प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना की पूरी जानकारी Pradhan Mantri Gram Sadak Yojana (PMGSY) details in Hindi

प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना की पूरी जानकारी Pradhan Mantri Gram Sadak Yojana  (PMGSY) details in Hindi

सड़के किसी भी देश की जीवन रेखा होती हैं। सड़कों के अभाव में एक स्थान से दूसरे स्थान पर जाना बहुत मुश्किल हो जाता है। इसका महत्व हमेशा से बहुत अधिक है।

सड़कों के महत्व को देखते हुए भारत सरकार ने प्रधानमंत्री ग्रामीण योजना शुरू की है। इसकी पूरी जानकारी इस लेख में आपको दी जाएगी।

प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना की पूरी जानकारी Pradhan Mantri Gram Sadak Yojana  (PMGSY) details in Hindi

प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना क्या है? What is Pradhan Mantri Gram Sadak Yojana ?

इसे Pradhan Mantri Gram Sadak Yojana (PMGSY) नाम से भी जाना जाता है। इस योजना के अंतर्गत गांव, तालुका, जिले और बड़े शहरों को जोड़ती हुई सड़कें बनाई जाएंगी। 1.7 लाख गांवो को प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना द्वारा जोड़ा जाएगा।

प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना कब शुरू हुई? When Pradhan Mantri Gram Sadak Yojana was started?

इस योजना को 25 दिसंबर 2000 को तत्कालीन प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी सरकार ने शुरू किया था। यह केंद्र सरकार की योजना है।

प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना का उद्देश्य Aim of Pradhan Mantri Gram Sadak Yojana

1.  इस योजना को शुरू करने का उद्देश्य देश के गांवों को शहरो से पक्की सड़कों द्वारा जोड़ना है। इस योजना के अंतर्गत ऐसी सड़कें बनाई जाएंगी जो हर मौसम में काम कर सकें। लोगों को आने जाने में कोई तकलीफ ना हो और उस क्षेत्र का विकास हो। जिस क्षेत्र में सड़कें पक्की होती हैं उस क्षेत्र में विकास की प्रबल संभावनाएं होती हैं। इस योजना का मुख्य लाभ ग्रामीण लोगों को होगा।

2.  इस योजना के अंतर्गत पुरानी सड़कों की मरम्मत भी की जाती है।

3.  इस योजना का एक लाभ यह भी है कि इससे रोजगार सृजन होता है।

प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना की ख़ास बाते Special features of Pradhan Mantri Gram Sadak Yojana

1.  इस योजना के अंतर्गत मैदानी क्षेत्रो में 500 लोगों की आबादी वाले गांव / बस्ती तथा पहाड़ी और रेगिस्तानी क्षेत्रों में 250 लोगों की आबादी वाले गांव को प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना द्वारा शहरों से जोड़ा जाता है।

2.   इस योजना के अंतर्गत जो सड़कें 6 साल से कम पुरानी है उनकी मरम्मत की जाएगी और जो सड़कें 6 साल से अधिक पुरानी है उन पर नई सड़कें बनाई जाएंगी।

3.  इस योजना के अंतर्गत नए रोड, सब नेटवर्क के नए रास्ते और सब्सिडरी रास्ते जल्द से जल्द बनाए जाएंगे।

4.  इस योजना के अंतर्गत रेलवे क्रॉसिंग और तिराहे पर ओवरब्रिज भी बनाए जाते हैं।

5.  इस योजना के लिए सरकार ने “मेरी सड़क” नाम से सरकारी ऐप भी बनाया है। इस ऐप के जरिए गांव के निवासी खराब सड़क की शिकायत सीधा प्रधानमंत्री से कर सकते हैं।

6.  इस योजना को पूरा करने के लिए 48000 करोड़ रुपए के निवेश की आवश्यकता है।

7.  इस योजना द्वारा 3.71 लाख किलोमीटर, बारहमासी सड़कों का निर्माण किया जायेगा। इससे कुल 66,802 आबाद आपस में जुड़ जायेगे।

8.  प्रधानमन्त्री ग्रामीण सड़क योजना में जुलाई, 2008 तक 81,717 करोड़ रुपए के परियोजना प्रस्‍तावों को स्‍वीकृति दी गई है। इसके लिए 38,999 करोड़ रुपए जारी किये गये है। इसमें कुल इसमें 86,146 सड़कों का निर्माण किया गया है।  

9.  यह योजना ग्रामीण विकास मंत्रालय के अंतर्गत काम करती है। नवंबर 2015 में 14वें वित्त कमीशन ने घोषणा की थी कि प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना को योजना में 60% फंड केंद्र सरकार की तरफ से और 40% फंड राज्य सरकार की तरफ से दिया जाएगा।

10.  इस योजना के साथ-साथ केंद्र सरकार ने राज्य स्तर पर मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना को शुरू किया है। यह योजना बिहार, छत्तीसगढ़, गुजरात, हरियाणा, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र में काम कर रही है।

11.  प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना से ग्रामीणों के जीवन में बहुत परिवर्तन आया है। उनके जीवन शैली में बदलाव आया है।

12.  इस योजना के द्वारा सरकार सड़कों के किनारे पेड़ लगाना चाहती है जिससे हरियाली का प्रतिशत बढ़ जाए।

प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना में OMMAS (Online Management , Monitoring and Accounting System) की स्थापना

प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना में ऑनलाइन प्रबंधन मॉनिटरिंग और अकाउंटिंग सिस्टम को जोड़ा गया है इसे सीडैक पुणे के ई गवर्नेंस विभाग ने विकसित किया है। यह भारत में सबसे बड़ा डेटाबेस माना जाता है। इस सिस्टम से सड़क परियोजना के प्रस्ताव से लेकर काम खत्म होने तक पूरी निगरानी की जाती है।

इसके साथ ही हर सड़क को बनाने में कितना खर्च आया है इसकी भी पूरी जानकारी ऑनलाइन उपलब्ध रहती है। OMMAS द्वारा जारी की गई रिपोर्ट को लिंक  https://omms.nic.in/ पर क्लिक करके देखा जा सकता है। इस पोर्टल पर ऑनलाइन पेमेंट, पासवर्ड से सुरक्षित पीडीएफ फाइल और इंटरएक्टिव रिपोर्ट उपलब्ध रहती है।

प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना का प्रबंधन

इस योजना के प्रबंधन की जिम्मेदारी राष्ट्रीय ग्रामीण सड़क विकास एजेंसी (National Rural Roads Development Agency (NRRDA) की है जिसका मुखिया जिसका मुखिया डायरेक्टर जनरल होता है।  

वर्षडायरेक्टर जनरल
2000-2002डॉक्टर ज श्रीधर शर्मा
2002–05सुब्रमण्यम विजय कुमार
2005–09जेके मोहपात्रा
2009–11डॉ पी के आनंद
2011- 2017मिस्टर राजेश भूषण
2017- वर्तमान तकअलका उपाध्याय

प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना की वेबसाइट Official website of Pradhan Mantri Gram Sadak Yojana  

https://omms.nic.in/

प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना में शिकायत की स्तिथि जाने

https://online.omms.nic.in/ लिंक पर क्लिक करें। Username, Password भरकर लॉग इन करें।

2 thoughts on “प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना की पूरी जानकारी Pradhan Mantri Gram Sadak Yojana (PMGSY) details in Hindi”

  1. सर आजाद होने के बाद आज तक हमारे को सङक की समस्या से जूझ रहे हैं सिर्फ 6 किलोमीटर की वजह से नारसरा से रामगढ़ शेखावाटी के बीच की मात्र दुरी से जिला सीकर राजस्थान

    Reply
  2. सर हमारे गांव केरिया खुर्द पंचायत बड़गांव तहसील भिनाय जिला अजमेर राज्य राजस्थान मैं है हमारे गांव में आज तक केरिया खुद से सातोलाव जाने के लिए प्रधानमंत्री सड़क योजना अभी तक नहीं बनी हैकिसान लोगों को बहुत परेशानी होती हैं और अपना सामान बेचने के लिए सरवाड़ मंडी में जाना पड़ता है जो साथ वाला से गुजरता है इसलिए गांव वालों को बहुत परेशानी होती है इसलिए आपसे हाथ जोड़कर निवेदन है कि जल्द से जल्द इस पर कार्रवाई की जाए

    Reply

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.