैं।
  • शहरी क्षेत्रों में रहने वाले लोगों को 9 लाख रुपए तक के लोन पर 4% और 12 लाख रुपए तक के लोन पर 3% की छुट मिलती है।
  • ग्रामीण क्षेत्रों में सरकार ने घरों को बनाने में 33% की वृद्धि की है। सरकार ने ज्यादा से ज्यादा Home Loan के Interest Rate को कम किया था ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग अपना मजबूत पक्का घर बना सकें।
  • जो लोग अपने घरों की मरम्मत करवाना चाहते हैं उन्हें 2 लाख रुपए तक के लोन में 2% की छुट भी जी जाएगी।

 

प्रधानमंत्री आवास योजना के चरण Pradhan Mantri Awas Yojana(PMAY) 3 Phases in Hindi

पहला चरण Phase-1

पहला चरण अप्रैल 2015 को शुरू हुआ। इसके अनुसार 100 शहरों में घरों का निर्माण शुरू करने का प्लान बनाया गया था। जो की 2017 तक पूरा करने का हिसाब लगाया गया था।

दूसरा चरण Phase-2

पहले चरण के ख़त्म होने के बाद, अप्रैल 2017 से दूसरा चरण शुरू हो चूका है जो 2019को ख़त्म होने का अनुमान है। इस चरण में कुल 200 शहरों में घरों के निर्माण का प्लान बनाया गया है।

तीसरा चरण Phase-3

तीसरा चरण अप्रैल 2019 में शुरू होगा जो Pradhan Mantri Awas Yojana last date मार्च 2022 में ख़तम होगा।

प्रधानमंत्री आवास योजना के लिए आवेदन कैसे करें? How To Apply for Pradhan Mantri Awas Yojana (Housing For All 2022)?

आवेदन के विषय में जानने से पहले हमें यह जानना होगा की Pradhan Mantri Awas Yojana के लिए Eligibility Criteria क्या रखा गया है ?

प्रधानमंत्री आवास योजना के लिए पात्रता PMAY Eligibility & Condition for Application

  1. आवेदन करने वाले व्यक्ति की उम्र 70 वर्ष से कम होनी चाहिए।
  2. यह स्कीम मात्र गरीब और ज़रुरत मंदों के लिए है जिनकी वार्षिक आय 3 लाख रुपयों से कम है।
  3. आवेदन करने वाले व्यक्ति के परिवार में स्वयं का बनाया हुआ कोई आवास नहीं होना चाहिए।
  4. अपने वार्षिक आय का सर्टिफिकेट और एफिडेविट आपको दिखाना करना होगा।
  5. आप चाहें तो आवास योजना के लिए अपने घर के किसी महिला के नाम पर भी आवेदन कर सकते हैं।

तो चलिए अब आपको बताते हैं आप कैसे Pradhan Mantri Awas Yojana के लिए Apply कर सकते हैं?

प्रधानमंत्री आवास योजना आवेदन की प्रक्रिया Step By Step Application Process for PM Awas Yojana in Hindi (Urban)

  1. सबसे पहले Pradhan Mantri Awas Yojana के Government Website पर जाएँ। >> https://pmaymis.gov.in
  2. उसके बाद आपकोPradhan Mantri Awas Yojana-Housing for All वेबसाइट के Menu पर Citizen Assesment पर Click करना होगा। वहां आपको कुछ Options दिखेंगे जैसे – For Slum Dwellers, Benefit Under Other 3 Components, Edit Assessment Form, Print Assessment Form, Track Your Assessment Status.
  3. अपने जरूरत के अनुसार Select करें।
  4. अगले Page पर आपको एक Check Aadhar Number Existence Box दिखेगा वहां अपना Aadhaar Number दर्ज करें।
  5. उसके बाद आपको एक Pradhan Mantri Awas Yojana Online Application Form दिखेगा उसे सही तरीके से Fill Up करके Save कर लें।
  6. उसके बाद आपके Page पर एक Application No. Generate होगा। उस Application Number को Save कर लें क्योंकि उसकी मदद से आप दर्ज की हुई जानकारियों को बाद में Edit, और अपने Application Status को Trac kभी कर सकते हैं।

प्रधानमंत्री आवास योजना आवेदन की प्रक्रिया (ग्रामीण) Pradhan Mantri Awas Yojana For Gramin (Rural)

  1. गाँव के गरीब लोगों को भी इस योजना का अच्छा फायदा होगा।
  2. ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले लोगों के लिए सरकार ने एक App भी बनाया है जिसका नाम है “Awas App“. इस App को आप Google Play Store से Download कर सकते हैं।
  3. आप अन्य Apps की तरह इसमें अपने Mobile Number को OTP की मदद से Register कर सकते हैं। साथ ही आप अपना एक फोटो भी Upload कर सकते हैं।
  4. इसके माध्यम से आप अपने Instalments की सारी जानकारियां भी प्राप्त कर सकते हैं।

प्रधानमंत्री ग्रामीण योजना सब्सिडी Pradhan Mantri Awas Yojana Gramin(Rural) Subsidy

भारत सरकार ग्रामीण क्षेत्रों के अत्यंत गरीब और गरीबी रेखा से नीचे के लोगों को 1.20 लाख रुपए घर बनाने को भी देती है। इस पैसे को 4 भागों में उस व्यक्ति को पहुँचाया जाता है।

  • सबसे पहला जब घर का आधार तैयार हो जाता है।
  • दूसरा जब घर 50% पूरा हो जाता है।
  • तीसरा जब घर 80% बन कर तैयार हो जाता है।
  • चौथा जब घर पूरी तरीके से बन कर तैयार हो जाता है।

प्रधानमंत्री ग्रामीण योजना पूर्ण लाभ Total Profit Under PM Awas Yojana Gramin

घर निर्माण के लिए इकाई सहायताUnit Assistance For House Construction

रु . 1,20,000 मैदानी क्षेत्रों में और

रु . 1,30,000 पहाड़ी राज्य / मुश्किल क्षेत्र / आईएपी जिलों में

अभिसरण के माध्यम से सहायक Assistant through convergence

MGNREGA – अकुशल श्रम के 90/95 दिन

SBM – एसबीएम (जी) या किसी अन्य समर्पित स्रोतों के माध्यम से शौचालय के निर्माण के लिए रु .12000 /-

लाभार्थियों के लिए 70,000 रुपये तक के ऋण के लिए सुविधा Facilitation For Loan Of Up to Rs70,000 To Willing Beneficiaries

घर बनाने के सामग्री उत्पादन के तहत Housing Material Production Under

कुल लाभ: 1,20,000(PMAY-G) + 18000(MGNAREGA) + SBM-G (12,000)+ Loan (70,000) = 2,20,000

1 thought on “प्रधानमंत्री आवास योजना Pradhan Mantri Awas Yojana Guidelines Hindi”

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.